Meri Yojana

Solar Rooftop Yojana 2024: Login, Registration & Subsidy

Solar Rooftop Yojana

नमस्कार दोस्तों meriyojana.com में आपका स्वागत हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Solar Rooftop Yojana 2024 के बारे मे बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं। 

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि भारत सरकार के द्वारा इस समय सोलर पैनल के संबंध में दो योजनाएं चलाई जा रही हैं। Solar Rooftop Yojana और पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना जिनको लेकर इस समय सोशल मीडिया पर बहुत ही भ्रामक तरीके से प्रचार किया जा रहा है।

मुफ्त बिजली योजना 10 करोड़ परिवारों को 300 यूनिट बिजली फ्री दिया जाएगा, 75000 करोड़ सभी को मिलने वाले हैं 60 पर तक की सब्सिडी मिलने वाली है।आपको बता दे की सरकार देगी हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त लेकिन दोस्तों भारत सरकार के द्वारा चलाई गई इन दो योजनाओं की सच्चाई क्या है, कुछ बिंदुओं पर आज आपको विस्तृत जानकारी देने वाला हैं।

जैसे Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024 और PM Suryaghar मुफ्त बिजली योजना क्या एक ही है या अलग-अलग है। पात्र योग्य कौन है यानी कौन आवेदन कर सकते हैं क्योंकि यह योजना सभी  के लिए नहीं है।

इस  योजना का उद्देश्य क्या है, मुफ्त बिजली 300 यूनिट फ्री कितनी इसमें सच्चाई है 60 प्र सब्सिडी मिलेगी या नहीं मिलेगी। कितने परसेंट सब्सिडी मिलेगी फ्री सोलर पैनल मिलेंगे बहुत अधिक प्रचार किया जा रहा है कि छतों पर सरकार फ्री सोलर पैनल लगाएगी इसमें कितनी सच्चाई है।

Solar Rooftop Yojana

78000 आपके खाते में आएंगे इससे कम आएंगे या अधिक आएंगे यह भी जानेंगे। 1 करोड़ घरों पर फ्री सोलर पैनल लगाए जाएंगे प्रोजेक्ट की कॉस्ट कितनी आनी है और जो इस योजना के इच्छुक हैं वह अप्लाई कैसे करें सब कुछ पूरी सच्चाई बिल्कुल क्लियर आपको बताने वाला हैं। यह दोनों योजनाएं अलग-अलग हैं Solar Subsidy Yojana 30 जुलाई 2022 को इसकी घोषणा की गई थी और जो पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना है इसकी घोषणा 22 जनवरी 2024 को की गई है। हम इस आर्टिकल के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी जानने वाले हैं। 

PM Suryoday Yojana

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

Solar Rooftop Yojana 2024 – Overview

योजना का नाम Solar Rooftop Yojana 2024
आर्टिकल का प्रकार क्या हैं  सरकारी योजना
इस योजना के लिए कौन आवेदन कर सकता है? देश के सभी नागरिक इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
योजना का लाभ क्या है? भारत सरकार द्धारा सब्सिडी प्रदान की जायेगी, अगर देश के सभी नागरिको को इस योजना मे आवेदन करते हैं तो।
किस माध्यम से आवेदन करना होगा? ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा
आधिकारीक वेबसाइट https://solarrooftop.gov.in/

Solar Rooftop Yojana की विशेषताएं

  • इस योजना से जुड़ने पर आप अपने आवास, कार्यालय, गोदाम इत्यादि के छतों पर सोलर पैनल इनस्टॉल करवा सकते है जिससे सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा।
  • इस प्रकार के उत्पादन से जो ऊर्जा/बिजली प्राप्त होगा उसका इस्तेमाल घरेलु उपभोग हेतु किया जा सकता है। 
  • इसके आलावा आप सरकार के बिजली वितरण कंपनी (DISCOM; Distribution Company) को अतिरिक्त बिजली बेचकर मुनाफा भी कमा सकते है।
  • सामान्य राज्यों में इसके तहत 3 kW तक के इंस्टालेशन पर प्रति किलो वाट 18,000/- रूपये का सब्सिडी सरकार प्रदान करेगी वहीँ स्पेशल स्टेटस वाले राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के लिए सब्सिडी की राशि 20000/- रूपये प्रति kW दिया जायेगा। 
  • सौर ऊर्जा के बढ़ावे से पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगा साथ ही देश को कोयले की आयात में आने वाले खर्चे में बचत होगा जिससे देश का करोड़ों रुपया बचेगा जिसका इस्तेमाल अन्य जन हितकार्यों में किया जा सकता है।

Solar Rooftop Yojana 2024 पात्रता कौन हैं?

  • योग्य पात्रता भारत का नागरिक होना चाहिए नंबर दो घर अपना होना चाहिए यानी जो इस योजना के लिए अप्लाई कर रहा है।
  • उसका अपना घर अपनी छत होनी चाहिए यानी उसके पास अपने घर के डॉक्यूमेंट होने चाहिए कि यह घर उसका है।
  • बिजली कनेक्शन होना चाहिए जो यूजर अप्लाई कर रहा है जिसके नाम पर अपना मकान है उसी के नाम पर एक बिजली का कनेक्शन भी होना चाहिए।
  • बिजली बिल रुका हुआ ना हो यानी आपका बिजली बिल अपडेट होना चाहिए।
  • जिस समय आप जनसेवा केंद्र से या स्वयं ही अपने लैपटॉप या मोबाइल से अप्लाई करने बैठेंगे तो आपके पास पिछले महीने की बिल की जमा की रसीद होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड फोन नंबर से लिंक होना चाहिए जाहिर है कि आधार कार्ड होना बहुत जरूरी है।
  • वही फोन नंबर अप्लाई करते समय पोर्टल पर आपको डालना है फोन नंबर एक्टिव और एक एक्टिव मेल आईडी होनी चाहिए। 
  • जो फोन नंबर आपने आधार कार्ड से लिंक करा रखा है, वह फोन नंबर आपका चालू होना चाहिए। 
  • एक कोई चालू हालत में मेल आईडी भी आपके पास होनी चाहिए यदि नहीं है तो अप्लाई करने से पहले आप अपना फोन नंबर आधार कार्ड से लिंक करा लें और एक कोई मेल आईडी एक्टिव रखें।
  • बैंक में अकाउंट होना चाहिए सरकार के द्वारा कुछ बैंक निर्धारित किए गए हैं। उसी अकाउंट में आपकी सब्सिडी आनी है और यदि निर्धारित बैंक के अलावा किसी दूसरे बैंक में आपका अकाउंट नंबर है और आप उस अकाउंट नंबर को पोर्टल पर डाल देते हैं
  • तो आपको सब्सिडी नहीं आएगी आवेदक की आय 150000 पर ईयर से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार का कोई व्यक्ति नौकरी पर और पेंशनर नहीं होना चाहिए।

Solar Rooftop Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य क्या हैं?

  • सरकार चाहती है कि निम्न और मध्यम वर्ग आए परिवारों के लिए जो बिजली का बिल का भार है उसको कम किया जाए।
  • घरों की खाली पड़ी छतों पर सोलर पैनल लगाकर एनर्जी का जनरेशन किया जाए।
  • तीसरा उद्देश्य है कि निम्न और मध्यम वर्ग आए परिवारों को सब्सिडी और फाइनेंस की सहायता देकर घरों पर सोलर पैनल लगाया जा सके जिससे यूजर अपनी एनर्जी की पूर्ति कर सके। 

Solar Rooftop Yojana दस्तावेजों की आवश्यकता

  1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
  2. मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  3. ईमेल आईडी (Email ID)
  4. बैंक अकाउंट डिटेल (Bank Account Detail)
  5. पासपोर्ट आकार का फोटो (Passport Sized Photograph)

मुफ्त बिजली 300 यूनिट फ्री मिलेगी इसके बारे मे समझते हैं?

कुछ लोगों ने इसका गलत मतलब निकाल लिया है और उसका भ्रामक प्रचार भी किया जा रहा है। सरकार की तरफ से या विद्युत वितरण विभाग की तरफ से एक यूनिट भी फ्री बिजली नहीं मिलेगी। 

तो फिर 300 यूनिट फ्री कैसे बताया जा रहा है इसका क्लेरिफिकेशन मैं कर देता हूं पहले भी हमने बताया है कि 1 किलोवाट का सोलर पैनल पर डे चार से पा यूनिट का जनरेशन करता है। 

तो यदि 3 किलोवाट सोलर पैनल लगाया है, तो पर डे 12 से 15 यूनिट का जनरेशन होगा और एक महीने में यानी वन मंथ में 300 यूनिट का जनरेशन आपका ही सोलर सिस्टम करेगा, उसी को 300 यूनिट फ्री कहा गया है।

यानी यह जो भ्रामक प्रचार किया जा रहा है कि 300 यूनिट फ्री बिजली आपको मिलेगी।

वह फ्री बिजली विभाग की तरफ से या सरकार की तरफ से नहीं है आपकी छत पर जो सिस्टम 3 किलोवाट का लगा है उससे आपको 300 यूनिट फ्री बिजली मिलनी है। 

यदि आप 1 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा हैं तो आपको 100 यूनिट की बिजली का जनरेशन होगा। 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवा हैं, तो 200 यूनिट का जनरेशन होगा। 3 किलोवाट लगाते हैं 300 यूनिट का जनरेशन होगा। 

इसमें कम या ज्यादा भी हो सकता है यह कोई निश्चित नहीं है कि आपको 300 यूनिट ही मिलनी है 15 दिन के बाद। एक महीने के बाद आपके सोलर पैनल पर धूल

मिट्टी अधिक इकट्ठा हो जाती है, आप साफ सफाई नहीं करते हैं तो हो सकता है कि आपको 10 यूनिट भी ना मिले। 

तो जैसा आपका रख रखाव रहेगा जो अपने सोलर सिस्टम की देखरेख अच्छी रखेंगे उसकी क्लीनिंग अधिक रखेंगे तो हो सकता है कि 300 यूनिट के बजाय उसको

400 450 यूनिट का जनरेशन भी हो जाए। 

दिल चस्प बात यह हैं की सोलर पैनल लगाने के लिए आपके घर में ज्यादा जगह की आवश्यकता नहीं होती है। इसे आपके घर की छत पर या खाली जमीन के टुकड़े पर लगाया जा सकता है, जहां हर दिन पांच से छह घंटे सूरज की रोशनी आती है।

चलिए इसे उदाहरण के के जरिये समझते हैं: 1 किलोवाट के सौर पैनल को स्थापित करने के लिए लगभग 10 वर्ग मीटर क्षेत्र की आवश्यकता होती है। इन पैनलों को आसानी से 25 साल तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Solar Rooftop Yojana 2024 में कितनी सब्सिडी मिलती है?

PM Solar Rooftop Yojana 2024 को तीन स्लैब बनाते हैं। देशभर में सोलर रूफटॉप योजना के लिए आपको सिर्फ इन्हीं तीन स्लैब में सब्सिडी मिलेगी।

  • 1-3 किलोवाट तक के सौर पैनल स्थापित करने पर आपको रु. 14588/- प्रति किलोवाट प्रोत्साहन राशि।
  • 10 किलोवाट तक और 3 किलोवाट से ऊपर, आप रुपये की सब्सिडी के लिए पात्र हैं। 7294/-प्रति किलोवाट।
  • यदि आप 10 किलोवाट से बड़े सौर पैनल स्थापित करते हैं, तो सरकार आपको कोई सब्सिडी नहीं देगी। सिर्फ 10 किलोवाट के लिए आपको 94,822 रुपये की निश्चित सब्सिडी मिलेगी।.

Solar Rooftop Yojana 2024 में कैसे आवेदन कर सकते हैं?

PM Solar Rooftop Yojana 2024 उन लोगों के लिए चरण-दर-चरण ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया प्रदान करती है जो अपनी छत पर सौर पैनल स्थापित करना चाहते हैं। यह प्रक्रिया सभी आवेदकों के लिए महत्वपूर्ण है।

solar rooftop yojana

  • सबसे पहले PM Solar Rooftop Yojana 2024 Registration के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको मुख्य पृष्ठ पर सोलर रूफटॉप के लिए अभी आवेदन करें विकल्प का चयन करना होगा।
  • अब आपको ध्यान से पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

solar rooftop yojana 2024

  • अब आपके सामने एक पेज खुलकर आयेंगा जहा आपको लॉग इन करने के लिए अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा।
  • स्क्रीन पर आपको एक पंजीकरण फॉर्म दिखाई देगा जिसमें आपको महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी।
  • उसके बाद, स्थापना के लिए डिस्कॉम को एक आवेदन करना होगा।
  • एक बार इंस्टॉलेशन पूरा हो जाने पर, नेट मीटर के लिए आवेदन करें और प्लांट डेटा सबमिट करना न भूले।
  • आखिरी में आवेदन जमा करने और आयोग के निष्कर्ष प्राप्त होने के 30 दिनों के भीतर, आपको सौर सब्सिडी की राशि मिल जाएगी।

Solar Rooftop Yojana bihar

आपको बता दें कि Solar Rooftop Yojana Bihar 2023 को चलाने की जिम्मेदारी बिहार के जल जीवन हरियाली योजना को दिया गया है।

बिहार राज्य की सरकार ने बिजली उपयोगकर्ताओं को अपनी छतों पर सौर पैनल स्थापित करने के बदले में इस योजना के तहत लगभग 65% छूट प्रदान करती है। ऊर्जा के ग्राहक इस योजना के तहत सब्सिडी राशि प्राप्त करने के लिए अपने घर की छतों, हाउसिंग सोसायटी की छतों, हाउसिंग वेलफेयर सोसायटी और अन्य स्थानों पर सौर प्रणाली का निर्माण आसानी से कर सकते हैं। आपको बता दे की सौर प्रणाली का आकार 1 किलोवाट से 500 किलोवाट तक हो सकता है।

Bihar Solar Rooftop Yojana 2024 ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे?

  • आपको बता दे की आवेदन करने के लिए सबसे पहले नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी (NBPDCL) या साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी (SBPDCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जाना होंगा। उसके बाद सोलर पैनल स्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के विकल्प का चयन करना होगा।
  • इस बाद बिजली उपभोक्ता संख्या दर्ज करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय चरण-दर-चरण सभी आवश्यक विवरण भरने होंगे। 
  • उसके बाद, आपको यह तय करना होगा कि आप किलोवाट में कितने सौर ऊर्जा संयंत्र बनाना चाहते हैं। 
  • इसके बाद, आपको फॉर्म पूरा करने और सबमिट करने से पहले उस एजेंसी को चुनना होगा जो आपके सबसे करीब है।
  • आखिरी में आपकी करीब की एजेंसी आपकी छत पर सौर पैनल स्थापित करेगी, और सरकार द्वारा निर्देशित अनुदान राशि सीधे एजेंसी के खाते में जमा की जाएगी। 

ऑनलाइन पोर्टल पर सालार पैनल रजिस्ट्रेशन के बाद बिहार में मिलने वाले अनुदान

सोलर बिजली प्लांट की क्षमता (किलोवाट में) MNRE द्वारा निर्धारित बेंचमार्क लागत (रु.प्रति किलोवाट) सरकार द्वारा देय अनुदान (प्रतिशत में)
Up to 1 kW 46,923 65
>1 kW up to 2 kW 43,140 65
>2 kW up to 3 kW 42.020 65
>3 kW up to 10 kW 40,991 45

हाउसिंग सोसायटी, हाउसिंग वेलफेयर सोसायटी, और अन्य। (अधिकतम 10 किलोवाट प्रति निवास, 500 किलोवाट तक)

सोलर बिजली प्लांट की क्षमता (किलोवाट में) MNRE द्वारा निर्धारित बेंचमार्क लागत (रु.प्रति किलोवाट) सरकार द्वारा देय अनुदान (प्रतिशत में)
Up to 1 kW 46,923 45
>1 kW up to 2 kW 43,140 45
>2 kW up to 3 kW 42,020 45
>3 kW up to 10 kW 40,991 45
>10 kW up to 100 kW 38,236 45
>100 kW up to 500kW 35,886 45

Solar Rooftop Yojana Rajasthan

आपको बता दे की राजस्थान में सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत किसानों भाइयो को प्रोत्साहन मिल रहा हैं। किसान चाहे शारीरिक हो या आर्थिक रूप से कमजोर तब भीं इस योजना का लाभ ले सकता हैं। राजस्थानी सरकार ने इसी कारण से यह कार्यक्रम शुरू किया है। Rajasthan Solar Rooftop Yojana 2024 के तहत किसानों को 60% सब्सिडी मिलती रहेंगी।

Solar Rooftop Yojana Rajasthan के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • किसान का आधार कार्ड.
  • मूल निवास का प्रमाण पत्र.
  • किसान का बैंक खाता पासबुक.
  • किसान का पहचान पत्र.
  • जमीन के दस्तावेज.
  • ऑथराइजेशन लेटर.
  • किसान का मोबाइल नंबर.
  • किसान कि पासपोर्ट साईज कि फोटो आदि दस्तावेज.

Rajasthan Solar Rooftop Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे?

अगर आप भी राजस्थान सोलर सब्सिडी योजना लाभ लेना चाहते हैं और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ध्यान से पढ़े। 

  • सबसे पहले आपको राजस्थान सरकार की आधार की वेबसाइट (http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusumapplication.aspx) पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुलकर आजायेंगा।
  • अब होमपेज पर दिख रहे लिंक पर क्लिक करना होंगा और राजस्थान सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना का फॉर्म आपके सामने आ जाएगा।
  • इसके बाद, आपको उस फॉर्म में प्रत्येक जानकारी सावधानीपूर्वक पढ़कर भरनी होगी।
  • आपको इस बात का ध्यान रखना हैं कि आपको कोई भी गलत जानकारी दर्ज करने की अनुमति नहीं है।
  • उदाहरण के तौर पर, आपके बैंक खाते का विवरण, एक आधार कार्ड की प्रति और एक पासपोर्ट आकार की फोटो पूरी तरह से भरी जानी चाहिए।
  • इसके बाद, जब आप फॉर्म पूरा करेंगे, तो आपके सामने भुगतान का अनुरोध करने वाला एक बटन दिखाई देगा, और आपको भुगतान की विधि चुननी होगी।
  • यदि आपका भुगतान स्वीकार कर लिया गया है, तो मोबाइल फोन लेने के लिए आपको बटन दबाना होगा।
  • अब आपके सामने “सबमिट फॉर्म” बटन पर क्लिक करना होगा जो आपके नीचे दिखाई देगा।
  • इसके बाद फॉर्म दाखिले की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

Solar Rooftop Yojana के हेल्पलाइन नंबर

इस आर्टिकल मके माधयम से हम आपको हम यहाँ PM Solar Rooftop Yojana से सम्बंधित आपकी सविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर देने जा रहे है। जिसकी सहायता से आप इस योजना के बारे में सब तरह की जानकारी हासिल कर सकते है। 

इसके अतिरिक्त इस नंबर की मदद से शिकायत और सुझाव भी दर्ज आसानी से कर सकता है। यदि आप इस योजना का लाभ घर बैठे लेना चाहते हैं तो निश्चित ही आपके लिए इस योजना का हेल्पलाइन नंबर बहुत आवश्यक होगा। 1800 180 3333 यह Solar Rooftop Yojana Helpline Number है जहा आप कॉल करके सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 

Conclusion of Solar Rooftop Yojana 

आशा करते हैं की आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया होंगा। हमने इस आर्टिकल में सरकार द्वारा बनाई गयी इस Solar Rooftop Yojana के बारे मे बताया हैं। अगर आप बिजली के बिलों को कम करना चाहते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मदद करना चाहते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका हैं। 

आप यह योजना का लाभ लेकर अपने घर की छत पर सौर पैनल लगा सकते हैं। आपको बता दे की इस योजना की पहल से आप बिजली शुल्क कम तो कर ही सकते हैं, और साथ ही आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं।  

यदि आपके मन में हरियाली को बढ़ावा देने और बिजली खर्च कम करने में रुचि रखते हैं, तो यह योजना आपके लिए उपयुक्त है। आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं।  

FAQs of Solar Rooftop Yojana

✅ Free Solar Rooftop Yojana क्या है?

आपको बता देखी सरकार द्वारा बनाई गयी यह एक ऐसी योजना पहल है, जो घर के छत पर सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए वित्तीय सहायता नागरिको को प्रदान करती है।

✅ इस Free Solar Rooftop Yojana के क्या लाभ हैं?

इस Solar Rooftop Subsidy Yojana 2024 में कई तरह के लाभों को शामिल किया गया हैं जैसे बिजली के बिलों में कमी करना, स्वच्छ ऊर्जा का उपयोग करना, पर्यावरण संरक्षण, और सरकारी सब्सिडी का नागरिको को लाभ देना।

✅ कौन इस Solar Rooftop Yojana 2024 का लाभ उठा सकता है?

इस योजना का लाभ वो व्यक्ति उठा सकता हैं जो आवासीय और गैर-आवासीय हैं और इसके लिए आसानी से आवेदन कर सकता हैं। 

✅ Solar Rooftop Subsidy Yojana 2023 सब्सिडी की राशि कितनी मिलती हैं?

इस योजना में सब्सिडी की राशि सोलर पावर प्लांट की क्षमता और आपके द्वारा चुने गए डिस्कॉम (DISCOM) पर निर्भर करती है। आपको बता देखी यह आमतौर पर सिस्टम की लागत का 30-70% होती है।

✅ Solar Rooftop Subsidy Yojana के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं?

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए इनके ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से या फिर अपने राज्य के नोडल एजेंसी से संपर्क करके आवेदन आसानी से कर सकते हैं।

✅ Solar Rooftop लगाने की प्रक्रिया क्या है?

आपको बता दे की आवेदन आपका अगर स्वीकृत हो जाता है, तब आपको एक विक्रेता चुनना होगा जो आपके छत पर Solar Rooftop को स्थापित करेगा। इस प्रक्रिया में निरीक्षण और कनेक्शन प्राप्त करने की सेवा भी शामिल है।

✅ Solar Rooftop Yojana 2024 के लिए कौन से सोलर पावर प्लांट पात्र हैं?

इस योजना के तहत केवल सरकारी मानकों को पूरा करने वाले सोलर पावर प्लांट की सब्सिडी वाले ही पात्र हैं।

✅ क्या इस Solar Rooftop Yojana के लिए कोई लोन सुविधा उपलब्ध है?

आपके जानकारी के लिए बता दे की कुछ बैंक सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए सरकार विशेष लोन योजनाएँ का लाभ भी दे रही हैं ।

✅ Solar Rooftop Subsidy Yojana के रख रखाव के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?

अगर हम सोलर पावर प्लांट का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके रखरखाव के लिए कम खर्च की आवश्यकता होती है। और साथ में आपको समय-समय पर सफाई का भी ध्यान रखना होता हैं और पैनलों का निरीक्षण करते रहना पड़ता हैं।

✅ Solar Rooftop Yojana में आवेदन जमा करने के लिए कितना समय लग जाता है?

आपको बता दे की इस योजना में आवेदन जमा करने के लिए आपको सौर्य प्लांट चालू होने तक का समय उसकी प्रक्रिया और प्रत्येक चरण पर निर्भर करता है। लेकिन आमतौर पर आवेदन के लिए कुछ सप्ताह भी लग सकते हैं।

✅ इस PM Solar Rooftop Yojana 2024 में कोई बदलाव भविष्य में हो सकते हैं?

भविष्य में सरकार अधिक से अधिक ध्यान देने वाली हैं और समय-समय पर योजना में संशोधन भी कर सकती है। नयी अपडेट या कोई भी बदलाव के बारे मे जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट या नोडल एजेंसी से आप संपर्क कर सकते हैं ।

✅ Solar Rooftop Yojana के बारे में अधिक जानकारी कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं?

आप को बता दे की इस योजना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी भारत सरकार के नई और रिन्यूएबल ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) की ऑफिसियल वेबसाइट https://mnre.gov.in/ या अपने राज्य की नोडल एजेंसी के पास जाकर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Other Yojana:

  • All Posts
  • Admit Card
  • Agra
  • Agriculture & Farmer Yojana
  • Agriculture Yojana
  • Ahmedabad
  • Amritsar
  • Andaman and Nicobar Islands Ration Card
  • Andaman and Nicobar Islands Sarkari Yojana
  • Andhra Pradesh Ration Card
  • Andhra Pradesh Sarkari Yojana
  • Arunachal Pradesh Ration Card
  • Arunachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Assam Ration Card
  • Assam Sarkari Yojana
  • Aurangabad
  • Banking Yojana
  • Bengaluru
  • Bhopal
  • Bihar Ration Card
  • Bihar Sarkari Yojana
  • Business Fund Yojana
  • Central Government Sarkari Yojana
  • Chandigarh Ration Card
  • Chandigarh Sarkari Yojana
  • Chemical & Fertilizer Yojana
  • Chennai
  • Chhattisgarh Ration Card
  • Chhattisgarh Sarkari Yojana
  • Coimbatore
  • Commerce & Industry Yojana
  • CSC Digital Seva Portal
  • Dadra & Nagar Haveli Sarkari Yojana
  • Daman & Diu Ration Card
  • Daman & Diu Sarkari Yojana
  • Delhi Ration Card
  • Delhi Sarkari Yojana
  • Education & Learning Yojana
  • Education Yojana
  • Entrepreneur Yojana
  • Faridabad
  • Finance & Banking Yojana
  • Finance Yojana
  • Forest & Climate Yojana
  • Goa Ration Card
  • Goa Sarkari Yojana
  • Gramin Vikas Yojana
  • Gujarat Ration Card
  • Gujarat Sarkari Yojana
  • Guwahati
  • Haryana Ration Card
  • Haryana Sarkari Yojana
  • Health & Wellness Yojana
  • Himachal Pradesh Ration Card
  • Himachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Hyderabad
  • Indore
  • IT & Technology Yojana
  • Jaipur
  • Jammu and Kashmir Ration Card
  • Jammu and Kashmir Sarkari Yojana
  • Jamshedpur
  • Jharkhand Ration Card
  • Jharkhand Sarkari Yojana
  • Jodhpur
  • k
  • Karnataka Ration Card
  • karnataka Sarkari Yojana
  • Kerala Ration Card
  • Kerala Sarkari Yojana
  • Kisan Vikas Yojana
  • Kochi
  • Kolkata
  • Ladakh Ration Card
  • Ladakh Sarkari Yojana
  • Lakshadweep Ration Card
  • Lakshadweep Sarkari Yojana
  • Law & Justice Yojana
  • Lucknow
  • Ludhiana
  • Madhya Pradesh Ration Card
  • Madhya Pradesh Sarkari Yojana
  • Maharashtra Ration Card
  • Maharashtra Sarkari Yojana
  • Mangaluru
  • Manipur Ration Card
  • Manipur Sarkari Yojana
  • Meerut
  • Meghalaya Ration Card
  • Meghalaya Sarkari Yojana
  • Mizoram Ration Card
  • Mizoram Sarkari Yojana
  • MSME Schemes Yojana
  • Mumbai
  • Nagaland Ration Card
  • Nagaland Sarkari Yojana
  • Nagpur
  • Nasik
  • New Delhi
  • Odisha Ration Card
  • Odisha Sarkari Yojana
  • Parivahan
  • Patna
  • PM Awas Yojana
  • PM Kisan Yojana
  • PM Kishan Yojana
  • PM Modi Yojana
  • PM Rojgar Yojana
  • Puducherry Ration Card
  • Puducherry Sarkari Yojana
  • Pune
  • Punjab Ration Card
  • Punjab Sarkari Yojana
  • Rajasthan Ration Card
  • Rajasthan Sarkari Yojana
  • Rajkot
  • Ration Card
  • Rural Yojana
  • Sarkari Yojana
  • Sarkari Yojana Notification
  • Scholarship Yojana
  • Sikkim Ration Card
  • Sikkim Sarkari Yojana
  • State Wise Sarkari Yojana
  • Student Yojana
  • Surat
  • Tamil Nadu Ration Card
  • Tamil Nadu Sarkari Yojana
  • Telangana Ration Card
  • Telangana Sarkari Yojana
  • The Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu Ration Card
  • Tripura Ration Card
  • Tripura Sarkari Yojana
  • Uncategorized
  • Urban Yojana
  • Uttar Pradesh Ration Card
  • Uttar Pradesh Sarkari Yojana
  • Uttarakhand Ration Card
  • Uttarakhand Sarkari Yojana
  • Vadodara
  • Varanasi
  • Vishakhapatnam
  • West Bengal Ration Card
  • West Bengal Sarkari Yojana