Meri Yojana

Rajasthan Bhamashah Swasthya Bima Yojana 2025: Eligibility, Objective, Benefits, Documents & Apply Online

Rajasthan Bhamashah Swasthya Bima Yojana

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के वंचित वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जा रहा है जिसके माध्यम से राजस्थान के निवासियों को निशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।आज के इस लेख में हम इसी योजना के बारे में विस्तारित रूप से चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

 Rajasthan Sampark Portal

 Shaladarpan

Rajasthan Lado Protsahan Yojana

SSO Login

Rajasthan Bhamashah Swasthya Bima Yojana

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है? (Rajasthan Bhamashah Swasthya Bima Yojana Kya Hai?)

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना है । इस योजना को आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर ही शुरू किया गया है। जिस तरह आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत देश के संपूर्ण नागरिकों को जोड़ा जाता है वहीं राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से राजस्थान के नागरिकों को विशेष सुविधाएं प्रदान कराई जाती है। राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत राजस्थान के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

 इस योजना के अंतर्गत राज्य के नागरिक जो वंचित परिवारों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं उन्हें राज्य सरकार के द्वारा ₹500000 तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाता है ।इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को विभिन्न बीमारियों से कवरेज भी दिया जाता है। वही साथ ही साथ सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। 

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से राज्य में नागरिकों को 1715 बीमारियों पर कवरेज दिया जाता है। जिसके लिए नागरिकों को आपातकालीन सुविधा चिकित्सा सुविधा दवाइयां मेडिकल कवरेज तथा अस्पताल में भर्ती होने पर संपूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

इस योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के लोगों को समाज में संपूर्ण चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके और चिकित्सा सुविधा के अभाव की वजह से किसी भी नागरिक के साथ कोई भी अनहोनी ना हो।

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आवश्यकता और क्रियान्वयन

अन्य राज्यों की तरह ही राजस्थान राज्य सरकार अपने नागरिकों के लिए विभिन्न कार्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के नागरिकों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई थी । इस योजना के अस्तित्व में आने से पहले गरीब और वंचित वर्ग के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। नागरिकों को यदि गंभीर से गंभीर बीमारी हो जाए तो उन्हें समय पर उपचार नहीं मिलता था वहीं उपचार के लिए निजी अस्पतालों में ज्यादा रकम और ज्यादा चिकित्सा खर्च होने की वजह से नागरिक उपचार करवाने से कतराते थे।

 उपचार की कमी और भरपूर स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव की वजह से राजस्थान में जीवन स्तर काफी कम हो जाता था और बीमारियों की वजह से नागरिकों पर भी गहन असर हो रहा था । इसी बात से निपटने के लिए राजस्थान सरकार ने राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की जिसके माध्यम से जरूरतमंद नागरिकों को उपचार उपलब्ध कराया जाने लगा और यह सुनिश्चित किया जाने लगा कि समय पर लोगों को उपचार मिले वहीं लोगों को फीस भरने की चिंता ना सकता है।

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का विस्तृत विवरण 

जैसा कि हम सब जानते हैं देश भर में आज आयुष्मान भारत योजना का संचालन किया जा रहा है परंतु जब आयुष्मान भारत योजना अस्तित्व में नहीं थी तब राजस्थान सरकार राजस्थान के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रही थी।  यह योजना राजस्थान में 2015 में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में शुरू की गई थी । इसका नाम भी  भामाशाह के नाम पर रखा गया जो की एक प्रसिद्ध राजस्थानी व्यापारी थे और उन्होंने समाज कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उन्हीं के स्मृति में इस योजना का संचालन किया जा रहा है जिसके माध्यम से 2015 से ही राजस्थान के नागरिकों को विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है ।

इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह अपना इलाज कर सके । इस योजना में मुख्य रूप से वृद्ध जनों बच्चों और महिलाओं का ध्यान रखा जाता है। वहीं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों और श्रमिकों को भी इस योजना का लाभार्थी बनाया जाता है जिससे इन सभी वंचित वर्ग के लोगों को भरपूर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके।

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य 

  • राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं को सुनिश्चित करना है। 
  • इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाती है। 
  • योजना में गरीबी रेखा से नीचे और गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले परिवारों को सरकार द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। 
  • योजना के अंतर्गत संपूर्ण राज्य में 1715 बीमारियों पर चिकित्सा कवरेज दिया जाता है जिससे नागरिक अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित कर सके इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को निशुल्क उपचार निशुल्क दवाइयां तथा निशुल्क स्वास्थ्य उपकरण वितरित किए जाते हैं। 
  • योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि बीमार व्यक्ति को समय पर उपचार मिल सके वही योजना के माध्यम से गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज पर भी सरकार उपलब्ध करा रही है जिसमें ₹500000 तक का बीमा और मुफ्त इलाज प्रदान किया जाता है।

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लाभ 

  • राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से नागरिकों को बीमा कवरेज उपलब्ध करवाया जा रहा है जिसमें उन्हें ₹500000 का स्वास्थ्य बीमा कवरेज दिया जाता है।
  •  इस बीमा कवरेज के अंतर्गत नागरिकों को सामान्य और गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बीमा उपलब्ध कराया जाता है ।
  • इस Bhamashah Card Yojana के अंतर्गत नागरिकों को अस्पताल में भर्ती होने से लेकर उनके डिस्चार्ज तक का पूरा खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जाता है।
  • वहीं विभिन्न प्रकार के टेस्ट परीक्षण के लिए भी सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
  •  इस Bhamashah Yojana अंतर्गत जरूरतमंद नागरिक को यदि किसी प्रकार की सर्जरी ऑपरेशन करवाना पड़ा तो वह खर्चा भी सरकार ही वहन करती है।
  • Bhamashah Card Download के अंतर्गत नागरिकों को कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाती है जिसके अंतर्गत विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों को जोड़ा गया है ।
  • इस Bhamashah Yojana Card के अंतर्गत अब नागरिकों को परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ती नागरिक किसी भी अस्पताल में योजना का लाभ उठाते हुए अपना इलाज कर सकते हैं।
  •  इस योजना के अंतर्गत यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि नागरिकों को पोषण युक्त आहार मिल सके जिससे आए दिन होने वाली बीमारियों से उनका संरक्षण हो सके वही योजना के अंतर्गत नागरिकों को भी विभिन्न प्रकार की मल्टीविटामिन और पोषण युक्त दवाई भी वितरित की जाती हैं।

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना पात्रता मापदंड 

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करना प्रत्येक नागरिक के लिए जरूरी है 

  • इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के निवासी को ही दिया जाता है।
  •  योजना के अंतर्गत हर परिवार Bhamashah Card प्रदान किया जाता है भामाशाह कार्ड धारी परिवार को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।
  • Bhamashah Yojana के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदन के पास में निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।।
  •  वहीं इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होने आवश्यक है ।
  • वहीं यदि परिवार गरीबी रेखा से ऊपर का परिवार है तो आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय3 लाख रुपए से कम होने आवश्यक है।
  •  योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदन के के पास में संपूर्ण केवाईसी दस्तावेज जाति प्रमाण पत्र होने जरूरी है।

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना क्रियान्वयन और संचालन 

  • राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत नागरिकों द्वारा आवेदन प्रक्रिया स्वीकारी जाती हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट संचालित की जा रही है ।
  • Bhamashah Portal की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन स्वीकारने के पश्चात इनका सत्यापन किया जाता है ।
  • सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात भामाशाह कार्ड धारकों को राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा जाता है और उन्हें इसके लिए विभिन्न प्रकार के हेल्थ पैकेज उपलब्ध कराए जाते हैं।
  • इस Bhamashah Card धारक आवेदक को विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज के पैकेज प्रदान किए जाते हैं जिसके लिए सरकार 5 लाख रुपए तक का बीमा उपलब्ध कराती है योजना के माध्यम से राजस्थान के नागरिक करीबन 1572 हेल्थ पैकेज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आवश्यक दस्तावेज 

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज आवेदकों को संलग्न करने पड़ते हैं 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • आवेदक का राशन कार्ड प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का भामाशाह कार्ड 
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 
  • आवेदक का वैध मोबाइल नंबर 
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र 
  • आवेदक का अन्य वैध दस्तावेज

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन प्रक्रिया

  • राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अधिकारी वेबसाइट पर जा सकता है।
  • Bhamashah आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  •  इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने एक नया पेज खुल जाता है आवेदन को इस नए पेज पर आवेदन पत्र उपलब्ध करवाया जाता है ।
  • आवेदक को इस आवेदन पत्र में सारी जरूरी जानकारी भरनी होती है और मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होते हैं।
  •  इसके बाद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होता है।
  •  इस प्रकार आवेदक राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ऑफलाइन आवेदन

  • राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदक को नजदीकी स्वास्थ्य शिविरों में जाना होगा।
  •  वहां उन्हें अधिकारियों से बात कर इस योजना की जानकारी प्राप्त करनी होगी ।
  • योजना की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात आवेदकों को इस योजना का आवेदन फार्म दिया जाता है ।
  • आवेदक को इस आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेजों के साथ इस फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करना होगा ।
  • आवेदक द्वारा जमा किए गए फॉर्म और आवेदन पत्र का सत्यापन अधिकारियों द्वारा किया जाता है और चयनित उम्मीदवार को भामाशाह स्वास्थ्य योजना का लाभार्थी नियुक्त किया जाता है।

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना चुनौतियां 

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना हालांकि राजस्थान की एक महत्वपूर्ण योजना है परंतु इस योजना के क्रियान्वयन में राज्य सरकार को ढेर सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 

  • इस योजना में सबसे बड़ी चुनौती आ रही है जागरूकता के अभाव की योजना के बारे में अब तक काफी सारे लोगों को पता नहीं है जिसकी वजह से जरूरतमंद व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे । 
  • वही योजना के अंतर्गत काफी सारी प्रशासनिक जटिलताओं का सामना भी लोगों को करना पड़ रहा है।
  •  हालांकि इसे सरल बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए हैं परंतु फिर भी काफी सारे जरूरतमंद लोग इस योजना से वंचित रह जा रहे हैं क्योंकि सत्यापन प्रक्रिया के दौरान लोगों के आवेदन अस्वीकार कर दिए जा रहे हैं।
  • इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत जरूरी सेवाओं की कमी के चलते भी लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है ।
  • वहीं योजना के अंतर्गत रजिस्टर अस्पतालों की कमी होने की वजह से भी लाभार्थियों को काफी कठिनाइयों झेलनी पड़ रही है ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों की कमी की वजह से ग्रामीण नागरिक इस योजना का पूरा लाभ नहीं उठा पा रहे।
  • वहीं शहरों तक आते-आते आवेदकों की हालत बहुत गंभीर हो जाती है जिसकी वजह से इस योजना का संपूर्ण लाभ आवेदक को मिल नहीं रहा।

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य योजना भविष्य (Rajasthan Bhamashah Swasthya Bima Yojana Future)

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत यदि सरकार ने भविष्य में जागरूकता अभियान चलाए और वही इस योजना में आने वाले विभिन्न संकटों और परेशानियों का निदान ढूंढ लिया तो ही योजना भविष्य में काफी कारगर साबित हो सकती है।

इस Bhamashah योजना के अंतर्गत सरकार यदि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों का निर्माण करती है वहीं योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया को और ज्यादा सरल बनती है तो जरूरतमंद व्यक्ति को निश्चित रूप से इस योजना का संपूर्ण लाभ मिलेगा।

Conclusion of Rajasthan Bhamashah Swasthya Bima Yojana

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना कुल मिलाकर एक महत्वपूर्ण पहल है जो राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से राजस्थान के गरीब और कमजोर वर्ग के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा दी जा रही है और उन्हें विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। 

राजस्थान राज्य सरकार द्वारा गरीबों को ₹500000 तक का बीमा भी उपलब्ध कराया जा रहा है जिसकी वजह से वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भविष्य में यदि इस योजनाओं के अंतर्गत चुनौतियों को सही तरह से निपट जाए तो इस योजना का लाभ जरूरतमंद को निश्चित रूप से मिलेगा।

FAQs of Rajasthan Bhamashah Swasthya Bima Yojana

✔️ राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना क्या है?

राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है इस योजना के माध्यम से राजस्थान के नागरिकों को ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाता है।

✔️ राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा के लाभ क्या है? 

राजस्थान स्वास्थ्य बीमा के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को 1715 बीमारियों से कवरेज दिया जाता है जिसके लिए उन्हें ₹500000 तक का मुफ्त इलाज प्रदान किया जाता है।

✔️ राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य योजना का उद्देश्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में सामान्य से गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को निशुल्क रूप से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराना है।

✔️ क्या राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत निजी अस्पतालों में मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जाता है?

जी हां इस योजना के अंतर्गत यदि निजी अस्पताल सरकारी नेटवर्क से जुड़ा हुआ है तो ऐसे अस्पतालों में योजना के लाभार्थियों को निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है।

✔️ राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत कौन से नागरिकों को निशुल्क उपचार दिया जाता है?

इस योजना के अंतर्गत भामाशाह कार्ड धारकों को ही स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिया जाता है।

✔️ राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत क्या कैशलेस उपचार सुविधा दी जाती है?

जी हां इस योजना के अंतर्गत सरकारी और निजी अस्पतालों के व्यापक नेटवर्क में कैशलेस उपचार सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

✔️ राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत क्या विशेष श्रेणियां को उच्च कर दिया जाता है? 

जी हां इस योजना के अंतर्गत महिलाओं वृद्धि और बच्चों के लिए अतिरिक्त विमा कर प्रदान किया जाता है।

✔️ क्या राजस्थान भामाशाह योजना के अंतर्गत हेल्थ पैकेज और ब्लड टेस्ट जैसे विभिन्न उपचारों को भी कर किया जाता है?

जी हां इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को हेल्थ पैकेज और विभिन्न प्रकार के टेस्ट के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

✔️ राजस्थान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत क्या सरकार को किसी प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ रही है?

जी हां इस योजना के अंतर्गत जागरूकता अभियान की कमी की वजह से सरकार को काफी हद तक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है ।

✔️ क्या इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पंजीकृत अस्पताल में भी उपचार उपलब्ध कराया जाता है?

जी हां इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पंजीकृत अस्पतालों में भी उपचार उपलब्ध कराया जाता है हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में पंजीकरण अस्पतालों की कमी की वजह से लाभार्थियों को काफी कठिनाई झेलनी पड़ती है।

✔️ क्या राजस्थान में हमेशा स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है? 

जी इस योजना के लिए अब लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है।