Assam Orunodoi Yojana 2024: Eligibility, Benefits, Online Apply, Selection & Status
नमस्कार दोस्तों MERIYOJANA.COM में आप सभी का स्वागत है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे असम सरकार द्वारा शुरू की गई एक बेहद हितकारी योजना की जिसका नाम है Assam Orunodoi Yojana यह योजना असम राज्य की महिलाओं के लिए शुरू की गई है। जिसके माध्यम से उन्हें मासिक रूप से आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जहां महिलाएं वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बन सकती है।
इस Assam Orunodoi Scheme में हर महीने की 10 तारीख तक महिलाओं के खाते में DBT के द्वारा एक निश्चित लाभ राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। जिससे असम राज्य की महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम और सबल बन सके। आज हम इसी योजना के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Assam Orunodoi Yojana Scheme Kya Hai?
दोस्तों असम अरुणोदय योजना असम सरकार द्वारा वर्ष 2020 में शुरू की गई थी। इस योजना के माध्यम से असम सरकार, असम में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक सुविधा उपलब्ध करती है। जैसा कि हम सब जानते हैं देश में महिलाओं की स्थिति अभी भी उतनी बेहतर नहीं हुई है जितनी बेहतर होनी चाहिए।
ऐसे में कई सारी महिलाएं अब भी आर्थिक रूप से अन्य लोगों पर निर्भर करती है जिसकी वजह से उन्हें स्वस्थ और पोषण संबंधित ज़रूरतें पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
कई बार तो महिलाएं समय पर आर्थिक सहायता न मिलने की वजह से मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाओं से भी वंचित हो जाती है। जिसकी वजह से उन्हें कुपोषण का शिकार होना पड़ता है और ऐसे में महिलाएं ना शारीरिक रूप से सक्षम बन पाती है और ना ही मानसिक रूप से सफल।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए असम सरकार द्वारा इस Assam Orunodoi Scheme की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से महिलाओं को स्वस्थ और पोषण संबंधी जरूरत है पूरा करने के लिए तथा चिकित्सा के खर्चों का निदान करने के लिए हर महीने आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें जब यह Assam Arunodoi Scheme शुरू की गई थी तब योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को दवा की खरीद के लिए ₹400 की आर्थिक राशि, वही 4 किलो चीनी खरीदने के लिए ₹804 किलोग्राम दाल खरीदने के लिए ₹200 और सब्जी और फल खरीदने के लिए 150 रुपए आंबटित किए जाते थे।
इस प्रकार करीबन 830 रुपए प्रति माह महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए जाते थे। जिसे समय के साथ बढ़कर ₹1000 कर दिया गया था। परंतु वर्ष 2022 से असम अरुणोदय योजना के द्वितीय चरण की शुरुआत हुई जहां महिलाओं और अन्य लाभार्थियों को योजना के माध्यम से 1250 रुपए की राशि लाभ के रूप में दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।
Assam Arunodoi Yojana के लाभार्थियों की बात करें तो योजना की शुरुआती दौर में लगभग 17 लाख परिवारों को इस योजना का लाभ मिलता था परंतु योजना के दूसरे चरण के प्रारंभ होते ही लगभग 27 लाख से अधिक लाभार्थियों को इस योजना से जोड़ा गया है।
वर्ष 2022 में ही असम अरुणोदय योजना के द्वितीय चरण में लगभग 10.54 लाख नए लाभार्थी जुड़े हैं और अब उन्हें प्रत्येक माह की 10 तारीख तक 830 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है जिससे वह आर्थिक रूप से सबल और सक्षम बन रहे हैं।
Quick Point of Assam Orunodoi Scheme
योजना | Assam Orunodoi Scheme 2024 |
वर्ष | 2024-25 |
विभाग | असम राज्य सरकार |
उद्देश्य | असम राज्य की महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा |
लाभ | प्रत्येक माह 830 रुपये की आर्थिक मदद |
आवेदन | ऑफ़लाइन / ऑनलाइन |
वेबसाइट | Asam.gov. in |
Assam Orunodoi Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य
- यह योजना संपूर्ण असम राज्य की महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है ।
- इस योजना के माध्यम से महिलाओं को स्वस्थ और पोषण संबंधित मूलभूत ज़रूरतें पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है ।
- इस योजना से पहले असम राज्य में महिलाओं को स्वस्थ और पोषण संबंधित जरूरत को अनदेखा करना पड़ता था।
- कई महिलाएं इस वजह से समय से पहले ही बेहद गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाती थी।
- वहीं गर्भधारण के समय महिलाओं को पोषण युक्त भोजन न मिलने की वजह से जच्चा बच्चा की देखरेख भी ठीक से नहीं हो पाती।
- ऐसे में इस योजना को शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया और संपूर्ण राज्य में महिलाओं को वित्तीय परेशानी के बिना खुशहाल जीवन जीने में मदद की जाने लगी।
Assam Orunodoi Yojana 2024 NEW UPADTE
- असम अरुणोदय योजना वर्ष 2024 नई अपडेट के अनुसार वर्ष 2024 से इस योजना में महिलाओं के अलावा ट्रांसजेंडर और दिव्यांग जनों को भी जोड़ा जा रहा है ।
- फरवरी 2024 से ही इस योजना के अंतर्गत एक पायलट प्रस्ताव लागू किया गया है जिसमें असम अरुणोदय योजना में लाभार्थियों की संख्या 2.5 लाख तक बढ़ाने का लक्षण निर्धारित किया गया है जिसमें दिव्यांग जनों को तथा ट्रांसजेंडरों को भी जोड़ा जाएगा।
- वहीं कुछ ऐसे सदस्य भी जोड़े जाएंगे जो ड्वॉर्फ सिंड्रोम, कुष्ठ रोग ,सेरेब्रल पाल्सी ,थैलेसीमिया ,हीमोफीलिया ,ऑटिज्म स्पेक्ट्रम के शिकार है।
- वर्ष 2024 के अंतर्गत जारी की गई इस नई प्रस्ताव के माध्यम से अब महिलाओं के अलावा अन्य जरूरतमंद नागरिकों को भी असम अरुणोदय योजना का लाभ दिया जाएगा और उन्हें अब मासिक रूप से 830 रुपए की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
Assam Orunodoi Yojana मुख्य तथ्य
- असम अरुणोदय योजना मुख्यमंत्री हेमंत विश्वास शर्मा द्वारा शुरू की गई योजना है जो मूल्यत असम के नागरिकों के लिए शुरू की गई है ।
- इस Asaam Orunodoi Yojana के अंतर्गत केवल आसामी परिवारों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।
- इस योजना में केवल उन्हीं परिवारी को जोड़ा जाएगा जिनके पास में असम के राशन कार्ड होंगे।
- इस योजना की शुरुआत महिलाओं को मूलभूत वस्तुएं खरीदने के लिए की गई थी जहां उन्हें ₹830 फल ,सब्जी ,दवाई ,चीनी जैसी वस्तुओं को खरीदने के लिए उपलब्ध कराए जा रहे थे।
- ऐसे में वर्ष 2020 तक इस योजना का सालाना बजट 2400 करोड रुपए था परंतु वर्ष 2024 से इस योजना में लाभार्थियों की संख्या बढ़ गई है।
- वहीं इस योजना में अब दिव्यांग गंभीर बीमारी से ग्रसित नागरिक तथा ट्रांसजेंडर लोगों को भी लाभार्थी घोषित किए जाने की प्रस्ताव पारित किया गया है जिससे इस योजना के बजट को बढ़ाया जा रहा है।
- वहीं वर्ष 2024 में अक्टूबर माह से इस योजना के लाभ राशि को बढ़ाकर 1250 करने पर भी विचार किया जा रहा है।
Assam Orunodoi Yojana का लाभ और विशेषताएं
असम अरुणोदय योजना मूलतः असम नागरिकों के लिए शुरू की गई है जिसके माध्यम से असम की महिलाओं ट्रांसजेंडर और बीमार लोगों को आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जाती है इस योजना के लाभ निम्नलिखित है
- Asaam Orunodoi Yojana के माध्यम से पूरे राज्य में लगभग 27 लाख परिवारों को सालाना ₹10000 डीबीटी के द्वारा ट्रांसफर किए जाते हैं ।
- इस योजना में प्रत्येक महिला और अन्य लाभार्थियों को 830 रुपए प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाती है।
- योजना के अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में अब 6वीं से 12वीं कक्षा की सरकारी और सहकारी स्कूलों की बालिकाओं को मुफ्त सेनेटरी नैपकिन देने की भी शुरुआत की जा रही है।
- वहीं इस योजना में ट्रांसजेंडर लोगों को भी लाभार्थी घोषित किया जाएगा जिससे उन्हें भी मासिक रूप से आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।
- इस योजना के अंतर्गत विकलांग ,विधवा, तलाकशुदा ,अविवाहित तथा परित्यक्ता महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिससे वह अपने खर्चों के लिए अन्य पर निर्भर ना रहे ।
- इस योजना के माध्यम से अब ड्वॉर्फ सिंड्रोम, कुष्ठ रोग ,सेरेब्रल पाल्सी ,थैलेसीमिया ,हीमोफीलिया ,ऑटिज्म स्पेक्ट्रम जैसे बीमारी को भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।
- योजना के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को डीबीटी के द्वारा बैंक खाते में लाभ राशि ट्रांसफर कर दी जाती है जिससे योजना में पारदर्शिता बनी रहती है और धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।
Assam Orunodoi Yojana की पात्रता
असम अरुणोदय योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जानने आवश्यक है
- इस Asaam Orunodoi Yojana में केवल विधवा महिलाएं, अविवाहित महिलाएं ,दिव्यांग सदस्य वाले परिवार ,तलाकशुदा महिलाएं, अलग हो चुकी महिलाएं जैसी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती है ।
- इस योजना के अंतर्गत ट्रांसजेंडर लोगों को भी अब जोड़ा जाएगा ।
- इस योजना के अंतर्गत ऐसे लोग भी अब आवेदन कर सकेंगे जो डाउन सिंड्रोम, कुष्ठ रोग, गंभीर बीमारियों से पीड़ित है।
- इस योजना के अंतर्गत विकलांग सदस्य की देखभाल करने वाले परिवारों को भी पायलट प्रोजेक्ट में जोड़ा जा रहा है।
Assam Orunodoi Yojana अपात्र आवेदक
असम अरूणोदय योजना में वे सभी लोग आवेदन नहीं कर सकते जो निम्नलिखित क्राइटेरिया के अंतर्गत आते हैं:
- इस Assam Orunodoi Yojana के अंतर्गत सार्वजनिक या सरकारी पदों पर आसीन परिवार के लोग आवेदन नहीं कर सकते।
- इस योजना में वे सभी आवेदन नहीं कर सकते जिनके घर में चार पहिया वाहन ,रेफ्रिजरेटर है और उनकी जिनकी आय ₹200000 से अधिक है ।
- इस परिवार इस योजना में वे परिवार भी आवेदन नहीं कर सकते जिनके घर में कोई महिला सदस्य नहीं है।
- इस योजना में प्रोफेशनल लेवल पर कार्यरत लोगों के परिवार से भी कोई भी आवेदन नहीं कर सकता।
- इस योजना में आयकर दाता परिवार से भी कोई भी आवेदन नहीं कर सकता।
असम अरुणोदय योजना सब्सिडी (Assam Orunodoi Yojana Subsidy)
Assam Orunodoi Yojana के अंतर्गत लाभार्थी को ₹830 रुपए की सब्सिडी राशि दी जाती है।
- जिसमें ₹400 दवाई खरीदने के लिए
- 4 किलो दाल खरीदने के लिए ₹200
- 4 किलो चीनी खरीदने के लिए ₹80
- फल और सब्जी खरीदने के लिए ₹150
दिए जाते हैं अर्थात महिलाओं को प्रत्येक में 830 रुपए की आर्थिक सहायता उनकी मूलभूत ज़रूरतें पूरी करने के लिए दिए जाते हैं।
Assam Orunodoi Scheme की आवेदन प्रक्रिया
असम अरूणोदय उनके योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- सबसे पहले आवेदक को असम अरुणोदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस फार्म पर विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को आवेदन पत्र डाउनलोड कर लेना होगा और संपूर्ण विवरण सावधानी पूर्वक भरना होगा ।
- आवेदक को आवेदन फार्म को सावधानी पूर्वक भरने के पश्चात जरूरी दस्तावेजों समेत इस फॉर्म को नजदीकी जिला स्तरीय केंद्रों पर जमा कर देना होगा।
असम अरुणोदय योजना चयन प्रक्रिया ( ASSAM ORUNODOI SCHEME SELECTION PROCESS )
इसके अंतर्गत लाभार्थियों का चयन करते समय निम्नलिखित प्रक्रिया अधिकारियों द्वारा पालन की जाती है।
- सबसे पहले आवेदक को द्वारा दिए गए फार्म स्वीकार जाते हैं।
- इसके पश्चात जिला स्तरीय निगरानी समिति द्वारा आवेदकों का चयन किया जाता है।
- आवेदकों का चयन करने के लिए विकास समिति, गांव पंचायत या शहरी स्थानीय निकाय द्वारा अधिकारी चुने जाते हैं जो आवेदकों द्वारा उपलब्ध कराए गए फॉर्म और दस्तावेजों की पात्रता और पात्रता शर्तों के अनुसार उनके दस्तावेजों का सत्यापन करती है।
- सत्यापन के दौरान एक चेक लिस्ट तैयार की जाती है।
- इस चेकलिस्ट को निगरानी समिति द्वारा सावधानी पूर्वक जांचा जाता है और जिला स्तरीय समिति द्वारा एक प्राथमिकता सूची तैयार की जाती है।
- इस प्राथमिकता सूची की सारी वित्तीय अवस्था बैंक के माध्यम से क्रॉस चेक की जाती है और उचित लाभार्थी का चयन कर अंतिम सूची अधिकारियों को भेज दी जाती है।
- सूची अपलोड होने के पश्चात लाभार्थियों के विवरण को मान्य किया जाता है और वित्तीय विभाग पीएमएफएस पद्धति के माध्यम से लाभार्थी के खाते में राशि हस्तांतरित करना शुरू कर देता है।
असम अरुणोदय योजना आवेदन स्थिती ( ASSAM ORUNODOI SCHEME STATUS )
असम अरुणोदय योजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात यदि उम्मीदवार आवेदन स्थिति देखना चाहता है तो उम्मीदवार को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले उम्मीदवार को असम अरुणोदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर उन्हें व्यू स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- व्यू स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक के सामने राज्य के विभिन्न जिलों की सूची आ जाती है ।
- आवेदक को अपने जिले का चयन करना होता है।
- जिले का चयन करते ही आवेदक के सामने एक नया पेज खुल जाता है।
- इस नए पेज पर आवेदक अपनी लाभार्थी संख्या या अपना नाम दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक कर देख सकता है कि आवेदक की आवेदन स्थिति क्या है।
ASSAM ORUNODOI SCHEME OPT OUT OPTION
Assam Orunodoi Scheme 2024 के अंतर्गत यदि आवेदक स्वेच्छा से बाहर निकलना चाहता है अर्थात इस योजना का अब वह कोई लाभ नहीं लेना चाहता तो आवेदक निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी कर सकता है
- सबसे पहले आवेदक को योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को स्वेच्छा से बाहर निकालने के लिए एक आवेदन पत्र दिखाई देगा ।
- आवेदक को अब आवेदन पत्र पर क्लिक करना होगा और अपने 10 अंक का मोबाइल नंबर दर्ज कर सर्च के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- सर्च के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने उसकी लाभार्थी स्थिति का विवरण आ जाता है ।
- यहां आवेदक को ऑप्ट आउट यूजर मैन्युअल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करते ही आवेदक अपनी सहमति देने के पश्चात योजना से बाहर निकलने में सफल हो जाता है।
असम अरूणोदय योजना में शिकायत किस प्रकार दर्ज करें ? ( ASSAM ORUNODOI SCHEME COMPLAINT )
असम अरुणोदय योजना में शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदकों को पूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ।अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होती है
- सबसे पहले आवेदक को अधिकारी वेबसाइट पर जाना होता है।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को शिकायत दर्ज करके विकल्प पर क्लिक करना होता है।
- यहां क्लिक करने के पश्चात आवेदक के सामने शिकायत प्रपत्र आ जाता है।
- आवेदक को इस शिकायत फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना होता है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना होता है।
- शिकायत का फॉर्म भरते समय आवेदक को अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करना होगा, शिकायत की श्रेणी दर्ज करनी होगी और शिकायत का संक्षिप्त विवरण भी दर्ज करना होगा ।
- यदि आवेदक को शिकायत संबंधित कोई पुख्ता सबूत है तो आवेदन वह सबूत भी दर्ज कर सकता है।
Assam Arunoday Yojana Beneficiary Status
इस Assam Orunodoi Yojana में आवेदक लाभार्थी स्थिति भी देख सकता है। लाभार्थी स्थिति देखने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले आवेदक को Assam Orunodoi Yojana के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को लाभार्थी स्थिति देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने एक नया पेज आ जाता है जहां आवेदक को जिले का चयन करना होगा और अपनी लाभार्थी संख्या के अंतिम सात अंक दर्ज करने होंगे।
- सात अंक दर्ज करने के पश्चात आवेदक को सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- सर्च के बटन पर क्लिक करके आवेदन के सामने उसकी लाभार्थी स्थिति आ जाती है।
ASSAM ORUNODOI YOJANA HELPLINE / MAIL ID
Assam Orunodoi Yojana पर यदि आपको इस्तेमाल करते समय किसी प्रकार की असुविधा हो रही है या आप किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो [email protected] पर मेल लिखकर टीम से संपर्क कर सकते हैं।
FAQs of Assam Orunodoi Yojana
असम अरूणोदय योजना क्या है?
असम अरूणोदय योजना असम सरकार द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से असम राज्य की महिलाओं को प्रत्येक माह आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे वह अपने स्वास्थ्य तथा पोषण का ध्यान रख सके।
असम अरुणोदय योजना के अंतर्गत लाभार्थी को कितने रुपए की सहायता दी जाती है?
असम अरुणोदय योजना के अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को प्रत्येक माह 830 रुपए की सहायता दी जाती है।
असम अरुणोदय योजना के अंतर्गत योजना की लाभ राशि को कब तक बढ़ाया जाएगा?
असम अरुणोदय योजना के अंतर्गत योजना की लाभ राशि को बढ़ाने के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है और जल्दी इस योजना के लाभ राशि को 1250 रुपए प्रति माह कर दिया जाएगा।
असम अरूणोदय योजना के अंतर्गत साल 2024 में कौन-कौन से परिवारों को जोड़ा गया है?
असम अरुणोदय योजना के अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में साल 2024 में विकलांग व्यक्तियों गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज और ट्रांसजेंडर को भी जोड़ा गया है।
असम अरूणोदय योजना के अंतर्गत क्या विधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है?
जी हां असम अरुणोदय योजना के अंतर्गत विधवा तथा पर्यटक तथा महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
इस योजना के अंतर्गत आवेदन किस प्रकार कर सकते हैं?
असम अरुणोदय योजना के अंतर्गत आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के पश्चात निजी जिला तथा सरकारी केदो में फॉर्म जमा करने पड़ते हैं।
असम अरुणोदय योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया किस प्रकार की जाती है?
असम अरुणोदय योजना में लाभार्थी का चुनाव पूरी तरह से सरकारी अधिकारियों द्वारा किया जाता है जिसमें लाभार्थी की आर्थिक स्थिति और दस्तावेजों के आधार पर उनका सत्यापन होता है और उसके बाद उन्हें चुना जाता है।