Bihar Free Laptop Yojana 2024: Eligibility, Important Documents, Online Apply and Objectives
नमस्कार दोस्तों meri yojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज जिस योजना के बारे में हम चर्चा करने वाले है वह बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई Bihar Free laptop Yojana। इस लैपटॉप योजना को बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू किया गया है।
इस योजना के माध्यम से संपूर्ण बिहार राज्य के मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु अग्रसर होने के लिए मुफ्त लैपटॉप वितरित किए जा रहे हैं। इस योजना के माध्यम से बिहार में डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। आज के इस लेख में हम इसी योजना के बारे में विस्तारित रूप से चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना का अवलोकन ( Overview of Bihar Free Laptop Yojana )
योजना का नाम | Bihar Free Laptop Yojana |
शुरू की गई | बिहार सरकार द्वारा |
शुरुआत वर्ष | 2023-24 |
श्रेणी | सरकारी योजना |
राज्य | बिहार |
उद्देश्य | विद्यार्थियों कोशिक्षा क्षेत्र मेंआगे बढ़ना |
लाभार्थी | कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
ऑफिशल वेबसाइट | 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in |
Meghalaya Prime Tourism Vehicle Scheme 2024
Uttarakhand Polyhouse Yojana 2024
बिहार लैपटॉप योजना क्या है? ( Bihar Free laptop Yojana Kya Hai? )
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से बिहार के मेधावी छात्रों को शिक्षा में प्रोत्साहित करने के लिए निशुल्क लैपटॉप वितरित किए जा रहे हैं। Bihar Free laptop Yojana के अंतर्गत वे सभी छात्र जो अपने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वे मुफ्त लैपटॉप खरीद सके और तकनीकी शिक्षा में बेहतर कौशल अर्जित कर सके।
बिहार निशुल्क लैपटॉप योजना के माध्यम से संपूर्ण बिहार राज्य में छात्रों को डिजिटल रूप से साक्षर भी बनाया जा रहा है। लैपटॉप खरीदने के लिए छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है जिसकी वजह से छात्र मुक्त लेपटॉप खरीद पा रहे हैं। इस लैपटॉप के माध्यम से छात्र डिजिटल रूप से और ज्यादा मजबूत बन रहे हैं वहीं विभिन्न प्रकार के शिक्षा स्रोतों के माध्यम से ज्यादा ज्ञान भी अर्जित कर पा रहे हैं। कुल मिलाकर यह योजना संपूर्ण बिहार राज्य के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है।
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना का मुख्य उद्देश्य ( Bihar Free laptop Yojana Objective )
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना मुख्य रूप से बिहार राज्य में मेधावी छात्रों के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से होनहार छात्र जो 12वीं में बेहतर अंक लेकर उत्तीर्ण हो चुके हैं उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इस योजना के माध्यम से कोशिश की जा रही है कि बिहार के सभी छात्रों को निशुल्क लैपटॉप उपलब्ध कराए जाएं । वहीं लैपटॉप खरीदने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि छात्र लैपटॉप खरीद सके और और ज्यादा पढ़ने के लिए प्रेरित हो सके ।
मुफ्त लैपटॉप योजना के माध्यम से छात्रों को लैपटॉप वितरण किया जा रहे हैं जिससे छात्रा 12वीं के पश्चात तकनीकी शिक्षण क्षेत्र में भी दाखिला लेने हेतु प्रोत्साहित हो रहे हैं। इस मुफ्त लैपटॉप की मदद से छात्र इंजीनियरिंग और मेडिकल जैसे पाठ्यक्रम में दाखिला ले लेते हैं और भविष्य में इन पाठ्यक्रमों को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं और सीख पाते हैं। इसके अलावा इन पाठ्यक्रमों को और ज्यादा अच्छे से पढ़ने के लिए छात्र इंटरनेट का उपयोग भी कर सकते हैं जिससे इस योजना का मकसद भी पूरा हो जाता है।
बिहार निशुल्क लैपटॉप योजना के मुख्य तथ्य
- Bihar Free laptop Yojana के माध्यम से संपूर्ण बिहार में छात्रों को डिजिटल शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
- छात्रों को निशुल्क लैपटॉप वितरण किया जा रहे हैं जिससे छात्र लैपटॉप को इंटरनेट से कनेक्ट कर विभिन्न शिक्षण सामग्री की पुस्तक जैसी सामग्रियों के माध्यम से और ज्यादा अच्छे से पढ़ाई कर सकते हैं।
- वहीं इस लैपटॉप के माध्यम से छात्र विभिन्न शैक्षणिक वेबसाइट पर भी पहुंच सकते हैं जिससे छात्रों का सीखने और समझने का दायरा भी बढ़ता है।
- मुफ्त लैपटॉप योजना के माध्यम से छात्र कंप्यूटर प्रोग्रामिंग डिजिटल साक्षरता तथा तकनीकी कौशल के गुण भी सीख सकते हैं।
- वहीं छात्र विभिन्न प्रकार के स्कॉलरशिप में भी इस लैपटॉप का इस्तेमाल कर आवेदन कर सकते हैं।
- मुफ्त लैपटॉप योजना के माध्यम से सरकार सामाजिक और आर्थिक और समानता को करने के पूरे प्रयास कर रही है।
- इस योजना के अंतर्गत मेहनती परंतु आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त लैपटॉप खरीदने के लिए सहायता प्रदान की जाती है ।
- इस योजना के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाता है कि छात्र शिक्षा के प्रति जागरूक बने रहे और छात्र बेहतर प्रदर्शन करें।
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना के लाभ ( Benefits of Bihar Free laptop Yojana )
- बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण बिहार के 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों को निशुल्क लैपटॉप वितरण किया जा रहे हैं।
- इस योजना के अंतर्गत वे सभी लाभार्थी जो मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत चयनित किए जाते हैं उन्हें लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- इस योजना के माध्यम से संपूर्ण बिहार के अनुसूचित जाति जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का चयन किया जाता है।
- योजना में सामान्य वर्ग के वह बच्चे जो 12वीं में 85% से अधिक अंक हासिल कर चुके हैं उन्हें मुफ्त लैपटॉप दिया जाता है ।
- वहीं अनुसूचित जाति जनजाति के बच्चे जो 12वीं में 75% से अधिक अंक हासिल कर चुके हैं उन्हें योजना का लाभार्थी घोषित किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत हर साल हजारों बच्चों को मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत चयनित किया जाता है।
- योजना के अंतर्गत अब तक करीबन 30 लाख से अधिक लैपटॉप वितरण किया जा चुके हैं।
- इस लैपटॉप योजना के माध्यम से छात्र कौशल प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं और तकनीकी ज्ञान हासिल कर सकते हैं ।
- वहीं इस योजनाके माध्यम से छात्र विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप में भी आवेदन कर सकते हैं।
- इसके साथ ही 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात छात्रों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल पाठ्यक्रम में लैपटॉप की अति आवश्यकता होती है ऐसे में छात्र सरकार द्वारा इस सहायता प्राप्ति के पश्चात बेहतर शिक्षण हासिल कर सकते हैं।
बिहार सरकार मुफ्त लैपटॉप योजना पात्रता मापदण्ड ( Bihar Free laptop Yojana Eligibility Criteria )
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मापदंड सुनिश्चित करने होंगे
- इस योजना के अंतर्गत केवल बिहार राज्य का छात्र ही आवेदन कर सकता है।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला छात्र 12वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है।
- योजना के अंतर्गत वे सभी छात्र जो योजना में आवेदन कर रहे हैं उनकी पारिवारिक वार्षिक आय ₹300000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत सामान्य वर्ग के लिए सभी छात्र जो 85% प्रतिशत से अधिक अंक 12वीं में हासिल कर चुके हैं वह योजना के लाभार्थी घोषित किए जाते हैं।
- वहीं अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र जो 12वीं में 75 प्रतिशत अंक हासिल कर चुके हैं उन्हें इस योजना का लाभार्थी घोषित किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र के पास में संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज होने आवश्यक है।
- योजना के अंतर्गत वे सभी छात्र आवेदन नहीं कर सकते जो बिहार के बाहर के राज्य के हैं।
- वहीं इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से सफल और सक्षम परिवार के छात्र भी आवेदन नहीं कर सकते।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्रों को बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए कुशल युवा प्रोग्राम की परीक्षा पास करने वाला अनिवार्य है।
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना लाभ राशि
- बिहार मुक्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत बिहार सरकार लाभार्थियों को ₹25000 तक की लाभ राशि प्रदान करती है।
- छात्र इस लाभ राशि को सीधे डीबीटी के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
- इस लाभ राशि का उपयोग छात्रों को केवल लैपटॉप खरीदने के लिए ही करना होगा।
- इस राशि का उपयोग छात्र किसी और कार्य के लिए नहीं कर सकते।
- छात्रों को सबसे पहले अपने पसंद का लैपटॉप चुनना होगा और इस लैपटॉप को खरीदना होगा।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार लैपटॉप वितरण नहीं करती बल्कि लैपटॉप खरीदने के लिए ₹25000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
बिहार मुक्त लैपटॉप योजना आवश्यक दस्तावेज ( Bihar Free laptop Yojana Important Documents )
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज आवश्यक रूप से संलग्न करने होंगे
- छात्र का आधार कार्ड
- छात्र का निवास प्रमाण पत्र
- छात्र का आय प्रमाण पत्र
- छात्र का जाति प्रमाण पत्र
- छात्र के संपूर्ण शैक्षणिक दस्तावेज
- छात्र का कुशल युवा प्रोग्राम सर्टिफिकेट
- छात्र का पासपोर्ट साइज फोटो
- छात्र यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र छात्र का वैध मोबाइल नंबर
- छात्र का बैंक खाता विवरण
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन ( Bihar Free laptop Yojana Online Apply )
- Bihar Free laptop Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए सबसे पहले छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को मुफ्त लैपटॉप योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रा के सामने पीडीएफ फॉर्मेट में संपूर्ण दिशा निर्देश आ जाते हैं छात्र को इंसान निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ना होगा और आवेदन फॉर्म भरना होगा ।
- इसके पश्चात छात्र को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद छात्रों को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार छात्र बिहार निशुल्क लैपटॉप योजना के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना ऑफ़लाइन आवेदन प्रक्रिया ( Bihar Free laptop Yojana Offline Apply )
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले आवेदक को अपने विश्वविद्यालय या स्कूल के अधिकारियों से संपर्क करना होगा।
- छात्र को इस योजना का आवेदन फार्म हासिल करना होगा।
- इस योजना के आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरने के पश्चात छात्र को मांगे गए दस्तावेज की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ संलग्न करनी होगी।
- छात्र को अब इस फॉर्म को दस्तावेजों के साथ स्कूल के अधिकारी के पास जमा करना होगा।
- स्कूल अधिकारी के पास जमा किए इस दस्तावेज के बाद छात्र के सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जाती है और स्कूल अधिकारी छात्र के फॉर्म को योजना के अधिकारियों तक पहुंच जाता है।
- इसके पश्चात योजना के अधिकारियों द्वारा संपूर्ण सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जाती है और यदि छात्र की सही पाई गई तो छात्र को इस योजना का लाभार्थी घोषित किया जाता है।
बिहार मुक्त लैपटॉप योजना आवेदन स्टेटस ( Bihar Free laptop Yojana Status Check )
Bihar Free laptop Yojana के अंतर्गत छात्र ने यदि ऑनलाइन माध्यम से आवेदन किया है तो छात्र घर बैठे अपनी आवेदन स्थिति भी चेक कर सकता है
- आवेदन स्थिति चेक करने के लिए आवेदक छात्र को सबसे पहले बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर छात्र के सामने मुफ्त लैपटॉप योजना का विकल्प आ जाता है छात्रों को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद छात्रों को अपना मोबाइल नंबर डाल कर सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्र के सामने एप्लीकेशन स्टेटस आ जाता है।
- छात्रों को एप्लीकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इसके बाद छात्र को अपना आधार नंबर दर्ज कर संपूर्ण विवरण भरना होगा।
- विवरण भरते ही छात्र की स्क्रीन पर बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना का स्टेटस आ जाता है
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना भविष्य
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से संपूर्ण बिहार के मेधावी और मेहनती छात्रों को मुफ्त लैपटॉप वितरण किया जा रहे हैं। इस लैपटॉप योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि छात्र तकनीकी शिक्षक के लिए लैपटॉप की सहायता प्राप्त कर सके और बेहतर शिक्षण हेतु प्रोत्साहित हो सके।
योजना के अंतर्गत भविष्य में योजना के दायरे को बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। वही इस योजना के लिए विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाये जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि भविष्य में सरकार बेहतर क्वालिटी के लैपटॉप खरीदने के लिए ज्यादा राशि उपलब्ध कराने वाली है। कुल मिलाकर भविष्य में इस योजना को लेकर बेहतर रणनीति तैयार की जाएगी।
बिहार में मुफ्त लैपटॉप योजना चुनौती
बिहार लैपटॉप योजना को भी अन्य योजनाओं की तरह विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
Bihar Free laptop Yojana के अंतर्गत छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए लाभ राशि तो दे दी जाती है परंतु यदि भविष्य में लैपटॉप खराब हो गया तो ऐसे में छात्रों को अपनी जेब से पैसा खर्च करना पड़ता है। वही लैपटॉप को चलाने के लिए इंटरनेट कनेक्शन बिजली आपूर्ति जैसी विभिन्न सेवाओं का भुगतान भी छात्रों को खुद करना पड़ता है।
ऐसे में लैपटॉप खरीदने के साथ-साथ यदि सरकार इन सभी सुविधाओं का भी ध्यान रखेगी तो आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को इसकी अतिरिक्त सुविधा प्राप्त हो सकेगी। वहीं भविष्य में लैपटॉप की रख रखाव और मरम्मत को लेकर भी छात्रों को उचित सुविधा की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में सरकार यदि कोशिश करें तो इस इन चुनौतियों का समाधान भी निकल सकता है और भविष्य में इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिल सकता है।
Conclusion Bihar Free laptop Yojana
कुल मिलाकर Bihar Free laptop Yojana बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक सकारात्मक योजना है। इस योजना के माध्यम से बिहार सरकार शिक्षण क्षेत्र में बेहतर सुधार लाने की कोशिश कर रही है। वहीं छात्रों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने के प्रयास भी कर रही है। इस योजना के अंतर्गत कोशिश की जा रही है कि आर्थिक रूप से कमजोर और मेहनती छात्रों को मुफ्त लैपटॉप वितरित किए जा सके ताकि छात्र और बेहतर तरीके से अपनी पढ़ाई पूरी कर सके।
FAQs Bihar Free laptop Yojana
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना क्या है ?
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है इस योजना के अंतर्गत बिहार के 12वीं उत्तीर्ण किए हुए मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दिए जाते हैं।
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत छात्रों को कितनी लाभ राशि दी जाती है?
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना केंद्र के छात्रों को ₹25000 की लाभ राशि लैपटॉप खरीदने के लिए दी जाती है।
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत छात्रों को 12वीं में कितने प्रतिशत होने आवश्यक है?
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत छात्र यदि सामान्य श्रेणी से आता है तो छात्र को 12वीं कक्षा में 85% होने आवश्यक है। वहीं छात्र यदि अनुसूचित जाति जनजाति से आता है तो छात्र को 75% अंक होने जरूरी है ।
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत क्या छात्र का किसी विशेष परीक्षा का उत्तीर्ण होना जरूरी है ?
जी हां इस योजना के अंतर्गत छात्र कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत ट्रेनिंग उत्तीर्ण होना चाहिए ।
बिहार मुक्त लैपटॉप योजना से छात्रों को क्या लाभ देखने को मिलते हैं?
Bihar Free laptop Yojana से छात्र निशुल्क लैपटॉप प्राप्त कर सकते हैं जिसके माध्यम से छात्र तकनीकी शिक्षा में दाखिला ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन शिक्षा हासिल कर सकते हैं।
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत पात्रता मापदंड क्या निर्धारित किए गए हैं ?
बिहार मुक्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत छात्र बिहार का निवासी होना जरूरी है वहीं छात्र 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है छात्र की पारिवारिक वार्षिक आय ₹3 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए वहीं छात्र का 12वीं में 85% होना आवश्यक है ।
बिहार मुक्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत छात्र यदि विकलांग है तो क्या छात्र को प्राथमिकता दी जाती है ?
जी हां इस योजना के अंतर्गत विकलांग छात्रों को उसके शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर प्राथमिकता दी जाती है।
बिहार मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत क्या बिहार राज्य के बाहर के छात्र आवेदन कर सकते हैं?
जी नहीं Bihar Free laptop Yojana के अंतर्गत केवल बिहार राज्य के छात्रों को ही निशुल्क लैपटॉप वितरित किए जाते हैं।