DigiShakti Portal 2024: उत्तर प्रदेश डिजीशक्ति पोर्टल पात्रता, दस्तावेज, रजिस्ट्रेशन, & लॉगिन
DigiShakti Portal क्या है? नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है । दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं उत्तर प्रदेश सरकार के एक ऐसे पोर्टल के बारे में जिसकी शुरुआत स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत की गई थी।
इस Uttar Pradesh DigiShakti Portal के माध्यम से संपूर्ण उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण के साथ जोड़ा जा रहा है। इसी पोर्टल पर विभिन्न वर्ग के छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण किया जाता है।
जिससे वह उच्च शिक्षण संस्थाओं ,ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रैजुएट, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल, नर्सिंग जैसे विभिन्न कोर्सेज का लाभ प्राप्त कर सके। आज के इस लेख में हम इसी पोर्टल के बारे में विस्तारित रूप से चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
DigiShakti Portal UP Kya Hain?
दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कोरोना का दौर एक ऐसा दौर आया था जब पूरी दुनिया थम गई थी । ऐसे में बच्चों को पढ़ाई के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसी बात के निदान हेतु ऑनलाइन क्लासेस तो शुरू हो गई थी परंतु ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने के लिए छात्रों के पास में तब मोबाइल लैपटॉप जैसे गैजेट्स की कमी के चलते छात्र ये सब ऑनलाइन क्लासेस को अटेंड नहीं कर पा रहे थे।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने डिजिटल क्रांति से बच्चों को जोड़ने का निर्णय लिया और उन्हें टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण करने की योजना बनाई। जिसके लिए DIGI SHAKTI PORTAL को गठित किया गया ।
इस पोर्टल के माध्यम से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का संचालन किया जाता है। जहां छात्रों को उनके उच्च शिक्षण हेतु मुक्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाते हैं। जिससे वह विभिन्न प्रकार के कोर्सेज की पढ़ाई कर सके।
UTTAR PRADESH DIGI SHAKTI PORTAL के माध्यम से छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण के साथ-साथ विभिन्न विभागों की विकासशील योजना से भी अवगत कराया जाता है।
DigiShakti UP GOV IN PORTALपोर्टल के माध्यम से छात्रों को नई-नई जानकारियां उपलब्ध कराई जाती है ,वह जिससे वह तकनीकी रूप से सक्षम रह सके। छात्रों को इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न उपकरणों की उपलब्धि तथा ऑनलाइन योजनाओं के बारे में बताया जाता है। वहीं छात्रों को यहां शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है।
कोरोना के दौरान छात्रों को तकनीकी क्रांति से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना को लांच किया गया था जिसे उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI Portal UP के माध्यम से छात्रों तक पहुंचाया जाने लगा । इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन मुहैया कराए जाते हैं। यहां छात्र अपने विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान के द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को वितरित किए गए स्मार्टफोन और टैबलेट का डाटा स्टोर किया जाता है। छात्रों को यदि भविष्य में उन गैजेट को इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो उसका निदान भी करवाया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत अब तक 2.5 लाख टेबलेट वितरण किया जा चुके हैं और भविष्य में अन्य 5 लाख छात्रों को योजना के माध्यम से स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण करने की योजना बनाई जा रही है जो लक्ष्य माना जा रहा है कि दिसंबर 2024 तक पूरा हो जाएगा।
Up DigiShakti Portal Overview
पोर्टल | उत्तर प्रदेश डीजी शक्ति पोर्टल |
विभाग | तकनीकी और शिक्षा विभाग |
राज्य | उत्तरप्रदेश |
उद्देश्य | प्रदेश के छात्रों को मुफ्त मोबाइल और टैबलेट वितरण |
लाभ | छात्रों को उच्च शिक्षा में तकनीकी मदद |
योजना की पात्रता | Ug, PG, डिप्लोमा, प्रोफेशनल पाठयक्रम में अध्यनरत उत्तरप्रदेश के छात्र |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
पोर्टल वेबसाइट | Digishakti.up.gov.in |
DigiShakti Portal मुख्य तथ्य
- उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल के माध्यम से स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का संचालन किया जा रहा है।
- डिजिटल इंडिया के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए इस पोर्टल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लांच किया था।
- इस पोर्टल के माध्यम से संपूर्ण उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को तकनीकी सशक्तिकरण से जोड़ने के लिए टेबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाते हैं।
- इस पोर्टल के माध्यम से संपूर्ण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनीकी चिकित्सा और नर्सिंग संस्थाओं के साथ-साथ कौशल विकास कार्यक्रम में नामांकित 68 लाख से अधिक छात्रों को स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण करने की योजना भी भविष्य में बनाई गई है।
- इस योजना के माध्यम से शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लाभार्थी घोषित किया जाता है।
- वहीं योजना के अंतर्गत प्रौद्योगिकी उपयोग के माध्यम से छात्रों को ज्ञान और कौशल बढ़ाने में मदद भी की जाती है जिससे डिजिटाइजेशन काफी आसानी से हो सके और छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य के मौके मिल सके।
- इस योजना के माध्यम से विश्वविद्यालय और कॉलेज के द्वारा पोर्टल पर छात्रों को डाटा फीड करने के बाद टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किया जाता है ।
- छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन पाने हेतु आवेदन करने के लिए कहीं भी पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं होती ।
- वहीं स्मार्टफोन और टैबलेट पर छात्रों को संपूर्ण शैक्षणिक सामग्री पहुंचाने की कोशिश की जाती है।
- इसके साथ ही उन्हें भविष्य में जरूरी पाठ्यक्रम भी समय-समय पर उपलब्ध कराए जाते हैं जिससे की संपूर्ण उत्तर प्रदेश में शिक्षा के बेहतर अवसर और बेहतर गुणवत्ता छात्रों को उपलब्ध कराई जा सके।
UP Digi Shakti Portal लाभ और विशेषताएं
- उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल मुख्यतः छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन देने के लिए बनाया गया है।
- इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को डिजिटल सशक्तिकरण से जोड़ा जा रहा है।
- इस पोर्टल पर छात्रों को यूनिवर्सिटी स्तर पर पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होती है और एक बार पंजीकरण हो जाए तो छात्रों को सरकार द्वारा मुक्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जाते हैं ।
- इस पोर्टल के माध्यम से जिन छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन मिलते हैं उन्हें भविष्य में विभिन्न पाठ्यक्रम की जानकारी भी उपलब्धि कराई जाती है।
- इसके साथ ही उन्हें वेब सर्च और देश-विदेश के तकनीकी ज्ञान की जानकारी भी दी जाती है जिससे छात्रा अपडेटेड रहे।
- इस पोर्टल के माध्यम से अब तक 2.5 लाख छात्रों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं।
- इस पोर्टल पर संपूर्ण उत्तर प्रदेश में स्मार्टफोन और टैबलेट खरीदने के लिए सरकार द्वारा 4700 करोड रुपए का टेंडर भी जारी किया जा चुका है।
- वहीं इस पोर्टल के माध्यम से जिन छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण किए जाते हैं उनके डिवाइस का संपूर्ण विवरण पोर्टल पर सेव करके रखा जाता है जिससे कि समय-समय पर उनके गैजेट्स को अपडेट किया जा सके और उन्हें विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
- वही इस पोर्टल पर यह सावधानी भी बढ़ती गई है कि किसी भी छात्र के गैजेट को ना हैक किया जा सके ना ही उसके ब्राउजिंग हिस्ट्री को ट्रैक किया जा सके।
Uttar Pradesh DigiShakti Portal पात्रता मापदंड
उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जांचने होंगे
- इस पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवेदक छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक छात्र किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज या शिक्षण संस्थान में अध्यनरत होना आवश्यक है।
- आवेदक छात्र की पारिवारिक वार्षिक आय ₹200000 से कम होनी आवश्यक है ।
- आवेदक छात्र स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएट जैसे कोर्स में रजिस्टर होना आवश्यक है।
- आवेदक छात्र के पास में शैक्षणिक प्रमाण पत्र होने आवश्यक है ।
- आवेदक छात्र मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान का रेगुलर छात्र होना जरूरी है।
DIGISHAKTI Portal पर आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज भी संलग्न करने होंगे इन दस्तावेजों की सूची निम्नलिखित है
- आवेदक छात्र का आधार कार्ड
- आवेदक छात्र का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदन छात्र का आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक छात्र के संपूर्ण शैक्षणिक सर्टिफिकेट
- आवेदक छात्र के परिवार का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक छात्र का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदन छात्र यदि विकलांग है तो विकलांगता प्रमाण पत्र
- आवेदन छात्र का वैध मोबाइल नंबर
- आवेदक छात्र के बैंक खाते का विवरण
- आवेदक की ईमेल आईडी
DigiShakti Portal पर REGISTRATION कैसे करे? (Digishakti UP Gov in Registration)
उत्तर प्रदेश DIGISHAKTI Portal के माध्यम से छात्र मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन का लाभ ले सकते हैं। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित चरण पूरे करने होंगे
- सबसे पहले आवेदक digishakti student list में आने के लिए को उत्तर प्रदेश दिवि पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट DIGIshakti.up.gov.in पर जाना होगा ।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आवेदकों को पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करने के बाद पश्चात आवेदक छात्रों को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर सत्यापित कर लॉगिन क्रैडेंशियल्स हासिल करने होंगे ।
- लॉगिन क्रैडेंशियल्स मिलते ही आवेदक पोर्टल पर लॉगिन कर सकता है।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के पश्चात आवेदक विभिन्न विकल्पों का इस्तेमाल कर सकता है।
DigiShakti Login (Digishakti Portal Login)
- UP Digishakti Portal पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आवेदक छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल हासिल हो जाते हैं ।
- इस लॉगिन क्रैडेंशियल्स के माध्यम से आवेदक छात्र अपना यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर पोर्टल पर लॉगिन कर लेता है।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आवेदक छात्र के सामने डैशबोर्ड खुल जाता है।
- डैशबोर्ड खुलने के पश्चात आवेदक छात्र के सामने पोर्टल पर उपलब्ध सारी जानकारियां आ जाती है।
- आवेदन छात्र अपनी आवश्यकता अनुसार अब पोर्टल का इस्तेमाल कर सकता है।
- छात्रों की जानकारी के लिए बता दे उत्तर प्रदेश DIGI शक्ति पोर्टल पर लॉगिन करने के लिए UDESKO, डिपार्टमेंट, जिला, यूपीएससी इंस्टीट्यूशन जैसे विभिन्न लॉगिन विकल्प दिखाई देते हैं यहां अपनी आवश्यकता अनुसार जानकारी भरने के पश्चात आप लोगों प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
Digishakti Portal IID UP LOGIN
- उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल पर IID UP लोगिन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले आवेदक को पोर्टल के आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर सबसे नीचे के कॉर्नर में आवेदक को लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा ।
- लॉगिन के विकल्प के सामने आवेदक को य
- IID UP का विकल्प दिखाई देगा ।
- आवेदक को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने एक नया पेज आ जाता है ।
- इस नए पेज पर आवेदक को सबसे पहले यूजर टाइप भरना होगा ।
- यूजर टाइप के बाद आवेदक को यूजर आईडी और पासवर्ड भरकर कैप्चा कोड सत्यापित करना होगा ।
- कैप्चा कोड सत्यापित होते ही आवेदक इस पोर्टल पर लॉगिन कर लेता है।
DigiShakti Portal UP DESK Login
- उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल पर UPDESK लॉगिन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले आवेदक को डीजे शक्ति पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
- अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को LOGIN के पास में अप डेस्क लोगों के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- यहां क्लिक करने के बाद आवेदक को यूजर टाइप का चयन करने के बाद यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करने होंगे।
- जानकारी दर्ज करने के पश्चात आवेदक साइन इन विकल्प पर क्लिक कर अप डेस्क लोगों प्रक्रिया पूरी कर सकता है।
Uttar Pradesh DigiShakti Portal Department Login
- उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल पर डिपार्टमेंट लॉगिन करने के लिए आवेदन को सबसे पहले विधि शक्ति पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को डिपार्टमेंट लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर यूजर टाइप और यूजर आईडी पासवर्ड कैप्चा कोड दर्ज कर सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी और साइनिंग के विकल्प पर क्लिक कर पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
DigiShakti Portal DISTRICT LOGIN
- उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI शक्ति पोर्टल पर डिस्ट्रिक्ट लॉगिन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले DIGI SHAKTI पोर्टल की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन के ऑप्शन में जिला लॉगिन के विकल्प पर आवेदक को क्लिक करना होगा ।
- जिला लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करने के प्रसाद आवेदक को यूजर टाइप चुनना होगा और यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा ।
- इसके बाद आवेदन को साइनिंग के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आवेदन इस पोर्टल पर जिला लोगों की प्रक्रिया पूरी कर लेता है ।
- इसी तरह आवेदक यूपीएससी लोगों और संस्था लोगों की प्रक्रिया भी पूरी कर सकता है।
DigiShakti Portal Tablet/ Mobile Service Center
उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल पर आवेदक टैबलेट मोबाइल को इस्तेमाल करते समय यदि किसी समस्या या तकनीकी असुविधा का सामना करना कर रहा है या उसे अपने टैबलेट मोबाइल की सर्विस को लेकर सुधार की आवश्यकता है तो आवेदक पोर्टल के माध्यम से सर्विस सेंटर पर संपर्क कर अपने टैबलेट और मोबाइल को ठीक भी करवा सकता है।
टेबलेट मोबाइल सर्विस सेंटर के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- सबसे पहले आवेदक को उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI Portal की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर राइट साइड के कॉर्नर में आवेदक को टेबलेट/मोबाइल सर्विस सेंटर दिखाई देगा ।
- आवेदक को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने टेबलेट मोबाइल सर्विस सेंटर के ऑप्शन आ जाते हैं ।
- आवेदक सैमसंग ,एसर या लावा तीनों में से जिस भी कंपनी का टेबलेट या मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है उसे उसे विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उस कंपनी के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने संपूर्ण उत्तर प्रदेश के सारे जिले में उपस्थित उन सभी पार्टनर मास्टर्स के नाम और उनके पते तथा उनके मोबाइल नंबर स्क्रीन पर आ जाते हैं।
- आवेदक अब अपनी गैजेट की कंपनी के आधार पर तथा अपने नजदीकी सर्विस सेंटर के आधार पर सुधार कंपनियों को संपर्क कर अपने मोबाईल तथा टैबलेट को ठीक करवा सकता है।
UP DIGISHAKTI Portal Tablet Mobile Service Center Helpline Number
उत्तर प्रदेश डीजे शक्ति पोर्टल पर आवेदक अपने टैबलेट और मोबाइल को सुधरवाने के लिए अलग-अलग कंपनियों के दिए गए टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकता है। यहां तीन अलग-अलग कंपनियों के टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराए गए हैं ।
जैसे सैमसंग, एसर और लावा
आवेदक अपने गैजेट की कंपनी के आधार पर टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर टैबलेट और मोबाइल में सुधार करवा सकता है
- Samsung Toll Free Number : 1800 407267864
- एसर सर्विस सेंटर टोल फ्री नंबर 18002582022
Conclusion of DigiShakti Portal
इस प्रकार वे सभी छात्र जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखते हैं और अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए टेबलेट मोबाइल जैसे उपकरण प्राप्त करना चाहते हैं वह उत्तर प्रदेश digishakti up gov in पोर्टल के माध्यम से संस्था पंजीकरण करवाने के पश्चात मुक्त मोबाइल और टैबलेट प्राप्त कर सकते हैं।
कुल मिलाकर यह पोर्टल संपूर्ण उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से साक्षात बनाने के लिए शुरू किया गया है जिसके माध्यम से युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण और कैरियर से संबंधित सामग्री प्रदान की जाती है।
FAQs of DigiShakti Portal
✔️ उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल क्या है?
उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल उत्तर प्रदेश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थान में पढ़ने वाले युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त टैबलेट पीसी और स्मार्टफोन दिए जाते हैं।
✔️ उत्तर प्रदेश DIGISHAKTI Gov Portal पर आवेदन के लिए पात्रता मापदंड क्या निर्धारित किए गए?
उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल में आवेदन करने के लिए छात्र सरकारी निजी विश्वविद्यालय या कॉलेज में उच्च शिक्षण में अध्यनरत होना आवश्यक है।
✔️ उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI Yojana के अंतर्गत अलग राज्य के छात्र जो उत्तर प्रदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं क्या वह भी आवेदन कर सकते हैं?
जी हां ,उत्तर प्रदेश DIGISHAKTI योजना के अंतर्गत अलग राज्य के छात्र जो उत्तर प्रदेश में पढ़ाई पूरी कर रहे हैं वह सब भी योजना के आवेदन अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
✔️ उत्तर प्रदेश DigiShakti Portal पर उत्तर प्रदेश का कोई छात्र है जो अन्य राज्य में पढ़ाई पूरे कर रहा है क्या वह भी आवेदन कर सकता है?
जी नहीं ,उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल पर केवल उत्तर प्रदेश में अध्यनरत छात्र ही आवेदन कर सकते हैं।
✔️ उत्तर प्रदेश DigiShakti UP GOV Portal का उपयोग करने के लिए छात्रों को पंजीकरण किस प्रकार पूरा करना होगा?
उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए छात्र को विश्वविद्यालय बोर्ड सोसायटी कॉलेज संस्थान पर नोडल अधिकारी सहायता लेनी होगी। पोर्टल पर छात्रों को पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं होती केवल संस्था और शैक्षणिक संस्थान ही पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। हालांकि छात्रों को इस पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सूचना जरूर उपलब्ध कराई जाती है।
✔️ UP DIGI SHAKTI GOV IN पर छात्रों का डाटा किस प्रकार सबमिट किया जा सकता है?
उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल पर छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं होती इस पोर्टल पर छात्रों का संपूर्ण डाटा उनके कॉलेज और विश्वविद्यालय के माध्यम से ही से करवाया जाता है।
✔️ क्या उत्तर प्रदेश DigiShakti Portal UP पर छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के शुक्ल का भुगतान करना होगा?
जी नहीं, उत्तर प्रदेश DIGI SHAKTI पोर्टल के माध्यम से सभी छात्रों को मिलने वाले टैबलेट और स्मार्टफोन पूरी तरह से निशुल्क है।