Driving Licence 2024: Eligibility, Documents List, Fees, Registration, Apply Online, Renewal & Status
नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे Driving Licence 2024 के बारे में सारी जानकारी देने वाला है।
आजकल हर किसी के पास अपनी गाड़ी होती है और उसे चलाने के लिए आपको ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होती है। सरकार ने ट्रैफिक को लेकर काफी सख्ती बढ़ा दी है, तो अब अगर बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाते हैं तो आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है। ऐसे में अभी के समय में हर किसी के पास Driving Licence होना काफी जरूरी हो गया है।
ऑफलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में काफी ज्यादा वक्त लगता है इसलिए आप ऑनलाइन भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। Driving Licence बनवाने के लिए आपको राजमार्ग मंत्रालय की ऑनलाइन सुविधा का इस्तेमाल करके लाइसेंस बनवा सकते हैं।
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप ऑनलाइन कैसे अपना Driving Licence बनवा सकते हैं। साथ ही हम ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी और भी जानकारी देंगे जैसे ड्राइविंग लाइसेंस को कैसे डाउनलोड किया जाता है? लाइसेंस बनवाने के लिए हमें किन दस्तावेजों की जरूरत होती है? ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की पात्रता क्या है आदि। अगर आप भी ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को ध्यान से अंत तक पूरा पढ़ें।
Driving Licence Renewal Online
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई 2024 (Driving Licence Online Apply)
अगर आप कोई भी गाड़ी चलाना चाहते हैं तो ड्राइविंग लाइसेंस बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आपको वाहन चलाने की अनुमति देता है। Driving Licence एक ऐसा लाइसेंस होता है जो किसी भी व्यक्ति को गाड़ी चलाने की अनुमति देता है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर भारी जुर्माना लग सकता है।
मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अंतर्गत भारत देश में कोई भी नागरिक बिना ड्राइविंग लाइसेंस का गाड़ी नहीं चला सकता है। आपको सबसे पहले Learning Driving Licence बनवाना होगा। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फिर आप अपना ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए तैयार हो जाएंगे। अगर आपको ड्राइविंग टेस्ट में सफलता मिलती है, तो आपको अपना परमिट मिल जाएगा। उसके बाद आप अपना फुल Driving Licence बनवा सकते हैं।
Driving Licence Online Apply 2024 Overview
आर्टिकल का नाम | ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई |
विभाग | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय |
लाभार्थी | भारत के सभी लोग |
उद्देश्य | भारत के लोगो को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना |
हेल्पलाइन नंबर | 0120-2459169 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sarathi.parivahan.gov.in/ |
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने की पात्रता।
यदि आप Online Driving Licence बनवाने के इच्छुक हैं, तो आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। निम्नलिखित हैं वो शर्तें:
- आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। लेकिन बिना गियर वाले टू व्हीलर के लिए 16 वर्ष के उम्मीदवार भी पात्र हो सकते हैं।
- आपको मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- आपको ट्रैफिक नियमों का अच्छी तरह से पता होना चाहिए।
- अगर आप गाड़ी चलना चाहते है तो वाहन चलाने के लिए परिवार की अनुमति होनी चाहिए।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु जरुरी दस्तावेज।
Driving Licence बनवाने के लिए उम्मीदवार के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने अनिवार्य है जिसके बाद ही वह ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकता है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु जरूरी दस्तावेज निम्न है:-
- हस्ताक्षर
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- लर्निंग लाइसेंस नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का आधार कार्ड
- ऐड्रेस प्रूफ (पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बिजली बिल)
- आयु का प्रमाण (दसवीं की मार्कशीट और जन्म प्रमाण पत्र)
Driving Licence कितने प्रकार के होते है?
अगर आप Driving Licence के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको यह जरूर जानकारी होनी चाहिए कि ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं। अगर आपको यह जानकारी है तो आप अपने जरूरत के हिसाब से Driving Licence के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो आइये अब जानते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस कितने प्रकार के होते हैं:-
- लर्निंग लाइसेंस (Learning Driving Licence)
- भारी मोटर वाहन के लाइसेंस (Heavy Motor Vehicle Licence)
- कम भारी (हलके) मोटर वाहन के लाइसेंस (Light Motor Vehicle Licence)
- स्थायी लाइसेंस (Permanent Licence)
- डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस (Duplicate Driving Licence)
- अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस (International Driving Licence)
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की फीस।
क्र. संख्या | लाइसेंस का प्रकार | शुल्क (फीस) |
1. | लाइसेंस टेस्ट शुल्क या पुनरावृति टेस्ट शुल्क | 50/- |
2. | लर्नर लाइसेंस | 150/- |
3. | ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना | 200/- |
4. | टेस्ट के लिए या दोहराए जाने वाले टेस्ट के लिए | 300/- |
5. | डीएल का नवीनीकरण | 200/- |
6. | अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना | 1000/- |
7. | पता में बदलाव के लिए कोई भी आवेदन या डीएल जैसे पते आदि में दर्ज कोई अन्य जानकारी | 200/- |
8. | डुप्लीकेट लाइसेंस फीस | डीएल शुल्क का आधा |
9. | डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना | 200/- |
10. | कंडक्टर लाइसेंस फीस | डीएल की आधी फीस |
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?
अगर आप Driving Licence के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें:
- लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले, सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा,
- इसके होम पेज पर सबसे पहले आपको अपने राज्य का चयन करना है और “Apply For Learner Licence” विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने कुछ दिशा निर्देश लिखकर आ जाएगा पढ़ने के बाद आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने कैटिगरी को सेलेक्ट करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर लर्नर लाइसेंस के लिए एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपसे जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी जिन्हें आपको सही-सही भरना है।
- इसके बाद आपको वहां का प्रकार सेलेक्ट करना होगा।
- यदि आपने ड्राइविंग स्कूल से प्रशिक्षण लिया है, तो संबंधित जानकारी भरें।
- सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा,
- अंत में, लर्नर लाइसेंस के लिए शुल्क का भुगतान करना होगा और जानकारी को सही से भरना होगा।
- टेस्ट पास होने पर, आपको लर्निंग लाइसेंस (LL) मिलेगा।
इस प्रक्रिया के दौरान, ध्यान दें कि आप सभी जरूरी दस्तावेजों को सही तरीके से अपलोड करें और अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी करें।
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई करें? (Driving Licence Online Apply)
जब आप Learning Driving Licence बनवाते हैं तो इसके तहत आपको एक अवधि का समय दिया जाता है जिसमें आपको अच्छी तरीके से गाड़ी चलाना सीख लेना चाहिए। वही जब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का अवधि का समाप्त हो जाता है तब आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर देना होता है, तो आईए जानते हैं ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाएं के तरीके क्या है?
- ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले आपको सड़क परिवहन और राजमारा मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद सबसे पहले आपको अपना राज्य का चयन करना होगा जिसके बाद आपके सामने एक नया होम पेज खुलकर आ जाएगा।
- इस होम पेज के में मेनू में आपको ड्राइविंग लाइसेंस का एक सेक्शन दिखेगा जिसमें आपको न्यू ड्राइविंग लाइसेंस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद नए पेज पर आपको कुछ दिशा निर्देश बताए जाएंगे जिसे पढ़ने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है।
- इसके अगले पेज पर आपको लर्नर लाइसेंस नंबर और अपनी जन्मतिथि को दर्ज करके ओके बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ाना है।
- इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने हेतु एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जरूरी जानकारी को सही-सही दर्ज करना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपसे कुछ जरूरी दस्तावेज मांगे जाएंगे जिस आपको अपलोड करना है और अपने फोटो और सिग्नेचर को भी साथ में अपलोड करना है।
- अब आपको डीएल के अपॉइंटमेंट के लिए दिन और समय का चयन करना है। ( इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जिस दिन और समय का आप चयन करते हैं उसे दिन और समय पर आपको आरटीओ ऑफिस जाना जरूरी है)
- इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शुल्क जमा करना होगा।
- यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अपॉइंटमेंट के दिन आपको आरटीओ ऑफिस जाकर अपना ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।
- यदि आप ड्राइविंग टेस्ट में पास हो जाते हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया जाएगा।
- इस प्रकार से आप बिना किसी झंझट के अपना ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक होता है? (Driving Licence Application Status Step by Step Guide)
Driving Licence के लिए आवेदन करने के बाद बहुत से लोग होते हैं जो अपना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करना चाहते हैं लेकिन उन्हें पता नहीं होता है। ऐसे में अगर आप भी अपना Driving License Application Status Check करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- Driving License Application Status चेक करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा।
- होम पेज पर आपको सबसे पहले अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद आप इतने पेज पर चले जाएंगे जहां आपको एप्लीकेशन स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को सही-सही भरना है।
- इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते हैं अगले पेज पर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर डीएल एप्लीकेशन स्टेटस खुलकर आ जाएगा।
Conclusion of Driving License
दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको Online Driving Licence Download के लिए कैसे अप्लाई किया जाता है के बारे में विस्तार से बताया है। साथ ही इस लेख में हमने Driving Licence से जुड़ी सारी बातों को भी बताया है। भारत में गाड़ी चलाने के लिए किसी भी व्यक्ति के पास लाइसेंस होना बहुत जरूरी है। बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपना लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से अंत तक पढ़े।
उम्मीद करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी और यह लेख आपको पसंद भी आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। Driving Licence Renewal के लिए ऊपर दी गयी लिंक के पर क्लिक करें।
FAQ of Driving License
✅️ ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए कितना उम्र होना जरूरी है?
ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए किसी भी व्यक्ति का 18 साल होना जरूरी है।
✅️ बिना गियर वाले मोटरसाइकिल चलाने का लाइसेंस लेने के लिए कितनी उम्र की जरूरत होती है?
बिना गियर वाले मोटरसाइकिल चलाने का लाइसेंस लेने के लिए 16 वर्ष की उम्र होनी जरूरी है।
✅️ क्या ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए आरटीओ ऑफिस में जाकर टेस्ट देना होता है?
जी हां, ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए आरटीओ ऑफिस में जाकर टेस्ट देना होता है।
✅️ ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु हेल्पलाइन नंबर क्या है?
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु हेल्पलाइन नंबर 0120-2459169 है।
✅️ ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए किस वेबसाइट पर जानी पड़ती है?
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ऑफिसियल वेबसाइट https://sarathi.parivahan.gov.in/ पर जानी पड़ती है।
✅️ ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने पर कितना शुल्क देना पड़ता है?
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने पर आपको ₹200 का शुल्क देना पड़ता है।
✅️ किसी भी व्यक्ति के लिए ड्राइविंग लाइसेंस क्यों जरूरी है?
भारत में अगर कोई वाहन चलाना चाहता है तो उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है, मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अंतर्गत भारत देश में कोई भी नागरिक बिना ड्राइविंग लाइसेंस का गाड़ी नहीं चला सकता है।