Meri Yojana

EPFO Passbook 2024: Login, Registration, Balance, Claim Status, Password Change & KYC

नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है! आज के इस आर्टिकल में हम विस्तृत रूप से यह चर्चा करने वाले हैं कि इपीएफ पासबुक कर्मचारियों के लिए कैसे महत्वपूर्ण है तथा इपीएफ पासबुक का सही मतलब क्या होता है साथ ही हम यह भी बात करने वाले हैं कि आप EPFO Passbook के लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं साथ ही क्लेमका स्थिति जांच कैसे कर सकते हैं।

इसके बारे में भी हम इस आर्टिकल के अंदर विस्तृत पूर्वक चर्चाएं करने वाले हैं जानकारी के लिए बता दे की इपीएफओ पासबुक कर्मचारी निधि संगठन के द्वारा जारी किया गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कर्मचारी के ईपीएफ और ईपीएस हाथों में जमा सभी योगदान विवरण का जानकारी विस्तृत पूर्वक प्रदान करता है यह पासबुक आपको अपने पीएफ खाते में जमा राशि एवं जमा किए गए ब्याज साथ ही आप अपने खाते से कितने रुपए का निकासी किए हैं यह सभी जानकारी यह संभाल कर रखता है जो कि आपका भविष्य में भी काम आ सकता है। 

UAN Login

 Public Provident Fund

 National Cyber Crime Reporting Portal

 E Shram Card

Quick Points of EPFO Passbook

आर्टिकल का नाम EPFO Passbook
EPFO Passbook का काम क्या है कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) का जानकारी प्रदान करती है
EPFO Passbook को किसने शुरू किया केंद्रीय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
EPFO Passbook का पूरा नाम कर्मचारी भविष्य निधि खाता पासबुक है (Employees’ Provident Fund Organisation)
EPFO Passbook का लाभ किनहे मिलेगा ईपीएफ खाताधारक को मिलेगा लाभ
नागरिकता भारतीय
EPFO Passbook के लिए अप्लाइ कैसे करें अनलाइन तथा ऑफलाइन 
EPFO Passbook के लिए अप्लाइ शुल्क क्या है आवेदन शुल्क Free है
EPFO Passbook Helpline Number 1800-180-1425
EPFO Passbook आधिकारिक वेबसाईट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login 

ईपीएफओ पासबुक के मुख्य लाभ (EPFO Passbook Benefits)

  • पीएफ खातों की जानकारी: EPFO Passbook एक ऐसा दस्तावेज है जो आपका पीएफ खाते में जमा कुल राशि, मासिक योगदान तथा आप अपने खाते से कितने रुपए का निकासी किए हैं एवं उसे रुपए पर कितने फ़ीसदी ब्याज अर्जित हुए हैं इन सब का रिकॉर्ड प्रदान करता है। 
  • खाता का गतिविधि: आपके खाते का लेनदेन का इतिहास का ट्रैक रखना साथ ही आप अपने खाते के अंदर कितने रुपए जमा कर रहे हैं तथा कितने रुपए का निकासी आप कर रहे हैं और ईपीएस से संबंधित लेनदेन का सभी विवरण इस पासबुक के अंदर दर्ज होता है। 
  • खाता का विस्तृत विवरण: ईपीएफओ एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कि आपका कर्मचारी आईडी, खाता संख्या और नामांकन विवरण जैसी महत्वपूर्ण जानकारी जो आपके कार्य में आ सकती है उन सबको प्रदान करता है। 
  • पीएफ का दावा दायर करने में मदद: यदि आपको लगता है कि आपको पीएफ का दावा दायर करना चाहिए तो आप इस पासबुक के जरिए अपने खातों के विवरण को सत्यापित करके जीएफ के लिए दावा दायर कर सकते हैं। 
  • पासबुक की ऑनलाइन उपस्थिति: आप ईपीएफओ पोर्टल या उमंग मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपना ऑनलाइन EPFO Passbook को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें यह सभी प्रकार के जानकारी पहले से ही मौजूद रहेंगी जैसे कि आपके खाते से रुपए की निकासी एवं आपके खाते में रुपए का भुगतान सहित संपूर्ण विवरण उपलब्ध रहेगी। 

EPFO Passbook का लाभ किनहे मिलेगा? (EPFO Passbook Beneficiary List)

  • ईपीएफओ खाता धारक: जानकारी के लिए बता दे की EPFO Passbook का लाभ सिर्फ ईपीएफओ के खाताधारक ही प्राप्त कर सकते हैं जिसमें ऐप खाताधारक अपने बैंक से संबंधित सभी प्रकार के विवरण को देख सकते हैं जैसे की खाते में बची शेष राशि, आटे से निकल गई राशि एवं नामांकित व्यक्ति इत्यादि का विवरण ईपीएफओ पासबुक के अंदर दर्ज रहता है यह जानकारी खाता धारकों को अपने वित्त की योजना बनाने और प्रतिबंधित करने में बहुत ज्यादा मददगार साबित होता है। 
  • नियोक्ता के लिए फायदेमंद: आपको जानकर बेहद हैरानी होगा कि इपीएफ पासबुक नियुक्ताओं के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है, वह इसका उपयोग अपने कर्मचारियों के पीएफ खातों की जानकारी को ट्रैक करने के लिए कर सकते हैं, साथ ही हुए यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि वह अपने कर्मचारियों के लिए सही पीएफ का अंशदान कर रहे हैं या फिर नहीं। 
  • बैंक और वित्तीय संस्थान: EPFO Passbook बैंक और वित्तीय संस्थानों के लिए एक बेहद उपयोगी दस्तावेज माना जाता है क्योंकि इसके उपयोग से ऋण या बैंक के खाते से जुड़ी अन्य वित्तीय उत्पादों के लिए आवेदन करते समय खाताधारक की वित्तीय स्थिति को सत्यापित किया जा सकता है। 

EPFO Passbook Online Apply 2024 

आपके महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बता दे की EPFO Passbook के लिए अलग से ऑनलाइन आवेदन करने का कोई जरूरत नहीं है आप सीधे तौर पर इसे ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते हैं तथा इपीएफ पासबुक को डाउनलोड भी कर सकते हैं वहीं इपीएफ पासबुक को डाउनलोड वह जांच कैसे करना है इसका चरण दर चरण प्रक्रिया नीचे हमने विस्तार पूर्वक बता रखा है, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

How to Check EPFO Passbook Online

  • इपीएफ पासबुक को डाउनलोड वह देखने हेतु सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार इपीएफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाएं। 
  • इपीएफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर आप जैसे ही पहुंचेंगे तो वेबसाइट का होम पेज पर आपको “ई-सेवा” का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने कई अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे जिनमें से आपको “पासबुक देखें” वाले विकल्प का चयन कर लेना है। 
  • इसके बाद आपके सामने एक लोगिन करने का पेज खुल जाएगा जहां आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) तथा पासवर्ड को ध्यान पूर्वक सही-सही दर्ज कर देना है। 
  • यूनिवर्सल अकाउंट नंबर तथा पासवर्ड को पोर्टल के अंदर दर्ज कर देने के बाद नीचे दिए गए लॉगिन वाले बटन पर क्लिक करके पोर्टल के अंदर आप लॉगिन हो जाए। 
  • कल के अंदर लॉगिन होने के बाद आपको “पासबुक देखें” वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • विकल्प का चयन करते हैं आपके सामने EPFO Passbook दिख जाएगा। 
  • EPFO Passbook दिखाने के बाद आप उसे आसानी से डाउनलोड करके अपने डिवाइस के अंदर से कर सकते हैं। 
  • अब यह मन कर चल रहे हैं कि आपके पास में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर है यदि आपके पास में यूनिवर्सल अकाउंट नंबर नहीं है या फिर वह सक्रिय नहीं है तो आप इसे सबसे पहले अपने कंपनी के माध्यम से सक्रिय करवा ले। 
  • सक्रिय करवाने के बाद ही आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के साथ-साथ में पासवर्ड का भी उपयोग करके पोर्टल के अंदर लॉगिन कर सकते हैं जिसके बाद आपको अपने पासवर्ड को रिसेट कर लेना है। 

How to Download EPFO Mobile Application

आपके महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बता दे की सरकार के द्वारा अभी तक ईपीएफओ से संबंधित किसी भी तरह का आधिकारिक मोबाइल एप्लीकेशन को विकसित नहीं किया गया है जिसे आप स्वतंत्र रूप से डाउनलोड कर सके हालांकि एक सरकारी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका नाम UMANG (Unified Mobile Application for New-Age Governance) है, जिसके जरिए आप ईपीएफओ से जुड़ी कई सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं:- 

Download UMANG Mobile Application From Play Store:

  • सबसे पहले एंड्रॉयड तथा आईफोन के प्ले स्टोर को ओपन करें। 
  • प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद ऊपर दिए गए सर्च बार में टाइप करें “UMANG”। 
  • टाइप करने के बाद आपके सामने एक आइकॉन दिखाई देगा, उसे आइकन पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • आइकॉन पर क्लिक करते ही आप उमंग मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकेंगे। 
  • जानकारी के लिए बता दे की उमंग मोबाइल एप्लीकेशन भारत सरकार के द्वारा विकसित किया गया एक ऐप है जिसके जरिए विभिन्न प्रकार के सरकारी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। 

How to Register on UMANG Mobile Application

यदि आप खुद को उमंग मोबाइल एप्लीकेशन पर पंजीकृत करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से उमंग एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा हम यह मन कर चल रहे हैं कि आप मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसे अपने डिवाइस के अंदर इंस्टॉल कर चुके हैं, इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार अपने मोबाइल डिवाइस के अंदर उमंग मोबाइल एप्लीकेशन को खोलें। 
  • उमंग मोबाइल एप्लीकेशन को खोलने के बाद में खुद को एप्लीकेशन के अंदर पंजीकृत करें। 
  • खुद को पंजीकृत करने के लिए उम्मीदवार “पंजीकरण” वाले बटन पर क्लिक कर दें। 
  • पंजीकरण वाले बटन पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारआधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर को दर्ज करें। 
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। 
  • प्राप्त हुए ओटीपी को उमंग मोबाइल एप्लीकेशन के इनपुट फील्ड में दर्ज करके मोबाइल नंबर को सत्यापित करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपनी पसंदीदा भाषा का चयन कर सकते हैं, जैसे की:- हिंदी, इंग्लिश तथा क्षेत्रीय भाषा शामिल है। 
  • यदि आपके पास पहले से ही आधार कार्ड है तो आप इसका उपयोग करके तेजी से पंजीकरण प्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है। 

How to Use EPFO Services in UMANG App

हम यह मन कर चल रहे हैं कि आप उमंग मोबाइल एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके उसमें पंजीकरण प्रक्रिया को संपन्न कर चुके हैं जिसके बाद आपको उमंग मोबाइल एप्लीकेशन के अंदर ईपीएफओ सर्विसेज का इस्तेमाल करने का तरीका जानना है, ईपीएफओ सर्विसेज उमंग मोबाइल एप्लीकेशन के अंदर इस्तेमाल करने के कुछ तरीके नीचे बताए गए हैं, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • हम यह मान कर चल रहे हैं कि आप उमंग मोबाइल एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर चुके हैं। 
  • इसके बाद आपके ऊपर दिए गए चरणों का पालन करते हुए खुद को उमंग मोबाइल एप्लीकेशन के अंदर पंजीकृत भी करना होगा। 
  • पंजीकरण प्रक्रिया या फिर लॉगिन प्रक्रिया को संपन्न कर लेने के बाद इच्छुक उम्मीदवार उमंग मोबाइल एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर पहुंच जाएंगे। 
  • उमंग मोबाइल एप्लीकेशन के होम स्क्रीन पर पहुंचते ही आपको सरकारी विभाग से संबंधित विभिन्न प्रकार के सेवाओं के विकल्प दिखाई देंगे। 
  • उन सभी विकल्पों में से आपको “EPFO” टाइटल वाला विकल्प का चयन कर लेना है। 
  • आप जैसे ही ईपीएफओ विकल्प का चयन कर लेंगे ठीक वैसे ही आप इससे संबंधित सभी प्रकार के सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।
  • वही ऐप सेवाओं का लाभ कैसे उठाना है इसका चरण दर चरण प्रक्रिया नीचे प्रदान किया गया है जिसे आप पढ़कर सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

Use of EPFO Services

उमंग मोबाइल एप्लीकेशन के अंदर जब आप ईपीएफओ क्षेत्र का चयन कर लेंगे तो ईपीएफओ से जुड़ी सभी प्रकार की सेवाएं आपके स्क्रीन पर दिखाई दे देंगे, जैसे की:

  • जैसे की इच्छुक उम्मीदवार अपना ई पासबुक को देख सकते है। 
  • साथ ही उम्मीदवार अपने पीएफ खाते का वर्तमान स्थिति भी जांच कर सकता है। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपने नामांकन विवरण तथा उसे अपडेट भी कर सकते हैं। 
  • उम्मीदवार अपने द्वारा किए गए दवा की स्थिति का पूर्ण ट्रैक भी कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा ईपीएफओ सर्विसेज के अंतर्गत आने वाली हर एक सेवाएं उम्मीदवारउमंग मोबाइल एप्लीकेशन के अंतर्गत प्राप्त कर सकते हैं। 
  • इन सभी सेवाओं का लाभ उठाने हेतु इच्छुक उम्मीदवार को UAN का आईडी तथा पासवर्ड का उपयोग करना होगा। 

Benefits of Umang Mobile Application

उमंग मोबाइल एप्लीकेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि, आप एक ही मोबाइल एप्लीकेशन के इस्तेमाल से विभिन्न प्रकार के सरकारी विभागों द्वारा जारी किए गए सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं साथ यह मोबाइल एप्लीकेशन सुविधाजनक है क्योंकि इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए आप ईपीएफओ खाते का संपूर्ण ट्रैक रख सकते हैं, एवं सबसे अच्छी बात यह है की उमंग मोबाइल एप्लीकेशन भारत सरकार के द्वारा विकसित किया गया एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके अंदर उपयोगकर्ता के सभी जानकारी सुरक्षित रहती है। 

EPFO Passbook Password Change

आपके महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बता दे की ईपीएफओ के पासबुक के पासवर्ड को आपको समय-समय पर EPFO Passbook Forgot Password करते रहना है ताकि आपके द्वारा साझा की गई जानकारी कहीं पर लीक न हो जाए इसके लिए नीचे दिए गई तरीकों का पालन करते हुए आप ऑनलाइन के माध्यम से ही ईपीएफओ के वेबसाइट पर जाकर अपने वर्तमान पासवर्ड को बदल सकते हैं, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार किसी भी ब्राउज़र को खोल ले। 
  • ब्राउज़र खोल लेने के बाद सर्च करें “इपीएफ इंडिया” प्राप्त हुई पहले लिंक पर उम्मीदवार क्लिक कर दें। 
  • पहली लिंक पर क्लिक कर देने के बाद इच्छुक उम्मीदवार ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। 

epfo passbook login

  • ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचने के बाद वेबसाइट के ऊपरी हिस्से में “हमारी सेवाएं” का एक विकल्प दिखाई देगा। 
  • हमारी सेवाएं विकल्प का चयन कर लेने के बाद इच्छुक उम्मीदवार के सामने एक ड्रॉप डाउन मेनू दिखाई देगा जिसमें से उम्मीदवार को “कर्मचारियों के लिए” विकल्प का चयन कर लेना है। 
  • आप जैसे ही “कर्मचारियों के लिए” विकल्प का चयन करेंगे ठीक वैसे ही आपके सामने कई अन्य विकल्प दिखाई देंगे। 
  • उन विकल्पों में से आपको “पासबुक देखें” विकल्प के चुनने के बजाय आपको “पासवर्ड बदलें” विकल्प को चुन लेना है। 
  • आप जैसे ही “पासवर्ड बदलें” विकल्प पर क्लिक करेंगे ठीक वैसे ही आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा। 

epfo passbook password change

  • उस नए पेज पर आप अपना पासवर्ड बदल सकते हैं, पासवर्ड बदलने हेतु आपको कल तीन चीज पोर्टल के अंदर दर्ज करनी होगी:-
    • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार अपनी ईपीएफओ पासबुक के वर्तमान पासवर्ड पोर्टल के अंदर दर्ज कर दें। 
    • जब उम्मीदवार अपने वर्तमान पासवर्ड को पोर्टल के अंदर दर्ज कर देंगे ठीक उसके बाद उन्हें नया पासवर्ड को दर्ज करना होगा। यह वही नया पासवर्ड होगा जिसे आप भविष्य में पुराने पासवर्ड के जगह पर इस्तेमाल करने वाले हैं। 
    • नए पासवर्ड बनाते समय इच्छुक उम्मीदवार छोटे अक्षर, बड़े अक्षर, अंक एवं विशेष अक्षर का प्रयोग अवश्य करें ताकि आपका पासवर्ड मजबूत बन सके। 
    • जब उपयोग करता है नया पासवर्ड बना लेंगे तब उसे नए पासवर्ड को पुनः पोर्टल के अंदर दर्ज करना होगा ताकि आपके नए पासवर्ड का सत्यापन प्रक्रिया संपन्न हो जाए। 
  • जब इच्छुक उम्मीदवार अपना नए पासवर्ड पोर्टल के अंदर दर्ज कर देंगे ठीक उसके बाद “अपडेट करें” वाले बटन पर क्लिक कर दें। 
  • आप जैसे ही “अपडेट करें” वाले बटन पर क्लिक कर देंगे ठीक वैसे हीआपका डैशबोर्ड अपडेट हो जाएगा यदि आपने सभी जानकारी को सही पूर्वक दर्ज किया है तो। 
  • यदि आपका जानकारी सही रहा है तो आपके सामने पुष्टिकरण का एक संदेश भी दिखाई देगा जो कि यह सिद्ध करेगी कि आप आवेदन पत्र के अंदर सभी जानकारी को सही-सही दर्ज किए हैं। 

EPFO Passbook Balance

आपको जानकर बेहद हैरानी होगा कि आप सीधे तौर पर EPFO Passbook Balance की जांच वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए नहीं कर सकते हैं हालांकि आप ऑनलाइन के माध्यम से ही अपनी EPFO Passbook को देख सकते हैं तथा अपने वर्तमान बैलेंस का भी पता लगा सकते हैं जिसका चरण दर चरण प्रक्रिया नीचे बताया गया है, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • EPFO Passbook Balance Check करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले इपीएफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इपीएफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार अपने खाते के अंदर लॉगिन प्रक्रिया (epfo passbook login) को संपन्न कर लें। 
  • अपने खाते के अंदर लॉगिन कर लेने के बाद इच्छुक उम्मीदवार को होम पेज पर “ई-सेवा” का एक विकल्प दिखाई देगा जिसका चयन कर लेना है। 
  • उसके बाद इच्छुक उम्मीदवारउन विकल्पों में से “पासबुक देखें” वाले विकल्प का चयन कर ले। 
  • आप जैसे ही “पासबुक देखें” वाले विकल्प का चयन करेंगे ठीक वैसे ही इपीएफ पासबुक आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी जिसमें कुछ निम्नलिखित जानकारियां शामिल होंगीजैसे की:-
  • खाताधारक की संपूर्ण जानकारी। 
  • खाता संख्या। 
  • चालू खाता की जानकारी, जिसमें आपका वर्तमान बैलेंस भी दर्ज रहेगी जिसे आप ढूंढना चाहते हैं। 
  • जमा राशि का विवरण, जिसमें नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का योगदान का विवरण दर्ज रहेगा। 
  • निकाली गई राशि का विवरण (यदि आपने राशि निकाली होगी तो)। 

epfo passbook balance check

How We Can use UMANG App to Check EPFO Passbook Balance

इपीएफ पासबुक बैलेंस की जांच करने हेतु आप उमंग मोबाइल एप्लीकेशन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन आपको करना होगा जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार प्ले स्टोर से “UMANG” मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसे इंस्टॉल कर ले। 
  • मोबाइल एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद इच्छुक उम्मीदवार अपने UAN संख्या तथा पासवर्ड का उपयोग करके एप्लीकेशन के अंदर लॉगिन हो जाए। 
  • एप्लीकेशन के अंदर लॉगिन कर लेने के बाद इच्छुक उम्मीदवार अपने पासबुक वर्तमान शीश के साथ देखने में सक्षम हो जाएंगे। 

EPFO Passbook Claim Status

जानकारी के लिए बता दे कि आपकी फो पीएफ दावे की स्थिति का जांच ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं जिसके लिए कुल तीन तरीके उपलब्ध हैं, उन्हें 3 तरीकों में से किसी एक तरीके को आजमा कर आप अपने पीएफ दावा के वर्तमान स्थिति का जांच कर सकते हैं, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

epfo passbook

1. Check EPFO Passbook Claim Status Using Official Website

  • पीएफ दावे की स्थिति का जांच करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले “इपीएफ इंडिया” के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इपीएफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर आप जैसे ही पहुंचेंगे ठीक वैसे ही आपको होम पेज पर “सेवाएं” का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • सेवाएं वाले विकल्प पर क्लिक कर देने के बाद उपयोगकर्ता “कर्मचारियों के लिए” विकल्प का चयन करें। 
  • इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार “क्लेम” विकल्प का चयन करें। 
  • आप जैसे ही “क्लेम” का चयन करेंगे ठीक उसके बाद आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा। 
  • उसे नए पेज पर आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) तथा पासवर्ड को दर्ज करना होगा। 
  • आप जैसे ही अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर तथा पासवर्ड के साथ में पोर्टल के अंदर लॉगिन हो जाएंगे ठीक वैसे ही आप अपने दावे का स्थिति देख पाएंगे। 
  • आपके दावे की स्थिति के अंदर आपको पता चलेगा कि आपका दवा किस चरण तक अभी पहुंचा है। 

2. Check EPFO Passbook Claim Status Using UAN Number Member Portal

यूएएन मेंबर पोर्टल के आधिकारिक  वेबसाइट के माध्यम से यदि आप अपने दवा की स्थिति का वर्तमान विवरण प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करें, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार यूएएन मेंबर पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। 
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार पोर्टल के अंदर यूएएन और पासवर्ड को दर्ज करें। 
  • मांगे गए जानकारी को पोर्टल के अंदर दर्ज कर देने के बाद उम्मीदवार पोर्टल के अंदर लॉगिन हो जाएंगे। 
  • लॉगिन प्रक्रिया संपन्न कर लेने के बाद उम्मीदवार “ऑनलाइन सेवाएं” विकल्प का चयन करें। 
  • ऑनलाइन सेवाएं विकल्प का चयन करते ही आपके सामने “ट्रेक क्लेम स्टेटस” का विकल्प आ जाएगा। 
  • इसके बाद आप अपने दावे का स्टेटस यानी वर्तमान स्थिति को देख पाएंगे। 

3. Check EPFO Passbook Claim Status Using UMANG App

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार अपने स्मार्टफोन के अंदर UMANG APP Download करके उसे इंस्टॉल कर ले। 
  • के बाद इच्छुक उम्मीदवार अपने स्मार्टफोन के अंदर उमंग मोबाइल एप्लीकेशन को खोलें। 
  • उमंग मोबाइल एप्लीकेशन खोलने के बाद आपके सामने विभिन्न प्रकार के सेवाएं दिखाई देगी। 
  • उन सेवाओं में से आपको “EPFO” सेवा को खोजना है। 
  • EPFO सेवा का चयन करने के बाद उपयोगकर्ता अपने यूएएन तथा पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल के अंदर लॉगिन हो जाएं। 
  • लॉगिन हो जाने के बाद इच्छुक उम्मीदवार “सेवाएं” वाले अनुभाग पर क्लिक कर दें। 
  • सेवाएं वाले अनुभव पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने “ट्रेक क्लेम स्टेटस” का एक विकल्प आएगा। 
  • “ट्रेक क्लेम स्टेटस” वाले विकल्प का चयन कर लेने के बाद आप अपने दावा की वर्तमान स्थिति का जांच कर पाएंगे। 

EPFO Passbook KYC

यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं है कि आपका केवाईसी इपीएफ पासबुक के लिए पूरा है या फिर नहीं लेकिन कुछ अन्य सेवाओं के लिए इपीएफ पासबुक केवाईसी करना अत्यंत जरूरी है ताकि अन्य लाभ मिल सके, तो आईए जानते हैं सबसे पहले केवाईसी का अर्थ क्या होता है जिसके बाद केवाईसी का महत्व एवं केवाईसी कैसे कर सकते हैं इसका संपूर्ण विवरण नीचे दिया गया है, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

What is KYC?

KYC का पूरा नाम “Know Your Customer” होता है, जिसका सीधा मतलब यह है कि आप जिस व्यक्ति के साथ में व्यापार कर रहे हैं उसके बारे में आपके संपूर्ण जानकारी होना चाहिए कि वह व्यक्ति सही है? साथ ही उसे व्यक्ति का असली पहचान क्या है इन सब का विस्तृत विवरण केवाईसी के अंतर्गत आता है। 

ईपीएफओ में KYC का क्या महत्व है?

ईपीएफओ में केवाईसी इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ईपीएफओ के खाता आपका ही है इसका सत्यापन केवाईसी के द्वारा ही किया जा सकता है, आप जो भी दस्तावेज पहचान के तौर पर सत्यापित करने हेतु जमा करते हैं, कहीं वह सभी दस्तावेज नकली तो नहीं है, यह सभी धोखाधड़ी से बचने के लिए केवाईसी करवाया जाता है। हालांकि, वर्तमान समय में ईपीएफओ के पासबुक देखने हेतु केवाईसी करना जरूरी नहीं है आप बिना केवाईसी के भी ईपीएफओ के अधिकारी के वेबसाइट या फिर उमंग मोबाइल एप्लीकेशन पर जाकर अपना उन एवं पासवर्ड को दर्ज करके अपना पासबुक ऑनलाइन के माध्यम से देखा व संपूर्ण विवरण को जांच सकते हैं। 

EPFO KYC कैसे पूरा करें?

ईपीएफओ केवाईसी पूरा करने के कुल 2 तरीके नीचे बताए गए हैं जिन्हें आप पालन करके अपने EPFO Passbook KYC कर सकते हैं जिसके बाद आपको अन्य अतिरिक्त लाभ भी प्रदान किया जाएगा, ईपीएफओ केवाईसी पूरा करने के तरीका कुछ इस प्रकार हैं:-

EPFO KYC Online

  • ईपीएफओ केवाईसी को पूरा करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले इपीएफ इंडिया के अधिकारी का वेबसाइट पर जाएं। 
  • इपीएफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उपयोगकरता वेबसाइट के होम पेज पर “ई-सेवा” विकल्प का चयन करें। 
  • ई सेवा विकल्प का चयन कर लेने के बाद आपके सामने “केवाईसी” का विकल्प आ जाएगा जिसे आपको चुन लेना है। 
  • फिर उम्मीदवार अपना “यूएएन” तथा “पासवर्ड” डालकर पोर्टल के अंदर लॉगिन हो जाए। 
  • इपीएफ इंडिया के आधिकारिक पोर्टल के अंदर लॉगिन होने के बाद आपके सामने “केवाईसी अपडेट” का एक विकल्प आएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • फिर उपयोगकर्ता अपना आधार कार्ड या फिर पैन कार्ड का उपयोग करके केवाईसी का विकल्प चुन ले। 
  • इसके बाद मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेजों कोअपलोड कर दें जैसे की:- आधार कार्ड, बैंक पासबुक तथा पैन कार्ड इन सभी दस्तावेजों के स्कैन फोटो को अपलोड करें। 
  • मांगी गई जानकारी को दर्ज कर देने के बाद इच्छुक उम्मीदवार दिए गए “सबमिट” वाले बटन पर क्लिक कर दें। 
  • इसके बाद आपके ईपीएफओ पासबुक के लिए ऑनलाइन के माध्यम से केवाईसी अपडेट कर दिया जाएगा।

EPFO KYC Offline

  • ईपीएफओ केवाईसी ऑफलाइन के माध्यम से करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार अपना निकटतम ईपीएफ कार्यालय में जाएं। 
  • ईपीएफ कार्यालय में जाने के बाद इच्छुक उम्मीदवार “KYC Form” प्राप्त करें। 
  • केवाईसी फार्म प्राप्त करने के बाद इच्छुक उम्मीदवार उस फॉर्म को एक बार अवश्य ध्यान पूर्वक पढ़ ले। 
  • फार्म के अंदर उम्मीदवार से मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज कर देनी है। 
  • मांगी गई जानकारी को फॉर्म के अंदर दर्ज कर देने के बाद उम्मीदवार अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज की फोटो कॉपी अटैच कर दें। 
  • इन सभी जानकारी को आवेदन पत्र में दर्ज कर देने के बाद इच्छुक उम्मीदवार इसे जमा कर दें। 
  • जमा कर देने के बाद आपको एक स्वीकृति रसीद प्राप्त होगी जिसे आप भविष्य में उपयोग कर सकते हैं। 

EPFO Passbook UAN Registration

यदि आप पहले से ही ईपीएफओ के सदस्य हैं तो आपको अपना UAN को सक्रिय करने का जरूरत है, UAN सक्रिय करने हेतु नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करें, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले उपयोगकरता ईपीएफओ सदस्य के आधिकारिक पोर्टल https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर जाए। 
  • आधिकारिक पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने “UAN Activation” का एक विकल्प आएगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपसे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि आपका आधार संख्या, पैन नंबर, जन्मतिथि, आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी शामिल है। 
  • इसके बाद आपके सक्रिय मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी पर ओटीपी भेजा जाएगा। 
  • आपके सक्रिय पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को पोर्टल के अंदर दर्ज कर दें। 
  • आप जैसे ही ओटीपी को पोर्टल के अंदर दर्ज करेंगे ठीक वैसे ही नीचे आपको एक बटन दिखाई देगा “सत्यापित करें” इस बटन पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद उपयोगकरता पासवर्ड को सेट करें। 
  • उपयोगकर्ता जो पासवर्ड को सेट कर लेंगे तो दिए गए “सबमिट” वाले बटन पर क्लिक कर दें। 
  • उपयोगकरता जैसे ही सबमिट वाले बटन पर क्लिक करेगा ठीक वैसे ही उनका UAN सक्रिय हो जाएगा। 

यदि आप EPFO सदस्य नहीं हैं?

  • यदि आप ईपीएफओ के सदस्य नहीं है तो आपको नियोक्ता से फार्म 11A को प्राप्त करके भरना होगा। 
  • जब आपका फॉर्म सही ढंग से भर जाए तो आप उसे जमा कर सकते हैं। 
  • इसके बाद नियोक्ता आपके लिए UAN जेनरेट करेगा और आपको सूचित भी कर देगा। 
  • जब आप UAN प्राप्त कर लेंगे तब ऊपर दिए गए चरणों का पालन करके इसे आप सही ढंग से सक्रिय करके इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं। 
  • जब आपका UAN सक्रिय हो जाएगा तो आप ईपीएफओ सदस्य पोर्टल में लॉगिन कर सकते हैं। 
  • ईपीएफओ सदस्य पोर्टल में लोगिन करने के बाद इच्छुक उम्मीदवार “सेवाए” वाले विकल्प का चयन कर ले। 
  • सेवाएं वाले विकल्प के अंदर आपको “पासबुक डाउनलोड करें” का एक विकल्प दिखाई देगा जिसे चुन लेना है। 
  • “पासबुक डाउनलोड करें” विकल्प का चयन कर लेते हैं आपको कुछ आवश्यक विवरण चुनना होगा। 
  • आवश्यक विवरण चुनने के बाद आप अपने पासबुक को डाउनलोड करने हेतु “डाउनलोड” बटन पर क्लिक कर दें। 
  • आप जैसे ही डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे ठीक वैसे ही आपकी इपीएफ पासबुक पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड हो जाएगी। 

Conclusion of EPFO Passbook

आज के इस आर्टिकल में हमने विस्तृत रूप से यह चर्चा की हुई है कि आप कैसी EPFO Passbook के लिए पंजीकरण के साथ-साथ में इपीएफ पासबुक को आप कैसे देख सकते हैं साथ ही आप उसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं इन सब के बारे में हम इस आर्टिकल के अंदर विस्तृत पूर्वक चर्चाएं किए हुए हैं, साथ ही EPFO Passbook KYC कैसे करना है।

इसका चरण कर चरण प्रक्रिया भी हमने इस आर्टिकल के अंदर बताए हुए हैं तो इच्छुक उम्मीदवार एक बार पुनः इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें, इपीएफ पासबुक को आप मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी देख सकते हैं जिसके लिए आपको उमंग मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा डाउनलोडिंग प्रक्रिया भी हमने विस्तृत पूर्व के इस आर्टिकल के अंदर बताया हुआ है। 

FAQs of EPFO Passbook

✔️ EPFO Passbook क्या है?

ईपीएफओ पासबुक कर्मचारी भविष्य निधि ईपीएफ खाते का एक ऑनलाइन रूपांतरण है जो कि आपके खाते का संपूर्ण विवरण प्रदान करता है यह आपको आपके खाते में जमा राशि, निकासी तथा रुपयों पर बढ़े ब्याज दर सहित लेनदेन का संपूर्ण विवरण प्रदान करता है। ईपीएफओ एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो आपकी पिएफ का जानकारी भी विस्तार पूर्वक देता है साथ ही आप ईपीएफओ के जरिए अपने पीएफ के लिए दावा भी कर सकते हैं। 

✔️ ईपीएफओ पासबुक कैसे देखें?

यदि आप अपनी इपीएफ पासबुक को ऑनलाइन के माध्यम से देखना चाहते हैं तो आप ईपीएफओ के अधिकारी के वेबसाइट या फिर उमंग मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं जिसमें आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर तथा पासवर्ड को दर्ज करना होगा जिसके बाद आप EPFO Passbook को देख सकेंगे साथ ही आप उसके वर्तमान स्थिति की जांच भी कर पाएंगे। 

✔️ UAN क्या है?

UAN जिसका मतलब यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है जो सभी EPFO खाता धारकों के पास होता है यदि आपने पहले कभी EPFO खाता खोल रखा है तो आपके पास में UAN यानी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर पहले से ही मौजूद होगा यदि नहीं है तो आपको ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर खुद को पंजीकृत करना होगा जिसके बाद आपके पास में UAN जाएगा। 

✔️ UAN कैसे प्राप्त करें?

यदि आपके पास में पहले से यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी उन नहीं है तो आप इसे ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “यूएएन/खाता संख्या” विकल्प के अंदर आपको “यूएएन सदस्य ई-सेवा” काहे कभी कप दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है, क्लिक कर देने के बाद आपसे कुछ आवश्यक जानकारी पूछ ली जाएगी जैसे कि आपका पैन कार्ड का नंबर, आधार कार्ड का नंबर, जन्मतिथि, आधार कार्ड से जुड़ा हुआ सक्रिय मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी, इसके बाद आपको आपका UAN प्राप्त हो जाएगा। 

✔️ EPFO Passbook के पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें?

यदि आप EPFO Passbook के पासवर्ड भूल गए हैं तो आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं, सबसे पहले आपके लॉगिन पेज पर जाना होगा जहां आपको एक विकल्प दिखाई देगा “भूल गए पासवर्ड” इस विकल्प का चयन कर ले, अब आप अपने पंजीकृत सक्रिय मोबाइल नंबर या फिर आधार कार्ड संख्या को दर्ज करके पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं। 

✔️ ईपीएफओ पासबुक देखने के लिए कोई शुल्क है?

जी बिल्कुल नहीं, EPFO Passbook देखने के लिए किसी भी तरह का शुल्क सरकार के द्वारा अभी तक नहीं लगाया गया है। 

✔️ EPFO Passbook को अपडेट कैसे करें?

आपके ज्यादा जानकारी के लिए बता दे की EPFO Passbook अपने आप ही अपडेट हो जाता है हालांकि यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपकी इपीएफ पासबुक में न्यूनतम जानकारी है या महत्वपूर्ण है कि आप अपने नियुक्ति को आपके किसी भी वेतन या व्यक्तिगत विवरण में होने वाली किसी भी बदलाव के बारे में सूचित समय-समय पर अवश्य करते रहें। 

✔️ EPFO Passbook KYC Update कैसे करें?

ईपीएफओ की कई प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कोई केवाईसी का जरूरत नहीं है हालांकि आप अगर विशेष प्रकार के लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको केवाईसी करनी पड़ सकती है जिसके लिए आपको ईपीएफओ के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां जाने के बाद आपको ऑनलाइन सेवा के केवाईसी अपडेट करने का विकल्प मिल जाएगा, जहां आप अपने आधार कार्ड तथा पैन कार्ड का उपयोग करके अपना केवाईसी अपडेट कर सकते हैं। 

Other Yojana:

  • All Posts
  • Admit Card
  • Agra
  • Agriculture & Farmer Yojana
  • Agriculture Yojana
  • Ahmedabad
  • Amritsar
  • Andaman and Nicobar Islands Ration Card
  • Andaman and Nicobar Islands Sarkari Yojana
  • Andhra Pradesh Ration Card
  • Andhra Pradesh Sarkari Yojana
  • Arunachal Pradesh Ration Card
  • Arunachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Assam Ration Card
  • Assam Sarkari Yojana
  • Aurangabad
  • Banking Yojana
  • Bengaluru
  • Bhopal
  • Bihar Ration Card
  • Bihar Sarkari Yojana
  • Business Fund Yojana
  • Central Government Sarkari Yojana
  • Chandigarh Ration Card
  • Chandigarh Sarkari Yojana
  • Chemical & Fertilizer Yojana
  • Chennai
  • Chhattisgarh Ration Card
  • Chhattisgarh Sarkari Yojana
  • Coimbatore
  • Commerce & Industry Yojana
  • CSC Digital Seva Portal
  • Dadra & Nagar Haveli Sarkari Yojana
  • Daman & Diu Ration Card
  • Daman & Diu Sarkari Yojana
  • Delhi Ration Card
  • Delhi Sarkari Yojana
  • Education & Learning Yojana
  • Education Yojana
  • Entrepreneur Yojana
  • Faridabad
  • Finance & Banking Yojana
  • Finance Yojana
  • Forest & Climate Yojana
  • Goa Ration Card
  • Goa Sarkari Yojana
  • Gramin Vikas Yojana
  • Gujarat Ration Card
  • Gujarat Sarkari Yojana
  • Guwahati
  • Haryana Ration Card
  • Haryana Sarkari Yojana
  • Health & Wellness Yojana
  • Himachal Pradesh Ration Card
  • Himachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Hyderabad
  • Indore
  • IT & Technology Yojana
  • Jaipur
  • Jammu and Kashmir Ration Card
  • Jammu and Kashmir Sarkari Yojana
  • Jamshedpur
  • Jharkhand Ration Card
  • Jharkhand Sarkari Yojana
  • Jodhpur
  • k
  • Karnataka Ration Card
  • karnataka Sarkari Yojana
  • Kerala Ration Card
  • Kerala Sarkari Yojana
  • Kisan Vikas Yojana
  • Kochi
  • Kolkata
  • Ladakh Ration Card
  • Ladakh Sarkari Yojana
  • Lakshadweep Ration Card
  • Lakshadweep Sarkari Yojana
  • Law & Justice Yojana
  • Lucknow
  • Ludhiana
  • Madhya Pradesh Ration Card
  • Madhya Pradesh Sarkari Yojana
  • Maharashtra Ration Card
  • Maharashtra Sarkari Yojana
  • Mangaluru
  • Manipur Ration Card
  • Manipur Sarkari Yojana
  • Meerut
  • Meghalaya Ration Card
  • Meghalaya Sarkari Yojana
  • Mizoram Ration Card
  • Mizoram Sarkari Yojana
  • MSME Schemes Yojana
  • Mumbai
  • Nagaland Ration Card
  • Nagaland Sarkari Yojana
  • Nagpur
  • Nasik
  • New Delhi
  • Odisha Ration Card
  • Odisha Sarkari Yojana
  • Parivahan
  • Patna
  • PM Awas Yojana
  • PM Kisan Yojana
  • PM Kishan Yojana
  • PM Modi Yojana
  • PM Rojgar Yojana
  • Puducherry Ration Card
  • Puducherry Sarkari Yojana
  • Pune
  • Punjab Ration Card
  • Punjab Sarkari Yojana
  • Rajasthan Ration Card
  • Rajasthan Sarkari Yojana
  • Rajkot
  • Ration Card
  • Rural Yojana
  • Sarkari Yojana
  • Sarkari Yojana Notification
  • Scholarship Yojana
  • Sikkim Ration Card
  • Sikkim Sarkari Yojana
  • State Wise Sarkari Yojana
  • Student Yojana
  • Surat
  • Tamil Nadu Ration Card
  • Tamil Nadu Sarkari Yojana
  • Telangana Ration Card
  • Telangana Sarkari Yojana
  • The Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu Ration Card
  • Tripura Ration Card
  • Tripura Sarkari Yojana
  • Uncategorized
  • Urban Yojana
  • Uttar Pradesh Ration Card
  • Uttar Pradesh Sarkari Yojana
  • Uttarakhand Ration Card
  • Uttarakhand Sarkari Yojana
  • Vadodara
  • Varanasi
  • Vishakhapatnam
  • West Bengal Ration Card
  • West Bengal Sarkari Yojana