Force Gurkha 5 Door: Price, Interior, Modified, Mileage & Launch Date

Force Gurkha 5 Door एक नई ऑफ रोड एसयूवी फोर व्हीलर कार है, जिसे फोर्स मोटर कंपनी के द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा रहा है हालांकि बहुत लोगों का यह भी प्रश्न हो सकता है कि Force Gurkha 5 Door Launching Date क्या है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की Force Gurkha 5 Door कार आगामी मई 2024 में लांच होने का उम्मीद लगाया जा रहा है।
Force Gurkha 5 Door एक ऑफ रोड सुव गाड़ी है जो की सिर्फ उन लोगों के लिए विकसित यानी डिजाइन की गई है जो लोगएक सक्षम और व्यावहारिक ऑफ रोड गाड़ी का तलाश कर रहे हैं इस गाड़ी के अंदर कई सारी अलग-अलग प्रकार के फीचर्स प्रदान किए गए हैं।
जिससे यह गाड़ी काफी ज्यादा विशिष्टएवं इसका डिजाइन भी बहुत ज्यादा आकर्षक दिखाई पड़ता है इस गाड़ी के बारे में हर एक जानकारी नीचे साझा किया गया है तो उम्मीदवार नीचे दिए गए हर एक पॉइंट्स को ध्यान पूर्वकर अवश्य पढ़ें।
Force Gurkha 5 Door – Overview
फीचर | विवरण |
दरवाजे | 5 |
सीट लेआउट | 7 (दूसरी पंक्ति: बेंच सीट, तीसरी पंक्ति: कैप्टन सीट) |
इंजन | 2.6-लीटर डीजल (संभावित रूप से अधिक पावर के लिए ट्यून्ड) |
ट्रांसमिशन | 5-स्पीड मैनुअल |
ड्राइवट्रेन | 4-व्हील ड्राइव (4WD) |
अनुमानित कीमत | Force Gurkha 5 Door Price in India ₹16 लाख से ₹18 लाख के बीच |
लॉन्च | मई 2024 (उम्मीद) |
Force Gurkha 5 Door – महत्वपूर्ण फीचर्स
Force Gurkha 5 Door एक काफी दमदार फोर व्हीलर कर है जिसे फोर्स मोटर के द्वारा भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा रहा है इस गाड़ी को लेकर काफी ज्यादा हइव क्रिएट किया जा चुका है। तो आईए जानते हैं इस गाड़ी के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स जो आपको इस गाड़ी को खरीदने से पहले अवश्य पता होना ही चाहिए:-
1) 5 दरवाजे
जैसा कि इस गाड़ी के नाम से ही मालूम पड़ता है कि यह गाड़ी पांच दरवाजो से लैस है, यानी कि इस गाड़ी में तीन डोर गोरख के विपरीत पांच दरवाजे हैं। जो इसे और अत्यधिक व्यावहारिक विशिष्ट एवं आकर्षित बनाते हैं यह गाड़ी फैमिली फ्रेंडली भी है।
2) 7 सीट लेआउट
ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि Force Gurkha 5 Door कर के अंदर कुल सात सीटों का लेआउट भी देखने को मिल सकता है। बता दे की दूसरी पंक्ति के लिए एक बेंच सीट और तीसरी पंक्ति के लिए कैप्टन सीटों का भी इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से यह गाड़ी यूजर फ्रेंडली और फैमिली फ्रेंडली एवं बेहद आकर्षित दिख रही है।
3) पॉवरट्रेन
अभी गाड़ी का लॉन्चिंग भारतीय बाजार में हुआ नहीं है जिसकी वजह से गाड़ी का परफॉर्मेंस इंजन के बारे में विस्तृत जानकारी पता लगा पाना थोड़ा सा मुश्किल हो रहा है। लेकिन बता दे की 2.6 लीटर वाला डीजल इंजन साथ ही थोड़ा अधिक पावर के लिए ट्यून किया जा सकता है, इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फोर व्हील ड्राइव से जोड़ा जाएगा।
Force Gurkha 5 Door – Engine
- Force Gurkha 5 Door ऑफ रोड एसयूवी के अंदर 2.6 लीटर का बड़ा रेल टर्बो डीजल इंजन लगने का उम्मीद कुछ विशिष्ट लोगों के द्वारा लगाया जा रहा है।
- बता दे कि यह वही इंजन है जो मौजूदा Force Gurkha 3 Door जो मौजूदा गाड़ी के अंदर देखने को मिल जाता है।
- हालांकि इस गाड़ी का अभी दमदार पावर अभी तक कंफर्म नहीं की गई है लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभी जो मॉडल सड़क पर दौड़ रहा है उसे मॉडल के अपेक्षा में Force Gurkha 5 Door का परफॉर्मेंस थोड़ा बेहतर हो सकता है और यह रोड पर गर्जन करके दौड़ सकती है।
- आपको जानकर बेहद खुशी होगा कि Force Gurkha 5 Door के अंदर लगा हुआ इंजन 250 Nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम है जो ऑफ रोडिंग यात्रा करने में काफी सफल दायक साबित होता है।
- वही इस इंजन के साथ फाइव स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और फोर व्हील ड्राइव सिस्टम में मिलने की संभावनाकुछ गुप्त सूत्रों के द्वारा लगाई जा सकती है जबकि 4wd सिस्टम मुश्किल रास्तों पर गाड़ी को संभालने में काफी ज्यादा मददगार साबित होता है।
Force Gurkha 5 Door – Speed
जानकारी के लिए बता दे की Force Gurkha 5 Door गाड़ी का लांचिंग अभी भारतीय बाजार में नहीं की गई है तो इसकी वजह से गाड़ी का अधिकतम गति का पता लगा पाना अभी थोड़ा मुश्किल है। हालांकि गाड़ी लॉन्चिंग के बाद गाड़ी के अधिकतम गति का पता बिलकुल आसानी से लगाया जा सकता है। जबकि मौजूदा गाड़ी जिसका नाम Force Gurkha 3 Door है उसे गाड़ी का लगभग स्पीड 129 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है।
जबकि इससे एडवांस वर्जन वाली कर जिसका नाम Force Gurkha 5 Door है इस गाड़ी का मॉडल थोड़ा सा अधिक वजनदार है। एवं संभावित रूप से थोड़ा सा अलग गैर अनुपात के होने की वजह से इस गाड़ी का परफॉर्मेंस स्पीड तथा अधिकतम गति का संख्या थोड़ा ज्यादा हो सकता है। हालांकि गाड़ी लॉन्चिंग के बाद ही Force Gurkha 5 Door के अधिकतम गति का पता विस्तार पूर्वक लगाया जा सकता है।
Force Gurkha 5 Door – कितनी कीमत है भारतीय बाजारों में
आपको यह बात जरूर पता होगा कि Force Gurkha 5 Door ऑफ रोड सव अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं की गई है। तो इसीलिए इस गाड़ी का शुरुआती कीमत का अंदाजा लगा पाना थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन कुछ गुप्त सूत्रों के अनुसार इस गाड़ी का शुरुआती कीमत 16 लख रुपए से लेकर 18 लख रुपए के बीच में हो सकती है।
Force Gurkha 5 Door का डिजाइन:
बाहरी:
- क्लासिक ऑफ-रोडर लुक: Force Gurkha 5 Door को देखने से एक क्लासिक लुक वाला फूल आता है यह गाड़ी ऑफ रोड लुक को बेहद स्पष्ट रूप से दर्शाती है जो मर्सिडीज़-बेंज एवं जी वागेन से प्रेरित है।
- बॉक्सी आकार: इस गाड़ी के अंदर बॉक्सी आकार का ऊंचा स्टेंस और चौड़े टायर का इस्तेमाल किया गया है जिसे यह गाड़ी ऑफ रोडर में चलने के लिए काबिल बन सके और यह गाड़ी ऑफ रोड के लिए एक उत्तम चुनाव माना जा रहा है।
- ग्रिल: वही इस गाड़ी के अंदर एक बड़ी क्रोम ग्रिल है जो गाड़ी को एक आकर्षित एवं आक्रामक लुक प्रदान करती हैजो उपयोगकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है।
- हेडलाइट्स: Force Gurkha 5 Door ऑफ रोड एसयूवी के अंदर गोल हैडलाइट्स का उपयोग किया गया है जो एक रेट्रो लुक प्रदान करती है जिसे देखने पर काफी ज्यादाआकर्षित भी लगती है।
- बम्पर: वही इस गाड़ी को सुरक्षा दृष्टि के नजरिया से अगर देखा जाए तो इस गाड़ी के अंदर मजबूत फ्रंट और रियर यानी पीछे एक महत्वपूर्ण एवं काफी शक्तिशालीडंपर का उपयोग किया गया है जो ऑफ रोडिंग के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के काम आती है।
आंतरिक:
- कार्यात्मक डिजाइन: Force Gurkha 5 Door interior ऑफ रोड एसयूवी के इंटीरियर कार्य प्रणाली को देख तो इस गाड़ी के अंदर ड्राइवर तथा यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह प्रदान किया गया है।
- प्लास्टिक ट्रिम: यहां तक की इस गाड़ी के अंदर प्लास्टिक ट्रेन का भी इस्तेमाल किया गया है जो टिकाऊ और साफ करने में आसान है।
- सीटें: इस गाड़ी के अंदर आरामदायक फैब्रिक तथा लीटर की सिम का उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से वाहन चालक तथा यात्रियों को बैठाने में सुविधा मिलती रहे उन्हें किसी भी प्रकार काकमर दर्द का सामना नहीं करना पड़े।
- फीचर्स: इस गाड़ी के अंदर एयर कंडीशनिंग पावर विंडो तथा सेंट्रल लॉकिंग जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
कुल मिलाकर कहे तो Force Gurkha 5 Door एक आकर्षक डिजाइन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च की जा रही है जिसका क्लासिक लुक देखकर आप दंग रह जाएंगे।
Conclusion of Force Gurkha 5 Door
आज के इस आर्टिकल में हमने बताया है कि Force Gurkha 5 Door ऑफ रोड एसयूवी भारतीय बाजार में कब लांच होने जा रही है तथा इस गाड़ी का अनुमानित कीमत क्या रहने वाला है एवं इस गाड़ी का अनुमानित अधिकतम गति क्या होने वाला है इसके बारे में हमने विस्तृत रूप से आज किस आर्टिकल में चर्चा करी हुई है। Force Gurkha Price जो ₹16 लाख से ₹18 लाख के बीच है अगर आपको बजट में है तो जरूर लेना चाहिए। Force gurkha 5 door launch date 15 जनवरी, 2025 हैं।