PM Free Dish TV Yojana 2024: Eligibility, Registration, Apply Online & Channel List
नमस्कार दोस्तों MERIYOJANA.COM में आप सभी का स्वागत है। आज हम चर्चा करने वाले हैं एक ऐसी योजना की जो अब तक की सबसे अनोखी और विशिष्ट योजना है। यह योजना है PM Free Dish TV Yojana। इस योजना के माध्यम से सरकार लोगों को मुफ्त डिश टीवी की सुविधा उपलब्ध करा रही है। जिससे वह विभिन्न टीवी चैनल का आनंद निःशुल्क रूप ले सके।
यह योजना प्रसार भारती द्वारा शुरू की गई है। जिसके माध्यम से सभी लोगों को मुफ्त डिश टीवी का लाभ मिलेगा। जिसके अंतर्गत वह आराम से विभिन्न मनोरंजक टीवी चैनल का आनंद ले सकेंगे। आज हम Pradhan Mantri Free Dish TV Yojana के बारे में विस्तारित रूप से जानने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
Quick Point of PM Free Dish TV Yojana
योजना | DD फ्री डिश योजना/ PM फ्री डिश TV योजना |
वर्ष | 2024-25 |
विभाग | केंद्र सरकार और प्रसार भारती |
उद्देश्य | मुफ्त डिश TV सुविधा |
शुल्क | केवल STB के लिए 2000 रुपये |
STB का प्रकार | MPEG -2
MPEG -4 (HD CHANNELS) LCN LINE UP |
आवश्यक उपकरण | STB, डिश एंटेना, केबल |
free dish tv yojana official website | Prasarbharati.gov.in |
प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना क्या हैं? ( Free Dish TV Yojana Kya Hai? )
जैसा कि हम सब जानते हैं और मनोरंजन हमारे जीवन के लिए कितना जरूरी है। रोजमर्रा के काम करने के पश्चात हम सभी के लिए मनोरंजन का साधन होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है। ऐसे में हम अपनी चिंताओं को कुछ देर के लिए भूल जाते हैं। और उस मनोरंजन के साथ जुड़ाव महसूस करने लगते हैं ।
समय के साथ मनोरंजन के अलग-अलग माध्यम बाजार में आते जा रहे हैं। जिसके लिए अब नागरिकों को अतिरिक्त दम चुकाना पड़ रहा है। केबल टीवी के बढ़ते हुए दाम, वही अलग-अलग कंपनी के सेट टॉप बॉक्स खरीदने पर लोगों के जेब पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। जिससे उनके घर का मासिक बजट डगमगा जाता है। नागरिकों की इसी परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अब मुफ्त डिश टीवी योजना को लागू करने का निर्णय ले लिया है।
आप सब जानते ही होंगे कि मनोरंजन के साधनों की दुनिया में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। परंतु जब भी हम मनोरंजन के साधन की बात करते हैं। हमारा पहला ध्यान जाता है हमारी जेब पर ,जहां हमें OTT से लेकर, डिश, केबल टीवी तक देखने के लिए महीने के 300 से ₹900 तक खर्च करने पड़ते हैं। वहीं प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की बात करें तो लोगों को हर महीने हजार से ₹1200 तक का खर्चा भी करना पड़ता है।
ऐसे में सरकार ने प्रसार भारती के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जहां पर लोगों को मुफ्त डिश टीवी का लाभ दिया जाएगा। इस मुफ्त डिश टीवी के उपयोग पर दर्शकों को किसी प्रकार के मासिक शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा।
यहां सिर्फ दर्शकों को ₹2000 के एक सेट टॉप बॉक्स को खरीदना होगा। जिसके साथ उन्हें एक डिश एंटीना भी मिल जाता है। अपने घर पर इस उपकरण को इंस्टॉल करने के पश्चात फ्री ऑन एयर और DTH मॉडल से उपभोक्ता DD फ्री डिश टीवी का मजा निशुल्क रूप से उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री Free Dish TV Yojana के लाभ और विशेषताएं
Pradhan Mantri Free Dish TV Yojana के लाभ और विशेषताएं इस प्रकार से है
- प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना के अंतर्गत प्रसार भारती के तरफ से उपलब्ध कराए गए दूरदर्शन के सेट टॉप बॉक्स खरीदने के पश्चात आवेदक बिना किसी शुल्क के ढेर सारे चैनल का मजा ले सकता है ।
- इस योजना के अंतर्गत ग्राहक को केवल ₹2000 तक का सेट टॉप बॉक्स खरीदना पड़ता है और एक छोटी सी डिश एंटीना लेनी पड़ती है। इसके पश्चात ग्राहक को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं भुगतना पड़ता ।
- बल्कि ग्राहक एक बार सारे उपकरण इंस्टॉलेशन होने के पश्चात दूरदर्शन के द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न चैनल का आनंद उठा सकता है।
- इस योजना के माध्यम से ग्राहकों को मुफ्त सिनेमा चैनल ,मुफ्त म्यूजिक चैनल ,मुफ्त न्यूज़ चैनल, मुफ्त स्पोर्ट्स चैनल जैसे चैनल के लाभ भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
- प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना के अंतर्गत ग्राहकों को 51 ज्ञानवर्धक चैनल भी निशुल्क रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसके माध्यम से ग्राहक ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त कर सकता है।
- प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना केबल कनेक्शन और अन्य कंपनी के सेट टॉप बॉक्स से ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि यह पूरी की पूरी सुविधा hd चैनल के साथ उपलब्ध कराई जा रही है।
- इस योजना के अंतर्गत ग्राहकों को डायरेक्ट सिगनल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसके लिए प्रसार भारती फ्री एयर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है।
- इन चैनल को देखने के लिए किसी प्रकार के सब्सक्रिप्शन की आवश्यकता नहीं हैम
- डीटीएच ऑपरेटर की तरह आपको इन सबके लिए किसी प्रकार के शुल्क भुगतान की जरूरत नहीं है और ना ही सब्सक्रिप्शन खरीदने की आवश्यकता होगी ।
- यह एचडी चैनल आपको एकदम निशुल्क रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिसके लिए आपको केवल ₹2000 तक का सेट टॉप बॉक्स और स्मॉल साइज डिश एंटीना ,एनबीसी आर केबल और कुछ अन्य वस्तुएं खरीदनी होगी।
- इसके पश्चात फ्रीक्वेंसी सेट कर आप विभिन्न चैनल का मनोरंजन ले सकते हैं ।
- इसके अलावा यदि आप पहले से ही केबल कनेक्शन के उपभोक्ता है तो आप इस डिश टीवी को एवी या एचडीएमआई इनपुट में डालकर भी बिना केबल कनेक्शन काटे देख सकते हैं ।
- वहीं यदि केबल कनेक्शन का सब्सक्रिप्शन खत्म भी हो गया तो आपका मनोरंजन बिल्कुल नहीं रुकेगा।
- इसके साथ ही यदि आप किसी वजह से अपना घर बदल रहे हैं या किसी दूसरी जगह पर जा रहे हैं ऐसे में भी आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं भुगतना पड़ता। केवल आपको पहले से लगाए सेट टॉप बॉक्स और डिश एंटीना निकाल कर दूसरी जगह स्थापित करनी होगी और आप बिना किसी बाधा के मनोरंजन का आनंद ले सकेंगे।
- Pradhan Mantri Free Dish TV Yojana के साथ-साथ ग्राहक को 48 रेडियो चैनल की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। जहां वे टीवी पर ही रेडियो का मजा ले सकते हैं।
- इसके अलावा प्रसार भारती लगातार विभिन्न टीवी चैनल से संपर्क में है जिससे कि कई सारे प्राइवेट टीवी चैनल को प्रसार भारती के माध्यम से मुफ्त रूप से डीडी फ्री डिश टीवी योजना में जोड़ा गया है ,जिससे कुछ प्राइवेट चैनल भी ग्राहक अब डीडी मुफ्त डिश टीवी योजना के अंतर्गत देख सकते हैं।
प्रधानमंत्री डीडी मुफ्त डिश टीवी चैनल की सूची ( pradhan mantri DD free dish tv channel list )
Pradhan Mantri Free Dish TV Yojana के अंतर्गत 10 अप्रैल 2024 से नए टीवी चैनल उपलब्ध कराये जा रहे हैं। जिसमें प्रत्येक टीवी चैनल को विभिन्न श्रेणी में विभाजित किया गया है यह श्रेणी इस प्रकार से है:-
सामान्य एंटरटेनमेंट चैनल हिंदी (17 चैनल)
इस श्रेणी के अअंतर्गत निम्नलिखित चेनल जोड़े गए है।
- डीडी नेशनल
- डीडी किसान
- डीडी भारती
- डीडी नजर
- डीडी शेमारो
- उमंग
- डीडी धमाल
- डीडी मनोरंजन
- ग्रैंड शेमारू टीवी
- डीडी दंगल
- डीडी सन
- डीडी दंगल 2
- बिग मैजिक
- मनोरंजन टीवी
- इशारा टीवी
- डीडी नेशनल एचडी
- और डीडी उर्दू
DD Free Dish Channel List जनरल एंटरटेनमेंट चैनल रीजनल( 35 चैनल)
General Entertainment channel regional में विभिन्न क्षेत्रों की क्षेत्रीय भाषा के अनुसार 35 चैनल को मुफ्त रूप से उपलब्ध कराने की सुविधा उपभोक्ताओं के लिए जारी की गई है। DD Free Dish Channel List इस प्रकार से है:-
- डीडी गिरनार
- डीडी तमिल
- डीडी पंजाबी
- डीडी सह्याद्री
- डीडी यादागिरी
- डीडी उत्तर प्रदेश
- डीडी हिमाचल
- डीडी राजस्थान
- डीडी बिहार
- डीडी झारखंड
- डीडी मध्य प्रदेश
- डीडी त्रिपुरा
- डीडी छत्तीसगढ़
- डीडी कश्मीर
- डीडी चंदना
- दीदी उत्तराखंड
- डीडी सप्तगिरि
- दीदी मलयालम
- दीदी असम
- डीडी ओड़िआ
- दीदी अरुण प्रभा
- दीदी बांग्ला
- दीदी मराठी
- दीदी रापचिक
- दीदी पॉपुलर
- फक्त मराठी
- पीयर टीवी
- ज़ी पंजाबी
- चंद्रिका टाइम
- डीडी गोवा
- डीडी हरियाणा
- दीदी मेघालय
- दीदी मणिपुर
- डीडी नागालैंड
- और डीडी मिजोरम
Movie channel Hindi (15 channel)
प्रसार भारती द्वारा उपभोक्ताओं को अलग-अलग फिल्मी चैनल भी निशुल्क रूप से दूरदर्शन के माध्यम से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। यह सारे चैनल अब डीडी डिश टीवी का सेट टॉप बॉक्स और एंटीना खरीदने के पश्चात ग्राहक निशुल्क रूप से देख सकते हैं ।यह सारे फिल्म चैनल इस प्रकार से हैं
- बिफोर यू मूवीस
- ऑल टाइम मूवी
- गोल्ड माइन
- कलर सिनेप्लेक्स
- बॉलीवुड गोल्डमाइंस
- बॉलीवुड कलर
- सिनेप्लेक्स सुपरहिट
- b4u कड़क
- ज़ी अनमोल सिनेमा
- स्टार गोल्ड 3
- गोल्डमाइंस
- मूवी स्टार
- उत्सव मूवी
- सनी वाह
- एक्शन सिनेमा
- ज़ी अनमोल सिनेमा
- ए बी स ई मूवी
मूवी चैनल रीजनल (7 चैनल)
प्रधानमंत्री मुक्त डिश टीवी योजना के अंतर्गत रीजनल अर्थात क्षेत्रीय भाषाओं के भी मूवी चैनल मुक्त रूप से ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं यह चैनल की लिस्ट इस प्रकार से है
- b4u भोजपुरी
- भोजपुरी सिनेमा
- ज़ी बायोस्कोप
- मूवी प्लस
- मनोरंजन मूवी
- फिल्मची भोजपुरी
- मराठी चित्र मंदिर
म्यूजिक चैनल हिंदी( 4 चैनल)
प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना के अंतर्गत ग्राहकों को म्यूजिक चैनल भी मुफ्त रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं म्यूजिक चैनल के रूप में चार चैनल दूरदर्शन के निशुल्क सब्सक्रिप्शन के द्वारा ग्राहक प्राप्त कर सकते हैं यह चैनल इस प्रकार से हैं ।
- 9XM म्यूजिक
- शोबॉक्स
- b4u म्यूजिक
- मस्ती
न्यूज़ और करंट अफेयर चैनल (24 चैनल)
प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना के अंतर्गत ग्राहक न्यूज़ और करंट अफेयर्स चैनल का भी आनंद निशुल्क रूप से उठा सकते हैं। दूरदर्शन ने प्रसार भारती के साथ मिलाकर कुल 24 चैनल निशुल्क रूप से उपलब्ध कराने का फैसला किया है ।जिसके लिए ग्राहकों को किसी प्रकार के अतीत शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा यह चैनल जिस प्रकार से है।
- डीडी न्यूज़
- सनसेट टीवी
- सनसेट टीवी राज्य सभा
- डीडी इंडिया
- गुड न्यूज़ टुडे
- न्यूज़ 24
- थिंक फर्स्ट
- TV9
- भारतवर्ष
- एनडीटीवी इंडिया
- ज़ी न्यूज़
- न्यूज़ 18 इंडिया
- इंडिया डेली लाइव
- इंडिया टीवी
- न्यूज़ नेशन
- टाइम्स नाउ
- नवभारत
- रिपब्लिक भारत
- आज तक
- एबीपी न्यूज़
- इंडिया न्यूज़
- बंसल न्यूज़
- सुदर्शन न्यूज़
- न्यूज़ 18उत्तर प्रदेश
- वीटीवी न्यूज़
- डीडी न्यूज़ एचडी
- डीडी इंडिया एचडी
स्पोर्ट्स हिंदी (तीन चैनल)
प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना के अंतर्गत ग्राहकों को खेल के भी तीन चैनल निशुल्क रूप से उपलब्ध कराए जाएंगे ।यह चैनल इस प्रकार से हैं।
- डीडी स्पोर्ट्स
- स्पोर्ट्स 18 खेल
- डीडी स्पोर्ट्स एचडी
डिवोशनल स्पिरिचुअल और आयुष चैनल हिंदी ( 4 चैनल )
ग्राहकों को प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना के अंतर्गत डिवोशनल और आध्यात्मिक चैनल का भी आनंद उपलब्ध कराया जाएगा और वह भी निशुल्क ।इस लिस्ट में चार चैनल जोड़े गए हैं वह इस प्रकार से हैं
- आस्था
- संस्कार
- साधना टीवी
- आस्था भजन
किड्स चैनल हिंदी (तीन चैनल)
बच्चों के लिए भी प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना के अंतर्गत प्रसार भारती द्वारा तीन चैनल जोड़े गए हैं ।यह चैनल भी बिल्कुल निशुल्क रूप से उपलब्ध कराए जा रहे हैं चैनल इस प्रकार से हैं ।
- मनोरंजन प्राइम
- यूनिक टीवी
- चुंबक टीवी
विदेशी चैनल (तीन)
इसके अलावा प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को विदेशी चैनल भी कराए जाएंगे जिससे ग्राहकों को विदेशी चैनल देखने का भी आनंद प्राप्त हो सके और वह भी बिल्कुल निशुल्क विदेशी चैनल की लिस्ट इस प्रकार से है ।
- RT रशिया
- बांग्लादेश टीवी
- केबीएस वर्ल्ड कोरिया
एजुकेशनल चैनल (51 चैनल)
इसके अलावा प्रसार भारती द्वारा उपभोक्ताओं को मुफ्त रूप से 51 ज्ञानवर्धक चैनल की उपलब्धता भी दी जा रही है। जिसके माध्यम से छात्रों से लेकर कॉम्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र भी अपना ज्ञानवर्धन कर सकते हैं। इन 51 चैनल के अंतर्गत रीजनल और अलग-अलग भाषा के चैनल को जोड़ा गया है जिसमें मुख्यतः 4 श्रेणियाँ बनाई गई है जो इस प्रकार से हैं
- डीडी स्वयं प्रभा चैनल 1 से 22
- डीपी ई विद्या चैनल 1 से 12
- डीडी वंदे गुजरात चैनल 12 से 16
- DD डिजिशाला
DD Free Dish TV Yojana डीलर्स लोकेटर
डीडी प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना के अंतर्गत ग्राहक यदि अपने आसपास के इलाके में मुफ्त डिश TV डीलर के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहता है जिससे वह STB अर्थात सेट टॉप बॉक्स खरीद सके तो ग्राहक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपनी लोकेशन के आधार पर अपने आसपास के मुफ्त डिश TV डीलर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है।
अपने एरिया में मुफ्त डिश TV डीलर के बारे में जानकारी निकालने हेतु ग्राहक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले ग्राहक को प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- प्रसार भारती के अधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर ग्राहक को STB डीलर्स का विकल्प दिखाई देगा ग्राहक को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही ग्राहक को लोकेट डीडी फ्री डिश डीलर्स का विकल्प दिखाई देगा ग्राहक को इस विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- यहां क्लिक करने के पश्चात ग्राहक को सिटी ,ऐड्रेस ,पिन कोड इत्यादि का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- ग्राहक को इस सर्च बॉक्स में या तो अपने शहर का नाम या तो अपने एरिया का नाम या तो अपना एरिया पिन कोड भरना होगा।
- एरिया पिन कोड भरने के पश्चात ग्राहक को सर्च के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- सर्च के बटन पर क्लिक करते ही ग्राहक के सामने उसकी एरिया में जितने भी आसपास के सेट टॉप डीलर्स हैं उसका विवरण आ जाता है।
- ग्राहक अपने नजदीकी सेट टॉप डीलर्स का चयन कर उनके पते तथा उनके कांटेक्ट नंबर्स के आधार पर डीलर से संपर्क कर विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकता है ।
- और अपने घर पर डीडी फ्री डिश टीवी का सेट टॉप बॉक्स और डिश एंटीना इंस्टॉल करवा सकता है।
DD Free Dish TV Yojana डीलरशिप
वे सभी बिजनेसमैन और सेट टॉप बॉक्स डीलर जो प्रसार भारती के साथ मिलकर डीडी मुफ्त डिश टीवी और मुफ्त डिश सेट टॉप बॉक्स बिजनेस से जुड़ना चाहते हैं और एक डीलर के रूप में प्रसार भारती के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं।
वह भी डीलरशिप के लिए प्रसार भारती से संपर्क कर डीलरशिप आवेदन फॉर्म भर सकते हैं । और यदि डीलर प्रसार भारती के नियमों और नियामकों पर सही उतरता है तो आवेदक को डीडी फ्री डिश टीवी योजना की डीलरशिप भी मिल जाती है। इस डीलरशिप के माध्यम से आवेदक ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स प्रॉफिट मार्जिन पर बेच सकता है।
यह सेट टॉप बॉक्स प्रसार भारती के द्वारा ही उपलब्ध कराए जाते हैं वहीं आवेदक डीलर ग्राहकों के घर में सेट टॉप बॉक्स और डिश एंटीना इंस्टॉल करवा कर प्रसार भारती से तथा सरकार से कॉन्ट्रैक्ट लेकर लाभ कमा सकता है।
डीडी सेट टॉप बॉक्स डीलरशिप किस प्रकार प्राप्त करें?
डीडी मुक्त सेट टॉप बॉक्स योजना के अंतर्गत यदि आप डीलरशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं या प्रसार भारती के साथ जुड़कर नया बिजनेस या शॉप खोलना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- पहले आपको प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको STB डीलर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- एसटीबी डीलर के ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात आपको उस पेज के सबसे ऊपर डीडी stb डीलरशिप का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने एक आवेदन फॉर्म आ जाता है। इस आवेदन फार्म में आपको फर्म का नाम, जीएसटी नंबर, बिजनेस, फोन नंबर, अपना पता, शहर, जिला, पिन कोड, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एसोसिएटेड मैन्युफैक्चरर, मॉडल, प्रसार भारती और एसटीबी स्थापना समर्थन, बिक्री के बाद आप कौन-कौन सी सेवा देंगे इसके बारे में संपूर्ण विवरण दर्ज करना होगा।
- यह सब दर्ज कर मेकिंग इंडिया के दिशा निर्देशों का एक नियम और शर्तों की सहमति के चेक बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपको अपनी डिटेल सबमिट कर देनी होगी।
- इस तरह जरूरी विवरण भरने के पश्चात सबमिट किए गए इस फॉर्म को प्रसार भारती के अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाता है
- और यदि सब कुछ सही रहा तो आवेदक को डीलरशिप भी दी जाती है अथवा नया बिजनेस या शॉप खोलने की परमिशन भी दी जाती है।
प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना आवेदन प्रक्रिया ( free dish tv yojana apply online )
- प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को किसी प्रकार के आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है ।
- हालांकि आवेदक प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त जरूर कर सकता है और डीलर के बारे में जानकारी हासिल कर सकता है ।
- परंतु आवेदन प्रक्रिया की कोई आवश्यकता नहीं होती।
- आवेदक यदि अपने घर में प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी योजना का लाभ लेना चाहता है तो आवेदक को केवल नजदीकी डीलर से संपर्क करना होगा।
- ₹2000 का सेट टॉप बॉक्स और एक डिश एंटीना इसके अलावा कुछ जरूरी वायर और केबल खरीद कर अपने घर पर इन सभी को इंस्टॉल करना होगा ।
- डिलर द्वारा यह सारे उपकरण इंस्टॉल कर दिए जाते है जिससे आवेदक फ्री एयर मॉडल के माध्यम से डीडी फ्री डिश टीवी डीटीएच का लाभ उठा सकते हैं।
- आवेदक को यदि इस बारे में किसी प्रकार की अन्य जानकारी चाहिए या आवेदक को डीडी फ्री डिश हेल्पलाइन से संपर्क करना है तो आवेदक निम्नलिखित नंबर पर संपर्क कर सकता है।
Free dish tv yojana हेल्पलाइन नंबर
हां, आप योजना से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए 1800 114554 / 011 25806200 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
Conclusion of Free dish tv yojana
इस प्रकार वे सभी उपभोक्ता जो प्रधानमंत्री मुफ्त डिश टीवी अर्थात डीडी फ्री डिश टीवी का लाभ लेना चाहते हैं और डायरेक्ट टू होम सर्विस तथा फ्री एयर मॉडल DTH प्लेटफार्म के माध्यम से मुफ्त मनोरंजक चैनल देखना चाहते हैं तो वह प्रसार भारती और दूरदर्शन के द्वारा उपलब्ध कराए गए सेट टॉप बॉक्स और डिश एंटीना को अपने घर में स्थापित कर बिना रोक-टोक और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ,बिना सब्सक्रिप्शन के मुफ्त रूप से इन योजना का लाभ उठा सकते हैं।
FAQs of Free dish tv yojana
✔️ फ्री डिश टीवी क्या है?
डीडी फ्री डिश टीवी योजना भारत सरकार और प्रसार भारती द्वारा शुरू की गई फ्री टू एयर ,डायरेक्ट टू होम सेवा है जिसके माध्यम से मुक्त चैनल लोगों को मनोरंजन के साधन के रूप में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
✔️ फ्री टू एयर डीटीएच क्या है?
फ्री टू एयर अर्थात डीटीएच ऑपरेटर बिना किसी सब्सक्रिप्शन शुल्क के इस इस फ्री टू एयर डीटीएच चैनल को ग्राहकों के घरों तक पहुंच जाएंगे ।
✔️ डीडी फ्री डिश सेवा कब से शुरू की गई है?
हालांकि डीडी फ्री डिश सेवा 2004 में शुरू की गई थी परंतु इसमें विभिन्न नए चैनल और और प्राइवेट टेलीविजन चैनल हाल ही में जोड़े गए हैं।
✔️ डीडी फ्री डिश सेवा क्या गांव में उपलब्ध है?
जी हां डीडी फ्री डिश सेवा सिग्नल उपग्रह के माध्यम से सब जगह उपलब्ध है इसके लिए किसी टावर या केवल की आवश्यकता नहीं है।
✔️ डीडी फ्री डिश सेवा में कौन-कौन से ज़ेनरे शामिल किए गए हैं?
डीडी फ्री डिश सेवा में जनरल एंटरटेनमेंट चैनल, सिनेमा ,संगीत ,खेल ,समाचार ,भक्ति ,आयुष, विभिन्न जीवन शैली, कार्टून जैसे विभिन्न जेनरेशन शामिल किए गए हैं इसके अलावा 48 रेडियो चैनल भी सम्मिलित किए गए हैं।
✔️ डीडी फ्री डिश सेवा के लिए क्या किसी प्रकार का शुल्क भरना पड़ता है?
जी नहीं डीडी फ्री डिश सेवा के लिए किसी प्रकार के शुल्क को भरने की आवश्यकता नहीं है केवल रिसीव इक्विपमेंट को खरीदने पर एक बार खर्चा होता है उसके पश्चात किसी प्रकार का कोई सब्सक्रिप्शन शुल्क नहीं भरना पड़ता।