Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024: सरकार दे रही है बेटियों को 52,000 की आर्थिक सहायता
केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा देश की जनता को आर्थिक रूप से मजबूत तथा सशक्त बनाने के उद्देश्य से तरह तरह की योजनाओं का गठन किया जाता है। ठीक इसी तरह से उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों को उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एक योजना की शुरुआत की गई है, जिसका नाम Gaura Devi Kanya Dhan Yojana है।
इस योजना की शुरुआत काफी पहले ही किया जा चुका है, लेकिन हाल ही में इस योजना के तहत आवेदन करने की तिथि को बढ़ाया गया है, ताकि अधिक से अधिक कन्याओं को इस योजना का लाभ दिया जा सके।
देवी कन्या धन योजना 2024 की शुरुआत उत्तराखंड के सरकार द्वारा की गई है, जिसके तहत वे अपने राज्य में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियों को धनराशि की सुविधा प्रदान करेंगे। इस योजना के तहत लाभार्थी कन्याओं को ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाली लड़कियों को खास तौर पर इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
यदि आप भी उत्तराखंड के निवासी हैं और आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिए क्योंकि आज हम अपने इस आर्टिकल के जरिए गौरा देवी कन्या धन योजना से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे। तो चलिए बिना समय गंवाए इस विषय के बारे में जानते हैं।
गौरा देवी कन्या धन योजना क्या है? (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Kya Hai?)
गौरा देवी कन्या धन योजना उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा स्वचालित किया गया एक बहुत ही खास योजना है, जिसके तहत लाभार्थी पढ़ाई लिखाई करने वाली कन्याएं हैं। इस योजना के मुख्य विशेषता की बात करें तो इस योजना के तहत राज्य में रहने वाले गरीब वर्ग की कन्याओं को धनराशि के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना के अंतर्गत राज्य में बेटी के जन्म लेने पर ₹11000 की धनराशि सुविधा प्रदान की जाएगी, तथा इसके अलावा कन्याओं के 12वीं कक्षा पास कर लेने के बाद आगे की उच्च शिक्षा हेतु ₹50000 से लेकर के 52000 रुपये तक की धनराशि सुविधा दी जाएगी।
इस योजना के तहत अब तक वित्तीय वर्ष 2022-23 में जन्म वाली 11948 बालिकाएं और 12वीं पास 32353 बालिकाएं को लाभ प्राप्त हुआ है और वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में जन्म वाली 6539 बालिकाएं तथा 12वीं पास 24408 बालिकाओं को इस योजना का लाभ मिला है।
उत्तराखंड में अब तक लगभग 2659 स्कूलों इस योजना के तहत पंजीकृत हुए हैं, जिनमें सरकारी डाटा के अनुसार करीबन 32870 विद्यालयों के माध्यम से आवेदन प्राप्त किए गए हैं। आपको बता दे कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जी द्वारा इस योजना के तहत डिजिटल माध्यम से लाभ की धनराशि सीधे बालिकाओं के बैंक खाते में भेजी जाती है।
इस योजना के तहत उत्तराखंड राज्य के अलग-अलग जिलों में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए आवंटित किए गए हैं, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा विकासखंड बजट भी जारी किया जाएगा। इस योजना का लाभ राज्य में रहने वाले सभी असहाय वर्ग की बालिकाओं को दिया जाएगा, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाली कन्याएं मुख्य रूप से शामिल रहेंगे। इसके अलावा इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के तहत अपनी इंटर यानी की 12वीं की पढ़ाई पूरी होनी चाहिए।
गौरा देवी कन्या धन योजना के बारे में जानकारी
योजना का नाम | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana |
किसके द्वारा शुरू की गयी | उत्तराखंड सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
राज्य | उत्तराखंड |
उद्देश्य | बेटियों की शिक्षा और उनके भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सहायता प्रदान करना। |
लाभार्थी | राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की कन्याएँ। |
पात्रता | आवेदक को राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। |
आवेदन प्रक्रिया | इच्छुक लाभार्थी को निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरकर संबंधित विभाग में जमा करना होता है। |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx |
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना का उद्देश्य (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Uttarakhand)
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि आज के समय में भारत में ऐसे बहुत से परिवार है जो की आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा में अपना योगदान नहीं दे पाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए उत्तराखंड के सरकार द्वारा कन्याओं के उच्च शिक्षा दीक्षा हेतु गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 का शुभ आरंभ किया गया है।
इस Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024 के तहत सरकार द्वारा राज्य में बेटी पैदा होने पर 11000 रुपए की धनराशि सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा इसके साथ ही कन्याओं के 12वीं पास कर लेने के बाद उन्हें ₹50000 से लेकर के 52000 तक की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वह अपने आगे की शिक्षा आसानी से पूरी कर सके।
इस योजना के मुख्य उद्देश्य की बात करें तो इस योजना की शुरुआत करने का मुख्य उद्देश्य लड़कियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना तथा उन्हें सही मायने में शिक्षा मुहैया करवाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना का लाभ मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोरी तथा गरीब परिवार की बेटियों को ही दिया जाएगा, ताकि इस योजना के जरिए ग्रामीण इलाकों में रहने वाली अधिक से अधिक बालिकाओं को स्कूल तक पहुंचा जा सके।
वर्तमान में अब तक इस योजना के माध्यम से हजारों कन्याओं को लाभ पहुंचाया गया है वह धनराशि की मदद से अपनी शिक्षा पूरी करने के अलावा और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं जैसे कि अपने खुद के बिजनेस की शुरुआत करना, अपनी आर्थिक स्थिरता में सुधार लाना, आदि।
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Yojana)
गौरा देवी कन्या धन योजना का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा शुरू किया गया है जिसका एकमात्र उद्देश्य राज्य में रहने वाली कन्याओं को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है वैसे तो इस योजना के बहुत से लाभ एवं विशेषताएं हैं जिनमें से कुछ लाभ एवं विशेषताएं निम्नलिखित है-
- उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में रहने वाली आर्थिक रूप से कमजोर बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षित तथा सशक्त बनाना है।
- इस योजना का लाभ उत्तराखंड राज्य में निवास करने वाले सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले लड़कियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस योजना का लाभ उन सभी कन्याओं को मिलेगा जिनके परिवार की सालाना आय करीब 72000 रुपए या फिर इससे काम हो।
- उत्तराखंड राज्य में इस योजना के तहत बेटी के जन्म लेने पर कन्याओं को 11000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत 12वीं कक्षा पास कर लेने पर कन्याओं को उच्च शिक्षा हेतु ₹50000 से लेकर के 52000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- वर्तमान समय में करीबन 50000 से भी ज्यादा कन्याओं को इस योजना के तहत आर्थिक लाभ उपलब्ध कराया गया है।
- इस योजना का लाभ कोई भी 12वीं पास कन्याएं ले सकती हैं, लेकिन इसके लिए छात्रा का किसी भी राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के तहत 12वीं कक्षा पूर्ण होनी चाहिए।
- उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत कन्याओं को दी जाने वाली सहायता राशि डिजिटल बैंकिंग के माध्यम से सीधे उनके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।
- वैसे देखा जाए तो गौरा देवी कन्या योजना की शुरुआत करीबन 2017 में उत्तराखंड के सरकार द्वारा किया गया था, जिसमें अभी तक लगभग 2659 स्कूलो इस योजना के तहत पंजीकृत हुए हैं, जिसके लिए करीबन 90 करोड रुपए का बजट भी निर्धारित किया गया है।
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना पात्रता (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Eligibility)
गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 की शुरुआत उत्तराखंड के राज्य सरकार द्वारा किया गया है, इसलिए इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ पत्रताएं एवं मापदंड निर्धारित किए गए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है तथा उन्हीं पत्रताओं के अनुसार आवेदक इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है। Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Form pdf निम्नलिखित है:
- उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदिका का उत्तराखंड की स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए केवल अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, तथा गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाली बीपीएल वर्ग की कन्याएं ही पात्र हैं।
- इस योजना का लाभ उत्तराखंड में निवास करने वाली केवल उन्हीं कन्याओं को मिलेगा जो की राज्य तथा केंद्र सरकार द्वारा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं उत्तीर्ण हो।
- गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदिका का अविवाहित होना अनिवार्य है। विवाहित कन्याएं इस योजना के तहत आवेदन करने की पात्र नहीं होगी।
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी निर्धारित किया गया है। जिसके अनुसार आवेदिका जिस भी साल में आवेदन कर रही हैं उस साल के जुलाई महीने के 1 तारीख को उनकी उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए, इससे अधिक उम्र होने पर बालिकाएं इस योजना के लिए पात्र नहीं मानी जाएंगी।
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना आवश्यक दस्तावेज (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Document List)
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 के तहत आवेदन करने के लिए पत्रताएं एवं मापदंड का पालन करना अनिवार्य है, तथा इसके अलावा इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदिका के पास कुछ दस्तावेज अनिवार्य रूप से होना भी जरूरी है जो की निम्नलिखित है-
- आवेदिका का आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- परिवार रजिस्टर की नकल
- राशन कार्ड
- जन्म पंजीकरण का प्रमाण पत्र
- माता / पिता / अभिभावक के हस्ताक्षर
- 12वीं कक्षा की अंक तालिका की छायाप्रति
- यदि बीपीएल कार्ड है तो उसकी भी छायाप्रति
- विद्यालय की शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत नामांकन संख्या या फिर रोल नंबर छायाप्रति
- मोबाइल नंबर
- आवेदिका का पासपोर्ट साइज फोटो
- परिवार का आय प्रमाण पत्र
गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Online Form & Apply)
उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 के तहत आवेदन करने के लिए कुछ पत्रताएं एवं मापदंड निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार ही कन्याएं इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। इस योजना के तहत आवेदन करना काफी आसान है बस आपको नीचे बताए गए कुछ आसान से बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पालन करना है-
- उत्तराखंड गौरा देवी कन्या योजना 2014 के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Official Website http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx पर जाना होगा।
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, उस होम पेज के अंतर्गत आपको दिए गए आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आवेदन पत्र के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गौरी देवी कन्या योजना के तहत आवेदन करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म की पीडीएफ खुलकर आ जाएगी, जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है।
- एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लेने के बाद आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म के अंतर्गत पूछे गए सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद सभी जानकारी को सही-सही भरना है।
- सभी जरूरी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरने के बाद अब आपको उस आवेदन पत्र में मांगी गई कुछ आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी की संलग्न करनी है।
- इतना करने के बाद अब आपको इस आवेदन पत्र को अपने स्कूल के अध्यापक या संबंधित विकास खंड कार्यालय या फिर किसी भी सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा करना होगा।
- इतना करते हि आपका इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, इसके बाद आपके दस्तावेजों कि जांच की जाएगी तथा आपके दस्तावेजों को सत्यापन किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापित होते ही आपको इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
गौरा देवी कन्या धन योजना का भविष्य (Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Future)
गौरा देवी कन्या धन योजना जिसे हम नंदा गौरा योजना के नाम से भी जानते हैं। यह योजना बेहद ही बेहतरीन तरीके से उत्तराखंड राज्य में संचालित की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 358.3 करोड़ रूपों का ट्रांसफर लाखों लाभार्थियों के अकाउंट में किया जा चुका है।
इस योजना के अंतर्गत भविष्य में बच्चियों की शिक्षा में और बेहतरीन लाने की कोशिश की जाएगी । इसके अलावा इस योजना को लंबे समय तक संचालित रखने का भी प्रयास किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत यदि बात की जाए विभिन्न सरकारी पॉलिसीज की तो माना जा रहा है कि इस योजना के लिए सरकारी पॉलिसीज को भी भविष्य में बदल जाएगा ताकि योजना को बेहतर तरीके से जरूरतमंद बालिकाओ तक पहुंचाया जा सके।
वही इस Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2023 के अंतर्गत फंडिंग को बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। योजना के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि इस योजना को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाए जा सके, जिससे और ज्यादा लड़कियों को फायदा मिल सके। योजना के अंतर्गत भविष्य में उत्तराखंड में कन्या जन्म अनुपात में भी बेहतरी देखने को मिलेगी। वहीं इस योजना के अंतर्गत पिछड़े वर्ग से आने वाले घरों की बच्चियों को समान अधिकार मिल रहे हैं जिससे भविष्य में उनका विकास और विस्तार भी संभव हो सकेगा।
Conclusion of Gaura Devi Kanya Dhan Yojana
आज के समय में केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा लोगों के हित के लिए तरह-तरह के योजनाओं का संचालन किया जाता है, जिनमें मुख्य रूप से महिला, बच्चे, बुजुर्ग तथा किसान शामिल होते हैं। ठीक इसी तरह से उत्तराखंड के सरकार द्वारा भी कन्याओं के हित को देखते हुए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 की शुरुआत की है।
इसलिए आज हमने आप सभी को अपने इस आर्टिकल के माध्यम से उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है। उम्मीद करते हैं कि आप सभी को हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से इस विषय के बारे में काफी अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी।
FAQs of Gaura Devi Kanya Dhan Yojana
✔️ गौरा देवी कन्या धन योजना क्या है?
यह उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसका उद्देश्य राज्य में लड़कियों के शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत, पात्र परिवारों को अपनी बेटियों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
✔️ गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभ क्या हैं?
गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत, लाभार्थी परिवारों को निम्नलिखित लाभ प्राप्त होते हैं: जन्म पर 11,000 रुपये 12वीं पास करने पर 51,000 रुपये।
✔️ गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए कौन पात्र है?
गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए निम्नलिखित श्रेणियों की बेटियां पात्र हैं जैसे अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
✔️ गौरा देवी कन्या धन योजना पात्रता मानदंड क्या हैं?
- आवेदक उत्तराखंड की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- परिवार की वार्षिक आय ₹1,59,760 (ग्रामीण क्षेत्र) या ₹2,12,060 (शहरी क्षेत्र) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- बेटी का जन्म 1 अप्रैल 2016 या उसके बाद हुआ हो।
- बेटी 12वीं कक्षा में पढ़ रही हो और अविवाहित हो।
✔️ गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन कैसे करें?
आवेदक उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट (https://www.nandagaurauk.in/) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरकर, आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।
✔️ गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत धनराशि का भुगतान कैसे किया जाता है?
धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे जमा की जाती है।
✔️ यदि आवेदन अस्वीकार कर दिया जाता है, तो क्या पुनः आवेदन कर सकते हैं?
हाँ, आप आवेदन अस्वीकार होने का कारण जानने के लिए विभाग से संपर्क कर सकते हैं और यदि आवश्यक हो तो आवश्यक सुधार करके पुनः आवेदन कर सकते हैं।
✔️ गौरा देवी कन्या धन योजना से संबंधित अधिक जानकारी कहाँ से प्राप्त कर सकते हैं?
आप उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट (https://www.nandagaurauk.in/) या विभाग के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
✔️ क्या गौरा देवी कन्या धन योजना में कोई बदलाव किया गया है?
हाँ, हाल ही में योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं। अब, 12वीं पास करने वाली छात्राओं को ₹51,000 की सहायता राशि प्रदान की जाएगी, जो पहले ₹42,000 थी।
✔️ क्या गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत कोई छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है?
नहीं, योजना के तहत केवल वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
✔️ क्या गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को ही मिलता है?
नहीं, गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को मिल सकता है।
✔️ क्या गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत जन्म पर मिलने वाली राशि एकमुश्त दी जाती है?
जी हां, योजना के तहत जन्म पर मिलने वाली राशि ₹11,000 एकमुश्त राशि के रूप में प्रदान की जाती है।
✔️ क्या 12वीं पास करने के लिए कोई न्यूनतम अंक प्राप्त करना आवश्यक है?
नहीं, गौरा देवी कन्या धन योजना के लिए 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना ही पर्याप्त है, न्यूनतम अंकों की कोई आवश्यकता नहीं है।
✔️ क्या भविष्य में गौरा देवी कन्या धन योजना के लाभों में वृद्धि की जा सकती है?
यह संभव है कि राज्य सरकार समय-समय पर योजना में संशोधन कर सकती है और लाभों को बढ़ा सकती है।