Meri Yojana

Indira Gandhi Pyari Behna Yojana 2024: हिमाचल प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1500 रूपए की धनराशि

Indira Gandhi Pyari Behna Yojana

देश की सभी राज्यों की सरकार अपने यहां की महिलाओं को किसी न किसी योजना के माध्यम से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ प्रदान कर रही हैं। अलग-अलग योजनाएं अलग-अलग आयु वर्ग की महिलाओं को कवर करती हैं। इसी क्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य की 18 वर्ष से लेकर 59 वर्ष की आयु के बीच की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए देने का प्रावधान किया है।

इस योजना का नाम है इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना (Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana), जिसे लोकप्रिय रूप में इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना (Indira Gandhi Pyari Behna Yojana) भी कहा जा रहा है। यदि अभी तक आप इस योजना के बारे में नहीं जानते हैं और इस योजना में आवेदन करके लाभ लेना चाहते हैं, तो नीचे दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। आगे हमने इसके लाभ, आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज, तथा आवेदन प्रक्रिया को विस्तार से बताया है।

Mukhyamantri Sewa Sankalp Yojana

 Himanchal Pradesh Him Care Yojana

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना क्या है? (Indira Gandhi Pyari Behna Sukh Samman Nidhi Yojana 2024)

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्कू ने चुनाव के वक्त महिलाओं को 1500-1500 रूपए देने की बात कही थी। अपने इसी वादे को पूरा करने के लिए सुक्कू सरकार ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है।

जिसके तहत प्रत्येक पात्र महिला को 1500 रूपए की धनराशि प्रत्येक महीने उनके खाते में भेजी जाएगी। यह योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर लाई गई है। यह कहा गया था कि जब किसानों को सीधे आर्थिक सहायता दी जा सकती है तो गरीब महिलाओं को क्यों नहीं?

राज्य में अभी भी ऐसी बहुत सी महिलाएं हैं जिनको अपनी कुछ बेसिक जरूरत को पूरा करने के लिए भी सोचना पड़ता है और इसी वजह से महिलाएं अन्य पर निर्भर रह जाती हैं।

महिलाएं कम से कम अपनी कुछ आवश्यकताओं को पूरा कर सकें, इसी उद्देश्य से प्रेरित होकर सरकार इन महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रूपए की धनराशि भेजेगी। क्योंकि सरकार द्वारा पहले से ही सुकन्या समृद्धि योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना जैसी कई योजनाओं के माध्यम से 18 वर्ष से कम आयु तथा 60 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। इसीलिए प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ 18 से 59 वर्ष की आयु के बीच की महिलाओं को दिया जाएगा ।

Indira Gandhi Pyari Behna Yojana 2024: Overview

आर्टिकल का नाम  Indira Gandhi Pyari Behna Yojana 2024
किसने शुरू किया हिमाचल प्रदेश की सरकार ने
वर्ष 2024
योजना का उद्देश्य महिलाओं को उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना।
लाभार्थी राजस्थान की महिलाएं।
आवेदन का तरीका ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट http://esomsa.hp.gov.in/

इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के लाभ तथा विशेषताएं (Indira Gandhi Pyari Behna Yojana Benefits & Key Feature)

  • यह योजना हर पात्र महिला को 1500 रूपए हर महीने प्रदान करेगी।
  • समस्त राशि महिलाओं के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाएगी।
  • कुछ लाभार्थियों के लिए अप्रैल माह की किस्त जारी की जा चुकी है जबकि शेष बची महिलाओं को अप्रैल तथा मई की किस्त एक साथ जारी की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाएं अपनी कुछ बुनियादी ज़रूरतें पूरा कर सकेंगी।
  • महिलाओं की पुरुषों पर से निर्भरता कम होगी।
  • यह योजना 18 वर्ष से अधिक आयु की लड़कियों की शिक्षा को भी बेहतर करेगी।
  • कोई भी पात्र महिला इसके लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है।

प्यारी बहन सुख सम्मान निधि योजना के लिए पात्रता (Indira Gandhi Pyari Behna Yojana Eligibility)

  • आवेदक महिला को हिमाचल प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 59 वर्ष होनी चाहिए।
  • महिला का संबंध निम्न तथा मध्यम आय वर्ग से होना आवश्यक है अर्थात परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपए से अधिक ना हो।
  • आवेदक महिला को किसी पेंशन योजना का लाभ न मिल रहा हो।
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में ना हो।
  • आवेदक महिला का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है ।

इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Indira Gandhi Pyari Behna Yojana Document List)

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार से लिंक बैंक खाते की पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो

इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना में आवेदन कैसे करें? (Indira Gandhi Pyari Behna Yojana Apply Online)

इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना में कोई भी महिला केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकती है। सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की कोई प्रक्रिया नहीं दी है। ऑफलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को Follow करें –

  • सबसे पहले आपको Empowerment Of SC, ST, OBC, Minorities and The Specially Abled की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका लिंक ऊपर टेबल में दे दिया है।
  • यहां होम पेज पर मेनू में Schemes के विकल्प पर CLICK करना है।
  • स्कीम्स के ड्रॉप डाउन मेनू में State Schemes पर CLICK कर दें।
  • इसके बाद इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के लिंक पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही नए पेज पर आपको इस योजना के नोटिफिकेशन तथा अन्य जानकारी को पढ़ने के लिए PDF के लिंक मिल जाएंगे।
  • इन पीडीऍफ़ पर CLICK करके आप योजना के बारे में अन्य जानकारी ले सकते हैं।
  • यहीं पर आपको इंदिरा गांधी प्यारी बहना योजना का आवेदन फार्म का लिंक दिया होगा जिस पर CLICK कर दें।
  • अब इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर ले।
  • यदि इस वेबसाइट पर आवेदन फॉर्म नहीं मिल रहा है तो आप इस लिंक http://esomsa.hp.gov.in पर CLICK करके आवेदन फार्म को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इसके अलावा अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
  • अब इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें। जैसे- आवेदक महिला का नाम, पिता का नाम, पति का नाम, पता, जन्म तिथि, बीपीएल राशन कार्ड नंबर, बैंक खाते का विवरण, आदि।

indira gandhi pyari behna yojana

  • सभी जानकारी को दर्ज करने के पश्चात मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों को फार्म के साथ अटैच कर दें।
  • जिन दस्तावेजों की जरूरत है उनका विवरण फार्म में नीचे की तरफ मिल जाएगा।
  • इस भरे हुए फॉर्म को सभी दस्तावेजों के साथ संबंधित कार्यालय में जमा कर दें।
  • अब आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा और यदि आप पात्र पाई जाती हैं तो आपको योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा ।

Note- ऐसा पाया गया है कि कुछ अधिकारी अपने पास इस फॉर्म को जमा नहीं कर रहे हैं, या फिर लोगों को संबंधित कार्यालय की जानकारी नहीं है। ऐसी स्थिति में सरकार का ऐसा निर्देश है कि सभी महिलाएं फॉर्म को भरकर अपने क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक अर्थात MLA के पास जमा करवाए। इसके बाद यह विधायक आपके आवेदन फार्म को संबंधित कार्यालय में जमा करवाएंगे और आपको योजना का लाभ दे दिया जाएगा।

Important Link

Indira Gandhi Pyari Behna Yojana Form Click
Indira Gandhi Pyari Behna Yojana Form PDF Click
Indira Gandhi Pyari Behna Yojana Form Download Click
Indira Gandhi Pyari Behna Yojana Last Date 29-05-2024
Indira Gandhi Pyari Behna Yojana Official Website Click