Meri Yojana

Jan Suchna Portal Rajasthan 2024: Registration, Login, List, Complaint & Status

Jan Suchna Portal

नमस्कार दोस्तो MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है । आज के लेख में हम चर्चा करने वाले हैं राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए एक महत्वपूर्ण पोर्टल के बारे में, राजस्थान सरकार ने राजस्थान के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु Jan Suchna Portal Rajasthan की शुरुआत की थी जिसके माध्यम से राजस्थान सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि राज्य में सभी नागरिकों को राजस्थान के सभी सरकारी विभागों द्वारा चलाई जाने वाली सभी विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

इस अकेले पोर्टल पर लगभग 341 योजनाओ  और उसके अंतर्गत चलने वाली 724 परियोजनाओं की जानकारी एक साथ उपलब्ध कराई जा रही है । आज के इस लेख में हम इसी के बारे में विस्तारित रूप से जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Anuprati Coaching Yojana

Rajasthan Free Mobile Yojana

Rajasthan Sampark Portal

Raj Kisan Sathi Portal

Jan Suchna Portal क्या है?

Jan Suchna Portal Rajasthan सरकार द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा पोर्टल है जिसके माध्यम से एक ही प्लेटफार्म के द्वारा राजस्थान के सभी नागरिकों को सरकार द्वारा शुरू की गई सारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। 

इस Jan Suchna Portal पर राजस्थान राज्य सरकार के सभी 117 विभागों के अंतर्गत 341 योजनाओं को सम्मिलित किया गया है। इसके साथ ही इस पोर्टल पर 724 विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ उठाने के लिए नागरिकों को बार-बार अलग-अलग पोर्टल पर जाने की आवश्यकता नहीं होती ।नागरिक जन सूचना पोर्टल के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Jan Suchna Portal Rajasthan की शुरुआत वर्ष 2019 में की गई थी । राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान के नागरिकों को प्रदेश में चलने वाली योजनाओं की जानकारी मुहैया कराई जाती है। पाठकों की जानकारी के लिए बता दें जब तक राजस्थान में यह पोर्टल उपलब्ध नहीं था तब तक नागरिकों को यदि किसी भी विभाग से किसी प्रकार की जानकारी चाहिए होती थी तो नागरिकों को विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर जवाब मांगना पड़ता था और अधिकारी 120 दिनों के अंदर इस पत्र का जवाब देते थे।

ऐसे में इन सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त करने में नागरिकों को काफी लंबा समय लग जाता था। इसी परेशानी का हल निकालने के लिए राजस्थान सरकार ने Jan Suchna Portal शुरू करने की योजना बनाई और आखिरकार राजस्थान में Jan Soochna Portal शुरू किया गया।

शुरुआत में इस पोर्टल पर केवल 13 विभागों की 33 योजना की जानकारी उपलब्ध कराई जाती थी परंतु अब इस पोर्टल पर राज्य के संपूर्ण 119 विभागों द्वारा चलाई जाने वाली सारी 341 योजनाओं को एकत्रित रूप से नागरिकों के लिए उपलब्ध कराया जाता है ताकि नागरिकों को किसी भी योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करने में असुविधा न हो और नागरिक जल्द से जल्द जानकारी प्राप्त कर सके।

Quick Point of Jan Suchna Portal 2024 

पोर्टल Jan Suchna Portal (Jan soochna Portal)
विभाग राजस्थान सरकारी विभाग
वर्ष 2024
उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को सभी विभागों की जानकारी एक ही स्थान पर देना
लाभार्थी सम्पूर्ण राजस्थान निवासी
सेवाएं सारे सरकारी विभाग की योजना परियोजना की जानकारी
वेबसाइट Jansuchna.raj.gov.in

Jan Suchna Portal Rajasthan मुख्य उद्देश्य

  • Jan Suchna Portal Rajasthan मुख्यतः राजस्थान के नागरिकों को विभिन्न सरकारी विभागों की संपूर्ण सूचना उपलब्ध कराने के लिए बनाया गया है। 
  • इस Rajasthan Jan Soochna Portal के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि नागरिकों को सभी विभागों में चलाई जाने वाली सारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
  •  जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों का संचालन किया जाता है जैसे कि सामाजिक न्याय विभाग, ग्रामीण विभाग, श्रम रोजगार विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति ,ऊर्जा विभाग इत्यादि इन सभी विभागों के अंतर्गत विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं। 
  • इसके बारे में नागरिकों का जानना बेहद जरूरी होता है ।
  • ऐसे में नागरिकों तक इन सभी जरूरी विभागों से जुड़ी सारी सूचनाओं उपलब्ध कराने हेतु इस पोर्टल का संचालन शुरू किया गया जिससे संपूर्ण राजस्थान के नागरिक आत्मनिर्भर और सशक्त हो सके।

Jan Suchna Portal Rajasthan Department

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर लगभग 19 विभिन्न विभागों की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने की कोशिश की गई है । 

यह महत्वपूर्ण विभाग इस प्रकार से हैं:

  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग 
  • ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग
  • जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग 
  • प्राथमिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग
  • चिकित्सा स्वास्थ्य नागरिक परिवार कल्याण विभाग 
  • श्रम एवं रोजगार विभाग
  • खान एवं विज्ञान विभाग
  • खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग 
  • ऊर्जा विभाग
  • आयोजन व सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग 
  • सहकारिता विभाग
  • प्रशासनिक सूचना विभाग 
  • राजस्व विभाग
  • पुलिस और सिक्योरिटी विभाग
  • पेंशन विभाग
  • चुनाव विभाग
  • चाइल्ड केयर विभाग
  • महिला तथा बाल कल्याण विभाग

Jan Soochna Portal Rajasthan के लाभ

 राजस्थान जन सूचना पोर्टल के निम्नलिखित लाभ और विशेषताएं हैं

  •  इस Jan Suchna पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के नागरिकों को संपूर्ण राजस्थान में संचालित विभिन्न विभागों की जानकारी घर बैठे उपलब्ध करवाई जाती है।
  •  इस Jan Soochna पोर्टल पर नागरिकों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाले सारे विशेष योजनाओं और परियोजनाओं से संबंधित संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराने की कोशिश की जाती है।
  • Jan Suchna Portal के माध्यम से नागरिक आरटीआई का उपयोग भी कर सकते हैं और सूचना पोर्टल के माध्यम से संपूर्ण विभाग अधिकारियों से जवाब तलब कर सकते हैं ।
  • इस Jan Soochna Portal के माध्यम से संपूर्ण अधिकारियों द्वारा चलाई जाने वाले सारे महत्वपूर्ण योजना और परियोजनाओं तथा उसके लाभार्थियों के सारे विस्तृत विवरण अधिकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाता है जिससे योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहती है और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सकती है।

Jan Suchana Portal Rajasthan उपलब्ध सेवाएं

Jan Suchana Portal Rajasthan के पोर्टल पर लॉगिन करते ही आवेदकों को महत्वपूर्ण Jan Suchna Portal List लिंक दिखाई देते हैं। 

  • योजनाओं की जानकारी 
  • योजनाओं के लाभार्थी 
  • योजनाओं की पात्रता 
  • योजनाओं की पहुंच

योजना की जानकारी

योजना की जानकारी के अंतर्गत नागरिक विभिन्न विभागों में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  लगभग 19 विभागों की 181 योजनाओं के बारे में संपूर्ण विवरण यहां उपलब्ध कराया गया है । वहीं प्रत्येक योजना में पात्रता के नियम योजना में आवेदन करने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेज और योजना के लिए आवेदन कहां करें इस बारे में संपूर्ण विवरण यहां उपलब्ध करवाया गया है। Jan Suchna Portal Employment के लिए बहुत सारी सरकारी योजना जिसके आवेदन के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी पात्रता देख कर आवेदन कर सकते है। 

योजनाओं के लाभार्थी 

योजनाओं के लाभार्थी विकल्प के माध्यम से आवेदक विभिन्न डिपार्टमेंट द्वारा शुरू की गई विभिन्न स्कीम के अंतर्गत कौन-कौन से नागरिक लाभार्थी घोषित हुए हैं इस बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं । नागरिक इस विकल्प के  माध्यम से क्विक एक्सेस भी प्राप्त कर सकते हैं जहां वे 119 विभिन्न डिपार्टमेंट के अंतर्गत चलाई जाने वाली सभी योजनाओं के लाभार्थियों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

योजना की पात्रता 

इस विकल्प के माध्यम से नागरिक अपना जन आधार नंबर दर्ज करने के पश्चात विभिन्न योजनाओं का चयन कर सकते हैं और प्रत्येक योजना के अंतर्गत सभी पात्रता मानदंड के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इस विकल्प के माध्यम से नागरिक 19 विभिन्न विभागों में चलाई जाने वाली 181 विभिन्न योजनाओं के पात्रता मानदंड के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इसके पश्चात नागरिक आवेदन प्रक्रिया भी बिना परेशानी के पूरी कर सकते हैं।

योजनाओं की पहुँच

वही योजनाओं की पहुंच विकल्प के द्वारा नागरिक जन आधार संख्या दर्ज करने के पश्चात विभिन्न विभागों में चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं को चुनने के पश्चात फाइनेंशियल ईयर का चयन कर सकते हैं और उस स्कीम के अंतर्गत अब तक कितनी स्कीम पेनिट्रेशन की गई है और कितनों को कितने रुपए का लाभ उपलब्ध कराया गया है इस बारे में संपूर्ण विवरण भी प्राप्त कर सकते हैं।

Jan Suchna Portal Rajasthan पर चलाई जाने वाली विभिन्न स्कीम

 राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर लगभग 341 विभिन्न स्कीमों का संचालन किया जा रहा है यह स्कीम इस प्रकार से है।

  • जन आधार 
  • आरटीई राइट टू इनफार्मेशन
  • मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना 
  • गिरदावरी योजना
  • इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टरेट डिपार्मेंट राजस्थान
  • ई-मित्र
  • ई पंचायत 
  • फॉरेस्ट राइट एक्ट 
  • इलेक्ट्रिसिटी यूजर योजना
  • लेबर कार्ड होल्डर इनफॉरमेशन 
  • मनरेगा
  • माइनिंग एंड डीएमएफटी 
  • मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना 
  • पालनहार योजना 
  • प्रोक्योरमेंट ऑफ फ़ूड ग्रीन एंड मिनिमम सपोर्ट प्राइस 
  • पब्लिक डिसटीब्यूशन सिस्टम 
  • राजस्थान किसान लोन वेइवर स्कीम 
  • एसबीएम सैनिटेशन बेनिफिसियरीज
  • डिपार्टमेंट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन 
  • शॉर्ट टर्म क्रॉप लोन 
  • सोशल सिक्योरिटी पेंशन बेनिफिशियरी इनफॉरमेशन 
  • स्पेशल एबल पर्सन इनफॉरमेशन
  • पीएम किसान सम्मन निधि योजना
  • फेयर प्राइस शॉप डिटेल ऑफ़ एनएफएसए 
  • लिटिगेशन इनफॉरमेशन रिवेन्यू डिपार्मेंट
  • रिवेन्यू मैप संपर्क 
  • अनइंप्लॉयमेंट एलाउंस 
  • सबोर्डिनेट रिवेन्यू इनफार्मेशन ऑफ़ अर्बन डेवलपमेंट एंड हाउसिंग डिपार्मेंट
  • राजस्थान पुलिस ड्रग कंट्रोल आर्गेनाइजेशन 
  • लाइसेंस पार्टीशन रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन इनफॉरमेशन
  • वेयर रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन इनफॉरमेशन 
  • लीगल मेट्रोलॉजी एप्लीकेशन इनफॉरमेशन टूरिज्म प्रोजेक्ट अप्रूवल एप्लीकेशन 
  • राज उद्योग मित्र
  • ईमित्र 
  • एमएसएमई लाइसेंस 
  • Pwd रोड कटिंग परमिशन
  •  इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट सर्विस 
  • कॉविड-19 फंड 
  • एक्स्क्रेटरी 
  • राजस्थान टैक्स बोर्ड 
  • इलेक्टरल रोल 
  • लोकल सेल्फ गवर्नमेंट 
  • मैप स्कीम ऑफ़ एग्रीकल्चर 
  • गौशाला रजिस्ट्रेशन 
  • स्टेट इंश्योरेंस एंड प्रोविडेंट फंड 
  • एक्सेस हॉस्टल रिलेटेड इनफार्मेशन 
  • सीनियर सिटीजन पिलग्राइमेज स्कीम 
  • कैलाश मानसरोवर पिलग्राइमेज स्कीम
  • सिंधु दर्शन पिलग्राइमेज स्कीम 
  • आयुर्वेद
  • राज पोषण
  • आंगनबाड़ी
  • एमआरपी और बजट अनाउंसमेंट 
  • डिपार्टमेंट इनफार्मेशन ऑफ़ बायोफ्यूल जैसी …

लगभग 341 विभिन्न स्कीम इस पोर्टल पर उपलब्ध करवाई गई है । जिसको देखने के लिए आवेदक अल्फाबेटिकल ऑर्डर का चयन कर सकता है और इस आर्डर में संपूर्ण स्कीम की आवेदन प्रक्रियाएं ,पात्रता मापदण्ड ,स्कीम के लाभ और लाभार्थी लिस्ट के बारे में जान सकता है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं की सूची किस प्रकार देखें ( Jan Suchana Portal Rajasthan 2024 Online Scheme Status )

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर विभिन्न योजनाओं की सूचना देखने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  •  सबसे पहले आवेदक को अधिकारी वेबसाइट Jan Suchna Rajasthan पर जाना होगा ।
  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को स्कीम के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  स्कीम के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक नया पेज आ जाता है।

rajasthan jan suchna portal

  •  इस नए पेज पर आवेदक को सारी स्कीम की लिस्ट दिखाई देती है जिसमें कुल 341 विभिन्न स्कीम जोड़ी गई है। आवेदक अपने सुविधा अनुसार ट्रेडिंग a to z ऑर्डर या नई एडिट स्कीम देख सकता है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल आवेदन प्रक्रिया ( Jan Suchana Portal Rajasthan Registration )

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • सबसे पहले आवेदक को राजस्थान Jan Soochna Portal की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।

jan suchna portal

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को स्कीम या सर्विसेज के क्षेत्र पर क्लिक करना होगा ।
  • इसके पश्चात आवेदन जिस सर्विस के लिए आवेदन करना चाहता है आवेदन को उस सर्विस का चयन करना होगा।
  • सर्विस का चयन करने के बाद आवेदक के सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाता है।

jan suchna portal rajasthan

  • आवेदन फार्म में आवेदक को मांगी गई संपूर्ण जानकारी भरनी होगी और मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से स्कीम में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज करें ( Rajasthan Jan Suchana Portal Complaint )

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर आवेदक विभिन्न विभागों की शिकायत भी दर्ज कर सकता है शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन को निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा 

  • सबसे पहले आवेदक को Jan Soochna Portal Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को शिकायत समस्या दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल पर क्लिक करने के पश्चात आवेदन को जनसंपर्क पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है जहां वह शिकायत दर्ज कर सकता है।

jan soochna portal

  • शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदक को शिकायत दर्ज करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदक के सामने आवेदन फॉर्म आ जाता है ।
  • आवेदक को इस आवेदन फॉर्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और अपनी शिकायत का संपूर्ण विवरण लिखना होगा।
  • इसके पश्चात आवेदक को शिकायत संबंधित यदि कोई पुख्ता प्रमाण है तो वह अपलोड भी करना होगा ।

jan soochna

  • इसके पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह आवेदक राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर अपनी शिकायत सबमिट कर सकता है।

How to Check Rajasthan Jan Suchana Portal Complaint Status

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर आवेदक शिकायत करने के बाद अपना कंप्लेंट स्टेटस भी देख सकता है । कंप्लेंट स्टेटस देखने के लिए आवेदन को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होती है ।

  • सबसे पहले आवेदक को Jan Suchna Rajasthan Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अधिकारी वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को फाइल कंप्लेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • यहां  पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को व्यू ग्रीवेंस स्टेटस का विकल्प दिखाई देता है जहां उसे क्लिक करना होता है।

jan suchna

  • इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने एक नया पेज खुल जाता है।
  • आवेदक को अब यहां पर अपना मोबाइल नंबर ग्रीवेंस आईडी दर्ज करनी होती है और कैप्चा कोड कर सत्यापन कंप्लीट करना होता है।

jan suchna rajasthan

  • सत्यापन कंप्लीट होते ही आवेदन के सामने व्यू का विकल्प आ जाता है ।
  • आवेदन इस व्यू के विकल्प पर क्लिक कर अपने शिकायत स्टेटस देख सकता है।

Jan Suchna Portal Help Desk

  •  जन सूचना पोर्टल पर हेल्प डेस्क देखने के लिए आवेदक को सबसे पहले जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  इसके पश्चात आवेदन को होम पेज पर हेल्प डेस्क ऑप्शन दिखाई देगा।
  •  हेल्प डेस्क ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने जन सूचना पोर्टल पर स्थित संपूर्ण सहायता केंद्रों की जानकारी आ जाती है।
  •  यहां से आवेदक सहायता केंद्र के नंबर और पते तथा संपर्क विकल्प देख सकता है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल एप ( Jan Suchana Portal App)

राजस्थान सरकार और तकनीकी मंत्रालय ने मिलकर राजस्थान जन सूचना पोर्टल का ऐप भी नागरिकों के लिए उपलब्ध करवाया है । नागरिक इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल के माध्यम से ही इस ऐप का उपयोग कर विभिन्न विभागों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जन सूचना ऐप डाउनलोड ( Jan Suchana App download )

राजस्थान जन सूचना ऐप डाउनलोड करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी 

  • सबसे पहले आवेदक को मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना होगा।
  • गूगल प्ले स्टोर पर आवेदक को जन सूचना राजस्थान ऐप सर्च करनी होगी।
  • इस ऐप के मिलते ही आवेदक को ऐप को इंस्टॉल करना होगा ।
  • ऐप इंस्टॉल कर आवेदक को ऐप पर मोबाइल नंबर सत्यापित कर ऐप शुरू करनी होगी ।
  • एप में अपने मोबाइल नंबर सत्यापित होने के बाद आवेदक किस ऐप का इस्तेमाल विभिन्न विभागों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कर सकता है।

Jan Suchana Rajasthan Mobile App के लाभ

  • राजस्थान जन सूचना मोबाइल एप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आवेदक विभिन्न प्रकार की सुविधा इस ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकता है 
  • जैसे कि आवेदन राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के बारे में इस ऐप के माध्यम से जान सकता है।
  • वहीं विभिन्न योजनाओं में आवेदन करने की पात्रता ,लाभार्थी सूची ,आवेदन स्थिति जैसी सारी जानकारी भी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।
  • इस ऐप के माध्यम से राजस्थान के संपूर्ण नागरिक अपने-अपने ब्लॉक और एरिया से संबंधित जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • वही इस ऐप के माध्यम से नागरिक खाद्य वितरण प्रणाली अर्थात की राशन से संबंधित सारी जानकारी भी प्राप्त कर सकता है ।
  • कुल मिलाकर वह सारी जानकारी जो आवेदन पोर्टल से प्राप्त करना चाहता है वह घर बैठे अपने मोबाइल से भी प्राप्त कर सकता है।

Jan Soochna Portal Helpline/ Contact Details 

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर यदि आपको किसी प्रकार की समस्या या असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तो आप निम्नलिखित नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या का निदान प्राप्त कर सकते हैं अथवा आप ईमेल आईडी के माध्यम से भी अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज कर सकते हैं 

राजस्थान जन सूचना पोर्टल हेल्पलाइन नंबर: 10018 061 27

राजस्थान जन सूचना पोर्टल ईमेल आईडी: Jansuchana@rajasthan.gov.in

Conclusion of Jan Suchna Portal

इस प्रकार वे सभी नागरिक जो राजस्थान राज्य के निवासी हैं और राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं तथा विभिन्न डिपार्टमेंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वह सभी राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर लॉगिन कर अथवा राजस्थान जन सूचना मोबाइल एप डाउनलोड कर राज्य में चलने वाली विभिन्न योजनाओं से संबंधित संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं। वहीं राज्य के विभिन्न योजना अधिकारियों से जवाब तलब भी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदक से निवेदन है कि वह राजस्थान जन सूचना पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।

FAQs of Jan Suchna Portal

राजस्थान जन सूचना पोर्टल कब लांच किया गया था?

राजस्थान जन सूचना पोर्टल वर्ष 2019 में राजस्थान सरकार द्वारा लांच किया गया था।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल क्या है?

राजस्थान जन सूचना पोर्टल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर राजस्थान में संचालित की जाने वाले सारे विभागों द्वारा की सारी योजनाओं और सारी सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर राशन संबंधित कौन-कौन सी जानकारी उपलब्ध कराई गई है?

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर राशन संबंधित 

  • राशन कार्ड का संपूर्ण विवरण 
  • राशन कार्ड लाभार्थी की जानकारी
  •  क्षेत्र में राशन कार्ड की दुकान 
  • और अस्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी जैसा संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाता है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर सामाजिक सुरक्षा की कौन-कौन सी जानकारी उपलब्धि कराई गई है?

 राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर सामाजिक सुरक्षा के डिपार्टमेंट में 

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियम
  •  पेंशन डीटेल्स 
  • और पेंशन लाभार्थियों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर शाला दर्पण विभाग से कौन-कौन सी जानकारी उपलब्धि करवाई जाती है?

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर शाला दर्पण विभाग से 

  • स्कूल का बेसिक प्रोफाइल 
  • कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन
  •  एरिया वाइज स्कूल इनफार्मेशन
  •  स्कूल का संपूर्ण विवरण 
  • विद्यार्थियों का एनरोलमेंट जैसी संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जाती है।

Jan Suchna Portal Rajasthan Berojgari Bhatta क्या है कैसे आवेदन करे?

Jan Suchna Portal Rajasthan Berojgari Bhatta एक  मुख्यमंत्री युवा संबल योजना है जो राजस्थान के नागरिक को मिलता है। उस Rajasthan Berojgari Bhatta में ₹4000 से ₹4500 तक की आर्थिक राशि प्रदान की जा रही है हालांकि पहले उसको अक्षत योजना नाम से जाना जाता था अब कांग्रेस सरकार आने के कारण अभी योजना और राशि दोनों में बदलाव है। Rajasthan Berojgari Bhatta आवेदन पात्रता देखते हुए आपको rajasthan.gov.in ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Jan Suchna Portal Rajasthan Berojgari Bhatta Employment की ऑफिसियल वेबसाइट कोनसी है?

Jan Suchna Portal Rajasthan Berojgari Bhatta Employment की ऑफिसियल वेबसाइट https://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ है। इस वेबसाइट में जाकर भी आप Rajasthan Berojgari Bhatta का फॉर्म भर सकते है।

Jan Suchna Unemployment के लिए कोई सरकारी योजना है?

जी हां, Jan Suchna Unemployment के लिए युवा बेरोजगार के लिए राजस्थान सरकार ने बेरोजगारी भत्ता योजना जो रोजगार विभाग द्रारा शरू की गयी है

Other Yojana:

  • All Posts
  • Admit Card
  • Agra
  • Agriculture & Farmer Yojana
  • Agriculture Yojana
  • Ahmedabad
  • Amritsar
  • Andaman and Nicobar Islands Ration Card
  • Andaman and Nicobar Islands Sarkari Yojana
  • Andhra Pradesh Ration Card
  • Andhra Pradesh Sarkari Yojana
  • Arunachal Pradesh Ration Card
  • Arunachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Assam Ration Card
  • Assam Sarkari Yojana
  • Aurangabad
  • Banking Yojana
  • Bengaluru
  • Bhopal
  • Bihar Ration Card
  • Bihar Sarkari Yojana
  • Business Fund Yojana
  • Central Government Sarkari Yojana
  • Chandigarh Ration Card
  • Chandigarh Sarkari Yojana
  • Chemical & Fertilizer Yojana
  • Chennai
  • Chhattisgarh Ration Card
  • Chhattisgarh Sarkari Yojana
  • Coimbatore
  • Commerce & Industry Yojana
  • CSC Digital Seva Portal
  • Dadra & Nagar Haveli Sarkari Yojana
  • Daman & Diu Ration Card
  • Daman & Diu Sarkari Yojana
  • Delhi Ration Card
  • Delhi Sarkari Yojana
  • Education & Learning Yojana
  • Education Yojana
  • Entrepreneur Yojana
  • Faridabad
  • Finance & Banking Yojana
  • Finance Yojana
  • Forest & Climate Yojana
  • Goa Ration Card
  • Goa Sarkari Yojana
  • Gramin Vikas Yojana
  • Gujarat Ration Card
  • Gujarat Sarkari Yojana
  • Guwahati
  • Haryana Ration Card
  • Haryana Sarkari Yojana
  • Health & Wellness Yojana
  • Himachal Pradesh Ration Card
  • Himachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Hyderabad
  • Indore
  • IT & Technology Yojana
  • Jaipur
  • Jammu and Kashmir Ration Card
  • Jammu and Kashmir Sarkari Yojana
  • Jamshedpur
  • Jharkhand Ration Card
  • Jharkhand Sarkari Yojana
  • Jodhpur
  • k
  • Karnataka Ration Card
  • karnataka Sarkari Yojana
  • Kerala Ration Card
  • Kerala Sarkari Yojana
  • Kisan Vikas Yojana
  • Kochi
  • Kolkata
  • Ladakh Ration Card
  • Ladakh Sarkari Yojana
  • Lakshadweep Ration Card
  • Lakshadweep Sarkari Yojana
  • Law & Justice Yojana
  • Lucknow
  • Ludhiana
  • Madhya Pradesh Ration Card
  • Madhya Pradesh Sarkari Yojana
  • Maharashtra Ration Card
  • Maharashtra Sarkari Yojana
  • Mangaluru
  • Manipur Ration Card
  • Manipur Sarkari Yojana
  • Meerut
  • Meghalaya Ration Card
  • Meghalaya Sarkari Yojana
  • Mizoram Ration Card
  • Mizoram Sarkari Yojana
  • MSME Schemes Yojana
  • Mumbai
  • Nagaland Ration Card
  • Nagaland Sarkari Yojana
  • Nagpur
  • Nasik
  • New Delhi
  • Odisha Ration Card
  • Odisha Sarkari Yojana
  • Parivahan
  • Patna
  • PM Awas Yojana
  • PM Kisan Yojana
  • PM Kishan Yojana
  • PM Modi Yojana
  • PM Rojgar Yojana
  • Puducherry Ration Card
  • Puducherry Sarkari Yojana
  • Pune
  • Punjab Ration Card
  • Punjab Sarkari Yojana
  • Rajasthan Ration Card
  • Rajasthan Sarkari Yojana
  • Rajkot
  • Ration Card
  • Rural Yojana
  • Sarkari Yojana
  • Sarkari Yojana Notification
  • Scholarship Yojana
  • Sikkim Ration Card
  • Sikkim Sarkari Yojana
  • State Wise Sarkari Yojana
  • Student Yojana
  • Surat
  • Tamil Nadu Ration Card
  • Tamil Nadu Sarkari Yojana
  • Telangana Ration Card
  • Telangana Sarkari Yojana
  • The Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu Ration Card
  • Tripura Ration Card
  • Tripura Sarkari Yojana
  • Uncategorized
  • Urban Yojana
  • Uttar Pradesh Ration Card
  • Uttar Pradesh Sarkari Yojana
  • Uttarakhand Ration Card
  • Uttarakhand Sarkari Yojana
  • Vadodara
  • Varanasi
  • Vishakhapatnam
  • West Bengal Ration Card
  • West Bengal Sarkari Yojana