Jharkhand Guruji Credit Card Yojana 2024: Eligibility, Registration, Documents & Apply Online
नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है । आज जिस योजना के बारे में हम बात करने वाले हैं उस योजना का नाम है Jharkhand Guruji Credit Card Yojana (झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना)। यह योजना झारखंड सरकार के द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजनाएं है। इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को हर संभव मदद प्रदान कर रही है।
इस Guruji Credit Card Yojana 2024 के माध्यम से सरकार संपूर्ण झारखंड के युवाओं को 15 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है जिससे युवा अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं । आज हम इसी योजना के बारे में विस्तारित रूप से चर्चा करने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है? (Jharkhand Guruji Credit Card Yojana Kya Hai?)
झारखंड उन भारतीय राज्यों में से है जो तेजी से विकास कर रहा है । पिछले कुछ समय से झारखंड सरकार राज्य के विकास के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के जरूरी कदम उठा रही है। इसी क्रम में सरकार को यह समझ आ गया है कि यदि राज्य का विकास करना है तो शिक्षा के दायरे को बढ़ाना होगा।
ऐसे में शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए सरकार को छात्रों को विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप और आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करानी होगी जिससे की जरूरतमंद छात्र अपनी पढ़ाई पूरी कर सके ।इसी बात को ध्यान में रखकर झारखंड सरकार ने झारखंड के मेधावी और महत्वाकांक्षी छात्रों की आर्थिक सहायता के लिए झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है।
इस Jharkhand Guruji Credit Card Yojana 2024 के माध्यम से संपूर्ण झारखंड के युवक और युवतियों को शिक्षा पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है जिससे वह देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में प्रतियोगी परीक्षाएं तथा व्यावसायिक कोर्सेज पूरा कर सके और अपने पैरों पर खड़े हो सके।
Jharkhand Guruji Credit Card Yojana के अंतर्गत यह प्रयास किये जा रहे हैं कि झारखंड के सभी युवा बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके और अपने भविष्य को उज्जवल कर सके जिससे कि झारखंड के युवाओं के साथ-साथ झारखंड का शिक्षा स्तर भी बेहतर होगा और संपूर्ण झारखंड का विकास सुनिश्चित हो सके।
Overview Jharkhand Guruji Credit Card Yojana
योजना | झारखंड गुरुजी क्रडिट कार्ड योजना |
वर्ष | 2024 |
विभाग | झारखंड राज्य सरकार और शिक्षा विभाग |
उद्देश्य | उच्च शिक्षण हेतु ऋण |
आवेदक | 10 वीं 12 वीं उत्तीर्ण मेधावी छात्र |
लाभ | 15 लाख तक शिक्षा लोन |
ब्याज दर | 4% सालाना ब्याज दर |
लोन भुगतान अवधि | पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद 15 वर्ष |
आवेदन | ऑनलाइन |
वेबसाइट | https://www.gsccjharkhand.com/ |
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना मुख्य उद्देश्य (Jharkhand Guruji Credit Card Yojana Objective)
- झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य झारखंड के शिक्षा स्तर को बढ़ाना है ।
- इस Guruji Credit Card Yojana Jharkhand के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे वह उच्च शिक्षा पूरी कर सके।
- इस योजना के अंतर्गत छात्रों को अपने पढ़ाई से जुड़े सारे जरूरी खर्च के लिए सरकार द्वारा सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार यह सुनिश्चित करती है कि 10वीं और 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात यदि छात्र व्यावसायिक कोर्सेज तथा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं और ऐसे में आर्थिक सुविधाओं की कमी के चलते अगर वह शिक्षा से वंचित रह जाते हैं तो उन्हें उचित सहायता प्रदान की जाए और उन्हें उच्च शिक्षण में मदद की जा सके।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट, आईआईटी आईआईएम पीएचडी रिसर्च करने वाले छात्रों को बैंक द्वारा जरूरत का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है
- ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सके और अपने पैरों पर खड़े होकर लोन का भुगतान कर सके।
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना क्रियान्वन (Jharkhand Guruji Credit Card Yojana Implementation)
- झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत संपूर्ण झारखंड से हर साल 2000 छात्रों का चुनाव किया जाता है।
- इस योजना के सक्रिय क्रियान्वयन के लिए सरकार हर साल 500 करोड रुपए का बजट पारित करती है।
- इन 500 करोड़ रूपयों के माध्यम से इन 2000 छात्रों को शिक्षण हेतु उचित लाभ दिया जाता है
- इसी के साथ ही प्रत्येक छात्र को इस योजना से 15 लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है जिसमें केवल 4% प्रतिशत की ब्याज दर वसूली जाती है ।
- और यह लोन पूरी तरह से अन्य अतिरिक्त शुल्क और प्रोसेसिंग शुल्क के बिना दिया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत सभी 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को उनके दस्तावेजों के आधार पर 4% की ब्याज दर से लोन उपलब्ध करवाया जाता है ।
- इसे चुकाने के लिए उनको 15 वर्ष तक का समय भी दिया जाता है।
- झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत केवल मान्यता प्राप्त संस्थान से ही कोर्स पूरा करने के लिए आवेदक को वित्तीय सहायता दी जाती है ।
- इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा चुनी गई बैंक मान्यता प्राप्त संस्थाओं की सूची में संस्थाओं की संख्या को कम या ज्यादा कर सकती है।
- वही इस योजना के अंतर्गत फिलहाल विदेश में शिक्षा के लिए लोन नहीं दिया जा रहा है ।
- केवल देश में ही पढ़ाई पूरी करने के लिए योजना के माध्यम से लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लाभ (Jharkhand Guruji Credit Card Yojana Benefits)
- Guruji Credit Card Yojana Form PDF के माध्यम से संपूर्ण झारखंड के 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है।
- इस योजना के माध्यम से झारखंड के शिक्षा स्तर को दिन-ब-दिन बेहतर करने की कोशिश की जा रही है।
- वही योजना के अंतर्गत प्रत्येक आवेदक छात्र को 15 लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है ।
- इस ऋण पर आवेदक से केवल 4 प्रतिशत की ब्याज दर ली जाती है जिससे छात्र अपनी पढ़ाई बिना किसी बाधा के पूरी कर सकते हैं।
- पढ़ाई के साथ-साथ लोन की राशि के द्वारा छात्र अपने रहने खाने के खर्चे का भी वहन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत छात्रों को लोन को चुकाने के लिए कम से कम 15 वर्ष का समय दिया जाता है ताकि छात्र पढ़ाई पूरी करने के पश्चात आय शुरू होने के बाद लोन का भुगतान जरूरत अनुसार कर सके।
- इस योजना के अंतर्गत छात्रों को बिना किसी गारंटी के ही लोन दिया जाता है।
- वही इस योजना के माध्यम से न ही किसी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस वाली जाती है और ना ही किसी प्रकार का शुल्क लिया जाता है।
- योजना के अंतर्गत छात्र जिस पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए लोन रहे हैं ले रहे हैं उस पाठ्यक्रम के पूरा होने के बाद ही लोन को चुकाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है ।
- वही इस योजना के अंतर्गत यदि छात्र समय से पहले लोन चुकता है तो छात्र को 1% प्रतिशत ब्याज की छूट भी मिलती है।
- झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत चार लाख तक के ऋण के लिए छात्र से किसी प्रकार की मार्जिन मनी नहीं ली जाती लेकिन उसके ऊपर 5% की मार्जिन मनी काटी जाती है।
- इस मार्जिन मनी को छात्र से मिलने वाली छात्रवृत्ति से चुकाया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत संस्थान द्वारा वसूली जाने वाली फीस सीधे संस्थान के खाते में भेज दी जाती है ताकि छात्र को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो ।
- इसके अलावा अन्य खर्चो के लिए बाकी बची राशि छात्र के अकाउंट में भेजी जाती है ।
- योजना के अंतर्गत छात्र द्वारा किए गए खर्च तथा योजना की लाभ राशि में पारदर्शिता बनाई रखी जाती है जिससे कि अनावश्यक खर्चो का बहुत छात्र पर ना पड़े।
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना पात्रता मापदंड (Jharkhand Guruji Credit Card Yojana Eligibility Criteria)
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड जांचने आवश्यक होते हैं
- इस योजना के अंतर्गत केवल झारखंड के निवासी छात्र आवेदन कर सकते हैं ।
- योजना के अंतर्गत छात्र 10वीं और 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए ।
- वहीं छात्र का 10वीं और 12वीं में प्रदर्शन बेहतरीन होना जरूरी है ।
- इस योजना के अंतर्गत छात्र देश भर के मेडिकल कॉलेज, इंजीनियर कॉलेज ,मैनेजमेंट कॉलेज ,रिसर्च ,आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों से पढ़ाई करने के इच्छुक होने जरूरी है ।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र केवल 40 वर्ष के आयु तक ही आवेदन कर सकते है।
- इस योजना के अंतर्गत वे सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनके पारिवारिक आय न्यूनतम है और जो छात्र अपने पढ़ाई के खर्चे का वहन नहीं कर सकते ।
- इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं कोर्सेज के लिए लोन दिया जाता है जो इस लोन योजना के अंतर्गत उल्लेखित किए गए हैं ।
- वही ऐसे कोर्सेज पर ही लोन दिया जाता है जो एक निर्धारित समय सीमा में पूरे हो जाते हैं ।
- इस योजना के अंतर्गत यदि छात्र पहले से ही किसी बैंक से एजुकेशन लोन ले चुका है तो छात्र को इस योजना का लाभार्थी घोषित नहीं किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत कमजोर वर्ग के मेधावी छात्रों को जोड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है ताकि वे पेशेवर डिग्री हासिल कर सके।
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना आवश्यक दस्तावेज (Jharkhand Guruji Credit Card Yojana Important Documents)
Jharkhand Guruji Credit Card Yojana में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज मूल रूप से संलग्न करने जरूरी है
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- आवेदक का डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- आवेदक का 10वीं और 12वीं का प्रमाण पत्र आवेदक की मान्यता प्राप्त संस्थान में दाखिला की प्रति
- आवेदक की ट्यूशन फीस की रसीद
- आवेदक के पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक के परिवार का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का बैंक खाता विवरण
- और आवेदक का नियम और शर्तों का सहमति प्रमाण पत्र
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना ऋण भुगतान और अन्य महत्वपूर्ण शर्तें
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋण भुगतान को लेकर निम्नलिखित शर्तों का प्रत्येक आवेदक के लिए जानना जरूरी है
- इस योजना के अंतर्गत ब्याज दर 4% ही वसूली जाती है।
- वही योजना को चुकाने के लिए आवेदक को 15 वर्ष का समय भी दिया जाता है ।
- जिससे आवेदक लंबी अवधि के पाठ्यक्रम का चुनाव कर आसानी से निश्चित अवधि में पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी कर सकता है ।
- पाठ्यक्रम पूरा होने के पश्चात आवेदक की नौकरी लगने पर आवेदक खुद ही इस लोन का भुगतान शुरू कर सकता है ।
- हालांकि पाठ्यक्रम समाप्त होने के 1 वर्ष बाद ही लोन के चुकता करने की अवधि शुरू कर दी जाती है ।
- वहीं यदि कोई छात्र पाठ्यक्रम पूरा होने के दौरान ही नौकरी करने लगता है और वह समय से पहले लोन की राशि का भुगतान करना चाहता है तो उसे ब्याज दर में एक प्रतिशत तक की कटौती भी उपलब्ध कराई जाती है।
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन प्रक्रिया (Jharkhand Guruji Credit Card Yojana Apply Online)
Jharkhand Guruji Credit Card Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक छात्र को निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा
- सबसे पहले आवेदक छात्र को झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई इस झारखंड गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को इस योजना के पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराई गई संपूर्ण दिशा निर्देश पढ़ने होंगे ।
- इसके पश्चात आवेदक को प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा।
- प्रोसीड के बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने आवेदन फॉर्म आ जाता है।
- आवेदक को इस आवेदन फार्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और फॉर्म भरने के पश्चात मांगे गए सारे जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
- इसके पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है ।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आवेदक द्वारा इस वेबसाइट पर एक डैश बोर्ड बन जाता है जहां पर आवेदक को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण से यह समय-समय पर पता चल जाता है कि आवेदक द्वारा किए गए आवेदन अब किस चरण में है।
- जिससे आवेदक यह जान पाएगा कि आवेदक का आवेदन स्वीकार किया गया है और राशि आने में कितना समय लगेगा।
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना उपलब्धि (Jharkhand Guruji Credit Card Yojana Services Availbility)
- Jharkhand Guruji Credit Card Yojana से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है।
- इस योजना के माध्यम से संपूर्ण झारखंड में शिक्षा के प्रति छात्रों में प्रोत्साहन बढ़ रहा है और शिक्षा स्तर भी ऊपर उठ रहा है ।
- इस योजना के माध्यम से छात्र पेशेवर डिग्री हासिल करने से अब पीछे नहीं हट रहे हैं ।
- और वह सभी छात्र जो अब तक आर्थिक तंगी के चलते पेशेवर डिग्री हासिल करने में कतराते थे अब वह आगे आकर आवेदन कर रहे हैं जिससे झारखंड का शिक्षा स्तर भी मजबूत हो रहा है।
- वहीं झारखंड आर्थिक रूप से भी तरक्की कर रहा है।
- ज्यादा छात्रों के आवेदन की वजह से छात्र बेहतर शिक्षा सुविधा हासिल कर पा रहे हैं और उच्च संस्थानों में जॉब कर आसानी से इस लोन का भुगतान भी कर पा रहे हैं।
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना भविष्य (Jharkhand Guruji Credit Card Yojana Future)
- झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के भविष्य की यदि बात की जाए तो इस योजना के माध्यम से संपूर्ण झारखंड में कुशल जनशक्ति निर्माण हो रहा है ।
- छात्र पेशेवर डिग्री हासिल कर रहे हैं वही बेहतर जॉब ऑपच्यरुनिटीज प्राप्त कर आर्थिक रूप से सफल भी हो रहे हैं।
- इसके अलावा भविष्य में इस योजना के अंतर्गत उम्मीद जताई जा रही है कि विदेशों में पढ़ाई के लिए भी छात्रों को लोन दिया जाएगा जिससे छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा हासिल कर पाए और अंतर्राष्ट्रीय नौकरियां में उपलब्धि हासिल कर सकेगे।
- इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत भविष्य में विभिन्न कोर्सेज के दायरे को भी बढ़ाने पर विचार किया जाएगा ।
- हालांकि इस योजना के अंतर्गत केवल पारंपरिक डिग्रियों को ही जोड़ा गया है परंतु कहा जा रहा है कि जल्द ही योजना में विभिन्न प्रकार की कोर्सेज सम्मिलित किए जाएंगे।
- इसके साथ ही इस योजना के बारे में जागरूकता अभियान भी चलाए जाएंगे जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इस बारे में पता चल सके।
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना चुनौती (Jharkhand Guruji Credit Card Yojana Challenges)
- झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना को भी अन्य सरकारी योजनाओं की तरह विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
- इस योजना के अंतर्गत केवल मान्यता प्राप्त संस्थानों में ही शिक्षा पूरी करने के लिए लोन दिया जाता है जिससे छात्र इन शिक्षा संस्थानों में यदि दाखिला लेने से चूक गए तो उनके उच्च शिक्षण का सपना धरा का धरा रह जाता है।
- वही इस योजना में आय सीमा का उल्लेख नहीं किया गया है ऐसे में इस जानकारी के अभाव के चलते छात्र लोन से वंचित हो जाते हैं।
- इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत पाठ्यक्रम पूरा होने के 1 साल बाद ही लोन राशि के भुगतान की अवधि शुरू हो जाती है ।
- यदि किसी कारण किसी छात्र को नौकरी मिलने में देरी हो जाए तो ऐसे में छात्र और उनके अभिभावकों पर लोन राशि को चुकाने का भार बढ़ जाता है।
- यदि सरकार इन सभी चुनौतियों से निपटने का कोई रास्ता बना लेती है तो निश्चित रूप से यह योजना भविष्य में काफी लाभदायक योजना साबित हो सकती है।
Conclusion of Jharkhand Guruji Credit Card Yojana
इस प्रकार वे सभी छात्र जो झारखंड के निवासी हैं और मान्यता प्राप्त संस्थाओं से प्रोफेशनल कोर्स कर एक बेहतर जब प्राप्त करने का सपना देख रहे हैं वह झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना में आवेदन कर लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं और अपना उच्च शिक्षण का सपना पूरा कर एक बेहतरीन जॉब से जुड़ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए छात्रों से निवेदन है कि वह झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें और विस्तृत विवरण प्राप्त करें।
FAQs of Jharkhand Guruji Credit Card Yojana
✅ झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से झारखंड में उच्च शिक्षा हेतु छात्रों को ऋण दिया जा रहा है।
✅ झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छात्रों को कितने रुपए का लोन दिया जाता है?
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छात्रों को 15लाख रुपए तक का ऋण दिया जाता है।
✅ झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छात्रों को लोन पर कितनी ब्याज वसूली जाती है?
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छात्रों से लोन पर चार प्रतिशत तक की ब्याज वसूली जाती है।
✅ झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मार्जिन मनी कितनी निर्धारित की गई है?
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मार्जिन मनी चार प्रतिशत तक का निर्धारित की गई है।
✅ झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का भुगतान करने के लिए छात्रों को कितना समय दिया जाता है?
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का भुगतान करने के लिए छात्रों को 15 वर्ष का समय दिया जाता है।
✅ इस योजना के अंतर्गत क्या छात्र विदेश में पढ़ाई कर सकते हैं?
जी नहीं इस योजना के अंतर्गत छात्रों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए लोन नहीं दिया जाता।
✅ झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत कौन-कौन से कोर्सेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए छात्र लोन ले सकते हैं?
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत देश के मान्यता प्राप्त संस्थाओं से मेडिकल ,लॉ IIM IIT रिसर्च मैनेजमेंट तथा अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज पूरा करने के लिए छात्र लोन ले सकते हैं।
✅ झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत पढ़ाई पूरी करने के कितने समय बाद लोन भुगतान की अवधि शुरू हो जाती है?
झारखंड गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत छात्र द्वारा पढ़ाई पूरी करने के 1 साल के बाद लोन भुगतान की अवधि शुरू हो जाती है।
✅ क्या इस योजना के अंतर्गत छात्र से किसी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क वसूला जाता है?
जी नहीं इस योजना में छात्र से किसी प्रकार के प्रोसेसिंग शुल्क की वसूली नहीं की जाती।
✅ इस योजना के अंतर्गत समय से पहले लोन चुकाने पर छात्र को क्या छूट मिलती है?
इस योजना में समय से पहले लोन चुकाने पर छात्र को ब्याज में एक प्रतिशत की छूट दी जाती है।