Kusum Solar Pump Yojana 2024: Eligibility, Documents, Registration, Online Apply & Complaint
नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज के इस लेख में हम आपको केंद्र सरकार और महाराष्ट्र ऊर्जा विभाग द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना Kusum Solar Pump Yojana के बारे में बताने वाले हैं।
इस Kusum Solar Pump Yojana 2024 के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार किसानों को डीजल और बिजली से चलने वाले पंप की जगह सोलर पंप इस्तेमाल करने के लिए सब्सिडी उपलब्ध करा रही है। आज के इस लेख में हम आपको इसी सोलर ऊर्जा योजना के बारे में विस्तारित रूप से बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं ।
Kusum Solar Pump Yojana क्या है?
Mukhyamantri Kusum Solar Pump Yojana केंद्र सरकार तथा महाराष्ट्र कृषि ऊर्जा अभियान द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से भारत सरकार किसानों को उनके खेतों में डीजल और बिजली से चलने वाले पंप की जगह सोलर पंप लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। महाराष्ट सरकार द्वारा संचालित इस Kusum Solar Yojana के अंतर्गत किसानों को उनके खेतों में सोलर पंप लगाने के लिए सरकार द्वारा 90% से 95% तक की सब्सिडी भी दी जा रही है।
जैसा कि हमने आपको बताया Kusum Solar Pump Yojana केंद्र सरकार के साथ-साथ महाराष्ट्र कृषि ऊर्जा अभियान का एक साझा प्रयत्न है ,जिसके माध्यम से सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि महाराष्ट्र के सभी किसान अपने खेतों में सोलर पंप का इस्तेमाल करें।
सोलर पंप पूर्णतः सोलर ऊर्जा द्वारा संचालित किया जाता है, जिसमें बिजली और डीजल से चलने वाले पंप की तरह प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं होता। वही साथ ही साथ यह पंप एक बार खेतों में स्थापित हो जाए तो उसके पश्चात किसानों को बिजली और डीजल लागत से भी मुक्ति मिल जाती है। सोलर पंप पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित होता है।
जिसमें सूर्य की किरणों को बिजली में बदला जाता है। वही साथ ही साथ इस सोलर पंप के साथ किसान के खेतों में इनवर्टर भी लगाए जाते हैं इस इनवर्टर में सोलर ऊर्जा को स्टोर किया जाता है। इस संरक्षित सोलर ऊर्जा के माध्यम से किसान सूरज ढलने के बाद में भी अपने खेतों में सोलर पंप से सिंचाई काम पूरा कर सकता है।
सोलर पंप की इन्ही सारी विशेषताओं को देखते हुए ही महाराष्ट्र सरकार ने किसानों को Kusum solar pump खेतों में लगवाने पर 90% देने का फैसला किया है,जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो वही साथ ही साथ संपूर्ण राज्य में बिजली और डीजल की खपत में भी कमी आए।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें किसान अपने खेतों में सिंचाई पंप का इस्तेमाल करते हैं। यह सिंचाई पंप मुख्यतः या तो बिजली से संचालित होते हैं या डीजल से चलते हैं। ऐसे में यह दोनों ही प्रकार के पंप किसानों पर अतिरिक्त लागत का बोझ डालते हैं। आए दिन बढ़ते हुए बिजली और डीजल की दाम की वजह से किसानों पर इन दोनों का भार बढ़ता जाता है जिसकी वजह से यदि किसान अपने खेतों में एक बार सोलर पंप स्थापित कर लेंगे तो उन्हें आए दिन होने वाले इस खर्चे से मुक्ति मिल जाएगी।
वही किसान सोलर पैनल से बनी हुई बिजली का इस्तेमाल अपने खेतों तथा घर के अन्य उपकरण को संचालित करने के लिए भी कर सकता है । इस प्रकार Kusum Solar Pump Yojana किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास है जो महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया है।
Kusum Solar Pump Yojana के बारे में जानकारी
योजना | Kusum solar pump Yojana |
वर्ष | 2024 |
विभाग | विधुत महाऊर्जा विभाग |
राज्य | महाराष्ट्र |
सब्सिडी | 90%-95% |
उद्देश्य | किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप सब्सिडी |
वेबसाइट | Mahavitaran.gov.in |
हेल्पलाइन नंबर | 1800-180-3333 / 011-2436-0707, 011-2436-0404 |
Latest Update Kusum Solar Pump Yojana 2024
महाराष्ट्र राज्य Kusum Solar Yojana के अंतर्गत वर्ष 2024 के लिए आवेदन प्रक्रियाएं शुरू की जा चुकी है। इस योजना में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सोलर पंप वितरित किए जा रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें इस योजना के अंतर्गत 16 जनवरी से नए चरण की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
Kusum Solar Pump Yojana के लाभ
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना के कुछ महत्वपूर्ण लाभ इस प्रकार से हैं,
- इस योजना के वजह से किसानों को बिजली और डीजल से चलने वाले सोलर पंप से मुक्ति मिल जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराए जाते हैं। जिसमें तुलनात्मक रूप से लागत कम लगती है और बचत ज्यादा होती है।
- कुसुम सोलर पंप योजना के अंतर्गत लाभार्थी किसानों को सरकार की ओर से 90%-95% तक की सब्सिडी भी दी जा रही है जिससे किसानों की जेब पर केवल 10% तक का ही भार आता है ।
- Kusum solar pump yojana के अंतर्गत किसानों को सिंचाई में पूरी तरह से स्वतंत्रता मिलती है ऐसे में बार-बार बिजली का आना-जाना या डीजल की उपलब्धि ना होने की वजह से सिंचाई में किसी प्रकार की रुकावट नहीं आती ।
- PM Kusum Solar Yojana के माध्यम से किसानों को प्रदूषण मुक्त सिंचाई के विकल्प से जोड़ा जा रहा है ,जिसकी वजह से आसपास के पर्यावरण में प्रदूषण में तुलनात्मक रूप से कमी दिखाई देगी ।
- वहीं कुसुम सोलर पंप योजना की वजह से बिजली और डीजल की खपत में कमी आएगी जिससे इन ऊर्जा के स्रोतों का संरक्षण भी संभव हो सकेगा।
Maharashtra Kusum Solar Yojana के पात्रता
Maharashtra Kusum Solar Yojana के अंतर्गत आवेदन करने से पहले आवेदकों के लिए संपूर्ण पात्रता मापदंड के बारे में जानना बेहद आवश्यक है।
- इस PM Kusum Solar Yojana में आवेदन करने वाले आवेदक को भारत का निवासी होना जरूरी है ।
- आवेदक के पास में महाराष्ट्र राज्य निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक के पास में भूमि से संबंधित संपूर्ण दस्तावेज होना आवश्यक है।
- Maharashtra Kusum Solar Pump Yojana में आवेदन करने के लिए आवेदक के पास काम से कम दो हेक्टर की भूमि होनी जरूरी है।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार की वित्तीय योग्यता को साबित करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
- इस योजना के अंतर्गत यदि आवेदक किसी डेवलपर के माध्यम से आवेदन कर रहा है तो डेवलपर की कुल संपत्ति एक करोड रुपए प्रति मेगावाट होनी जरूरी है।
Kusum solar Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
कुसुम सोलर पंप योजना में लगने वाले कुछ मुख्य दस्तावेज इस प्रकार से हैं,
- आवेदक किसान का महाराष्ट्र राज्य निवासी प्रमाण पत्र
- आवेदक किसान का आधार कार्ड
- आवेदक किसान का मतदाता पहचान पत्र
- किसान के जमीन के सारे दस्तावेज
- किसान का जमीन का खसरा खतौनी
- आवेदक किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक किसान का वैध मोबाइल नंबर
- आवेदक किसान का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक किसान का आय प्रमाण पत्र
Mahaurja Kusum Solar Pump Yojana के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाने वाली सब्सिडी
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना के अंतर्गत किसानों को सब्सिडी निम्नलिखित रूप से उपलब्ध कराई जाती है ,
3 HP Pump
- यदि किसान अपने खेत में 3 HP का पंप लगवाना चाहता है तो ऐसे में इस सोलर पंप की लागत 1 ,93,803 रुपए तक आती है।
- ऐसे में 90% की सब्सिडी के आधार पर पंप का पूरा खर्चा सरकार उठाती है और किसान को केवल 19,380 रुपए की लागत भरनी होती है।
- वही बात की जाए अनुसूचित जाति जनजाति की तो अनुसूचित जाति जनजाति को केवल 9690 रुपए की लागत का भुगतान करना पड़ता है।
5 HP pump
- 5 Hp के पंप को लगाने के लिए कुल लागत 2,79,746 आती है ।
- ऐसे में सामान्य समूह को सब्सिडी के आधार पर केवल 26,975 का भुगतान करना पड़ता है।
- वहीं यदि कोई अनुसूचित जाति जनजाति का लाभार्थी है तो उसे सोलर पंप की लागत का केवल 13,488 रुपए का भुगतान ही करना होगा।
7.5 HP pump
- 7.5 HP के पंप की कुल लागत 3,74,402 रुपए की आती है ।
- ऐसे में सामान्य समूह के लाभार्थी को 37,440 का भुगतान करना पड़ता है ।
- वहीं यदि लाभार्थी अनुसूचित जाति जनजाति का है तो उन्हें केवल 18,720 का ही भुगतान करना पड़ता है।
Solar Pump Yojana Maharashtra के अंतर्गत 25 वर्ष तक मिलने वाले लाभ की गणना?
- खेतों में एक बार Kusum solar pump Yojana यदि स्थापित हो गया तो किस 25 वर्ष तक निश्चित होकर इस पंप की सुविधा का लाभ उठा सकता है ।
- ऐसे में किसान ना ही बिजली के बिल के झंझट को झेलना होगा और ना ही डीजल खरीदने की परेशानी से गुजरना होगा बल्कि किसान यहां अतिरिक्त उत्पादित हुई बिजली को बिजली विभाग को बेचकर अतिरिक्त आय भी कमा सकता है ।
- कुल मिलाकर एक बार यदि किसान ने यह पंप अपने खेतों में लगा दिया तो किसान 25 वर्ष तक निश्चित होकर Mukhyamantri Kusum Solar Pump Yojana का लाभ उठा सकता है।
Kusum Solar Yojana गणना हम इस प्रकार कर सकते हैं
- उदाहरण के लिए 25 साल तक यदि किसान इस सोलर पंप का इस्तेमाल करता है तो एक मेगावाट जितना इस्तेमाल वह इस सोलर पंप का कर लेता है।
- जिसके लिए किसान को 17 लाख यूनिट की बिजली सोलर पंप के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
- 17 लाख की यूनिट की बिजली के लिए यदि अनुमानित दर 3.4 रुपए प्रति यूनिट माना जाए तो किसान को इस यूनिट से अनुमानित वार्षिक आय 53 लाख रुपए की हो सकती है।
- जिस पर 1 साल की लागत केवल ₹50,000 की ही गिनी जाएगी।
- तो कुल मिलाकर किसान ने एक बार अपने खेत पर सोलर पंप अगर स्थापित कर लिया तो किसान को वार्षिक रूप से 48 लाख रुपए की आय हर साल निश्चित रूप से होगी ।
- और इसी हिसाब से यदि हम 25 वर्षों की आय की गणना करते हैं तो किसान को एक बार में अपने खेतों में सोलर पंप लगाने के बाद 12 करोड रुपए की आय हो सकती है।
Kusum Solar Pump Yojana Registration Maharashtra
Kusum Solar Yojana Maharashtra में आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा
- सबसे पहले आवेदक को महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना की आधिकारिक वेबसाइट या महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात उन्हें वेबसाइट के होम पेज पर लागू करें के क्षेत्र में न्यू कंज्यूमर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को अपनी क्षमता अनुसार सोलर पंप का चयन करना होगा।
- सोलर पंप की क्षमता का चयन करने के पश्चात आवेदक के सामने कुसुम सोलर पंप योजना का आवेदन पत्र आ जाएगा।
- आवेदक को इस आवेदन पत्र को सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए सारे जरूरी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदक को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और फॉर्म को दस्तावेज समय सबमिट करना होगा।
- इस प्रकार महाराष्ट्र निवासी सभी किसान महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना में सफलतापूर्वक आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं।
Kusum Solar Pump Yojana में आवेदन स्थिति किस प्रकार जांचे?
Kusum Solar Pump Yojana में अपनी आवेदन स्थिति जांचने के लिए आवेदक को निम्नलिखित चरण से गुजरना होगा।
- सबसे पहले आवेदक को आवेदन स्थिति जांचने के लिए महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद आवेदक को एप्लीकेशन स्टेटस के मेन्यू में करंट स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस करंट स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को अपनी बेनेफिशरी आईडी भरनी होगी।
- बेनेफिशरी आईडी भरने के पश्चात आवेदक को सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- सर्च के बटन पर क्लिक करते ही आवेदक को आवेदन स्थिति की संपूर्ण जानकारी होम पेज पर मिल जाती है।
Kusum Solar Pump Yojana की ग्रीवेंस शिकायत कैसे दर्ज करें?
यदि आप इससे संबंधित किसी भी समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप Kusum Solar Pump Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए नीचे सूचीबद्ध प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए।
Kusum Solar Pump Yojana के संबंध में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले कुसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर पहुंचने के बाद आपको लोक शिकायत एवं शिकायत निवारण तंत्र विकल्प का चयन करना होगा।\
अब आपके सामने एक नया वेबपेज, शिकायत प्रपत्र प्रस्तुत किया जाएगा। आपको अपना नाम, ईमेल पता, पता और अन्य जानकारी के साथ फॉर्म भरना होगा। आपको नीचे शिकायत विवरण अनुभाग में भी समस्या का वर्णन करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। कुसुम योजना पर आपकी शिकायत इस प्रकार दर्ज की जाएगी।
Kusum Solar Pump Yojana के महत्वपूर्ण बाते
Kusum solar pump Yojana के कुछ महत्वपूर्ण घटक इस प्रकार से हैं
- इस Kusum Solar Yojana Maharashtra के अंतर्गत सरकार डीजल और बिजली से चलने वाले पंप की जगह किसानों को सोलर पंप उपलब्ध करा रही है जिसमें किसानों को 90% से 95% तक की सब्सिडी दी जाती है।
- इस सब्सिडी के लिए किसान को डिस्कॉम में आवेदन करना पड़ता है और उन्हें सोलर पैनल अपने खेतों में लगवाने पड़ते हैं।
- इस Kusum Solar Yojana Maharashtra के अंतर्गत किसान अपने सोलर पैनल में उत्पादित हुई अतिरिक्त बिजली को डिस्कॉम को बेचकर अतिरिक्त आमदनी भी कमा सकते हैं।
- किसानों को इस अतिरिक्त बिजली को स्टोर करने के लिए डिस्कॉम द्वारा संपूर्ण उपकरण उपलब्ध कराए जाते हैं।
- कुल मिलाकर इस योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप ,सोलर इन्वर्टर, इंटीग्रेटेड बिजली मीटर जैसी संपूर्ण सुविधा डिस्कॉम द्वारा उपलब्ध कराई जाती है।
Kusum Solar Pump Yojana Helpline & Complaint
- Phone: 011-20849010, 011-20849052, 011-20849118 & 011-20849115
Conclusion of Kusum Solar Pump Yojana
इस प्रकार वे सब किसान जो महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं और अपने खेतों में सोलर पंप लगवाना चाहते हैं, वह जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सोलर पंप के लिए विद्युत विभाग को आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दे आवेदन करने के 7 दिनों के भीतर उम्मीदवार को लागत राशि का भुगतान कर देना होता है, यह राशि 5% के से 10% के बीच हो सकती है। इसके पश्चात ही सरकार द्वारा अन्य 90% से 95% सब्सिडी राशि का भुगतान किया जाता है ।
आवेदनकर्ता से निवेदन है कि वह Maharashtra Kusum solar pump yojana में आवेदन करने से पहले विद्युत विभाग द्वारा उपलब्ध कराए नियम और शर्तों के बारे में सम्पूर्ण जानकरी विस्तृत रूप से हासिल कर ले और उसके पश्चात ही आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
FAQs of Kusum Solar Pump Yojana
✔️ महाराष्ट्र राज्य Kusum Solar Pump Yojana क्या है?
महाराष्ट्र राज्य Mahaurja Kusum Solar Pump Yojana महाराष्ट्र सरकार और महाराष्ट्र राज्य ऊर्जा विभाग के द्वारा चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप सब्सिडाइज दरों पर उपलब्ध कराए जाते हैं।
✔️ Kusum Solar Yojana वितरण के अंतर्गत सरकार द्वारा कितनी सब्सिडी दी जाती?
Kusum Solar Yojana Maharashtra के अंतर्गत सरकार के द्वारा 50% से 90% की सब्सिडी किसानों को दी जाती है।
✔️ महाराष्ट्र Kusum Solar Pump Yojana के अंतर्गत महाराष्ट्र के कितने जिलों में यह सोलर पंप की सब्सिडी उपलब्ध कराई जाएगी?
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना के अंतर्गत लगभग 34 जिलों में सोलर पंप सब्सिडी दी जाएगी।
✔️ महाराष्ट्र Kusum Solar Pump Yojana के अंतर्गत किसानों को कितनी राशि का भुगतान करना पड़ता है?
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप की कीमत का 10% तक का भुगतान करना पड़ता है ,वहीं अनुसूचित जनजाति के लिए यह रकम केवल 5% की ही पड़ती है।
✔️ Kusum Solar Yojana Maharashtra के अंतर्गत कितने कैपेसिटी के सोलर पंप स्थापित किए जाते हैं?
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना के अंतर्गत 3 hp,5 hp, और 7.5 hp के सोलर पंप किसानों को सब्सिडाइज दरों पर उपलब्ध कराए जाते हैं।
✔️ Kusum Solar Pump Yojana Maharashtra के अंतर्गत किसानों को किस विभाग में जाकर बात करनी होती है?
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना के लाभ को प्राप्त करने के लिए किसानों को विद्युत विभाग अथवा महा ऊर्जा अभियान विभाग में जाकर बात करनी पड़ती है।
✔️ Maharashtra Kusum Solar Pump Yojana का लाभ लेने के लिए किसानों के पास में कितने हेक्टेयर की भूमि होनी जरूरी है?
महाराष्ट्र कुसुम सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए किसानों के पास न्यूनतम 2 हेक्टर की भूमि होनी आवश्यक है।
✔️ Kusum Solar Yojana के अंतर्गत सर महाराष्ट्र सरकार ने 1 साल में कितने सोलर पंप लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
कुसुम सोलर पंप योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार में 1 साल में 1 लाख सोलर पंप लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
✔️ Solar Pump किस तरह काम करते हैं?
खेतों में सिंचाई के लिए लगाए गए सोलर पंप सोलर पैनल के आधार पर काम करते हैं। सोलर पैनल सौर ऊर्जा को बिजली में बदलता है। यह बिजली Dc रूप में सुरक्षित हो जाती है। सोलर इनवर्टर इस DC बिजली को AC में बदलकर सिंचाई पंप में बिजली पहुँचाता है और इस प्रकार सोलर ऊर्जा से सोलर पंप चलाए जाते हैं।