Mahtari Dular Yojana 2024: Eligibility, Documents, Scholarship & Apply Online
नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज जिस योजना के बारे में हम बात करने वाले हैं उस योजना का नाम है Mahtari Dular Yojana। यह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लाई गई है। यह Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana 2024 शिक्षा प्रदान करने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है क्योंकि जब कोरोना काल आया था, तब बहुत सारे लोगों ने अपने परिवारों को खोया था। उसमें से बहुत सारे बच्चे ऐसे थे जिन्होंने अपने माता-पिता को खोया था। उन बच्चों के लिए ही यह योजना लाई गई है।
उन बच्चो को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही उन्हें छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता राशि भी प्रदान कराई जाएगी। इस Mahtari Dular Yojana 2024 का हिस्सा केवल वही लोग बन सकते हैं जिनके माता-पिता कोरोना काल में जा चुके हैं या फिर उनके अब अभिभावक का मृत्यु कोरोना कल में हुआ है।
यदि आप Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana के तहत मिलने वाले लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख को अंत तक पढ़े। इस लेख में हमने इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी जैसे की योजना के लाभ तथा विशेषताएं, योजना का उद्देश्य, इसके पात्रता मानदंड तथा योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज आदि का विवरण विस्तार रूप से किया हुआ है।
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना क्या है? (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana Kya Hai?)
तो आइए जानते है छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना क्या है। ये योजना छत्तीसगढ सरकार ने लाया था। उन सब बच्चों के लिए जिन्होंने भी कोरोन काल में अपने माता-पिता को खोया है। उसे बच्चों के लिए ही इस योजना को लाया गया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं, भारत में कोरोना से लाखों लोगों ने अपनी जान गवा दी है।
तो उन्हीं बच्चों का जिम्मेदारी उठाने का फैसला छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है, ताकि उन्हें उच्च शिक्षा मिल सके और उनका भविष्य सुधर सके, और बच्चों को किसी के ऊपर आश्रित न रहना पड़े और ना ही उन्हें दर दर की ठोकरे खानी पड़े।
छत्तीसगढ़ सरकार में फैसला किया है कि इस CG Mahtari Dular Yojana में न सिर्फ उन बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी बल्कि उन्हें हर महीने स्कॉलरशिप भी दिया जाएगा जिससे बच्चों के भविष्य के साथ-साथ उनका खर्च भी निकाल सके। यह योजना का सत्र 2021 से 2022 में ही शुरू कर दिया गया था।
Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana के तहत हर महीने कक्षा 8 के बच्चों को ₹500 का सहायक राशि यानी स्कॉलरशिप दिया जाएगा और कक्षा नवमी से लेकर 12वीं तक के बच्चे को 1000 तक का छात्रवृत्ति दिया जाएगा।
योजना की मदद से जो भी बच्चे गरीब और अनाथ हैं उन सभी को शिक्षा प्रदान की जाएगी और उनका भविष्य सुधर जाएगा। जितने भी बच्चे ने अपने माता-पिता को खोया है कोविद-19 के समय पर उन सभी बच्चों का खर्च सरकार खुद उठेगी।
Quick Point of Mahtari Dular Yojana 2024
विवरण | विवरण |
नाम | छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana) |
आरम्भ की गई | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
वर्ष | 2024 |
लाभार्थी | कोविड-19 के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चे |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
उद्देश्य | कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों की सहायता |
लाभ | कोविड-19 के कारण माता-पिता खोने वाले बच्चों का खर्चा |
श्रेणी | छत्तीसगढ़ सरकारी योजनाएं |
शैक्षणिक सत्र | 2021-2022 |
राशि | ₹500/1000 |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी उपलब्ध नहीं है |
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का उद्देश्य (Mahtari Dular Yojana Objective)
इस CG Mahtari Dular Yojana का सबसे मुख्य उद्देश्य है कि जितने भी बच्चे हैं उन सभी को उज्जवल भविष्य देने का और शिक्षा प्रदान करने का जमा लिया गया है। जो भी बच्चे पात्र होंगे उन सभी बच्चों को किसी भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। बच्चे हैं उन सभी बच्चों को हर महीने छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी जो की ₹500 से 1000 तक दिया जाएगा अलग-अलग कक्ष के छात्रों को जिससे उन्हें कोई भी आर्थिक समस्या ना आए।
इस Mahtari Dular Yojana CG में सरकार ने यह भी फैसला किया है कि जिन बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जाएगी और स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद उन्हें उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
यह अब तक की सबसे खास योजना है क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार ने उन सभी बच्चों के बारे में सोचा है जो अनाथ होते हैं। जिन्हें कोई शिक्षा नहीं मिल पाती और वह सड़कों पर भटकते फिरते हैं। यह योजना छत्तीसगढ़ द्वारा लाई गई योजना है। जिसमें सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य देने का फैसला किया गया है।
कोरोना महामारी में देश के जितने भी बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है। उस बच्चों के लिए ही इस Mahtari Dular Yojana Chhattisgarh को लाभ लाया गया है और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों ने सबसे ज्यादा अपने परिवार को खोया है। उन बच्चों को शिक्षा देने का भी फैसला कर लिया गया है।
Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana का लाभ (Mahtari Dular Yojana Benefits)
- Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लाई गई है इस योजना का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जिनके माता-पिता कोरोना कल में नहीं रहे।
- इस Mahtari Dular Yojana Chhattisgarh के अंतर्गत उन सभी बच्चों को हर महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- पहले छात्रवृत्ति आठवीं कक्षा से शुरू है आठवीं कक्षा को ₹500 हर महीने दिया जाएगा और नवमी से 12वीं कक्षा के बच्चों को₹1000 हर महीने छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- जिन भी बच्चों ने अपने माता-पिता को खोया है उन सभी बच्चों को पढ़ने का जिम्मा सरकार ने उठाया है।
- उन बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश करने की प्राथमिकता दी जाएगी वहां उन्हें कोई फीस देने की जरूरत नहीं है।
- जिन भी बच्चों को छात्रवृत्ति की राशि प्रदान की जाएगी वह राशि सीधे बच्चों के बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।
- प्राइवेट या किसी भी स्कूल में पढ़ने के लिए इन बच्चों को छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना 2024 शैक्षणिक सत्र 2021 से 2022 में ही लागू कर दिया गया था।
- इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि जो भी बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं उन्हें उज्जवल भविष्य दिया जाएगा।
- ऐसे बच्चों को शिक्षा प्रदान करके उनके जीवन का विकास होगा
- इस योजना के अंतर्गत जो भी बच्चों को लाभ मिलेगा उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।
छत्तीसगढ़ महतारी योजना के लिए पात्रता (Mahtari Dular Yojana Chhattisgarh Eligibility Criteria)
आईए जानते हैं इस योजना का लाभ किस मिल सकता है और किस को नहीं मिलेगा अगर आप भी इसके पात्रता के लायक है तो सरकार आपको भी मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी नीचे दिए गए सूची को ध्यान से पढ़ें और जाने छत्तीसगढ़ महतारी योजना के लिए पात्रता क्या है।
- अगर आप भी छत्तीसगढ़ के निवासी हैं तो आप बिल्कुल इस योजना के लायक है। सिर्फ छत्तीसगढ़ निवासी ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- अगर आपके भी माता-पिता का मृत्यु कोरोना कल के समय में हुआ है तो सरकार आपको मुफ्त शिक्षा देगी।
- इस योजना के अंतर्गत वह सभी बच्चे लाभ प्राप्त कर सकते हैं जिनके माता-पिता की मृत्यु पहले हो गई हो लेकिन उनके अभिभावक की मृत्यु को भी संक्रमण के कारण हुई हो।
- योजना का लाभ उनको मिलेगा जिनके अभिभावक की 2021 में मृत्यु हो गई थी।
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना आवश्यक दस्तावेज (Mahtari Dular Yojana Document List)
अगर आप भी CG Mahtari Dular Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने जरूरी है, जिसकी मदद से आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे और आवेदन कर पाएंगे। आवेदन के समय आपसे आपकी आवश्यक दस्तावेज मांगी जाएगी। आवेदन करने से पहले आप इन सभी दस्तावेज को अपने पास लाकर रख ले। तो आईए जानते हैं कौन-कौन से दस्तावेज लगने वाले हैं छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के लिए। नीचे दी गई सूची में हमने सारी जानकारी दी है।
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- माता पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र
- आवेदक का पता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक
- वैक्सीन प्रमाण पत्र
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना में कब मिलेगी छात्रवृत्ति (Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana Scholarship)
जिन भी बच्चों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा उन बच्चों को छात्रवृत्ति भी प्रदान कराई जाएगी अगर आपने भी आवेदन कर दिया और आप उसे योजना के लिए पात्र हो जाते हैं। तो आपको सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा भी प्रदान की जाएगी और इसके साथ आपको छात्रवृत्ति भी दी जाएगी सरकार ने फैसला किया है कि उन सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ आर्थिक सहायता भी दी जाए।
इसके लिए सरकार हर महीने सभी छात्रों को ₹500 से लेकर₹1000 तक की आर्थिक सहायता देगी। जो भी बच्चे कक्षा आठवीं में पढ़ते हैं। उन्हें 500 की सहायक राशि दी जाएगी और जो बच्चे नवमी से लेकर 12वीं तक में पढ़ाई कर रहे हैं, उन सभी बच्चों को 1000 तक का राशि दिया जाएगा। जो कि सीधा उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा जिससे बच्चों को आर्थिक सहायता मिल जाएगी।
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के लिए व्यवस्था
इस योजना में लसहरा और बेब्स बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिनके माता पिता नही है उन बच्चों के संबंध में किसी भी स्रोत से कलेक्टर को जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर जिला शिक्षा अधिकारी को जानकारी उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा छात्र स्वयं या अभिभावक द्वारा शिक्षा अधिकारी को सीधे आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन पत्र के प्रशिक्षण के बाद तुरंत ही जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा नामांकित होंगे समिति के अनुशंसा पर जिला कलेक्टर द्वारा स्वीकृति दी जाएगी। इस योजना की समीक्षा जिला कलेक्टर द्वारा समय-समय पर करी जाएगी।
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना में इंग्लिश मीडियम स्कूल प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू गई इस योजना के जरिए लाखों बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी और उन्हें उज्जवल भविष्य दी जाएगी छत्तीसगढ़ सरकार में प्रारंभ किए गए स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में जो भी बच्चे शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं।
उन सभी बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस योजना के जरिए प्राथमिकता का प्रवेश दिया जाएगा और इस योजना के जरिए सभी बच्चों को किसी भी प्रकार की फीस देने की जरूरत नहीं है।इससे बेसहारा बच्चों का भविष्य सुधरेगा और उन्हें शिक्षा का भरपूर लाभ दिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना ऑनलाईन आवेदन (Mahtari Dular Yojana Apply Online)
आप भी Chhattisgarh Mahtari Dular Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसकी सबसे पहले प्रक्रिया आवेदन करना तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे और आप फ्री में निशुल्क शिक्षा प्रदान किया जाएगी इस योजना में सभी बच्चों को शिक्षा दी जाएगी जिनके माता-पिता कोरोन के टाइम पर नहीं रहे।
छत्तीसगढ़ ने अभी तक तो कोई भी आधिकारिक वेबसाइट नहीं शुरू किया है अब तक इसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई है लेकिन आप इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑफलाइन आवेदन दे सकते हैं अगर सरकार में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की तो हम आपको जरूर बताएंगे।
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना ऑफलाइन आवेदन (Mahtari Dular Yojana Offline Apply)
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि योजना की कैसे ऑफलाइन आवेदन (CG Mahtari Dular Yojana Form pdf) करें तो नीचे दी गई सूची को ध्यान से पढ़े हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ही।
- सर्वप्रथम Mahtari Dular Yojana Form pdf के लिए आपको ओपन आवेदन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस जाना पड़ेगा।
- अब आपको वहां से इस योजना के आवेदन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- इसके पश्चात आप इस आवेदन पत्र में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढ़े।
- इसके आवेदन पत्र में आपका नाम मोबाइल नंबर पता इत्यादि की जानकारी पूछी जाएगी।
- इस आवेदन पत्र में संपूर्ण जानकारी देने के बाद आपको मांगे गए आवश्यक दस्तावेज को भी आवेदन पत्र के साथ लगा देना है।
- आवेदन पत्र की पुनः जांच करके आप उसे जिला शिक्षा अधिकारी के पास ही जमा करना दे।
- इतना करने के बाद आपकी छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का आवेदन ऑफ़लाइन हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ महतारी दुलारी योजना भविष्य (Mahtari Dular Yojana Future)
छत्तीसगढ़ महतारी दुलारी योजना मुख्यतः कोविद-19 शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना है इसके भविष्य के बारे में अभी कुछ कहना मुमकिन नहीं है। परंतु इस योजना के अंतर्गत हम इतना बता सकते हैं कि इस योजना से अब तक छत्तीसगढ़ की महिलाओं को लाभ देखने को मिला है।
इस योजना के अंतर्गत वे सभी बालक जो कोरोना काल में अपने माता-पिता को खो चुके हैं। उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं इस योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है वही साथ ही साथ इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के सोशल वेलफेयर प्रोग्राम भी समाज के कल्याण के लिए शुरू किया जा रहे हैं।
हालांकि छत्तीसगढ़ महतारी दुलारी योजना जिस उद्देश्य के साथ शुरू की गई थी वह उद्देश्य पूरा हो चुका है परंतु फिर भी इस योजना के माध्यम से अब तक प्रदेश के कई छात्रों और बच्चों को सहयोग उपलब्ध करवाया जा रहा है। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि भविष्य में भी इसी प्रकार निर्बाध रूप से योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को सहयोग दिया जाएगा।
वहीं बच्चों के शिक्षा व्यवस्था और उनके पालन पोषण की व्यवस्था भी इस योजना के माध्यम से की जाएगी। सरकारी प्रस्ताव की माने तो इस योजना के अंतर्गत आधिकारिक रूप से बजट बढ़ाने की भी चर्चा की जा रही है।
हालांकि अब तक इस बारे में स्थिति साफ नहीं हुई है कि बजट कितना बढ़ाया जाएगा अथवा बढ़ाया जाएगा भी या नहीं। परंतु फिर भी यह योजना अब तक छत्तीसगढ़ की लाभकारी योजनाओं में से एक योजना के रूप में गिनी जाती है जिसे भविष्य में निश्चित रूप से ही संचालित किया जाएगा।
Conclusion of Mahtari Dular Yojana
इस लेख में हमने जाना है कि आप किस तरीके से छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का लाभ उठा सकते हैं। तो जैसा कि हमने बताया है। इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ के बच्चे ही उठा सकते हैं जिन भी बच्चों के माता-पिता कोरोना काल में अपनी जान खो चुके हैं।
उन सभी को शिक्षा प्रदान की जाएगी और उन्हें छात्रवृत्ति भी दी जाएगी कक्षा आठवीं के छात्र को 500 रुपए और 9वीं से 12वीं तक के छात्र को 1000 रूपए प्रदान करने का फैसला लिया गया है। इस योजना का उद्देश्य अनाथ बच्चों के उज्जवल भविष्य देने के लिए किया गया है। इस योजना के जरिए उन सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी और उन्हें आर्थिक रूप से मदद भी दिया जाएगा।
जिससे कि उनके भविष्य को सुधारा जा सके। बस आपको इसके लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत है जिससे आप आवेदन कर पाएंगे इसकी आवेदन की प्रक्रिया आप जिला शिक्षा अधिकारी के ऑफिस जाकर के कर सकते हैं और मुफ्त शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।
FAQs of Mahtari Dular Yojana
✅ छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना क्या है?
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों की शिक्षा सहायता के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है।
✅ छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का लाभ किन बच्चों को मिल सकता है?
वह बच्चे जो छत्तीसगढ़ के स्थायी निवासी हैं और जिनके माता-पिता या पिता अथवा माता दोनों की मृत्यु कोविड-19 से हुई है, वे छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के लिए पात्र हैं।
✅ छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत क्या सहायता प्रदान की जाती है?
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के तहत सरकार बच्चों की पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाती है। इसमें किताबें, स्कूल की वर्दी और अन्य शिक्षा सामग्री शामिल है। साथ ही बच्चों को हर महीने छात्रवृत्ति के तौर पर राशि भी दी जाती है।
✅ छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति राशि कितनी है?
योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों को ₹500 प्रति माह और कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को ₹1000 प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाती है।
✅ छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति राशि कहां जमा की जाती है?
छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के तहत प्रदान की जाने वाली छात्रवृत्ति राशि सीधे लाभार्थी बच्चे के बैंक खाते में जमा की जाती है।
✅ क्या छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में प्रवेश का कोई प्रावधान है?
हां, छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के तहत ऐसे बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रवेश के लिए प्राथमिकता दी जाती है। साथ ही उन्हें किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती।
✅ छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
फिलहाल, छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं की है। माना जा रहा है कि जल्द ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
✅ छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज कौन से हैं?
आवश्यक दस्तावेजों की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। लेकिन संभावित तौर पर माता-पिता की मृत्यु का कोविड-19 प्रमाण पत्र, बच्चे का आधार कार्ड, स्कूल का प्रमाण पत्र आदि शामिल हो सकते हैं।
✅ क्या छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का लाभ उठा रहे बच्चे अपना वर्तमान स्कूल बदल सकते हैं?
हां, योजना के तहत बच्चे अपना वर्तमान स्कूल बदल सकते हैं। खासकर, अगर वे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ना चाहते हैं, तो उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित भी किया जाता है।
✅ छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना से जुड़ी कोई हेल्पलाइन नंबर है?
फिलहाल छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना से संबंधित कोई अलग से हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया गया है। आप किसी भी योजना से जुड़ी जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
✅ क्या छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना का लाभ उठाने के लिए कोई समय सीमा है?
ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए कोई समय सीमा तय की गई है।
✅ छत्तीसगढ़ महतारी दुलार योजना के बारे में अधिक जानकारी कहां से मिल सकती है?
आप छत्तीसगढ़ सरकार की आधिकारिक वेबसाइट या समाचार पत्रों में योजना से जुड़ी खबरों पर नज़र रख सकते हैं। इसके अलावा, जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय से भी संपर्क किया जा सकता है।