Mudra Loan Yojana 2024: Eligibility, Types, Documents, Interest Rate & Online Apply
नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज के इस लेख में हम Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के बारे में विस्तारित रूप से चर्चा करने वाले हैं। Mudra Loan Yojana भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके माध्यम से माइक्रो और मिडिल बिजनेस फर्म तथा लघु उद्योगों को किफायती ऋण दिया जाता है।
इस Pradhanmantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत न्यूनतम ₹ 50,000/- से अधिकतम ₹ 10,00,000/- रुपए तक का लोन ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है। आज हम इसी योजना के लाभ योजना के उद्देश्य तथा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करने वाले हैं तो लिए शुरू करते हैं।
Mudra Loan Yojana क्या है?
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय की एक साझा योजना है जिसके अंतर्गत देश भर के माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी तथा नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल एजेंसीज को शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत देशभर की सरकारी ,गैर सरकारी बैंकों को जोड़ा गया है।
PM Mudra Loan Yojana योजना के माध्यम से ग्राहक इन सभी फाइनेंशियल डिपार्मेंट से 50,000/- से 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। यह लोन ग्राहकों को खुद का बिजनेस शुरू करने की स्वतंत्रता देता है । वहीं साथ ही साथ यदि ग्राहक का पहले से कोई व्यवस्थित बिजनेस है तो वह उसे और आगे बढ़ा सकता है।
जैसा कि हम सब जानते हैं देश में बेरोजगारी की समस्या विक्राल रूप में अपने पैर पसार रही है, ऐसे में जिस हिसाब से जनसंख्या बढ़ रही है उस हिसाब से रोजगार उपलब्ध कराना लगभग नामुमकिन होता जा रहा है ।
इसी क्रम में सरकार लोगों को स्वयं का बिजनेस करने के लिए प्रेरित कर रही है। जब कभी कोई व्यक्ति खुद का कोई बिजनेस या स्टार्टअप शुरू करना चाहता है तो उसे सबसे बड़ी परेशानी आती है आर्थिक सुविधा की ,ऐसे में लोन लेना ही एकमात्र विकल्प शेष रह जाता है ।परंतु महंगी ब्याज दरों पर लोन लेने से आमतौर पर हर व्यक्ति कतराता है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार तथा वित्त मंत्रालय ने Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana की शुरुआत की है। इस मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत ग्राहक आसान ब्याज दरों पर मुद्रा ऋण प्राप्त कर सकता है जिसके अंतर्गत ग्राहक को न्यूनतम 50000 से अधिकतम 10 लाख रुपए तक का बिना गारंटी लोन दिया जाता है।
Mudra Loan Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा 2015 में की गई थी । इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का एकमात्र लक्ष्य था की योजना के माध्यम से गैर कॉर्पोरेट, गैर कृषि ,लघु और सूक्ष्म उद्योगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
ताकि लोग अपना खुद का कोई रोजगार शुरू कर सके अथवा यदि लोग पहले से ही अपना कोई बिजनेस कर रहे हैं तो उसे इस आर्थिक सहायता को प्राप्त करने के पश्चात और बेहतर बना सके और अन्य लोगों को भी अपने इस रोजगार अभियान के साथ जोड़ सके।
इस योजना के माध्यम से सरकार देश मे बेरोजगारी के अनुपात को कम करना चाहती है ,ताकि लोग नौकरियों की बजाय खुद का रोजगार अथवा स्टार्टअप शुरू करने की ओर अग्रसर हो ताकि देश में स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता बढ़ सके।
Mudra Loan Yojana 2024 के बारे मे जानकरी
योजना | Mudra Loan Yojana |
वर्ष | 2024-25 |
विभाग | भारतीय वित्त मंत्रालय |
उद्देश्य | भारत मे स्व रोजगार को बढ़ावा |
लाभ | छोटे और लघु उद्योगों के लिये लोन |
लोन राशि | 50,000 से 10 लाख |
ब्याज दर | 8.2% से 14% सालाना |
Mudra Loan Yojana official website | Pm Mudra. gov.in |
Mudra Loan Yojana 2024 Latest Update
- Mudra Loan Yojana के अंतर्गत वर्ष 2024 की बात करें तो करीबन 65 करोड़ 36 लाख 5427 लोगों का लोन सैंक्शन किया गया है।
- इस पूरे आंकड़े के अंतर्गत 528412.93 करोड़ का लोन सैंक्शन हुआ है।
- जिसके अंतर्गत 5190685.42 करोड़ रुपए लोगों को उनके खातों में उपलब्ध कराये जा चुके हैं।
- प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत आवेदन कर्ताओं को SIDBi, स्टैंड अप इंडिया, DFS, saa dhan, नाबार्ड ,महिल उद्यमी मित्र, कंज्यूमर एजुकेशन, एंड क्लासिफिकेशन नॉर्म्स की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस लोन योजना के अंतर्गत आवेदकों को स्किल प्रशिक्षण अर्थात कौशल प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं।
Mudra Loan Yojana Loan Types
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत लोन को तीन अलग-अलग भागों में बांटा गया है। प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना को तीन विकल्पों के अंतर्गत विभाजित किया गया है।
- शिशु ऋण योजना
- किशोर ऋण योजना
- तरुण ऋण योजना
शिशु लोन योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत शिशु ऋण योजना कैटेगरी में आवेदक को ₹50,000 तक का बिना गारंटर का लोन दिया जाता है।
- इस लोन के लिए उम्मीदवार घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है, जिसके लिए उम्मीदवार को भौतिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं होती।
किशोर ऋण योजना
- इस लोन योजना के अंतर्गत ग्राहक को 50000 से ₹500000 तक का लोन उपलब्ध कराया जाता है ।
- यह लोन भी बिना गारंटी के ही दिया जाता है।
- हालांकि इसमें बैंक अधिकारियों द्वारा सत्यापन प्रक्रिया पूरी की जाती है और यहां फिजिकल वेरिफिकेशन की भी आवश्यकता होती है।
तरुण ऋण योजना
- इस लोन योजना के अंतर्गत ग्राहक को 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
- इस लोन के अंतर्गत बैंक अधिकारियों द्वारा वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी की जाती है वहीं फिजिकल वेरिफिकेशन भी अनिवार्य होता है।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के लाभ और विशेषताएं
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लाभ और विशेषताएं निम्नलिखित है:
- PradhanMantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत ग्राहकों को उनकी आवश्यकता अनुसार ऋण उपलब्ध कराया जाता है ,जिसके अंतर्गत ग्राहक 50000 से लेकर 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- वहीं इस लोन योजना के अंतर्गत ग्राहक को लोन के भुगतान के लिए मासिक ,त्रैमासिक ,अर्धवार्षिक या वार्षिक किस्तों में भुगतान की सुविधा भी दी जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत लोन लेने के लिए ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई गारंटी या मॉर्टगेज की आवश्यकता नहीं होती।
- वही योजना के अंतर्गत यदि आवेदक समय से पहले भुगतान कर देता है तो आवेदक से पूर्व भुगतान शुल्क नहीं वसूला जाता।
- इस योजना में अन्य लोन योजनाओं की तुलना में कम ब्याज लिया जाता है ।
- वहीं Pradhan mantri mudra loan Yojana के अंतर्गत आवेदक से किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लिया जाता।
- प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के माध्यम से देश भर में स्वरोजगार और स्टार्टअप इंडिया जैसे पहला को बढ़ावा भी मिल रहा है।
Mudra Loan Yojana के मुख्य उद्देश्य
- Mudra Loan Yojana को तीन श्रेणियां में विभाजित किया गया है। शिशु ऋण योजना, किशोर ऋण योजना और तरुण ऋण योजना।
- यह तीनों ऋण योजना अलग-अलग श्रेणियां के लाभार्थियों के विकास को सुनिश्चित करती हैं।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को कम ब्याज दर पर आसान शर्तों के साथ लोन उपलब्ध कराया जाता है ।
- इसलिए लोन योजना के अंतर्गत छोटे व्यापारियों ,रिटेलर, स्वयं सहायता समूह को फाइनेंशियल अस्सिटेंस दिया जाता है ताकि वे स्वयं का रोजगार शुरू कर सके।
- इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में स्वरोजगार को बढ़ावा देना है ।
- वहीं इस योजना के माध्यम से लोगों को नौकरी की बजाय आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि लोग अपना खुद का छोटा-मोटा बिजनेस शुरू कर आत्मनिर्भर बन सके ।
- Mudra Loan Yojana के अंतर्गत माइक्रोफाइनेंशियल इंडस्ट्रीज़ छोटे व्यापारियों इत्यादि को लोन लेने से पहले रजिस्टर कर अपनी परफॉर्मेंस रेटिंग भी करवानी पड़ती है।
- जिससे कर्ज देने से पहले उनके प्रदर्शन स्तर को जांचा परखा जाता है और उनके रिकॉर्ड के अनुसार उन्हें लोन दिया जाता है।
- इस प्रक्रिया की वजह से देश भर में माइक्रो फाइनशियल इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा बड़ी है जिससे कर्ज लेने वालों को भी फायदा पहुंचा है।
- वही इस लोन योजना की वजह से सूक्ष्म व्यवसाय काफी अच्छी तरह से भारत में फल फूल रहे हैं जिसकी वजह से भारत की संपूर्ण अर्थव्यवस्था काफी बेहतर हो रही है।
Mudra Loan Yojana मुख्य घटक
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना तीन घटकों पर निर्भर करती है
- ऋण की पात्रता: Mudra Loan में किसी भी व्यक्ति को लोन देने से पहले यह देखा जाता है कि वह लोन देने योग्य है या नहीं? उचित पात्र को ही दस्तावेज सत्यापन के पश्चात लोन की राशि उपलब्ध कराई जाती है । इसकी वजह से देश भर में कोई भी योग्य व्यक्ति लोन लेने से वंचित नहीं हो रहा है ।
- ऋण की प्रकृति ; इस योजना के अंतर्गत दूसरा मुख्य तथ्य ध्यान दिया जाता है वह है ऋण की प्रकृति,अर्थात इस योजना में ग्राहक को एनुअल रिन्यूअल के आधार पर लोन दिया जाता है ।यह पूरी तरह से टर्म लोन और क्रेडिट के रूप में ही उपलब्ध कराया जाता है।
- ऋण का उद्देश्य : इस योजना के अंतर्गत लोन लेने वाले ग्राहक को ऋण के उद्देश्य को स्पष्ट करना पड़ता है। इस योजना के अंतर्गत लोन लेने से पहले ग्राहक को अपने बिजनेस का प्रोटोटाइप, बिजनेस में अब तक हुए प्रॉफिट और बिजनेस में भविष्य की योजनाओं के बारे में वर्णन करना पड़ता है और उसके पश्चात ही लोन की राशि ग्राहक को दी जाती है।
Mudra Loan Yojana Eligibility
Mudra Loan Yojana के अंतर्गत आवेदन करने के लिए ग्राहकों को निम्नलिखित पात्रता मापदंड जांचने आवश्यक है । इन पात्रता मापदंड को पूरा करने वाले ग्राहक को ही लोन की राशि उपलब्ध करवाई जाती है ।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले ग्राहक के पास में सारे जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला ग्राहक पहले से ही किसी रोजगार में से जुड़ा हुआ होना आवश्यक है अथवा उसके पास बिजनेस शुरू करने से पहले एक बिज़नेस का एक अच्छा प्रोटोटाइप होना भी आवश्यक है ।
- इस योजना में आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास यदि पहले से ही अपना कोई छोटा या मध्यम व्यवसाय है तो भविष्य में उस व्यवसाय को लेकर वह आगे क्या योजना बना रहा है इसके बारे में भी उसके पास में संपूर्ण विवरण होना आवश्यक है ।
- प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक पर पहले से ही किसी प्रकार के लोन का भर नहीं होना चाहिए ।
- इस योजना में आवेदन करने वाले आवेदन की क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर होनी आवश्यक है ।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदन तक की उम्र 18 से 57 वर्ष के बीच होनी जरूरी है।
- इस योजना में केवल वे लोग ही आवेदन कर सकते हैं जिनके पास में भारत की नागरिकता हो और खुद का बैंक अकाउंट हो।
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के आवश्यक दस्तावेज
Pradhan Mantri E Mudra Loan Yojana में यदि कोई व्यक्ति आवेदन कर रहा है तो निम्नलिखित दस्तावेज उन्हें संलग्न करने आवश्यक होते हैं
- आवेदक का अपने व्यवसाय का लिखित ब्यौरा
- आवेदक का व्यवसाय को लेकर भविष्य की योजनाओं का लिखित ब्यौरा
- आवेदक का आधार कार्ड
- पैन कार्ड तथा अन्य केवाईसी दस्तावेज
- आवेदक का वोटर आईडी कार्ड
- आवेदक यदि किसी विशेष श्रेणी से आता है तो जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक यदि पहले से ही बिजनेस से जुड़ा हुआ है तो बिजनेस से जुड़े सारे सर्टिफिकेट
- आवेदक यदि पहले से ही कोई बिजनेस कर रहा है और इनकम टैक्स भर रहा है तो उसका इनकम टैक्स विवरण
- आवेदक का बैंक खाता विवरण
Mudra Loan Yojana Interest Rate & EMI Calculator
- Pradhanmantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत ब्याज दर 8% से 12% के बीच में लोन की राशि के आधार पर ली जाती है।
- तीनों कैटेगरी में लोन योजना के अंतर्गत लोन राशि आपके सिबिल स्कोर तथा अन्य महत्वपूर्ण घटकों का ध्यान रखकर ब्याज राशि का निर्धारण किया जाता है।
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आप अपना emi भी कैलकुलेट कर सकते हैं । यह pm mudra yojana emi calculator आपको emi की गणना में मदद करता है ।
- इसके अंतर्गत आप कितने अमाउंट के लिए लोन लेना चाह रहे हैं? आप ब्याज दर किस हिसाब से भरने वाले हैं ? और आप ब्याज की अवधि का क्या निर्धारण करते हैं ? इन तीनों का चयन करने के पश्चात अपनी emi कैलकुलेट कर सकते हैं।
- Emi कैलकुलेट करने के लिए emi कैलकुलेटर आप प्रत्येक बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी देख सकते हैं अथवा बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Mudra Loan Yojana Registration
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदकों को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही प्रकार की आवेदन सुविधा दी जाती हैं। आवेदक अपनी सुविधा अनुसार नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकता है ।वहीं घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है। इसके अलावा आवेदक आवेदन करने के पश्चात आवेदन स्थिति के बारे में भी विस्तृत विवरण देख सकता है।
Mudra Loan Yojana Offline Apply (प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना में ऑफलाइन आवेदन)
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदन को निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होता है
- आवेदक को सबसे पहले अपनी नजदीकी बैंक ब्रांच में जाना होगा ।
- नजदीकी बैंक की शाखा में जाने के पश्चात उन्हें ऋण अधिकारी से मिलकर अपने लोन की आवश्यकता बतानी होगी ।
- ऋण अधिकारी से Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के बारे में विस्तृत रूप से जानने के पश्चात आवेदक को अपना सिबिल स्कोर तथा क्रेडिट हिस्ट्री के बारे में अधिकारी को विस्तृत विवरण उपलब्ध कराना होगा।
- इसके पश्चात जब अधिकारी आवेदक के आवेदन से संतुष्ट हो जाता है तो अधिकारी आवेदक को आवेदन फार्म उपलब्ध करवाता है।
- आवेदक को इस आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा और बैंक द्वारा मांगे गए सारे जरूरी दस्तावेज फोटोकॉपी करवा कर फॉर्म के साथ संलग्न करने होंगे।
- इसके साथ ही आवेदक को अपने पासपोर्ट साइज फोटो भी बैंक के अधिकारी को देने होंगे।
- जरूरी दस्तावेज फॉर्म समेतसबमिट करने के पश्चात बैंक के अधिकारी आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज तथा सारी जानकारी का सत्यापन करते हैं ।
- यदि सारी जानकारी सही पाई गई तो कुछ दिनों में आपके खाते में लोन का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।
Mudra Loan Yojana Online Apply (प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना ऑनलाइन आवेदन)
Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा
- सबसे पहले आवेदक को Mudra Loan Yojana Official Website www.mudra.org.in पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट पर जाने के पश्चात आवेदक को होम पेज पर क्विक लिंक वाले क्षेत्र में udaimitra के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- Udaimitra के लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक के सामने एक नया पेज आ जाता है।
- इस न्यू पेज पर आवेदक को apply now के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- Apply now के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदक को न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आवेदक को आवेदन फार्म सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए सारे दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आवेदक को किस कैटेगरी का लोन लेना है इसका विवरण भरना होगा और अपने आवेदन को सबमिट कर देना होगा।
- आवेदकों द्वारा सबमिट किए गए आवेदन और दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है और सिविल स्कोर चेक किया जाता है।
- यदि सारी जानकारी सही पाई गई तो बैंक आपके खाते में कुछ ही समय में लोन अमाउंट ट्रांसफर कर देता है।
Conclusion of Mudra Loan Yojana
इस प्रकार वे सभी आवेदक जो खुद का छोटा-मोटा रोजगार शुरू करना चाहते हैं अथवा भारत की अर्थव्यवस्था को सबल बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत मिशन का हिस्सा बन स्टार्टअप इंडिया प्रोजेक्ट शुरू करना चाहते हैं, वह सभी Mudra Loan Yojana के अंतर्गत ₹ 50,000/- से 10 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और आसानी से तुलनात्मक रूप से कम ब्याज दर पर यह लोन प्राप्त कर सकते हैं।
FAQ of Mudra Loan Yojana
✔️ प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है?
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई ऋण व्यवस्था है ,जिसके माध्यम से देशभर में लघु व्यवसायों को प्रोत्साहित किया जा रहा है और उन्हें शुरू करने के लिए उम्मीदवारों को लोन दिया जा रहा है।
✔️ प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत कितनी राशि का लोन दिया जाता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को 50,000 से 10 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है।
✔️ क्या प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के द्वारा आवेदन किया जा सकता है?
जी हां ,प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के लिए आवेदन करने हेतु आप क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक से भी आवेदन कर सकते हैं।
✔️ प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत ली जाने वाली ब्याज दर क्या है?
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत ब्याज दर पूरी तरह से बैंक पर निर्भर करती है। उम्मीदवार के सिबिल स्कोर तथा अन्य घटकों को ध्यान में रखते हुए ब्याज दर निर्धारित की जाती है।
✔️ क्या प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत किसानों को भी लोन मिल सकता है?
जी हां ,प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत कृषि व्यवसायों से जुड़े लोग ,सब्जी विक्रेता ,फल विक्रेता, गाड़ी चलाने वाले, रेहडी दुकान लगाने वाले ,खाद्य सेवाएं ,मरम्मत की दुकान, मशीन ऑपरेटर ,छोटे उद्योग चलाने वाले लोग भी लोन ले सकते हैं।
✔️ प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी एजेंसी लोन प्रदान करती हैं?
प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सभी सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक ,लघु वित्त बैंक, निजी क्षेत्र के बैंक, विदेशी बैंक, लघु वित्त संस्थान ,गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान भी लोन उपलब्ध करवाते हैं।
✔️ प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की निगरानी कौन सा विभाग करता है?
प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना की संपूर्ण निगरानी एलएसबीसी फार्म के माध्यम और राष्ट्रीय वित्त सेवा विभाग के द्वारा की जाती है। योजना के सफल संचालन के लिए मुद्रा पोर्टल भी विकसित किया गया है जिसमें उम्मीदवार संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
✔️ Mudra Loan की अधिकतम सीमा क्या है?
Mudra Loan की अधिकतम सीमा 10 लाख है।
✔️ E mudra loan के लिए कौन पात्र है?
E mudra loan के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष, बिना किसी पूर्व ऋण चूक के।
✔️ Mudra Loan SBI क्या है?
SBI Mudra Loan Yojana के तहत 5 साल की अवधि के लिए 10 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन प्रदान करता है। SBI PM Mudra Loan Yojana के तहत सूक्ष्म इकाइयों उद्यमों के विकास और रेफिनान्सिंग के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है।
✔️ SBI Mudra Loan ब्याज दर क्या है?
SBI Mudra Loan पर न्यूनतम 1% प्रति माह या 12% प्रति वर्ष है।
✔️ E Mudra Loan SBI बैंक में अभी मिल रहा है?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (E Mudra Loan SBI) के तहत मुद्रा ऋण किसी बैंक, एनबीएफसी, एमएफआई आदि के नजदीकी शाखा कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
✔️ SBI E Mudra Loan कार्यकाल (tenure) कितना है?
E Mudra Yojana Loan के तहत अधिकतम ऋण अवधि 5 वर्ष है।