Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana 2024: Eligibility, Documents, Future, Apply Online & Update
आज जिस योजना के बारे में हम चर्चा करने वाले हैं वह है राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई Rajasthan Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana। इस योजना के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान में नागरिकों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाता है। योजना का मुख्य उद्देश्य आए दिन दुर्घटना की वजह से होने वाली हानी और मृत्यु जैसी वारदातों में पीड़ित और उसके परिवार को आर्थिक सहायता देना है।
इस Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान के नागरिकों को दुर्घटना बीमा उपलब्ध करवाया जाता है ताकि वह दुर्घटना के पश्चात आर्थिक संकट में बिना पड़े अपना इलाज करवा सके और परिवार की सहायता कर सके। आज के इस लेख में हम इसी योजना के बारे में विस्तारित रूप से चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना क्या है? (Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana Kya Hai?)
राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना राजस्थान में शुरू की गई थी । इस योजना के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान के नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाया जा रहा है। हालांकि यह स्वास्थ्य बीमा दुर्घटना स्वास्थ्य बीमा योजना है जिसके माध्यम से यदि किसी दुर्घटना की वजह से कोई हादसा हो जाता है तो ऐसे में नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है। दुर्घटना के समय और दुर्घटना के बाद में अपना उपचार भी कर सके और परिवार की सहायता भी कर सके।
राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को मुफ्त दुर्घटना बीमा दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना बीमा कवरेज को हाल ही में बढ़ा भी दिया गया है पहले यह बीमा कवरेज 5 लाख का था जिसे अब 10 लाख रुपए कर दिया गया है।
इस योजना के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान के गरीबी रेखा से नीचे के कार्ड धारक, राज्य कर्मचारी, गरीब और वंचित परिवार महिलाओं को बीमा सुरक्षा दी जाती है ताकि दुर्घटनाओं की वजह से होने वाले नुकसान से नागरिक खुद को सुरक्षित कर सके।
राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना विस्तृत विवरण
राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना मुख्यतः संपूर्ण राज्य के लोगों को दुर्घटना से सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है। आए दिन होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं की वजह से दुर्घटना के पीड़ित को तो नुकसान होता है उसके परिवार को भी काफी हद तक परेशानी झेलनी पड़ती है।
ऐसे में आर्थिक संसाधनों की कमी के चलते दुर्घटना के बाद अपने उपचार को लेकर भी गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। वही उपचार के दौरान ऐसे नागरिक अपने परिवारों की भी कोई मदद नहीं कर सकते इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया गया है।
इस Ayushman Durghatna Bima Yojana के माध्यम से राजस्थान निवासियों को अचानक होने वाली दुर्घटना से वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है । योजना के अंतर्गत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। इस योजना के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत संपूर्ण बीपीएल राशन कार्ड धारक ,किसान, मजदूर ,कर्मचारी ,असंगठित क्षेत्र के मजदूर ,श्रमिकों, महिलाओं को जोड़ा जाता है।
इस Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana के माध्यम से इन सभी परिवारों को न्यूनतम प्रीमियम का भुगतान कर इस योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाता है जिसमें उन्हें 10 लाख रुपए तक का बीमा कवरेज दिया जाता है।
राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना नया अपडेट
राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना में अब तक नागरिकों को 850 रुपए न्यूनतम प्रीमियम पर 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता था। वहीं वर्ष 2024-25 के बजट के अंतर्गत इस योजना की राशि को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
उम्मीद जताई जा रही है कि राजस्थान सरकार आने वाली कैबिनेट मीटिंग में राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के कवरेज को बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर देगी।
वहीं अतिरिक्त 10 लाख रुपए का कवरेज भी विशेष परिस्थितियों में उपलब्ध कराया जाएगा जिससे दुर्घटना के समय और उपचार के दौरान नागरिकों को कोई तकलीफ ना हो । वही इस योजना के अंतर्गत पॉलिसी रिनुअल के लिए भी अब विचार किया जा रहा है जिससे जरूरतमंद को लगातार लाभ प्राप्त हो सके।
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के मुख्य उद्देश्य (Rajasthan Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana Objective)
- राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में दुर्घटना की वजह से पीड़ित लोगों को आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराना है ।
- इस योजना के माध्यम से दुर्घटना के कारण आर्थिक नुकसान झेलने वाले परिवारों को सहायता प्रदान की जाती है।
- योजना के अंतर्गत दुर्घटना के बाद पीड़ित को आवश्यक उपचार सुविधा दी जाती है जिसके लिए उन्हें बीमा की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है ।
- इस Rajasthan Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान के लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाया जा रहा है।
- वही योजना के माध्यम से पीड़ित परिवार को सालाना 25 लाख रुपए तक की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान की जाती है ।
- इसके साथ ही इस योजना के अंतर्गत कवरेज 10 लाख रुपए तक अतिरिक्त रूप से भी दिया जाता है।
- योजना के अंतर्गत 850 रुपए जैसे न्यूनतम प्रीमियम के भुगतान से नागरिकों को 25 लाख का वाइड कवरेज उपलब्ध कराया जाता है ताकि वह दुर्घटना के समय खुद को और खुद के परिवार को सुरक्षित कर सके।
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना लाभ (Rajasthan Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana Benefits)
- Rajasthan Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana के अंतर्गत व्यक्ति को दुर्घटना से होने वाली मृत्यु या विकलांगता की स्थिति में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत पीड़ित व्यक्ति को ₹200000 तक का आर्थिक लाभ दिया जाता है।
- वहीं चिकित्सा सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है ।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक व्यक्ति को 25 लाख रुपए तक की चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई जाती है
- वहीं 10,00,000 रुपए तक का अतिरिक्त कवरेज भी दिया जाता है।
- योजना के अंतर्गत आवेदक को तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जाती है जिसके अंतर्गत आवेदक विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकता है ।
- इस योजना के अंतर्गत वंचित और गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए कोई प्रीमियम नहीं लिया जाता यह योजना पूरी तरह से सरकार द्वारा संचालित की जाती है ।
- वहीं अतिरिक्त कवरेज के लिए 850 रुपए के न्यूनतम प्रीमियम पर 25 लाख रुपए तक की कैशलेस बीमा सुविधा भी इस योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाती है।
- योजना के अंतर्गत यदि दुर्घटना के वजह से कोई हादसा हो जाता है तो आवेदक को 10 लाख रुपए तक का कवरेज भी दिया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन को अस्पताल में भर्ती होने से लेकर छुट्टी मिलने तक लगातार 15 दिन के उपचार के खर्चे का वहन किया जाता है।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदक व्यक्ति के उपचार परामर्श सर्जरी दवाइयां का पूरा खर्चा बीमा राशि से ही चुकाया जाता है।
- योजना के अंतर्गत विशिष्ट श्रेणी के लोगों को अतिरिक्त बीमा कवरेज उपलब्ध कराए जाते हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना आवश्यक दस्तावेज (Rajasthan Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana Document List)
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना में नामांकन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज आवेदक को उपलब्ध कराने होते हैं:
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक के अन्य वैध दस्तावेज
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक का रोजगार प्रमाण पत्र
- आवेदक का गरीबी रेखा से नीचे राशन कार्ड
- आवेदक का भामाशाह कार्ड
- आवेदक का वैध मोबाइल नंबर
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना पात्रता मापदंड (Rajasthan Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana Eligibility)
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड सुनिश्चित करने आवश्यक है
- इस योजना के अंतर्गत केवल राजस्थान के नागरिकों को ही योजना का लाभ दिया जाता है।
- योजना के अंतर्गत आवेदन की आयु 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम होनी चाहिए ।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदक के पास में आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड आयु प्रमाण पत्र तथा अन्य पहचान पत्र प्रमाण पत्र होने आवश्यक है ।
- योजना के अंतर्गत आवेदक के पास में राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया भामाशाह कार्ड होना जरूरी है।
- योजना के अंतर्गत आवेदक के पास में आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र मनरेगा रोजगार प्रमाण पत्र होने आवश्यक है इस योजना के अंतर्गत आवेदक के पास में अन्य दस्तावेज होने जरूरी है।
राजस्थान भामाशाह मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना क्रियान्वयन
- राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार के आवेदन फार्म और उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है।
- सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आवेदक को इस योजना के अंतर्गत चयनित श्रेणी में शामिल किया जाता है ।
- योजना के अंतर्गत यदि किसी वजह से आवेदक की दुर्घटना हो जाती है तो ऐसे में आवेदक को इस योजना का लाभार्थी होने की वजह से निशुल्क रूप से आपातकालीन उपचार उपलब्ध कराए जाते हैं।
- वहीं दुर्घटना यदि गंभीर हो तो आवेदक को पुलिस रिपोर्ट या मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न प्रकार की बीमा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
- योजना के अंतर्गत गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को अस्पतालों में संपूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
- वहीं दुर्घटना में यदि व्यक्ति विकलांग हो जाता है या व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो बीमा कवरेज के आधार पर पुलिस रिपोर्ट और मेडिकल रिपोर्ट जारी होने के पश्चात व्यक्ति के परिवार को बीमा राशि का लाभ भी उपलब्ध कराया जाता है।
इस योजना में यदि व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो जाता है और व्यक्ति को बीमा का दावा करना होता है तो आवेदन को निम्नलिखित दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं
- आवेदक का भामाशाह कार्ड
- आवेदक का राजस्थान आयुष्मान भारत योजना का पंजीकरण नंबर
- आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
- आवेदक का दुर्घटना की मेडिकल रिपोर्ट
- आवेदक की पुलिस की FIR रिपोर्ट
राजस्थान दुर्घटना बीमा योजना आवेदन प्रक्रिया (Rajasthan Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana Apply Online)
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन करने होते हैं
- सबसे पहले आवेदन को राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन को योजनाओं के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- योजनाओं के लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक को मेडिकल हेल्थ फैमिली वेलफेयर की विकल्प का चयन करना होगा ।
- इस विकल्प का चयन करने के बाद आवेदक के सामने मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का विकल्प आ जाता है आवेदक को इस विकल्प का चयन करना होगा ।
- इसके बाद आवेदक के सामने राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का फॉर्म आ जाता है आवेदन को इस फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- इसके पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस प्रकार आवेदन इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना जे आई आई टी अस्पताल में इन पेशेंट भर्ती
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत के jiit अस्पताल में इन पेशेंट डिपार्मेंट का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होती है
- आवेदक को सबसे पहले jiitअस्पताल के मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य काउंटर पर जाना होगा ।
- काउंटर पर आवेदक को पॉलिसी के दस्तावेज, आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा ।
- आवेदक द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज और पहचान प्रमाण पत्र के आधार पर डॉक्टर एक नोट आवेदक को डिट है और आवेदक को आईपीडी सेवाओं का चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रदान करता है ।
- इस प्रकार आवेदक बिना किसी असुविधा और विलंब से बचने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत के लेट अस्पताल में इन पेशेंट आईपीडी पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना आपातकालीन सुविधा
राजस्थान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के अंतर्गत आपातकालीन सुविधा का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी।
- सबसे पहले आवेदक को मुख्यमंत्री आयुषमान आरोग्य पॉलिसी के दस्तावेज आपातकाल वार्ड में जमा करने होंगे ।
- आपातकालीन बोर्ड में इन दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है और प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेज जमा करने के बाद आवेदक को आपातकालीन विभाग की संपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
- इस प्रकार आवेदन बिना किसी असुविधा के आपातकालीन रोगी विभाग में भर्ती होने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उठा सकता है।
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना चुनौतियां
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत सरकार को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस योजना को लेकर अब तक नागरिकों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है जिसकी वजह से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे । वही योजना के अंतर्गत दावे की प्रक्रिया काफी जटिल है। दुर्घटना होने के पश्चात आवेदक दावा करने जैसी प्रक्रियाओं से बचना चाहते हैं और योजना का लाभ उठाने से वंचित हो जाते हैं ।
वहीं Ayushman Durghatna Bima Yojana Rajasthan में दावा प्रक्रिया पारदर्शी ना होने की वजह से आप भी इस योजनाओं के अंतर्गत धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े हो रहे हैं। इसके अलावा इस योजना के मुख्य लाभार्थी गरीब और वंचित वर्ग के परिवार हैं जो डिजिटल साक्षर नहीं है ऐसे में योजना का लाभ लेने के लिए इन सभी परिवारों का डिजिटल साक्षर होना बहुत ज्यादा जरूरी है ताकि योजना का लाभ पूरी तरह से यह लोग उठा सकें । वही इस Mukhymantri Ayushman Durghatna Bima Yojana के लिए सरकार को जरूरी है कि किसी प्रकार की एप का संचालन शुरू करें ताकि व्यक्ति आपातकालीन स्थितियों में इस योजना का लाभ उठा सके।
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना भविष्य (Future of Rajasthan Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana)
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है । इस पहल से एक्सीडेंट के बाद हजारों लोगों की जिंदगी को बचाया जा रहा है। वहीं उन्हें विभिन्न प्रकार के उपचार में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत भविष्य में लाभ राशि को बढ़ाने पर भी सरकार विचार कर रही है । वहीं विभिन्न निजी अस्पतालों को भी इस योजना से जोड़ने पर विचार किया जा रहा है। योजना को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयत्न कर रही है ताकि जरूरतमंद लोगों तक इस योजना का संपूर्ण लाभ पहुंच सके और दुर्घटना के वक्त व्यक्ति प्रभावशाली उपचार का सके।
Conclusion of Rajasthan Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana
इस प्रकार राजस्थानी मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना राजस्थान सरकार की महत्वपूर्ण पहल साबित हो रही है जिसका लाभ राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के परिवारों को दिया जा रहा है । इस योजना के माध्यम से किसी प्रकार की दुर्घटना के बाद लोगों को आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है उन्हें चिकित्सा लाभ भी दिया जा रहा है । योजना के अंतर्गत आपातकालीन स्थिति में विभिन्न प्रकार के उपचार भी प्रदान किया जा रहे हैं ताकि लोगों को दुर्घटना के पक्ष और दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न झेलनी पड़े।
FAQs of Rajasthan Mukhyamantri Ayushman Durghatna Bima Yojana
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना क्या है?
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना योजना के माध्यम से राजस्थान सरकार आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के नागरिकों को दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के गरीब नागरिकों को दुर्घटना के दौरान और उसके पश्चात निशुल्क उपचार उपलब्ध करवाना है ताकि दुर्घटना की वजह से नागरिक किसी भी प्रकार की असुविधा न झेले और प्रभावशाली उपचार का जीवन स्तर को बेहतर कर सके।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लाभ क्या है?
इस बीमा योजना के माध्यम से नागरिकों को 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा दिया जाता है । वहीं मृत्यु होने पर ₹200000 की बीमा राशि की आर्थिक सहायता परिवारों को दी जाती है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत क्या विकलांग होने पर किसी प्रकार की कोई सहायता सरकार द्वारा दी जाती है?
जी हां इस योजना के अंतर्गत दुर्घटना की वैसे विकलांग होने पर व्यक्ति को ₹200000 की आर्थिक सहायता सरकार द्वारा दी जाती है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत क्या किसी प्रकार की प्रीमियम राशि ली जाती है?
इस योजना को गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने के लिए निशुल्क रूप से संचालित किया जा रहा है। वहीं गरीबी रेखा से ऊपर के जरूरतमंद व्यक्ति को 850 रुपए प्रति वर्ष प्रीमियम राशि देनी होती है जिससे उन्हें 25 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाता है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत किस आयु सीमा के लोग लाभ उठा सकते हैं?
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक और 65 वर्ष से कम उम्र का व्यक्ति लाभ उठा सकता है।
✔️ राजस्थान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत क्या बीमा दावा प्रस्तुत करने के लिए किसी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध कराने होते हैं?
जी हां इस योजना के अंतर्गत बीमा दावा प्रस्तुत करने के लिए दुर्घटना की रिपोर्ट ,पुलिस की FIR और मेडिकल रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होती है तब जाकर बीमा राशि का लाभ मिल पाता है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिए क्या ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है?
जी हां राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत जन सूचना पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकता है।
✔️ क्या राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिए किसी प्रकार की एप संचालित की जा रही है?
जी नहीं राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के लिए फिलहाल किसी प्रकार की एप चलाई नहीं जा रही है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
राजस्थान मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा का हेल्पलाइन नंबर 18001 802 117