Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana 2024: Eligibility, Documents, Medicine List, Apply Online & Complaint
नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज जिस योजना के बारे में हम चर्चा करने वह राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका नाम है Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana।
Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana के अंतर्गत संपूर्ण राजस्थान के नागरिकों को निशुल्क रूप से जरूर की दवाई वितरित की जाती है। इस Nishulk Dava Yojana 2024 के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान में स्वास्थ्य लाभ सुनिश्चित किए जाते हैं जिससे कि जरूरतमंद व्यक्तियों को उपचार हेतु दवाइयां उपलब्ध करवाई जा सके और जिसे खरीदने के लिए उन पर अतिरिक्त आर्थिक भार भी ना पड़े। आज के इस लेख में हम इसीलिए योजना के बारे में विस्तारित रूप से आपको बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना क्या है?(Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Kya Hai?)
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है । इस योजना के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान में निशुल्क दवाई वितरित की जाती है। इस योजना के अंतर्गत सभी सरकारी अस्पतालों में यह सुनिश्चित किया जाता है कि जरूरतमंद व्यक्ति तक उपचार हेतु दवाइयां पहुंच सके। राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के माध्यम से सर्जिकल दवाई ,उपचार हेतु जरूरत की दवाएं तथा इमरजेंसी दवाएं 24*7 वितरित की जाती है।
जैसा कि हम सब जानते हैं आमतौर पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के अंतर्गत आवेदकों को उपचार निशुल्क रूप से सरकारी अस्पताल में उपलब्ध करवाया जाता है। परंतु मरीज के उपचार के लिए डॉक्टर विभिन्न प्रकार की दवाइयां भी उपचार हेतु मरीज को लिखकर देते हैं।
ऐसे में दवाइयों का खर्च का वहन मरीजों को ही करना पड़ता है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना शुरू की गई है। Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana 2024 के अंतर्गत उपचार हेतु सरकारी अस्पतालों में जाने वाले मरीजों को निशुल्क दवा स्कीम के अंतर्गत दवाएं वितरित की जाती है।
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है की संपूर्ण राज्य में 1795 तरीके की दवाइयां, वही विभिन्न सर्जिकल सामान निशुल्क रूप से मरीजों को उपलब्ध करवाया जा सके। इस योजना के अंतर्गत मरीजों को विभिन्न प्रकार की एंटीबायोटिक, पेन किलर ,स्किन मेडिसिन, विटामिन इंजेक्शन, स्प्रे ,अस्थमा की दवाइयां ,कफ़ सायरप ,छोटे-मोटे इन्फेक्शन की दवाइयां, चोट लगने पर घाव सूखने की दवाइयां भी निशुल्क रूप से वितरित कर की जाती है।
Overview Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana
योजना | मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना (Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana) |
वर्ष | 2011 |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्रालय |
वित्त पोषण | 40% राज्य सरकार
60% केंद्र सरकार |
लाभ | निशुल्क दवाइयां वितरण |
अस्पताल | सभी राजकीय अस्पताल |
बीमारियां | सारी गम्भीर और गहन बीमारियां |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफ़लाइन |
वेबसाइट | Health.rajasthan. gov. in |
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना उपलब्धियां (Rajasthan Chief Minister Free Medicine Scheme Emoluments)
- Mukhymantri Nishulk Dava Yojana के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान में स्वाइन फ्लू के फैलाव पर रोक लगाना संभव हो पाया है।
- इस योजना के अंतर्गत स्वाइन फ्लू,बर्ड फ्लू, निमोनिया के उपचार के लिए जरूर की मेडिसिन निशुल्क रूप से वितरित की जाती है।
- वही इस Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana के अंतर्गत नवजात बच्चों को लगने वाले सारे जरूरी टीके और विटामिन की दवाइयां भी निशुल्क रूप से उपलब्ध करवाई जा रहे हैं।
- इस योजना के माध्यम से मलेरिया की रोकथाम के लिए भी सरकार जरूरी कदम उठा चुकी है।
- Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Rajasthan के माध्यम से किशोरी बालिकाओं को मुफ्त रूप से सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जाते हैं ।
- वही इस योजना के अंतर्गत दवाइयों के रखरखाव के लिए जरूर की फर्नीचर और स्टोरेज बॉक्स की उपलब्धि को भी सुनिश्चित किया जा रहा है
- Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana के अंतर्गत कोरोना काल में भी जरूरतमंद व्यक्तियों तक निशुल्क रूप से दवाइयां पहुंचने का काम किया गया था।
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के उद्देश्य (Rajasthan Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Objective)
- राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना मुख्य रूप से सभी राजस्थान के मरीजों के लिए शुरू की गई है।
- आमतौर पर देखा जाता है कि उपचार के लिए भर्ती होने वाले मरीजों को डॉक्टर की सलाह और अस्पताल की ट्रीटमेंट और निशुल्क रूप से उपलब्ध करा दी जाती है परंतु आगे के उपचार के लिए दवाइयां निशुल्क रूप से उपलब्ध नहीं कराई जाती।
- ऐसे में मरीजों को ठीक होने के लिए और पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए अपने पैसे का उपयोग करना ही पड़ता है।
- इसीलिए इन सारी परेशानी का निदान लेकर राजस्थान सरकार में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की नींव रखी है।
- Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Rajasthan के अंतर्गत संपूर्ण राजस्थान में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा इन पेशेंट और आउट पेशेंट अर्थात आंतरिक और बाह्य रोगी को निशुल्क दवाई उपलब्ध करवाई जाती हैं जिससे प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति को मुक्त रूप से दवाइयां उपलब्ध हो सके।
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना दवाइयां की लिस्ट (List of Medicines Under Rajasthan Chief Minister Free Medicine Scheme)
- राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत सरकार राजस्थान के 40 जिला औषधि भंडार गृह के माध्यम से निशुल्क दवाई उपलब्ध करवा रही है ।
- इस Mukhymantri Nishulk Dava Yojana के अंतर्गत 1594 दवाइयां, 928 सर्जिकल समान ,185 मेडिकल उपकरण जैसे विभिन्न समान निशुल्क रूप से मरीजों में वितरित कर रही है।
- राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के अंतर्गत ब्रेन स्ट्रोक ,कार्डियक अरेस्ट, अर्थराइटिस, जनरल मेडिसिन, ग्रोथ हार्मोन ,डायबिटीज ,कैंसर ,लीवर सिरोसिस, गैस्ट्रो कैंसर ,ब्लड प्रेशर ,विटामिन इत्यादि सभी तरह की दवाइयां निशुल्क रूप से मरीजों को दी जाती है।
- यह सभी दवाइयां मरीजों को राजस्थान के सभी मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के अंतर्गत इनडोर और आउटडोर रूप से वितरित की जाती है और आपातकालीन मरीजों के लिए यह दवाइयां 24 घंटे उपलब्ध करवाई जाती है।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना लाभ और विशेषताएं (Benefits of Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana)
- मुख्यमंत्री निशुल्क की दवा योजना के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान में जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है।
- इस योजना के माध्यम से आंतरिक और बाह्य पेशेंट को मुक्त रूप से दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है ।
- इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण राजस्थान में 40 जिला स्तरीय जिला औषधि भंडार स्थापित किए गए हैं ।
- Mukhymantri Nishulk Dava Yojana के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण सरकारी और राजकीय अस्पतालों में दवाइयां की उपलब्धि सुनिश्चित की जाती है।
- इस Mukhymantri Nishulk Dava Yojana के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान में मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए 40% तक का खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाता है वहीं 60% तक का खर्च केंद्र सरकार उठाती है ताकि जनमानस को निशुल्क को उपचार प्राप्त हो सके।
- इस योजना में सभी प्रकार की दवाइयां सर्जिकल उपकरण और मेडिकल उपकरणों को भी शामिल किया जाता है ।
- Mukhymantri Nishulk Dava Yojana के अंतर्गत इमरजेंसी पेशेंट को भी 24 घंटे दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती है।
- इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गहन से गहन बीमारियों के इलाज के लिए मरीज को मुफ्त दवाइयां दी जाती है जिससे उनके जेब पर अतिरिक्त भार न पड़े।
- Mukhyamantri nishulk dava yojana के अंतर्गत राजस्थान के गरीब और पिछड़े वर्ग के नागरिकों का पूरा ध्यान रखा गया है जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि उन्हें भरपूर स्वास्थ्य लाभ मिल सके ।
- इस योजना के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी मरीजों को उपचार हेतु लगने वाली सभी दवाइयां बिना किसी झंझट के उपलब्ध कराई जा सके।
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना लाभार्थी (Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Beneficiaries)
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ निम्नलिखित लोगों को उपलब्ध करवाया जाता है
- राजस्थान के वे सभी निवासी जो स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करना चाहते हैं ।
- राजस्थान राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के लोग
- सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले सभी आउट पेशेंट अर्थात बाह्यरोगी
- सरकारी अस्पतालों में पहले से ही इलाज के लिए एडमिट हो चुके रोगी।
- वे सभी रोगी जो किसी भी सरकारी महकमें कार्यरत है अथवा सेवा निवृत सिविल सेवक है
- Mukhyamantri nishulk dava yojana के अंतर्गत बीपीएल लोगों को भी स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है।
- इस योजना के माध्यम से एचआईवी अर्थात एड्स पेशेंट भी लाभ उठा सकते हैं।
- मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ राजस्थान की वृद्धावस्था पेंशनधारी लोग भी उठा सकते हैं ।
- इस योजना का लाभ की विकलांग और विधवा पेंशन धारी को भी दिया जाता है।
- इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के राशन कार्ड होल्डर को भी निशुल्क दवाएं वितरित की जाती है।
- इस Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Rajasthan के अंतर्गत ब्रेन स्ट्रोक और डायबिटीज के पेशेंट भी दवाइयां मुक्त रूप से प्राप्त कर सकते हैं ।
- योजना के अंतर्गत निसंतान दंपत्ति भी निशुल्क इलाज प्राप्त कर सकते हैं ।
- Mukhyamantri nishulk dava yojana के अंतर्गत हाल ही में थैलेसीमिया और हीमोफीलिया पीड़ित मरीजों को भी जोड़ा गया है।
- वही इस योजना के माध्यम से राजस्थान के अनाथालय और शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के स्कूलों में भी मुफ्त दवाएं वितरित की जाती है
- Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Rajasthan के अंतर्गत वृद्धआश्रम और रेहड़ी तथा रास्तों पर रहने वाले लोगों को भी निशुल्क दवाइयां वितरित की जाती है।
- योजना के अंतर्गत नारी निकेतन में रहने वाली महिलाएं और सरकारी छात्रावास में रहने वाले छात्रों को भी निशुल्क दवाइयां दी जाती है।
राजस्थान निशुल्क दवा योजना पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria of Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana)
Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Rajasthan के अंतर्गत निम्नलिखित पात्रता मापदंड पूरे करने वाले आवेदक को ही योजना का लाभ दिया जाएगा
- इस CM Nishulk Dava Yojana Rajasthan का लाभ लेने के लिए आवेदक मूल रूप से राजस्थान का रहवासी होना जरूरी है।
- इस योजना के अंतर्गत राजस्थान के सरकारी अस्पतालों के इन पेशेंट और आउट पेशेंट रोगियों को ही मुफ्त रूप से दवाइयां वितरित की जाएगी।
- Mukhyamantri nishulk dava yojana का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास में केवाईसी दस्तावेज राशन कार्ड और जन आधार कार्ड होना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना आवश्यक दस्तावेज (Important Documents Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana)
CM Nishulk Dava Yojana Rajasthan का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास में निम्नलिखित दस्तावेज होने जरूरी है
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक की दवाइयों की रसीद
- आवेदक का वैध मोबाइल नंबर
- आवेदक का राजस्थान जन आधार कार्ड
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना आवेदन प्रक्रिया (Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Apply Offline)
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदन को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया से गुजरना होगा
- सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीक की स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्र कार्यालय में जाना होगा ।
- कार्यालय में जाकर आवेदक को इस योजना की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी ।
- जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदक को अधिकारियों से इस योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा ।
- आवेदक को इस आवेदन फार्म को सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेज और उनकी फोटो कॉपी अधिकारी के पास जमा करनी होगी।
- आवेदक द्वारा जमा किए गए फॉर्म और दस्तावेजों का सत्यापन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्र कार्यालय के अधिकारियों द्वारा किया जाता है और उन्हें इस योजना का लाभार्थी घोषित किया जाता है।
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना भविष्य (Future of Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana)
- Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Rajasthan सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है।
- जिसके माध्यम से गरीब और वंचित वर्ग के मरीजों को दवाइयां का लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
- यह CM Nishulk Dava Yojana Rajasthan वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में भी बहुत ही महत्वपूर्ण योजना साबित होने वाली है ।
- Mukhyamantri nishulk dava yojana के अंतर्गत अब तक कई बार संशोधन किया जा चुका है और लगातार नई-नई दवाइयां को जोड़ा जा रहा है।
- Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Rajasthan के माध्यम से अब तक 824 नई दवाइयों को लिस्ट में जोड़ा जा चुका है जिससे कि राजस्थान के सभी जरूरतमंद मरीजों को जरूर की सारी दवाइयां उपलब्ध करवाई जा सके ।
- भविष्य में इस योजना के बजट को भी बढ़ने पर विचार किया जा रहा है ।
- यदि ऐसा हो जाता है तो इस योजना के अंतर्गत सभी सरकारी अस्पतालों में नई मेडिसिन लिस्ट उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें गहन और गंभीर बीमारियों के इलाज की दवाइयां भी जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंच सकेगी।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई योजना चुनौतियां (Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Challenges)
अन्य योजनाओं की तरह भी मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा शुरू की गई हर योजना आमतौर पर नागरिकों का लाभ देखकर ही शुरू की जाती है परंतु नागरिकों तक इस योजना का संपूर्ण लाभ पहुंच पाना सरकारों के लिए एक महत्वपूर्ण चुनौती होती है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना को भी विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
- उदाहरण के लिए विभिन्न प्रकार की बीमारियों की दवाइयां निशुल्क रूप से उपलब्ध करवाने हेतु सरकार को एक बहुत बड़ा बजट पारित करना पड़ रहा है।
- इसके अलावा जरूरत की दवाइयां के स्टॉक सुनिश्चित करना और समय पर दवाइयां उपलब्ध करवाना भी सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।
- एक्सपायरी दवाइयां का ट्रीटमेंट और एक्सपायर दवाइयां को स्टोर करना भी सरकार के लिए सर दर्द साबित हो रहा है।
- इसके अलावा योजना के अंतर्गत गुणवत्ता पूर्वक दवाइयां उपलब्ध करवाना भी सरकार के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती साबित हो रहा है।
- इसके अलावा इस योजना के अंतर्गत कई मरीज जबरदस्ती डॉक्टर से दवाइयां लिखवा लेते हैं और उन्हें अपने पास स्टोर कर बेचने का कार्य भी कर रहे हैं।
Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Complaint Number
- 0141- 2228059
Conclusion of Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana
कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि राजस्थान सरकार द्वारा Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana Rajasthan का बेहतरीन संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि राजस्थान के प्रत्येक जरूरतमंद मरीज तक निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जा सके।
इस CM Nishulk Dava Yojana Rajasthan के अंतर्गत समय-समय पर नई-नई दवाइयां की लिस्ट जोड़ी जाती है और जरूरतमंद व्यक्तियों को सभी बीमारियों के इलाज हेतु निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती है ।कुल मिलाकर यह योजना राजस्थान सरकार की सबसे उत्कृष्ट योजनाओं में से एक बेहतरीन योजना के रूप में गिनी जाती है।
FAQs of Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना क्या है?
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत राजस्थान परिवार एवं स्वास्थ्य मंत्रालय संपूर्ण राजस्थान के जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क रूप से सारी बीमारियों की दवाइयां वितरित करता है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के क्या लाभ है?
इस योजना के अंतर्गत राजस्थान मंत्रालय विभिन्न प्रकार की दवाइयां सर्जिकल आइटम ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेट और डाकुओं के लिए जरूरी उपकरण निशुल्क रूप से उपलब्ध करवा रहा है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ किन व्यक्तियों को मिल सकता है?
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ राजकीय चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले सभी इनडोर और आउटडोर पेशेंट को दिया जाता है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत निशुल्क दवाइयां मरीज कहां से खरीद सकता है?
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत निशुल्क दवाइयां खरीदने के लिए मरीज किसी भी राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सा पर्ची दिखाकर दवाइयां खरीद सकता है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत कौन-कौन सी बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती हैं?
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत मरीजों को ब्रेन स्ट्रोक डायबिटीज कैंसर लीवर सिरोसिस एंटीबायोटिक छोटी मोटी चोट के इन्फेक्शन बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत क्या ब्लड ट्रांसफ्यूजन उपकरण और टांकों के उपकरण भी वितरित किए जाते हैं?
जी हां मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत मरीजों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन उपकरण और टैंकों के लिए जरूर मंद उपकरण भी विस्तृत किए जाते हैं।
✔️ क्या राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत जेनेरिक दवाइयां वितरित की जाती है?
जी हम इस योजना के अंतर्गत जेनेरिक दवाइयां वितरित की जाती है जो की ब्रांडेड दवाइयां की गुणवत्ता के तरह ही क्वालिटी स्टैंडर्ड वाली दवाइयां होती है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत यदि मरीज को किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तो मरीज कहां संपर्क कर सकता है?
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत यदि मरीज को किसी असुविधा का सामना करना पड़ता है तो मरीज राजकीय चिकित्सा प्रभारी जिला कलेक्टर से संपर्क कर सकता है इसके अलावा मरीज 011- 2228066 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत क्या मरीज को ओपीडी शुल्क का भुगतान करना पड़ता है?
जी यहां मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का लाभ लेने वाले मरीजों को ओपीडी में नॉमिनल खर्च की पर्ची बनवानी पड़ती है।
✔️ क्या राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत मरीजों की जांच भी निशुल्क रूप से की जाती है?
जी नहीं इस योजना के अंतर्गत केवल निशुल्क दवाई दी जाती है जांच के लिए आवेदक को मुख्यमंत्री निशुल्क जाती योजना में आवेदन पूरा करना होगा।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत पेंशनर को क्या लाभ मिलते हैं?
इस योजना के अंतर्गत सभी राजकीय चिकित्सालय में सरकारी कर्मचारी और पेंशनर को ब्लड प्रेशर हृदय रोग डायबिटीज घुटनों के दर्द तथा अन्य छोटी-मोटी बीमारियों के दर्द के लिए उपलब्ध कराई गई पर्ची की सभी दवाइयां निशुल्क रूप से उपलब्ध करवाई जाती है।
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत मरीजों को एक बार में कितने दिन की दवाइयां दी जाती है?
राजस्थान मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के अंतर्गत मरीजों को एक बार में तीन दिन की दवा दी जाती है, इसके अलावा विशेष परिस्थितियों में मरीजों को 7 दिन की अतिरिक्त दवाइयां भी उपलब्ध करवाई जाती हैं। वहीं लंबी बीमारियों के मरीजों को डॉक्टर द्वारा सुझाई गई अवधि तक निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई जाती हैं।