Punjab Land Record 2024: Online Fard, Mutation, Correction, Tax Records & Court Cases

पंजाब सरकार द्वारा Punjab Land Record की शुरुआत की गई है। इसके माध्यम से पंजाब राज्य के नागरिक अपने जमीन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। PLRS Punjab Land Record के माध्यम से पंजाब राज्य के नागरिक खसरा, खतौनी, नामांतरण, नकल नक्शा, जमीन से जुड़े केस भूमि का जमाबंदी (Fard Record) , प्रॉपर्टी टैक्स रिकॉर्ड, पंजाब भूमि का कलेक्टर रेट या फिर पंजाब PLRS से संपर्क कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से आप यह सुविधा घर बैठे कहीं भी कभी भी ले सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं किसी भी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है।
Punjab PLRS क्या है? (Punjab Land Record Society Kya Hai?)
PLRS का फुल फॉर्म Punjab Land Record Society है। यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसके सहायता से पंजाब के नागरिक अपने भूमि के लैंड रिकॉर्ड के कंप्यूटरीकरण को ट्रैक कर सकते हैं और उसको ऑनलाइन देखरेख कहीं से भी कर सकते हैं। इसे भूलेख पंजाब या जमाबंदी पंजाब के नाम (Punjab Land Record by name) से भी जाना जाता है। इस पोर्टल की मदद से किसी भी प्लॉट से संबंधित दस्तावेज भी शामिल है। इस पोर्टल की मदद से आप कई प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो की नीचे दी गई है।
- जमाबंदी या फर्द
- जमीन से संबंधित टैक्स रिकॉर्ड्स
- उत्परिवर्तन रिकॉर्ड
- लैंड रिकॉर्ड के सुधार संबंधित दस्तावेज
- अदालती मामलों से संबंधित दस्तावेज
- फर्द की वेरिफिकेशन
- जमीन संबंधी सौदे का प्रस्तावित प्रारूप
Punjab Land Record Society की सहायता से आप यह सभी दस्तावेज जान सकते हैं और खसरा नंबर और खतौनी नंबर का उपयोग करके किसी भी जमीन के मालिक का नाम, स्थान तथा उस भूमि का खाता नंबर भी जान सकते हैं। इसके अलावा आप भूमि के अन्य विवरण के साथ रजिस्ट्री के बाद म्यूटेशन, रोजनामचा और इंटीग्रेटेड प्रॉपर्टी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पंजाब फर्द (जमाबंदी) क्या है? (Jamabandi Punjab Land Record Kya Hai?)
जमाबंदी एक विधि है जिसके द्वारा किसी भी जमीन के मालिक का प्रमाण होता है। जिसे डीड (deed) कहा जाता है। इसमें जमीन के मालिक का नाम, जमीन की स्थिति, जमीन का आकार और उसके साथ कई सारे विवरण शामिल होते हैं। यह एक ऐसा दस्तावेज होता है जो कि जमीन के स्थाई मलिक के तौर पर मान्यता प्रदान करता है और कई प्रकार के कानूनी और वित्तीय लेनदेन की प्रक्रिया में इसका उपयोग किया जाता है।
Punjab Land Record Online Fard चेक करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- खसरा नंबर
- खतौनी नंबर
- जमीन का खेवट नंबर
Punjab Land Record Online Fard कैसे चेक करें?
अगर आप भी अपनी जमीन के फर्ज जिसे जमाबंदी भी कहते हैं। चेक करना चाहते हैं तो अब आपको किसी भी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। इसे आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन की मदद से चेक कर सकते हैं। Punjab Land Record Online Fard check करने के लिए आपको सबसे पहले Punjab Land Record App पर जाना या फिर आप इसे Punjab Land Record Society Jamabandi की Official Website की मदद से भी चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे विस्तार पूर्वक बताई है जो कि इस प्रकार है-
- Punjab Land Record Society Jamabandi चेक करने के लिए Official Website jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा।
- Website पर जाने के बाद आपके सामने Home Page खुलकर आ जाएगा। जिसके मेनू में जमाबंदी का विकल्प दिखेगा। जिस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के साथ आपके सामने कुछ चयन करने के लिए आएगा जैसे कि आपका जिला, तहसील, गांव और वर्ष जिसका चयन करके ‘Set Region’ पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमें आपको जमीन के मालिक का नाम दर्ज करना होगा इसके बाद आगे बढ़ सकते हैं।
- उसके बाद नीचे दिए गए “View Owner Relation” के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी।
- इस लिस्ट में आपको अपना नाम चुनना है। उसके बाद दिए गए ‘Select’ के बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक “Captcha Code” आएगा। जिसको दर्ज करके “View Report” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने आपकी Jamabandi Punjab Land Record आ जाएगा। जिसे आप देख सकते हैं और डाउनलोड करके प्रिंट भी कर सकते हैं।
Punjab Land Record Map Check Online
Punjab Land Record online check: अगर आपको भी अपने जमीन का नक्शा देखना है तो नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आप Punjab Land Record Map को आसानी से देख सकते हैं जो की इस प्रकार है-
- Punjab Land Record Society Map देखने के लिए आपको सबसे पहले PLRS Punjab Land Record के Official Website jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा।
- Website पर जाने के बाद Home Page की मेनू में आपको “CADESTRAL MAP” का विकल्प दिखेगा। जिस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको अपना जिला, तहसील, गांव का चयन करना है।
- इसके बाद आपके गांव का नक्शा आपके सामने खुलकर आ जाएगा। जिसे आप देख सकते हैं।
भूमि से जुड़े कोर्ट केस कैसे चेक करें? (How to Check Court Cases Related to Jamabandi Punjab Land Record)
Punjab Land Record online check: अगर आप कोई खरीदार हैं और आपको भी किसी जमीन के मुकदमे या पेंडिंग कानूनी मुद्दों की जांच करनी है तो आप इसे ऑनलाइन कभी भी चेक कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया हमने नीचे दी है जो की निम्नलिखित है-
- इसके लिए आपको Punjab Land Record App पर जाना होगा या फिर आप PLRS Punjab Land Record के Official Website jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा।
- Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- जिसमें आपको “Court Case” केस का विकल्प दिखेगा। जिस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आ जाएगा। जिसमें जिला तहसील गांव खसरा नंबर और खेवट नंबर की जानकारी दर्ज करनी है। इसके बाद सर्च के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने उसे जमीन से संबंधित सभी विवरण आ जाएगा। जिससे आप देख सकते हैं।
Punjab Land Record Mutation Details Online Check
Punjab Land Record Mutation Details जमाबंदी पंजाब पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है-
- सबसे पहले आपको PLRS Punjab Land Record के Official Website jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आ जाएगा, जिसमें आपको तीन विकल्प दिखेंगे।
- Dashborard Status of Mutations
- Mutations
- Mutations After Registry
- आपको “Mutations ” के विकल्प पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको अपने जिले का नाम, तहसील, गांव, वर्ष चुनना चुना है और “Set Region” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Mutations या Mutations After Registry के विकल्प पर क्लिक करना है।
- चेक करने के लिए भूमि से संबंधित म्यूटेशन नंबर दर्ज करें यदि आपने रजिस्ट्री के बाद म्यूटेशन का चयन किया है तो आगे बढ़ाने के लिए ‘म्यूटेशन नंबर वाइज’ या ‘वसीका नंबर वाइज’ में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
- इसके बाद जिला तहसील वसीका का तारीख या म्यूटेशन नंबर की जानकारी ढूंढे और भरें।
- म्यूटेशन विवरण प्राप्त करने के लिए Captcha Code दर्ज करें और “सर्च” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपके भूमि का म्यूटेशन विवरण आ जाएगा। जिसे आप देख सकते हैं।
PLRS Punjab Land Record में सुधार के लिए अप्लाई कैसे करें?
- PLRS Punjab Land Record में सुधार करने के लिए पंजाब लैंड रिकॉर्ड के Official Website jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा, जहां आपको “Correction in Record” का विकल्प दिखेगा। जिस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको कुछ जानकारी भरनी है जैसे कि ना मोबाइल नंबर, ईमेल, जिला, तहसील, गांव इसके बाद “About” के विकल्प में सही विकल्प का चयन करना है और “फीडबैक” की विकल्प में लैंड रिकॉर्ड में सुधार की आवश्यकताओं को लिखना है।
- जब आप सही जानकारी भर ले तो “Submit” के बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आपकी Request पंजाब के अधिकारी पंजाब लैंड रिकॉर्ड पर रजिस्टर हो जाएगी।
Punjab Property TAX Records ऑनलाइन कैसे चेक करें?
यदि आप एक खरीददार है और आपको भी कोई जमीन लेना है तो पंजाब लैंड रिकॉर्ड पोर्टल के माध्यम से किसी भी जमीन के टैक्स रिकॉर्ड को चेक कर सकते हैं कि विक्रेता द्वारा सभी बकाया टैक्स चुका दिया गया है या फिर नहीं। इसके बाद ही आप किसी भी जमीन को खरीदें। Property TAX Records चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें जो कि इस प्रकार है-
- Punjab Property TAX Records चेक करने के लिए आपको Punjab Land Record की Official Website jamabandi.punjab.gov.in/ पर जाना होगा।
- Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा। जिसमें आपको ‘प्रॉपर्टी टैक्स रजिस्टर’ का विकल्प दिखेगा। जिस पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा। जिसमें आपको उस प्रॉपर्टी की डिटेल्स जैसे कि स्थान और प्रॉपर्टी आईडी/रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद “Search” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने उसे भूमि का TAX Records आ जाएगा जिसे आप देख सकते हैं