Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana 2024

नमस्कार दोस्तों meriyojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज हम चर्चा करने वाले हैं राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना के बारे में ,यह योजना है राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana)।
इस Kanya Shadi Sahyog Yojana (कन्या शादी अनुदान योजना) के माध्यम से राजस्थान सरकार संपूर्ण राज्य में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देते हुए उन्हें एक निश्चित उम्र के पश्चात शादी करने पर आर्थिक रूप से सहायता उपलब्ध कराती है।
कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान (Kanya Shadi Sahyog Yojana Rajasthan) के अंतर्गत आवेदक बालिका को 31000 रुपए से 51000 की आर्थिक सहायता दी जाती है । यह अनुदान राशि बालिका की शिक्षा पर निर्भर करती है। आज के इस लेख में हम इसी योजना के बारे में विस्तारित रूप से चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 के बारे मे जानकारी
योजना | राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana) |
राज्य | राजस्थान |
विभाग | समाज कल्याण और सशक्तिकरण विभाग |
योजना आरम्भ | 2015 |
योजना स्थिति | सक्रिय |
योजना लाभ | बेटियों को शादी के लिए आर्थिक सहायता |
लाभ राशि | 21,000 अनुदान राशि
प्रोत्सहन राशि 10 वीं उत्तीर्ण 10000 ग्रेजुएट 20,000 |
आवेदन मोड | ऑफ़लाइन |
आवेदक आयु | वधु 18 वर्ष
वर 21 वर्ष |
वेबसाइट | Sge. rajasthan. gov. in |
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना क्या है? (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Kya Hai?)
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना को वर्ष 2015 में शुरू किया गया था । इस योजना के अंतर्गत अब तक कई बार संशोधन किया जा चुका है।
यह कन्या शादी अनुदान योजना जब शुरू की गई थी तब अनुदान राशि 5000 से 10000 रुपए के बीच में निर्धारित की गई थी। और अब लगातार संशोधन करते हुए इस योजना के अंतर्गत लाभ राशि को 31,000 से 51,000 रुपए कर दिया गया है।
इस राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 के माध्यम से संपूर्ण राजस्थान में विवाह योग्य उम्र पूरी करने के पश्चात बालिकाओं की शादी सरकारी अनुदान के माध्यम से करवाई जाती हैं । इस Mukhyamantri Kanya Shadi Sahyog Yojana के अंतर्गत विधवा विवाह को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
जैसा कि हम सब जानते हैं बालिकाओं की शादी करवाना प्रत्येक माता-पिता का एक बहुत बड़ा सपना होता है। ऐसे में इसी को लेकर समाज में ढेर सारी कुरीतियां भी देखी जा रही है जिसमें कम उम्र में बच्चियों का विवाह कर देना तथा बच्चियों की पढ़ाई लिखाई पर ध्यान न देने की बजाय उनके दहेज को एकत्रित करना इत्यादि प्रकार के विभिन्न सामाजिक कुरीतियों का सामना बेटियों को करना पड़ता है।
वही बेटियों को बोझ मानने वाले कई परिवार तो कन्या भ्रूण हत्या करने से भी नहीं चूकते । इसी प्रकार की कुरीतियों की रोकथाम करने के लिए ही राजस्थान सरकार द्वारा 2015 में आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों को बेटियों की शादी करवाने पर 5000 से ₹10000 तक की आर्थिक सुविधा दिए जाने का निर्णय लिया गया था।
कन्या विवाह अनुदान योजना (Kanya Shadi Sahyog Yojana) के अंतर्गत योजना राशि भी भिन्न-भिन्न निर्धारित की जाती है। इस योजना के अंतर्गत यदि बालिका 18 वर्ष की उम्र पार कर चुकी है और दसवीं उत्तीर्ण है तो उसे ₹5000 तक की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाती थी । वहीं यदि बालिका ग्रेजुएट है तो उसे ₹10000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी जिसके वजह से प्रदेश में कन्या साक्षरता के आंकड़ों में भी सुधार देखा गया और अब यह राशि 5000 से 21000 पर पहुंच गई है। अर्थात अब कन्या यदि दसवीं उत्तीर्ण्य या स्नातक होती है तो उन्हें 10000 से लेकर 21000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना मुख्य उद्देश्य (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Objective)
- राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना मूल रूप से प्रदेश में कमजोर वर्ग के परिवारों की बेटियों की शादी के लिए शुरू की गई है।
- इस योजना के माध्यम से बाल विवाह रोकने के अथक प्रयास किया जा रहे हैं।
- वहीं साथ ही साथ बालिकाओं को एक निश्चित उम्र पूरी करने के पश्चात शादी के लिए सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
- जिससे प्रदेश में छोटी उम्र में बच्चियों की शादी में गिरावट देखी जा रही है। इसके साथ ही इस योजना के माध्यम से बालिकाओं की शिक्षा को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है ।
- योजना के अंतर्गत यदि बालिका दसवीं उत्तीर्ण होती है तो उसे अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि शादी के दौरान दी जाती है।
- वहीं यदि बालिका ग्रेजुएट होती है तो उसे 21000 रुपए तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
- अर्थात इस योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार की शर्तें पूरी करने पर बालिकाओं के परिवार को प्रोत्साहन राशि में बढ़ावा देखने को मिलता है।
- इसीलिए कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान के माध्यम से प्रदेश में बाल विवाह के साथ-साथ बेटियों की शिक्षा में को लेकर भी जागरूकता फैलाई जा रही है।
- कन्या शादी योजना के राजस्थान में शुरू होने के पश्चात आर्थिक रूप से कमजोर तथा पिछड़े वर्ग के लोग यह सुनिश्चित कर रहे हैं की बेटियों की शादी में उन्हें बेहतर सहायता प्राप्त हो सके ।
- इसीलिए वह कोशिश कर रहे हैं की बेटियां 18 वर्ष के पश्चात ही शादी करें ताकि उन्हें सरकारी सहायता प्राप्त हो सके।
- वही बेटियों को पढ़ने लिखने में भी अब किसी प्रकार की कोई कमी नहीं कर रहे क्योंकि दसवीं से ग्रेजुएट होने के पश्चात बेटियों की शादी के दौरान अतिरिक्त आर्थिक सहायता भी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है।
- अर्थात इस योजना के माध्यम से सरकार का बाल विवाह रोकने के उद्देश्य वही बच्चियों की साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य की पूर्ति होती हुई दिखाई दे रही है।
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लाभ और विशेषताएं (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Benefits & Key Feature)
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लाभ निम्नलिखित है:-
- राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana) के माध्यम से प्रत्येक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को बेटियों की शादी के दौरान आर्थिक सहायता दी जाती है।
- इस योजना के माध्यम से 18 वर्ष पूरे कर चुकी बेटी की शादी के दौरान सरकार उसकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आर्थिक सहायता राशि तय करती है ।
- इस राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 के अंतर्गत विवाह पंजीकरण होने भी आवश्यक कर दिए हैं जिससे कि विवाह के दौरान प्रदेश में होने वाली धोखाधड़ी में भी कमी देखी जा रही है।
- इस योजना के अंतर्गत विवाह के बाद अधिकतम 6 महीने की अवधि के आवेदन स्वीकारने जाते हैं जिससे विवाह के पश्चात होने वाले धोखाधड़ी और महिला अत्याचार में भी कमी देखने को मिल रही है ।
- इस कन्या शादी योजना के अंतर्गत बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला अधिकारियों द्वारा समिति का गठन किया गया है जिसमें बच्चियों के शिक्षा और आयु का सत्यापन होने के पश्चात ही योजना राशि दी जाती है जिससे प्रदेश में कम उम्र और निरक्षरता में कमी देखने को मिल रही है ।
- इस योजना के माध्यम से बेटियों के अकाउंट में सीधा लाभ राशि ट्रांसफर की जाती है जिससे योजना में पारदर्शिता भी बनी रह रही है।
- इस कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान के अंतर्गत बालिका को लाभ राशि तभी मिलती है जब बालिका शादी के लिए सहमति जाता दे ऐसे में जबरदस्ती के विवाह और माता-पिता की की असहमति वाले विवाह में भी कमी देखने को मिल रही है ।
- वहीं इस विवाह के अंतर्गत लड़की की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होनी तय की गई है जिससे बच्चियों के स्वास्थ्य पर भी विपरीत अवसर नहीं पड़ रहा है।
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना पात्रता (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Eligibility Criteria)
- राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना केवल राजस्थान की मूल निवासियों के लिए ही संचालित की जा रही है।
- इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की दो बेटियों को ही योजना का लाभ दिया जाएगा ।
- इस योजना के अंतर्गत बेटी 18 वर्ष से अधिक आयु की होनी आवश्यक है और दूल्हा 21 वर्ष से अधिक आयु का होना जरूरी है।
- कन्या शादी सहयोग योजना राजस्थान के अंतर्गत समस्त राजस्थान की बीपीएल परिवार अंत्योदय परिवार को शामिल किया जा रहा है।
- इस योजना के अंतर्गत आस्था कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं।
- राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2023 के अंतर्गत यदि विधवाओं का विवाह कराया जा रहा है।
- योजना में ऐसी विधवाएं जिसके पति की मृत्यु हो गई हो और उसके पास में प्रति की मृत्यु प्रमाण पत्र हो उसका विवाह करवाया जा सकता है।
- विवाह के अंतर्गत यदि कोई महिला स्वरोजगार से जुड़ी है तो उसकी मासिक आय ₹50000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत केवल वे परिवार आवेदन कर सकते हैं जिनके परिवार में 25 वर्ष से अधिक का कोई अन्य कमाऊ सदस्य ना हो।
- इस योजना के अंतर्गत ऐसी कन्याए भी आवेदन कर सकती हैं जिनके माता-पिता दोनों का ही देहांत हो चुका है और उस घर में कोई आय अर्जित करना वाला नहीं है।
- इस योजना के अंतर्गत यदि परित्यक्ता तथा महिलाएं अथवा तलाकशुदा महिलाएं आवेदन कर रही है तो उनके पास सारे वैधानिक दस्तावेज होने आवश्यक है।
- इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोग भी आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत यदि कोई गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाला आवेदन कर रहा है तो उसके पास में बीपीएल राशन कार्ड तथा अन्य आय प्रमाण पत्र होने जरूरी है।
- योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के परिवार भी आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत राजस्थान की महिला खिलाड़ियों भी आवेदन कर सकती है।
- योजना के अंतर्गत पालनहार योजना से लाभान्वित बालिकाओं के भी आवेदन स्वीकारे जाते हैं ।
- इस योजना के अंतर्गत यदि महिला खिलाड़ी स्वयं आवेदन कर रही है तो महिला खिलाड़ी आवेदिका के पास में सारे जरूरी दस्तावेज और परिपत्र होने आवश्यक है और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि खिलाड़ी के माता-पिता आयकर दाता ना हो।
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अंतर्गत अनुदान राशि (Grant amount under Rajasthan Kanya Shaadi Sahayog Yojana)
राजस्थान कन्या शादी योजना के अंतर्गत अनुदान राशि का लाभ एक परिवार से केवल दो कन्या संतानों को ही दिया जाता है। इस योजना में 18 वर्ष पूरी कर चुकी बालिका को ही लाभार्थी बनाया जाता है इस योजना के अंतर्गत लाभ राशि इस प्रकार से तय की गई है।
- अनुसूचित जाति की बीपीएल अल्पसंख्यक या परिवारों की 18 वर्ष से अधिक उम्र की कन्या को हथलेवा राशि के रूप में 31000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है वही यदि कन्या दसवीं उत्तीर्ण है तो उसे ₹10000 की अतिरिक्त सहायता और यदि कन्या स्नातक है तो उसे ₹20000 की अतिरिक्त सहायता दी जाती है।
- सहयोग और उपहार योजना के अंतर्गत एससी एसटी माइनॉरिटी के बीपीएल परिवारों को छोड़कर अन्य अन्य समाज वर्ग के बीपीएल परिवार तथा अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों की कमजोर विधवा महिलाओं अथवा 18 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाओं के विवाह पर 21000 रुपए की अनुदान राशि दी जाती है ।यदि बालिका दसवीं उत्तीर्ण है तो उसे ₹10000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि यदि बालिका ग्रेजुएट है तो उसे ₹20000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि की जाती है।
- विकलांग व्यक्तियों की कन्या जो 18 वर्ष से अधिक उम्र की हो चुकी है ऐसी कन्याओं के विवाह पर 21000 रुपए की प्रोत्साहन राशि कन्या यदि दसवीं उत्तीर्ण है तो ₹10000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि वही कन्या यदि ग्रेजुएट है तो ₹20000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाती है।
- कन्या यदि महिला खिलाड़ी है और वह स्वयं का विवाह कर रही है तो ऐसी कन्याओं के विवाह पर सरकार द्वारा ₹21000 की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। वहीं कन्या यदि दसवीं उत्तीर्ण तो उसे ₹10000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि और ग्रेजुएट है तो ₹20000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
- पालनहार लाभार्थियों की कन्या अथवा पालनहार योजना का लाभ प्राप्त करने वाली कन्याओं को सरकार द्वारा 21000 रुपए अनुदान राशि दी जाती है वहीं 10वीं उत्तीर्ण कन्याओं को ₹10000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि और ग्रेजुएट कन्या को भी ₹10000 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवश्यक दस्तावेज (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Documents List)
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अंतर्गत यदि कोई अभिभावक अथवा कन्या स्वयं के विवाह के लिए लाभ प्राप्त करना चाहते हैं और इस राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2024 में आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें आवेदन करते वक्त निम्नलिखित दस्तावेज निश्चित रूप से संलग्न करने होंगे
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का निवास प्रमाण
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का बीपीएल प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक यदि खिलाड़ी कन्या है तो खिलाड़ी कन्या का स्वयं का प्रमाण पत्र
- आवेदक के दसवीं कक्षा उत्तीर्ण प्रमाण पत्र आवेदक के ग्रेजुएट उत्तीर्ण प्रमाण पत्र
- आवेदक का यदि विवाह हो चुका है तो विवाह प्रमाण पत्र
- यदि आवेदक का विवाह अगले 1 महीने में होने वाला है तो विवाह रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज
- वर पक्ष में से वर की आयु प्रमाण पत्र
- आवेदक बालिका के बैंक खाता विवरण आवेदक बालिका का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक बालिका का पासपोर्ट साइज फोटो
- वैध ईमेल आईडी
- यदि बालिका पालनहार योजना की लाभार्थी है तो पालनहार समिति के दस्तावेज
- यदि आवेदक विधवा है अथवा तलाकशुदा है तो पति का मृत्यु प्रमाण पत्र और तलाक के दस्तावेज
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Online Apply)
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया हेतु किसी प्रकार की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। हालांकि आवेदन करने के पात्रता मापदंड तथा योजना के सारे नियम सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्मेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
आवेदक चाहे तो यहां से सारे नियम और दिशा निर्देश पढ़ने के पश्चात आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है । परंतु आवेदन करने के लिए आवेदक बालिका को नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए बालिका को नजदीकी सरकारी केंद्रों पर जाकर आवेदन पत्र प्राप्त करने होंगे और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होगा।
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना ऑफ़लाइन आवेदन प्रक्रिया (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Offline Process)
- राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवेदन प्रक्रिया राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को नजदीकी ई-मित्र केंद्र जाना होगा ।
- वहां उन्हें केंद्रीय कार्यालय पर कन्या शादी सहयोग योजना 2024 के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
- इस आवेदन पत्र को बालिका को सावधानीपूर्वक भरना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि सारे विवरण सावधानी पूर्वक उपलब्ध करवाए जाएं।
- आवेदन पत्र सावधानी पूर्वक भरने के पश्चात बालिका को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह मांगे हुए सारे दस्तावेजों की जेरोक्स कॉपी निश्चित रूप से संलग्न करें ।
- भरे हुए फॉर्म तथा सभी दस्तावेजों की कॉपी को आवेदक बालिका को ईमित्र संचालक के पास में सबमिट कर देना होगा।
- ई-मित्र संचालक दस्तावेज और फॉर्म लेते समय बालिका को रेफरेंस नंबर निश्चित रूप से देता है।
- इस रेफरेंस नंबर को आवेदक को अपने पास सहेज़ कर रखना होगा।
- क्योंकि भविष्य में योजना के बारे में विस्तृत विवरण तथा आवेदक स्टेटस इसी रिफरेंस नंबर के माध्यम से देखा जा सकता है।
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना का भविष्य (Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana Future)
- राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना प्रदेश में कन्याओं के बेहतर भविष्य को सुनिश्चित कर रही है।
- इस कन्या शादी योजना के माध्यम से भविष्य में भी यह उम्मीद जताई जा रही है के दिन-ब-दिन योजना के लाभार्थियों में वृद्धि होगी।
- जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा की बालिकाओं की शादी 18 वर्ष की आयु पूरी होने के पश्चात ही हो।
- वही इस राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2023 में बालिकाओं के साक्षर होने पर सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।
- जिससे प्रदेश में बालिकाओं का साक्षरता अनुपात भी बढ़ रहा है।
- हालांकि इस योजना के चालू हो जाने के पश्चात भी राजस्थान के कई सारे ग्रामीण इलाके ऐसे हैं जहां पर बालिकाओं की शादी कम उम्र में कर दी जा रही है और सरकार को इस बारे में कानों कान खबर भी नहीं हो रही है।
- वहीं बालिकाओं के साक्षरता पर भी ग्रामीण क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई अधिक सुधार नहीं हो रहा है।
- कुल मिलाकर योजना के अंतर्गत जागरूकता की कमी के चलते योजना का लाभ विस्तृत रूप से लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है।
- जिसकी वजह से भविष्य में यदि लोगों को इस योजना को लेकर जागरूक नहीं किया गया और फायदे नहीं बताए गए तो योजना जरूरतमन्द तथा लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाएगी।
- हालांकि उम्मीद यही जताई जा रही है कि भविष्य में योजना हेतु जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे और इस बारे में ग्रामीण क्षेत्रों में भी शिविर तथा कैंप लगाए जाएंगे।
Conclusion of Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana
इस प्रकार वे सभी सारी बालिकाएं जो राजस्थान राज्य की निवासी है और अल्पसंख्यक आर्थिक रूप से कमजोर अंत्योदय परिवार तथा अनुसूचित जनजाति जाति से संबंध रखती है वह सभी शादी के लिए सरकार से अनुदान राशि प्राप्त कर सकती हैं ।
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं बालिकाओं को लाभ दिया जाता है जो 18 वर्ष से अधिक की उम्र की हो चुकी है और यदि बालिकाएं 10वीं उत्तीर्ण अथवा ग्रेजुएट है तो उन्हें सरकार द्वारा अतिरिक्त अनुदान राशि भी दी जाती है।
कुल मिलाकर इस योजना के माध्यम से राजस्थान समाज कल्याण और महिला विकास मंत्रालय यह सुनिश्चित कर रहा है कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी एक निश्चित उम्र के पश्चात हो सके वही बालिकाएं साक्षर और आत्मनिर्भर बन सके। इस योजना के बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त करने के लिए आवेदक sge.rajasthan.gov.in इस आधिकारिक पोर्टल पर मुख्यमंत्री कन्यादान स्कीम के बारे में विस्तारित रूप से दिशा निर्देश पढ़ सकता है और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है।
FAQs of Rajasthan Kanya Shadi Sahyog Yojana
✔️ राजस्थान मुख्यमंत्री कन्या शादी अनुदान योजना क्या है?
राजस्थान मुख्यमंत्री कन्या शादी अनुदान योजना सहयोग एवं उपहार योजना संचालन अधिनियम 2015 के अंतर्गत शुरू की गई योजना है। जिसके माध्यम से राजस्थान के पिछड़े वर्ग की बेटियों और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी करते वक्त सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है।
✔️ इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को कितने रुपए की अनुदान राशि दी जाती है?
इस कन्या शादी योजना के अंतर्गत बालिकाओं को 21000 रुपए तक का निश्चित अनुदान दिया जाता है ।वहीं बालिका यदि दसवीं और ग्रेजुएट हो तो उन्हें 10000 से ₹20000 की अतिरिक्त धनराशि भी दी जाती है।
✔️ यह योजना कौन से विभाग द्वारा संचालित की जा रही है?
यह कन्या शादी योजना सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्मेंट अर्थात समाज कल्याण और सशक्तिकरण विभाग के अंतर्गत चलाई जा रही है।
✔️ राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है?
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अंत का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में कम उम्र की बालिकाओं की शादी पर रोक लगाना है। वहीं यह सुनिश्चित करना है की बालिकाएं कम से कम दसवीं उत्तीर्ण होने आवश्यक है।
✔️ राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अंतर्गत क्या राज्य की खिलाड़ी बालिकाओं को भी योजना का लाभार्थी बनाया जाता है?
जी हां, इस योजना के अंतर्गत राज्य स्तर की खिलाड़ी बालिकाओं को भी लाभ दिया जाता है बशर्ते उनके माता-पिता आयकर दाता ना हो ।
✔️ क्या राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना के अंतर्गत विधवाओं का विवाह करवाया जाता है?
जी हां ,इस योजना के अंतर्गत ऐसी विद्वानों का विवाह कराया जाता है जो जिनकी वार्षिक आय ₹50000 से कम हो।
✔️ राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (बीपीएल)
- विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- विवाह का निमंत्रण पत्र
- पासपोर्ट आकार का फोटो
✔️ यदि कोई आवेदक योजना के बारे मे कोई आवेदक गलत जानकारी प्रदान करता है तो क्या होगा?
यदि कोई आवेदक योजना के बारे मे गलत या भ्रामक जानकारी प्रदान करता है, तो उसका आवेदन रद्द किया जा सकता है और उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
✔️ कन्या शादी धन योजना क्या है?
कन्या शादी धन योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे आने वाले परिवारों, जरूरतमंद, बेसहारा परिवारों की बेटियों की शादी के लिए राज्य सरकार द्वारा गरीब परिवार की लड़कियों के विवाह हेतु 51,000/- की राशि मिलेंगे।
✔️ Kanya Shadi Anudan Kya Hai?
इस कन्या विवाह अनुदान का उद्देश्य प्रदेश में निवासरत जरूरतमंद कन्याओं/ विधवाओं (कल्याणी)/परित्यक्ता /अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के गरीबी की सीमा रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, जिनकी आय सीमा के हिसाब से सरकार द्रारा बहनों को उनके विवाह के समय आर्थिक सहायता दी जाती है।
✔️Kanya Shadi Sahyog Yojana UP
उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित की जाने वाली एक Kanya Shadi Sahyog Yojana UP है जिसके अंतर्गत वे आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्याओं के विवाह के लिए आर्थिक सहायता एक ही परिवार की दो बेटियों की शादी के लिए ₹51,000.