RC Book 2004: आर सी बुक की डुप्लीकेट कॉपी ऑनलाइन से कैसे डाउनलोड करें, जानें के लिए यहाँ क्लिक करें

नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज के इस लेख में हम बात करेंगे RC book के बारे में, RC Book Full Form (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) Registration Certificate होता है। हर वह वाहन चालक जिसके पास यदि खुद का वाहन है तो उसके पास में RC book का होना बेहद जरूरी है ।
आज हम इसी RC Book के बारे में बात करने वाले हैं और जानने वाले हैं की Rc book की जरूरत क्यों पड़ती है? तथा साथ ही हम आपको RC book online download, duplicate RC book download, bike RC book download करने की हर प्रक्रिया बताएंगे? तो चलिए शुरू करते हैं।
Driving Licence Renewal Online
RC book क्या होती है?
दोस्तों गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अर्थात RC book एक ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जो प्रत्येक वाहन चालक के पास में होना बहुत ज्यादा जरूरी है। RC book में आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, उसकी रजिस्ट्रेशन की तारीख, आपकी गाड़ी का इंजन और चेसिस नंबर, फ्यूल की जानकारी, गाड़ी के मालिक के संबंधित संपूर्ण जानकारी, गाड़ी के मॉडल का नाम ज़गाड़ी कौन से साल में बनाई गई, कौन से साल में खरीदी गई, गाड़ी का रंग कौन सा है, उसकी इंजन की क्षमता क्या है, इन सभी के बारे में पूरा विवरण दिया गया होता है।
अगर आप किसी वाहन के मालिक है तो आपके पास में भी उस वाहन से संबंधि RC book होनी बहुत ज्यादा जरूरी है, बिना RC book वाहन अपने पास में रखना कानूनी जुर्म कहलाता है।
अगर आपने अभी हाल ही में कोई bike या two wheeler खरीदी है या खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप सभी के लिए RC book के बारे में जानना बेहद जरूरी है। RC book एक पंजीकरण प्रमाण पत्र है। यह एक ऐसा दस्तावेज है जो आपको उस वाहन का मालिक साबित करता है।
वही आपका वाहन क्षेत्रीय RTO कार्यालय में पंजीकृत है यह दिखाता है। अगर आपके पास में RC book है तो आप जो वाहन चला रहे हैं वह पूरी तरह से वैध है और पूरी तरह से रजिस्टर है यह साबित हो जाता है। मतलब आप अगर bike खरीद रहे हैं तो आपके पास RC book for Bike होना अनिवार्य है।
RC book के कौन कौन से विवरण का उल्लेख होता हैं?
प्रत्येक RC book में निम्नलिखित विवरण सम्मिलित होते हैं
- गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और उसकी रजिस्ट्रेशन की तारीख
- गाड़ी का इंजन प्रकार और इंजन नंबर
- गाड़ी की निर्माण तिथि
- गाड़ी गाड़ी का चेसिस नंबर
- गाड़ी का मॉडल नंबर
- गाड़ी का रंग
- गाड़ी के ईंधन का प्रकार
- गाड़ी के मालिक का नाम और उसका पूरा पता
RC book अवलोकन
आर्टिकल | RC book (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) |
विभाग | रीजनल परिवहन विभाग |
उद्देश्य | वाहन से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी रखना |
लाभ | वाहन और वाहन चालक की सुरक्षा |
जुर्माना | 5000 से 10,000 |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
वेबसाइट | Parivahan.gov.in |
गाड़ी / bike की RC book का महत्व और लाभ क्या होते हैं?
प्रत्येक दुपहिया चालक अथवा गाड़ी के मालिक के पास में two wheeler RC Book होनी बेहद जरूरी है। यह Online RC book निम्नलिखित रूप से काफी लाभप्रद होती है
- गाड़ी की वैध RC book होने पर आप गाड़ी बिना रोकटोक सड़क पर चला सकते हैं।
- भविष्य में गाड़ी का इंश्योरेंस करवाने के लिए RC book की जरूरत पड़ती है।
- Rc book का गाड़ी चालक के पास होना ही इस बात का सबूत है कि वह गाड़ी का वैध मालिक है।
- किसी भी व्यक्ति की पास उपलब्ध RC book से उसकी गाड़ी के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है ऐसे में कई बार गाड़ी से जुड़े विभिन्न सुविधाओं को हासिल करने के लिए Online RC book बेहद आवश्यक होती है।
- इसके अलावा जब कभी आप गाड़ी बेचते हैं तो भी RC book आपके लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में काम करती है।
- RC book में गाड़ी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होती है जिसके माध्यम से आप गाड़ी के विभिन्न पुर्जों तथा महत्वपूर्ण पार्ट्स के बारे में जानकारी रख सकते हैं।
- Rc book आपको वाहन चलाते समय RTo द्वारा लगने वाले बड़े जुर्माने से भी बचाती है। जानकारी के लिए बता दे यदि आप भारत की सड़कों पर गाड़ी चला रहे हैं और आपके पास RC book नहीं है तो आप पर 5000 से 10000 तक का जुर्माना लग सकता है।
- इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस आपकी गाड़ी भी जब कर सकती है।
- इसके अलावा यदि आपके साथ किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हो जाती है तो आपकी RC book के माध्यम से पुलिस आपका नाम का पता लगाकर आपकी मदद कर सकती है।
- सेकंड हैंड वाहन की खरीद के समय RC book ही आपको गाड़ी की असली उम्र और असली स्थिति के बारे में दर्शाती है।
भारत में bike या two wheeler RC book रखना क्यों जरूरी है?
- यदि आप भारत के निवासी हैं और आपके पास में अपनी दो पहिया गाड़ी है तो आपके पास RC book होना बेहद जरूरी है।
- यह गाड़ी का वह दस्तावेज है जिसकी मदद से RTO को यह प्रमाण मिलता है कि आप गाड़ी के अवैध मालिक है और आप पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जाएगी।
- वहीं गाड़ियों की चोरी रोकने के लिए तथा गाड़ियों की हेरा फेरी रोकने के लिए भी RC book अपने पास रखना बेहद ज्यादा जरूरी है।
- इसके साथी यदि आप गाड़ी का बीमा करना चाहते हैं और बीमा पॉलिसी का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो RC bookको अपने पास हमेशा रखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है।
- वही धारा अधिनियम 1988 एक्ट धारा 39 के अनुसार यदि आप भारत की सड़कों पर बिना RC book के गाड़ी चलाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा आप पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है।
Rc book किस तरह से प्राप्त कर सकते हैं?
RC book नई बाइक को खरीदने के दौरान उपलब्ध कराई जाती है। आमतौर पर भारत में RC book डीलर के द्वारा ही उपलब्ध कराई जाती है । जब आप डीलर से गाड़ी खरीदने के लिए संपर्क करते हैं तो डीलर RTO से संपर्क कर आपके नाम से आपकी गाड़ी को पंजीकृत कर देते हैं । पंजीकरण हो जाने के बाद आपके निवास स्थान पर RC book स्मार्ट कार्ड के रूप में पहुंचा दी जाती है।
वही जब कभी आप सेकंड हैंड गाड़ी खरीदने हैं तो आप नजदीकी RTO ऑफिस से RC book प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही RC book का ट्रांसफर भी किया जाता है, जिसके लिए गाड़ी के पहले मालिक और गाड़ी के नए मालिक को रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस में संपर्क कर कागजी कार्यवाही करनी होगी और सारी वेरिफिकेशन पूरी करनी होगी।
वेरिफिकेशन होने के पश्चात सेकंड हैंड गाड़ी की RC book जारी कर दी जाती है । आमतौर पर एक बार RC book जारी करने के बाद वह 15 साल तक वैध होती है। 15 साल के पश्चात वाहन मालिक को फिर से वाहन के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होती है और रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस को संपर्क कर सारी वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। वेरिफिकेशन होने के बाद वहां के मालिक को अतिरिक्त 5 साल की RC प्रदान की जाती है।
RC book किस प्रकार डाउनलोड करें? (RC Book Download Online)
जैसा कि हमने आपको बताया रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट किसी भी वाहन चालक के पास होना बेहद ही आवश्यक है । यदि आप भी अपने पास में RC book रखना चाहते हैं तो आप इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । अधिकारी वेबसाइट से RC book Download करने के लिए आपको निम्नलिखित चरण पूरे करने होंगे
- सबसे पहले आपको रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट या राज्य की परिवहन वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात आपको होम पेज पर व्हीकल रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाता है यहां आपको अपने राज्य के नाम का चयन करना होगा।
- राज्य के नाम का चयन करने के पश्चात आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलेगा ।
- यहाँ पर आपको डाउनलोड डॉक्यूमेंट का विभाग दिखाई देगा इस विभाग पर आपको RC प्रिंट फॉर्म 23 का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां दर्ज करनी होगी और ओटीपी सत्यापित करना होगा।
- ओटीपी वेरिफिकेशन होने के बाद आपको सारी जानकारी सबमिट कर देनी होगी।
- जानकारी सबमिट करते ही आपके सामने आपकी RC book डिटेल आ जाएगी आप अपनी RC book डिटेल का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
Digilocker से RC book किस प्रकार download करें और save करें?
अगर आप RC book के दस्तावेज को संभालने में असमर्थ हैं और आपको लगता है कि आपके पास इसका डिजिटल प्रमाणिक पत्र होना चाहिए तो आप डिजिलॉकर की सेवा का लाभ उठा सकते हैं। डिजिलॉकर की सेवा का उपयोग कर आप Rc book को डाउनलोड कर डिजिलॉकर में सेव रख सकते हैं । जानकारी के लिए बता दें भारत के सभी परिवहन और रोड ट्रांसपोर्ट विभाग में आप डिजिलॉकर में सेव की हुई RC book दिखाकर भारी जुर्माने से बच सकते हैं।
- डिजिलॉकर में RC book सेव रखने के लिए सबसे पहले आपको डिजिलॉकर में अकाउंट बनाना पड़ेगा ।
- डिजिलॉकर में अकाउंट बनाने के लिए आपको डिजिलॉकर एप डाउनलोड करनी होगी और उसमें साइन अप की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- साइन अप प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको अपना संपूर्ण विवरण भरकर अकाउंट एक्टिवेट करना होगा ।
- एक बार यह अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है तो अब आप डिजिलॉकर में RC डाउनलोड कर हमेशा से रख सकते हैं और डिजिटल फॉर्मेट RC book दिखाकर RTO विभाग द्वारा लगाए जाने वाले भारी जुर्माना से बच सकते हैं।
How to download RC book from digilocker?
- डिजिलॉकर में RC book डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको डिजिलॉकर खाते में साइन इन करना होगा ।
- साइन इन होने के बाद आपको होम पेज पर इशू डॉक्यूमेंट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इशू डॉक्यूमेंट के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको सरकारी विभागों की सूची दिखाई देगी जहां आपको सड़क परिवहन विभाग चुनना होगा।
- सड़क परिवहन विभाग का चुनाव करने के बाद आपको यहां वाहन पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको आपकी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर भरना होगा ।
- दोनों जानकारियां भरने के बाद आपको गेट डॉक्यूमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा ,आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अपनी RC book डाउनलोड कर लेनी होगी।
- इस RC book को आपको पीडीएफ फॉर्मेट में सेव कर अपने पास में रखना होगा।
- इस प्रकार आप डिजिलॉकर एप पर अपनी RC book डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं और और फिजिकल कॉपी लेकर चलने के झंझट से मुक्त हो सकते हैं।
डुप्लीकेट RC क्या होता है? इसे कैसे प्राप्त करे?
आमतौर पर हमने देखा है कि बहुत सारे लोग आज भी फिजिकल RC लेकर चलते हैं ऐसे में कई बार उनका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अर्थात आरसी बुक खो जाती है। यदि आपकी आरसी बुक भी खो चुकी है तो आपके लिए ऑफलाइन या duplicate rc book online प्राप्त करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है।
डुप्लीकेट आरसी मूल आरसी बुक की कॉपी ही होती है जो रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस के द्वारा उपलब्ध करवाई जाती है। यह duplicate RC book प्राप्त करने के लिए आपको पुलिस में शिकायत दर्ज करने के पश्चात रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस के पास आवेदन करना पड़ता है और इसके बाद संपूर्ण वेरिफिकेशन प्रक्रिया के पश्चात आपको रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस डुप्लीकेट RC उपलब्ध करवाता है।
डुप्लीकेट Rc book के लिए किस प्रकार आवेदन करें? (How to Apply for Duplicate RC Book)
डुप्लीकेट RC बनाने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा
- सबसे पहले आपको आधिकारिक परिवहन सेवा पोर्टल पर जाकर अपने राज्य का चयन करना होगा ।
- अपने राज्य का चयन करने के बाद आपको नजदीकी आरटीओ कार्यालय का चुनाव करना होगा ।
- इसके पश्चात आपको वहां का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर प्रोसीड के बटन पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के पश्चात आपको सर्विसेज का विकल्प दिखाई देगा।
- सर्विसेज के विकल्प पर आपको डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको अपने वाहन के अंतिम पांच चेसिस नंबर दर्ज करने होंगे और सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड कर एक फॉर्म भरना होगा ।
- फॉर्म भरने के पश्चात आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- इसके पश्चात आपको डुप्लीकेट RC प्राप्त करने के लिए एक्नॉलेजमेंट शुल्क का भुगतान करना होगा ।
- शुल्क का भुगतान करते ही आपको आवेदन का प्रिंटआउट ऑप्शन दिखाई देगा, इस प्रिंटआउट ऑप्शन से आवेदन का प्रिंट आउट लेने के पश्चात आपको फॉर्म समेत सारे दस्तावेज RTO ऑफिस में जाकर जमा करने होंगे और अपना अपॉइंटमेंट स्लॉट बुक करना होगा।
- आपका स्लॉट बुक होते ही कुछ ही दिनों में आपको डुप्लीकेट RC जारी कर दिया जाता है।
डुप्लीकेट RC book जारी करने के लिए आवेदन शुल्क
मोटर साइकिल | 300 |
इनवैलिड कैरिज | 50 |
मध्यम माल वाहन | 1000 |
भारी माल वाहन | 1500 |
मध्यम यात्री मोटर वाहन | 1000 |
भारी यात्री मोटर वाहन | 1500 |
आयातित मोटर साइकल | 2500 |
आयातित मोटर वाहन | 5000 |
तिपहिया वाहन (परिवहन) | 1000 |
तिपहिया वाहन (गैर परिवहन) | 600 |
Duplicate RC book प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
डुप्लीकेट प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज संलग्न करने जरूरी होते हैं
- पुलिस में Rc खो हो जाने की शिकायत किया हुआ प्रमाण पत्र
- फार्म नंबर 26
- वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र
- वाहन का इंश्योरेंस प्रमाण पत्र
- वाहन के मालिक का आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र
- वाहन के मालिक का पैन कार्ड
- फॉर्म 60 या फॉर्म 61
- वाहन के मालिक के हस्ताक्षर
- इंजन की चेसिस नंबर की प्रिंटेड कॉपी
- और वह प्रमाण पत्र जो यह दिखाती हो की मूल RC खो चुकी है।
आमतौर पर डुप्लीकेट RC का फॉर्म जमा करने के बाद 15 से 30 दिनों के भीतर डुप्लीकेट RC जारी कर दी जाती है । आप चाहे तो परिवहन सेवा के पोर्टल पर जाकर आरसीएल के अंतर्गत अपना RC status भी जांच सकते हैं। उदाहरण के लिए आप यदि महाराष्ट्र के निवासी हैं तो आप परिवहन विभाग के पोर्टल पर RC book maharashtra के अंतर्गत अपना RC book status जांच सकते हैं।
Conclusion of RC Book
इस प्रकार प्रत्येक वाहन चालक के पास में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट अर्थात RC book होनी बेहद ही जरूरी है। RC बुक वाहन चालक फिजिकल कॉपी के रूप में अपने पास सहित कर रख सकता है अथवा वह चाहे तो डिजिलॉकर में RC book का ई फॉर्मेट सेव कर भारी जुर्माने से बच सकता है।
इसी के साथ ही यदि RC बुक खो जाती है तो परिवहन निगम की अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से वाहन चालक डुप्लीकेट RC के लिए आवेदन प्रक्रिया भी पूरी कर सकता है। कुल मिलाकर प्रत्येक वाहन चालक के पास में RC बुक होना बेहद जरूरी है।
FAQs of RC Book
✅ RC Book Full Form क्या है?
Rc book full Form रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होता है। यह प्रत्येक वाहन का एक वैध दस्तावेज होता है जो वहां की संपूर्ण विवरण दर्शाता है।
✅ क्या डुप्लीकेट RC के लिए इंश्योरेंस सर्टिफिकेट जरूरी होता है?
जी हां डुप्लीकेट RC के लिए इंश्योरेंस सर्टिफिकेट बेहद जरूरी होता है।
✅ Rc book पर पता किस तरह बदल सकते हैं?
RC book पर पता बदलने के लिए आपके नजदीकी परिवहन कार्यालय में फॉर्म 33 जमा करना होगा और निवास प्रमाण पत्र के साथ आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो जमा करना होगा।
✅ सड़कों पर गाड़ी चलाने के लिए के वक्त अगर RC book आपके पास नहीं पाई गई तो कितना जुर्माना लग सकता है?
सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त यदि RC बुक चालक के पास नहीं पाई गई तो चालक पर 5,000/- से 10,000/- तक का जुर्माना लग सकता है।
✅ RC बुक की वैधता समाप्त हो जाने पर क्या करना चाहिए ?
Rc बुक की वैधता समाप्त हो जाने पर पुनः RC book का रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए और 5 साल के लिए अतिरिक्त Rc प्राप्त कर लेनी चाहिए।
✅ सभी राज्यों में RC शुल्क एक समान लगता है ?
जी हां सभी राज्यों में RC भुगतान शुल्क एक समान लिया जाता है।
✅ Rc book को स्मार्ट कार्ड में किस तरह बदल सकते हैं ?
Rc बुक को स्मार्ट कार्ड में बदलने के लिए आपके नजदीकी आरटीओ में वाहन इंश्योरेंस, puc प्रमाण पत्र , स्मार्ट कार्ड शुल्क का भुगतान और मूल RC बुक सबमिट कर देनी होगी कुछ दिनों के भीतर आपको स्मार्ट RC कार्ड प्रदान किया जाता है। RC Book Image को देखने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना है।
✅ RC Book के लिए पंजीकरण कैसे करें?
आप परिवहन सेवा: http://parivahan.gov.in/portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सबसे पहले आपको नए खाते के लिए साइन अप करना होगा और फिर अपने दस्तावेज़ अपलोड करने होंगे।
✅ RC Book के लिए मुझे कितनी कीमत चुकानी होगी?
शुल्क वाहन के प्रकार और राज्य पर निर्भर करता है, लेकिन आमतौर पर यह वाहन के प्रकार के अनुसार ही वसूला जाता है है। आप परिवहन सेवा पर शुल्क की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं: https://parivahan.gov.in/ पोर्टल देखें।
✅ ग्राहकों के लिए RC book स्मार्ट कार्ड बनाने में कितना समय लगता है?
आम तौर पर, Rc book 7-15 व्यावसायिक दिनों के भीतर तैयार हो जाती है; हालाँकि, अतिरिक्त प्रति का निवेदन अलग से दिया जा सकता है।
✅ यदि Duplicate RC Book का उपयोग करने में समस्या हो तो क्या करें?
आप परिवहन सेवा पर जाकर Duplicate RC Book के लिए आवेदन कर सकते हैं: आवेदक को ऑनलाइन आवेदन करना होगा या निकटतम आरटीओ कार्यालय में जाना होगा।
✅ RC बुक में हाइपोथेकेशन (Hypothecation) क्या है?
यह एक ऐसा सौदा है जिसमें वाहन ऋण के लिए ऋण सुरक्षा दी जाती है। अधिकांश ऋणदाता इस पर विचार करते हैं। हाइपोथेकेशन को बेहतर जानने के लिए RTO वेबसाइट पर सूचना उपलब्ध करवाई गई है।
✅ RC बुक की जांच कैसे करें?
आप Parivahan Sewa: https://parivahan.gov.in/ पोर्टल पर जाकर या VAHAN SMS सेवा का उपयोग करके RC बुक की जांच कर सकते हैं।
✅ RC बुक की वैधता कितनी होती है?
15 साल तक के वाहनों के लिए RC बुक की वैधता 15 साल होती है। 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के लिए RC बुक की वैधता हर साल नवीनीकृत करनी होती है।