Ruk Jana Nahi Yojna 2024: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में असफल हुए छात्रों को एक बार फिर परीक्षा में बैठने का मौका दे रही है
Ruk Jana Nahi Yojna 2024: जब कोई व्यक्ति अपने जीवन की किसी भी परीक्षा में बैठता है, लेकिन बाद में उसको फेल होने का रिजल्ट मिले तो मन में यह विचार आता है कि काश एक बार और मौका मिल जाता तो मैं ठीक से मेहनत करके इस परीक्षा में सफल हो जाता। मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी बोर्ड के बच्चों की इसी दुविधा को समझते हुए रुक जाना नहीं योजना (Ruk Jana Nahi Yojna 2023) की शुरुआत की है।
यह Ruk Jana Nahi Yojana परीक्षा में एक बार असफल होने पर बिना साल को बर्बाद किए हुए दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका देती है। यदि आप या आपसे जुड़ा कोई भी व्यक्ति रुक जाना नहीं योजना में आवेदन करके बोर्ड परीक्षा में फेल होने के बाद भी अपनी एक साल बचाना चाहता है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Chief Minister Ladli Behna Yojana
रुक जाना नहीं योजना क्या है? (Ruk Jana Nahi Yojna Kya Hai?)
मध्य प्रदेश सरकार की रुक जाना नहीं योजना एमपी बोर्ड में फेल हुए छात्रों की 1 साल खराब होने से बचाने वाली एक योजना है। इस Ruk Jana Nahi Yojana के माध्यम से यदि मध्य प्रदेश बोर्ड का कोई विद्यार्थी किसी कारण अपनी परीक्षा ठीक से नहीं दे पाता, और परीक्षा में फेल हो जाता है तो वह रुक जाना नहीं योजना में आवेदन करके फिर से परीक्षा में शामिल हो सकता है। यह परीक्षा साल में 2 बार, जून के महीने तथा दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है।
हर वर्ष अप्रैल माह के अंत में एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जाता है। इस वर्ष 24 अप्रैल 2024 को जारी किए गए रिजल्ट में लगभग 41.9% छात्र फेल हो गए। अब यहां यह हो सकता है कि इन छात्रों के साथ कुछ मजबूरियां रही हो जिस वजह से यह ठीक से पढ़ नहीं पाए और अपनी परीक्षा में फेल हो गए। मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना इन्हीं छात्रों को पुनः परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान करती है।
MP Ruk Jana Nahi Yojana 2024: Overview
आर्टिकल का नाम | Ruk Jana Nahi Yojna 2024 |
किसने शुरू किया | मध्य प्रदेश सरकार ने |
वर्ष | 2016 |
योजना का उद्देश्य | बोर्ड परीक्षा में असफल हुए छात्रों को एक बार फिर परीक्षा में बैठने का मौका देना। |
लाभार्थी | एमपी बोर्ड के सभी असफल छात्र |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.mpsos.nic.in/ |
रुक जाना नहीं योजना के लाभ तथा विशेषताएं (Ruk Jana Nahi Yojna Benefits & Key Feature)
Ruk Jana Nahi Yojana के लाभ तथा विशेषताएं निम्नलिखित है:
- इस वर्ष एमपी बोर्ड के लगभग 5 लाख विद्यार्थियों ने रुक जाना नहीं परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
- यह Ruk Jana Nahi Yojna 2023 फेल हुए छात्रों के 1 साल की बर्बादी को बचाएगी।
- यह योजना छात्रों को फिर से मेहनत करके पास होने की अनुमति देती है।
- एमपी रुक जाना नहीं योजना साल में दो बार आयोजित की जाती है।
रुक जाना नहीं योजना के लिए पात्रता? (Ruk Jana Nahi Yojna Eligibility)
Ruk Jana Nahi Yojana के लिए पात्रता निम्नलिखित है:
- आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक 10वीं या 12वीं परीक्षा में असफल हुआ हो।
रुक जाना नहीं योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Ruk Jana Nahi Yojna Document List)
Ruk Jana Nahi Yojna के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है:
- 10वीं और 12वीं में फेल होने वाली मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
Ruk Jana Nahi Yojana में आवेदन कैसे करें? (Ruk Jana Nahi Yojna Apply Online)
Ruk Jana Nahi Yojna में आवेदन कैसे करें वो निम्नलिखित है:
- रुक जाना नहीं योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश ओपन स्कूल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर आपको रुक जाना नहीं योजना का लिंक दिखाई देगा, जिस पर CLICK कर दें।
- अभी एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Service वाले बटन पर CLICK करना है।
- CLICK करते ही एक नई लिस्ट खुलेगी जिसमें रुक जाना नहीं योजना के आवेदन करने की तिथि तथा लास्ट डेट का विवरण दिया होगा।
- इसी के नीचे रुक जाना नहीं योजना एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर CLICK करके आगे बढ़े।
- अब आपकी स्क्रीन पर रुक जाना नहीं परीक्षा का आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
- इस फॉर्म में अपना रोल नंबर, तथा अन्य व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके Search पर CLICK कर दें।
- इसके बाद आपकी पूरी डिटेल आ जाएगी जिसमें आपको परीक्षा के लिए केंद्र का चयन करना होगा।
- बाद में मोबाइल नंबर को दर्ज करके सबमिट पर CLICK कर दें।
- इसके बाद फीस पेमेंट के लिए आगे बढ़े।
- आपको अपनी श्रेणी के अनुसार फीस को सबमिट करना होगा और बाद में सभी जानकारी को दर्ज करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
रुक जाना नहीं योजना के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें? (Ruk Jana Nahi Yojna Admit Card Download)
- सबसे पहले मध्य प्रदेश ओपन स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक ऊपर टेबल में दे दिया गया है।
- इसके बाद होम पेज पर रुक जाना नहीं योजना के क्षेत्र में आपको Admit Card का विकल्प दिखाई देगा।
- Admit Card पर CLICK करने पर एक नया पेज खुलेगा जहां सभी Exams के एडमिट कार्ड की लिस्ट दी होगी।
- यहां आपको Admit Card RJN/ALC Exam वाले लिंक पर CLICK कर देना है।
- अगले पेज पर अपना रोल नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- अंत में सबमिट पर CLICK कर दें।
- क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में आ जाएगा जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।
एमपी रुक जाना नहीं परीक्षा का रिजल्ट देखने की प्रक्रिया? (Ruk Jana Nahi Yojna Result)
- मई-जून में आयोजित होने वाली परीक्षा का परिणाम जुलाई में आने की संभावना रहती है। जबकि दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा का परिणाम जनवरी के अंत तक जारी किया जाता है।
- इन परीक्षा के परिणामों को देखने के लिए मध्य प्रदेश ओपन स्कूल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रुक जाना नहीं योजना के सेक्शन में Result का विकल्प खोजें।
- Result/Migration के लिंक पर CLICK करके आगे बढ़े।
- अगले पेज पर आपको सभी तरह के रिजल्ट की लिस्ट आ जाएगी।
- इनमें से अपने जिस महीने में एग्जाम दिया था उस महीने के रिजल्ट पर CLICK कर दें।
- अब नए पेज पर आपको अपना रोल नंबर दर्ज करके सर्च पर CLICK कर देना है।
- CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
MP Board Ruk Jana Nahi Yojana के लिए आवेदन शुल्क
इसमें अलग-अलग श्रेणियां तथा अलग-अलग कक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग है जैसे-
- यदि आप 10वीं कक्षा में हैं और सामान्य वर्ग से संबंधित हैं तो- एक विषय के लिए 605 रुपए, 2 के लिए 1210 रुपए, 3 के लिए 1500 रुपए, 4 के लिए 1760 रुपए, 5 के लिए 2010 रुपए और 6 के लिए 2060 रुपए देने होंगे।
- यदि आप 10वीं कक्षा के बीपीएल कार्ड धारक या PWD से संबंधित है तो आपको एक विषय के लिए 415 रुपए, 2 के लिए 835 रुपए, 3 के लिए 1010 रुपए, 4 के लिए 1160 रुपए, 5 के लिए 1310 रुपए, 6 के लिए 1360 रुपए देने होंगे।
- 12वीं कक्षा के सामान्य वर्ग के लिए एक विषय के लिए 730 रुपए ,2 के लिए 1460 रुपए, तीन के लिए 1710 रुपए, 4 के लिए 1960 रुपए, 5 के लिए 2210 रुपए, 6 के लिए 2060 रुपए देने होंगे।
- 12वीं कक्षा के बीपीएल कार्ड धारक और PWD से संबंधित छात्रों को एक विषय के लिए 500 रुपए, दो के लिए 960 रुपए, तीन के लिए 1110 रुपए, 4 के लिए 1260 रुपए, 5 के लिए 1410 रुपए, 6 के लिए 1410 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
मध्य प्रदेश रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा डेट? (Ruk Jana Nahi Yojna Exam Date)
- जिन विद्यार्थियों ने 2024 के लिए आवेदन किया है तो 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा 21 मई 2024 से लेकर 31 मई 2024 तक आयोजित की जा रही है। वही 12वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं 20 मई से लेकर 7 जून 2024 तक आयोजित की जाएगी।
- दिसंबर माह में होने वाली परीक्षा की तिथि हालांकि अभी जारी नहीं की गई है लेकिन आवेदन फार्म भरे जाने के पश्चात परीक्षा होने के कुछ समय पहले आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।