Sahaj Jan Seva Kendra 2024: Registration, Login, Apply Online & Complaint
नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज के इस लेख में हम Sahaj Jan Seva Kendra के बारे में विस्तारित रूप से चर्चा करने वाले हैं । आज हम आपको बताएंगे कि Sahaj Jan Seva Kendra किस प्रकार काम करता है और इसको खोलने के लिए आपको क्या करना होगा ? वही सहज जन सेवा केंद्र खोलकर आप किस प्रकार अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं? इस बारे में भी हम आपको आज के इस लेख में विस्तारित रूप से बताने वाले हैं तो लिए शुरू करते हैं।
Sahaj Jan Seva Kendra क्या है? (Sahaj Jan Seva Kendra Kya Hai?)
दोस्तों हम सभी ने अपने आसपास सरकारी केंद्र देखे होंगे जहां पर लोग अपने जरूरी बिल भरने, राशन कार्ड बनाने ,पेंशन योजना की जानकारी प्राप्त करने ,इंश्योरेंस के प्रीमियम भरने ,बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने ,डेथ सर्टिफिकेट बनवाने आते होंगे। आमतौर पर हम सब अपने यह सारे जरूरी काम घर बैठे ही ऑनलाइन पोर्टल से कर लेते हैं।
परंतु आज भी बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो अभी तक इंटरनेट और इस ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा से अनजान है। हालांकि सरकार ने लोगों तक यह सुविधा पहुंचाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ी है, परंतु अब भी कई लोग ऐसे हैं जो इन सुविधाओं से वंचित है।
इन्हीं लोगों तक यह सारी बेसिक सुविधाएं पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा कम से कम 5 किलोमीटर की दूरी पर जन सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन्हीं केंद्रों को Sahaj Jan Seva Kendra के नाम से जाना जाता है।
खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के जन सेवा केंद्र स्थापित किए जाते हैं। जैसा कि हम सब जानते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव के निवासी अब भी अपने छोटे-मोटे काम के लिए सरकारी बाबुओं पर निर्भर होते हैं ।
ऐसे में इन सभी को सरकारी तथा प्राइवेट काम करने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने हर जिले और हर शहर में काम से कम 5 किलोमीटर की दूरी पर Sahaj Jan Seva Kendra स्थापित करने का निर्णय लिया है ,ताकि आम जनता को सरकारी तथा गैर सरकारी हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके ।
Sukanya Samriddhi Yojana Calculator
सहज जन सेवा केंद्र की मदद से ग्रामीण और शहर के निवासी विभिन्न प्रकार की योजनाओं में आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं ।वही साथ ही साथ सरकारी कागजात बनाने के लिए भी इन केंद्रो के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही इन सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से नागरिक अपने राशन कार्ड, पेंशन कार्ड, इंश्योरेंस, बर्थ सर्टिफिकेट, डेथ सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट खोलना जैसे काम भी पूरे कर सकते हैं। इसके साथ ही पैन कार्ड बनाना ,आधार कार्ड बनाना जैसे महत्वपूर्ण काम भी नागरिक सहित जन सेवा के माध्यम से पूरे करते हैं।
सरकार द्वारा प्रत्येक सहज जन सेवा केंद्र के लिए एक सहज वॉलिंटियर की नियुक्ति की जाती है।सहज वालंटियर बनने के लिए कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकता है और सहज जन सेवा केंद्र खोल सकता है।
वह सभी नागरिक जो सहज जन सेवा केंद्र खोलते हैं उन्हें ग्रामीण तथा शहरी लोगों के यह सारे काम पूरा करने पर एक निश्चित कमीशन मिलती है। यही कमीशन सहज जन सेवा केंद्र वालंटियर की कमाई होती है। कुल मिलाकर अगर आंकड़ों की बात करें तो सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से एक वालंटियर आसानी से मासिक रूप से 30 से 50000 की कमाई कर लेता है।
Sahaj Jan Seva Kendra से किस प्रकार पैसे कमाए जा सकते हैं?
Sahaj jan seva kendra से पैसे कमाने के लिए आपको केवल कुछ महत्वपूर्ण काम करने पड़ते हैं ,
- जैसे कि सहज जन सेवा केंद्र से आप अपने पास आए आवेदकों के पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड ,पासपोर्ट इत्यादि ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
- इन सभी कामों के लिए आप उनसे सर्विस चार्ज वसूलते हैं।
- वहीं हर ट्रांजैक्शन में आपको कुछ प्रतिशत कमीशन भी मिलता है।
- इसके अलावा आप सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों के मोबाइल बिल, डीटीएच बिल, इंस्टेंट मनी ट्रांसफर, डाटा रिचार्ज, LIC प्रीमियम भरना, नौकरी के लिए उनके एप्लीकेशन फॉर्म भरना, उनके महत्वपूर्ण दस्तावेजों की फोटो कॉपी निकाल कर देना ,उनके ट्रेन बस और फ्लाइट की बुकिंग करवा देना।
- उनके पेंशन पॉलिसीज के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराना और पेंशन पॉलिसीज के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना जैसे काम कर सकते हैं।
- इस सारे भुगतान के लिए आपको ग्राहक एक निश्चित सर्विस चार्ज भी देता है।
- वही साथ ही साथ इस दौरान जब भी आप मनी ट्रांजैक्शंस करते हैं तो आपको कुछ प्रतिशत कमीशन भी निश्चित रूप से मिलता है।
- इस प्रकार हर बार हर एक ट्रांजैक्शन के माध्यम से सहज जन सेवा केंद्र के वालंटियर को कुछ कुछ ना कुछ प्रतिशत कमीशन निश्चित रूप से मिलता है जिसके माध्यम से वालंटियर प्रत्येक माह है 30 से 50000 की कमाई आसानी से कर लेता है।
Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के फायदे क्या है?
Sahaj jan seva kendra के फायदे वालंटियर के लिए अलग और नागरिकों के लिए अलग हो सकते हैं। हालांकि यह सुविधा दोनों के लिए बेहद ही फायदेमंद प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से सहज जन सेवा केंद्र वालंटियर को मासिक रूप से कमीशन प्राप्त होती है। वहीं सहज जन सेवा केंद्र पर काम करवाने आए नागरिकों को सारे सरकारी और गैर सरकारी काम आसानी से करवाने की सुविधा भी मिल जाती है।
Sahaj Jan Seva Kendra से नागरिकों को क्या लाभ होता है?
- Sahaj jan seva kendra के माध्यम से नागरिकों को सारे सरकारी दस्तावेज बनाने में वालंटियर की मदद प्राप्त होती है।
- सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से नागरिक आधार कार्ड ,पैन कार्ड, राशन कार्ड इत्यादि के लिए आवेदन कर सकता है और साथ ही साथ उसकी स्थिति भी जान सकता है ।
- सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से नागरिकों को सभी योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त होती है।
- वही साथ-साथ उन्हें आवेदन करने में मदद भी वालंटियर के माध्यम से मिल जाती है।
- इसके साथ-साथ सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को सरकारी काम करने के लिए बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।
- ग्राहक सहज जन सेवा केंद्र वालंटियर के माध्यम से यह सारे काम एक निश्चित फीस देकर करवा लेते हैं ।
- सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से ग्राहकों को सारे बिल भुगतान, लाइफ इंश्योरेंस प्रिमयम, बैंकिंग सर्विसेज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
- सहज जन सेवा केंद्र पर नागरिकों के सारे काम बिना भ्रष्टाचार और बिना परेशानी के आसानी से हो जाते हैं।
Sahaj Jan Seva Kendra से वालंटियर को क्या फायदे होते हैं?
- Sahaj jan seva kendra वालंटियर प्रत्येक माह एक निश्चित कमाई कर सकता है ।
- सहज जन सेवा केंद्र के माध्यम से वॉलिंटियर ग्रामीण तथा शहरी नागरिकों को उनके सरकारी और गैर सरकारी काम करने में मदद करता है जिससे उसे ग्राहकों से सर्विस चार्ज भी प्राप्त होता है।
- वही साथ ही साथ उसे अच्छी खासी कमीशन भी मिलती है।
- सहज जन सेवा केंद्र वालंटियर के रूप में काम करने वाले व्यक्ति को समाज सेवा करने की संतुष्टि भी निश्चित रूप से प्राप्त होती है।
Sahaj Jan Seva Kendra पर कौन-कौन सी सर्विसेज ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाती है?
Sahaj Jan Seva Kendra पर ग्राहकों को पांच तरीके की सर्विसेज दी जाती हैं ,यह 5 सुविधाएं सहज मित्र के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है यह सर्विसेज इस प्रकार से हैं
सहज ई गवर्नेंस सर्विसेज : सहज ई गवर्ननेंस सर्विसेज के अंतर्गत सहज वालंटियर ग्राहकों को सरकारी दस्तावेज बनाने में मदद करता है, जैसे कि
- राशन कार्ड,
- पैन कार्ड ,
- फास्ट टैग कार्ड
- बर्थ सर्टिफिकेट
- डेथ सर्टिफिकेट
- सरकारी दस्तावेज ,
- भूमि संबंधित दस्तावेज
सहज मित्र बैंकिंग सर्विसेज : सहज मित्र बैंकिंग सर्विसेज के माध्यम से नागरिक सहज मित्र केंद्र पर जाकर अपना खाता खुलवाने का आवेदन कर सकते हैं। यह सारे लोग सहज जन सेवा केंद्र में जाकर ही सभी बैंकिंग सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं जैसे की
- FD खुलवाना,
- पैसे जमा करना
- या पैसे निकलना
सहज मित्र सुरक्षा सर्वे : सहज
मित्र सुरक्षा सर्वे के अंतर्गत नागरिक सुरक्षा पॉलिसी जैसी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।
- इंश्योरेंस पॉलिसी
- मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी ,
- हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
सहज मित्र शिक्षा सर्विस : सहज मित्र शिक्षा सर्विस के माध्यम से ग्रामीण और शहरी नागरिक सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर ई शिक्षा सर्विस का लाभ भी उठा सकते हैं । इसके अंतर्गत सहज मित्र अपने सहज जन सेवा केंद्र पर ही इंटरनेट के माध्यम से वीडियो लेक्चर दिखा देता है ,वही साथ ही साथ आप सहज जन सेवा केंद्र पर यह सारे लेक्चर देखकर अपना स्किल डेवलप कर सकते हैं और सरकार द्वारा चलाई जाने वाली रोजगार प्रशिक्षण योजना में ऑनलाइन कोर्स संपन्न कर सकते हैं।
सहज मित्र पे सर्विसेज : सहज मित्र पे सर्विसेज के माध्यम से नागरिक अपने सारे बिल का भुगतान सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर करवा सकते हैं ,जैसे कि
- बिजली का बिल,
- मोबाइल बिल,
- इंटरनेट बिल
- पानी का बिल
- इत्यादि सभी प्रकर के बिलों का भुगतान सहज जन सेवा केंद्र वालंटियर कर देता है।
Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए पात्रता और आवश्यक उपकरण (Sahaj Jan Seva Kendra Eligibility)
Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए वालंटियर के पास में निम्नलिखित पात्रता मानदंड और उपकरण होने आवश्यक हैं:
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए नागरिक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी अनिवार्य है।
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने वाले वालंटियर की को हिंदी इंग्लिश और क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान निश्चित रूप से होना चाहिए।
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए उम्मीदवार के पास में कंप्यूटर लैपटॉप और एक मजबूत इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है ।
- इसके साथ ही सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए उम्मीदवार के पास में बैटरी बैकअप और बिजली बैकअप होना भी अनिवार्य है ।
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी ,टाइपिंग की बेसिक जानकारी तथा फोटो कॉपी और स्कैनर चलाने की सारी बेसिक जानकारी होनी जरूरी है।
- इसके साथ ही सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए उम्मीदवार के पास में 100 से 150 वर्ग मीटर का स्थान होना आवश्यक है ।
- सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए उम्मीदवार के पास में दो प्रिंटर निश्चित रूप से होने चाहिए जिसमें इंजेक्ट और डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर आवश्यक है।
- इसके अलावा सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए उम्मीदवार के कंप्यूटर की राम 512 mb या उससे अधिक की होनी आवश्यक है।
- उम्मीदवार के पास में डिजिटल कैमरा और वेबकैम होना आवश्यक है जिससे वह नागरिकों के पासपोर्ट साइज फोटो या सेल्फी फोटो खींचकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सके।
- इसके साथ ही सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए उम्मीदवार के पास में बायोमेट्रिक या इरिस प्रमाणीकरण स्कैनर भी आवश्यक रूप से होना चाहिए।
Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए उम्मीदवार को कौन-कौन से दस्तावेज संलग्न करने होते हैं? (Sahaj Jan Seva Kendra Document List)
सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए उम्मीदवार को
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक विवरण
- सहज आवेदक का पुलिस वेरिफिकेशन
- करैक्टर सर्टिफिकेट
- कंप्यूटर कोर्स का प्रमाण पत्र
- 10वीं और 12वीं का मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- और सहज जन सेवा केंद्र के ऑफिस की संपूर्ण डिटेल संलग्न करनी पड़ती है
सहज जन सेवा केंद्र के लिए बैनर कैसे प्राप्त करें? (Sahaj Jan Seva Kendra Near Me Banner Kaise Prapt Karen)
Sahaj Jan Seva Kendra Banner प्राप्त करने हेतु आपको निम्नलिखित प्रक्रिया से गुजरना होगा
- सबसे पहले आपको सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- आवेदन प्रक्रिया पुरी होने के बाद आपको सहज लॉगिन आईडी उपलब्ध करवाई जाती है।
- इसी सहज मित्र की आईडी से आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल पर लॉगिन के बाद आपको बैनर के लिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको जरूरी जानकारी भरनी होगी और जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- इसके बाद आपको बैनर खरीदने का शुल्क भरना होगा।
- शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको सारा विवरण दस्तावेज़ समेत सबमिट कर देना होगा।
- इस तरह आपके विवरण के आधार पर आपके राज्य के सहज जन सेवा केंद्र हेड ऑफिस के द्वारा आपको बैनर उपलब्ध करवाया जाता है।
Sahaj Jan Seva Kendra Registration प्रक्रिया किस प्रकार पूरी करनी पड़ती है? (How to Complete the Sahaj Jan Seva Kendra Registration Process?)
Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों माध्यम से पूरी कर सकता है ।
Sahaj Jan Seva Kendra Registration ऑफलाइन आवेदन
- यदि उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से Sahaj jan seva kendra खोलना चाहता है तो उसे अपने शहर के सहज जन सेवा केंद्र के ऑफिस में जाना होगा ।
- वहां उन्हें सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ,जिसके अंतर्गत उन्हें फॉर्म भरने के पश्चात मांगे गए दस्तावेज की फोटो कॉपी संलग्न करनी होगी और अधिकारियों के पास इन दस्तावेजों को जमा करना होगा।
- इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा उम्मीदवार के दस्तावेज का वेरिफ़िएड होता है।
- वही साथ ही साथ उम्मीदवार द्वारा बताई गई जगह पर अधिकारी निरीक्षण के लिए आते हैं और उसके बाद उम्मीदवार को सहज जन सेवा केंद्र खोलने की परमिशन दी जाती है।
Sahaj Jan Seva Kendra Registration Online कैसे करे?
- Sahaj jan seva kendra खोलने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को सबसे पहले सहज जन सेवा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके पश्चात उन्हें होम पेज पर रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होता है।
- रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प को सेलेक्ट कर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात जैसे ही उम्मीदवार न्यू रजिस्ट्रेशन के विकल्प को क्लिक करेगा उसके सामने एक नया पेज आ जाएगा यहां उन्हें मांगी गई संपूर्ण जानकारी भरनी होगी और सहज मित्र की केटेगरी का चयन करना होगा।
- उसके पश्चात उम्मीदवार को संपूर्ण जानकारी भरनी होगी ।
- संपूर्ण जानकारी भरने के बाद उम्मीदवार को दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे ।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा ।
- इस तरह उम्मीदवार सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।
Sahaj Jan Seva Kendra Helpline & Complaint
इसके अलावा उम्मीदवार को यदि किसी प्रकार की कोई असुविधा या शिकायत दर्ज करनी है तो उम्मीदवार सहज जन सेवा केंद्र के टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क कर सकता है यह नंबर इस प्रकार से है : 1 8 0 0 4 1 9 0 2 5 0
इस प्रकार वे सभी नागरिक जो ग्रामीण तथा शहरी लोगों की मदद करना चाहते हैं, वहीं मदद के साथ-साथ मासिक रूप से एक निश्चित कमाई करना चाहते हैं ,वह Sahaj Jan Seva केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित जगह पर संपर्क कर सकते हैं:
कोलकाता हेड ऑफिस : सहज पोर्टल रिटेल लिमिटेड ऑफिस 45 राधानाथ चौधरी रोड टंगरा इंडस्ट्रियल एस्टेट कोलकाता 700 015
बिहार हेड ऑफिस : सहज आईडी पोर्टल रिटेल लिमिटेड कमर्शियल सेंटर फर्स्ट फ्लोर राधा कृष्ण मार्ग ए एन कॉलेज के पीछे शास्त्री नगर शिवपुरी पटना 800023
सहज हेड ऑफिस नोएडा: सहज रिटेल लिमिटेड b28 ग्राउंड फ्लोर सेक्टर 57 नोएडा उत्तर प्रदेश 201301
सहज हेड ऑफिस राजस्थान : सहज पोर्टल रिटेल लिमिटेड प्लॉट नंबर 152 बेसमेंट नियर पटेल मार्ग तिराहा शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर 302020
सहज हेड ऑफिस उड़ीसा : सहज मित्र पोर्टल रिटेल लिमिटेड एचआईवी 214 कन्नन विहार फेस 1 भुवनेश्वर
सहज हेड ऑफिस तमिलनाडु : सहज पोर्टल रिटेल लिमिटेड फर्स्ट फ्लोर F1 नंबर 8 नटराज स्ट्रीट न्यूकंप पलायम रोड चेन्नई 600011
सहज हेड ऑफिस उत्तर प्रदेश : सहज पोर्टल रिटेल लिमिटेड 51 सेक्टर की अलीगंज लखनऊ 226024
FAQs of Sahaj Jan Seva Kendra
✔️ Sahaj Jan Seva Kendra क्या है?
सहज जन सेवा केंद्र नागरिकों के लिए शुरू किया गया सहायता केंद्र है जहां नागरिको को सरकारी दस्तावेज़ ,योजनाओं , बैंकिंग तथा इंशोरेंस जैसी सर्विसेस उपलब्ध करवाई जाती हैं।
✔️ Sahaj Jan Seva Kendra Near Me पता करें?
नज़दीकी सहज जन सेवा केंद्र पता करने के लिए आप सहज जन सेवा एप्प अथवा सहज जन सेवा पोर्टल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
✔️ Sahaj Jan Seva Kendra खोलने के लिए कितना शुल्क भरना पड़ता है?
सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई शुल्क नही भरना पड़ता।
✔️ Sahaj Jan Seva Kendra के लिए मोहर कहाँ से प्राप्त करें?
सहज जन सेवा केंद्र के लिए मोहर (stamp) बनवाने हेतु आपको अपने राज्य के सहज हेड ऑफिस से सम्पर्क करना होगा।
✔️ Sahaj Jan Seva Kendra का आईडी आवेदन के कितने दिनों बाद मिलता है?
सहज जन सेवा केंद्र वॉलंटियर आईडी आवेदन के 10 दिन बाद मिलता है।
✔️ Sahaj Jan Seva Kendra पर सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है?
जी हाँ, सहज जन सेवा केंद्र वोलंटियर सरकारी योजनाओं के लिए नागरिकों की तरफ से आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकता है।
✔️ Sahaj Jan Seva Kendra से टेलीफोन बिल का भुगतान किया जा सकता है?
जी हाँ सहज जन सेवा केंद्र से आप हर प्रकार के सरकारी तथा गैर सरकारी बिल का भुगतान कर सकते हैं।
✔️ Sahaj Jan Seva Kendra Logo कोई भी उपयोग कर सकता है?
जी नहीं, कोई भी Sahaj Jan Seva Kendra Logo उपयोग नहीं कर सकता है। अगर जो Sahaj पर रजिस्ट्रेशन करवाता है वही बैनर के लिए Logo उपयोग कर सकता है।