Sambal Card Yojana 2024: Eligibility, Objectives, Important Documents And Status Check
नमस्कार दोस्तों meriyojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज जिस योजना के बारे में हम बात करने वाले हैं वह है मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई Sambal Card Yojana। इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण मध्य प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल कार्ड योजना से जोड़ा जा रहा है।
Sambal Card Yojana 2024 के अंतर्गत मजदूरों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। वही उनके बच्चों को शिक्षा हेतु विभिन्न छात्रवृतियां भी दी जाती है। योजना के अंतर्गत गरीब मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती है। कुल मिलाकर संबल कार्ड योजना के अंतर्गत सभी मजदूर वर्गों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है । आज के इस लेख में हम आपको इसी योजना के बारे में विस्तारित रूप से बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
संबल कार्ड योजना क्या है? ( Sambal Card Yojana Kya Hai? )
Mukhyamantri Sambal Card Yojana मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है । इस योजना को मध्य प्रदेश के मजदूरों के लिए शुरू किया गया है। योजना के अंतर्गत संपूर्ण मध्य प्रदेश के असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को जोड़ा जाता है और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले मजदूरों को संबल कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। यह संबल कार्ड मजदूरों को मध्य प्रदेश में मजदूरों के लिए चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराता है।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई इस संबल कार्ड योजना के माध्यम से संपूर्ण मध्य प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के गरीब मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधा ,शिक्षा सुविधा तथा आर्थिक सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं उन्हें विभिन्न प्रकार की मुफ्त सेवाएं भी प्रदान की जा रही है। योजना के अंतर्गत सभी मजदूरों को संबल कार्ड उपलब्ध कराया जाता है ।इस योजना के अंतर्गत संबल कार्ड प्राप्त करने के लिए मजदूरों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है।
Sambal Card Yojana के अंतर्गत मजदूरों से ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन स्वीकारे जाते हैं। आवेदन स्वीकारने के पश्चात मजदूरों के दस्तावेजों का सत्यापन होता है और उन्हें संबल कार्ड उपलब्ध कराया जाता है। संबल कार्ड के माध्यम से मजदूर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस संबल कार्ड में मजदूरों का सारा डाटा सुरक्षित रखा जाता है जिससे केवल कार्ड के माध्यम से ही मजदूर विभिन्न प्रकार की आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
Indira Gandhi Pyari Behna Yojana 2024
CM Kisan Shiksha Protsahan Yojana 2024
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना का उद्देश्य ( Sambal Card Yojana Objective )
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना मध्य प्रदेश में गरीब लोगों के कल्याण के लिए शुरू की गई है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण मध्य प्रदेश के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण मध्य प्रदेश के श्रमिक परिवारों को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस योजना के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि असंगठित क्षेत्र के मजदूर उनके बच्चों उनके घर की महिलाओं को संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं चिकित्सा सुविधाएं शिक्षा सुविधा पोषण सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
देशभर में मजदूरों की स्थिति अब भी उतनी बेहतर नहीं हो सकी है। ऐसे में श्रमिकों को बेहतर जीवन स्तर देने के लिए इस योजना का संचालन किया गया है। इस योजना के माध्यम से मजदूरों को संबल कार्ड प्रदान किया जाता है। संबल कार्ड के माध्यम से मजदूरों को विभिन्न प्रकार की सुविधा दी जाती है ।यह संबल कार्ड मजदूर का पूरा डाटा समाहित रखता है जिसके अंतर्गत मजदूरों को बिना किसी सत्यापन प्रक्रिया के आसानी से योजना के लाभ दिए जाते हैं।
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना नया अपडेट ( Sambal Card Yojana Latest Update )
Mukhyamantri Sambal Card Yojana के अंतर्गत हाल ही में जुलाई के माह में श्रमिक परिवारों के खाते में 583.36 करोड रुपए की राशि ट्रांसफर की गई। हाल ही में इस योजना के सभी श्रमिक परिवारों के बैंक खाते में डीवीडी के द्वारा आर्थिक सहायता भेजी गई जिसमें करीबन 26000 श्रमिक परिवारों को लाभान्वित किया गया ।वहीं भविष्य में भी कोशिश की जा रही है कि श्रमिकों के ज्यादा से ज्यादा परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा सके और ज्यादा लाभ इस योजना के माध्यम से उपलब्ध कराया जाए।
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना लाभ ( Benefits of Sambal Card Yojana )
- Mukhyamantri Sambal Card Yojana मुख्यतः मध्य प्रदेश के मजदूरों के लिए गठित की गई है ।
- इस योजना से संपूर्ण मध्य प्रदेश के मजदूरों को आर्थिक सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है ।
- योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश के मजदूर और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।
- वहीं योजना के माध्यम से मजदूरों के परिवार की महिलाओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ दिया जाता है ।
- योजना के अंतर्गत यह भी सुनिश्चित किया जाता है कि मजदूर परिवार के बच्चों को शिक्षा हेतु प्रोत्साहन दिया जा सके और उन्हें विभिन्न छात्रवृतियां दी जा सके ।
- इस योजना के अंतर्गत मजदूर परिवारों को बिजली के बल पर भी सब्सिडी दी जाती है ।
- वहीं किसी मजदूर परिवार में यदि कोई दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है तो उस परिवार को इस योजना के अंतर्गत बीमा सुरक्षा भी उपलब्ध कराई जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत मजदूर परिवारों के बच्चों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
- वहीं योजना के लाभार्थी मजदूरों को विभिन्न आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाती है और सरकारी सुरक्षाएं भी दी जाती है।
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी मजदूर को मुफ्त राशन और मुफ्त दवाइयां की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है ।
- वहीं इस योजना के अंतर्गत पहली बार रजिस्ट्रेशन करते समय मजदूरों के पहले महीने के बिल को भी पूरी तरह से माफ कर दिया जाता है।
- योजना के अंतर्गत पारदर्शिता भी पूरी तरह से सुनिश्चित की जा रही है वही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार ना हो।
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना महत्वपूर्ण सुविधा
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना के अंतर्गत नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्धि कराई जाती है जो इस प्रकार से हैं
बच्चों की अच्छी शिक्षा
Sambal Card Yojana के अंतर्गत आवेदक मजदूर के परिवार के बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा प्रदान की जाती है। वही कोशिश की जाती है कि बच्चों को विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियां और प्रोत्साहन पुरस्कार दी जा सके। इस योजना के अंतर्गत निश्चित किया जाता है कि श्रमिक परिवारों के मजदूरों को शिक्षा के पूरे अवसर दिए जाएं जिसमें उनकी स्कूल की फीस भी माफ की जाती है।
दुर्घटना बीमा
Sambal Card Yojana के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जाता है कि मजदूरों के परिवारों को निशुल्क बीमा सुविधा भी दी जा सके। योजना में यदि लाभार्थी की किसी दुर्घटना से मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को चार लाख तक का बीमा कवर दिया जाता है। वहीं व्यक्ति की यदि सामान्य मृत्यु होती है तो परिवार को 2 लाख का बीमा कवर दिया जाता है। इसके अलावा यदि आवेदक विकलांग हो जाए तो उसे 2 लाख की पारिवारिक आर्थिक सहायता भी दी जाती है।
बिजली बिल माफ
Mukhyamantri Sambal Card Yojana के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को आवेदन करते समय पहले महीने का बिल पूरी तरह से माफ किया जाता है। वहीं अगले बिल पर भी सब्सिडी दी जाती है। वही मुफ्त बिजली कनेक्शन तथा बिजली दलों में कटौती का भी लाभ इस योजना के अंतर्गत दिया जाता है।
खेती संबंधित उपकरण प्रदान करवाना
इस योजना के अंतर्गत यदी किसी मजदूर किसान ने आवेदन किया है और वह भविष्य में खेती संबंधित उपकरण खरीदना चाहता है तो योजना के माध्यम से उन्हें भी सब्सिडाइज दरों पर उपकरण खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । वहीं सीमांत और गरीब किसानों को खाद और बीज खरीदने पर भी छूट दी जाती है ।
गर्भवती महिलाओं को सहायता
इस योजना के अंतर्गत संबल कार्ड धारकों के परिवार की गर्भवती महिलाओं को भी आर्थिक सहायता दी जाती है । वहीं प्रसूति के दौरान उन्हें ₹16000 का अतिरिक्त लाभ भी दिया जाता है। इसके अलावा उनके बच्चों और प्रसूता महिलाओं के पालन पोषण के लिए भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना पात्रता मापदंड ( Sambal Card Yojana Eligibility )
Mukhyamantri Sambal Card Yojana के अंतर्गत निम्नलिखित पात्रता मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं
- योजना के अंतर्गत आवेदक मजदूर मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है ।
- योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले मजदूर की आयु सीमा 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले मजदूर की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- वहीं योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला मजदूर असंगठित क्षेत्र का मजदूर होना जरूरी है।
- इस योजना के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के मजदूर रेहडी लगाने वाले ,दिहाड़ी करने वाले ,घरेलू कामकाज करने वाले, रिक्शा चालक ,कृषक ,श्रमिक कृषक जैसे लोग भी आवेदन कर सकते हैं ।
- Mukhyamantri Sambal Card Yojana के अंतर्गत मजदूर के पास में राशन कार्ड होना अनिवार्य है ।
- योजना के अंतर्गत यदि मजदूर के पास में बीपीएल या अंत्योदय राशन कार्ड है तो ऐसे मजदूरों को प्राथमिकता दी जाती है।
मुख्यमंत्री संबल कार्ड अपात्र आवेदक
- मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना के अंतर्गत वे सभी आवेदन आवेदन नहीं कर सकते जो मजदूर है परंतु उनकी आय तीन लाख से ज्यादा है ।
- इस योजना के अंतर्गत ऐसे कृषक भी आवेदन नहीं कर सकते जिनके पास में खुद की कृषि योग्य भूमि है।
- योजना के अंतर्गत ऐसे मजदूर भी आवेदन नहीं कर सकते जिनके परिवार से कोई संवैधानिक पद पर कार्यरत है और इनकम टैक्स भर रहा है।
- योजना के अंतर्गत ऐसे मजदूर भी आवेदन नहीं कर सकते जिनके परिवार से कोई व्यावसायिक कार्यों में संलग्न है।
मुख्यमंत्री संभल कार्ड योजना आवश्यक दस्तावेज ( Mukhyamantri Sambal Card Yojana Important Documents )
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना के अंतर्गत निम्नलिखित दस्तावेज मूल रूप से आवेदक को संलग्न करने होंगे
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का समग्र आईडी
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का राशन कार्ड
- आवेदक का बैंक खाता विवरण
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का वैध मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना आवेदन प्रक्रिया
मुख्यमंत्री संभल कार्ड योजना में आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन कर सकता है दोनों ही प्रक्रियाएं काफी आसान और सुविधाजनक रखी गई है।
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना ऑनलाइन आवेदन ( Mukhyamantri Sambal Card Yojana Online Apply )
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित चरण दर चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले आवेदक को मध्य प्रदेश श्रम विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
- आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन को पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने पर आवेदन को अपनी समग्र आईडी दर्ज करनी होगी समग्र आईडी दर्ज करने के बाद आवेदक को कैप्चा कोड सत्यापित कर अपना आधार कार्ड नंबर भरना होगा ।
- संपूर्ण विवरण भरने के बाद आवेदक को अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करना होगा।
- मोबाइल नंबर सत्यापन होने के बाद में आवेदक को नया पेज पर रीडायरेक्ट किया जाता है ।
- इस नए पेज पर आवेदक को परिवार के सदस्यों के नाम की जानकारी दिखाई देती है आवेदक को अब यहां घर के सदस्यों के नाम पर टिक करना होगा और इसके बाद अपने आवेदन को सुरक्षित करना होगा ।
- इसके बाद आवेदक को आवेदन फार्म सावधानी पूर्वक भरना होगा।
- इसके बाद आवेदक को मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आवेदक योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है ।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी होती आवेदन को एक आवेदन क्रमांक दिया जाता है जिससे भविष्य में वह अपना स्टेटस ट्रैक कर सकता है।
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना ऑफलाइन आवेदन ( Mukhyamantri Sambal Card Yojana Offline Apply )
- Mukhyamantri Sambal Card Yojana के अंतर्गत ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने के लिए आवेदन को सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा ।
- जन सेवा केंद्र में आवेदक को अधिकारियों से इस योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
- आवेदक को अब इस योजना का फॉर्म सावधानीपूर्वक भरना होगा और मांगे गए सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न कर ऑफिस में जमा करनी होगी ।
- आवेदक द्वारा उपलब्ध कराए गए इन सभी दस्तावेजों को अधिकारियों द्वारा सत्यापित किया जाता है।
- इसके पश्चात आवेदक को एक रसीद दी जाती है और कुछ ही समय में सारी सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदक को ऑफिस से ही संबल कार्ड उपलब्ध करवाया जाता है।
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना आवेदन स्थित ( Mukhyamantri Sambal Card Yojana Status Check )
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना के लिए आवेदन करने के पश्चात आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन स्थिति भी जान सकता है ।
आवेदन स्थिति जानने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होती है
- सबसे पहले आवेदक को इस योजना के लिए श्रम विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
- श्रम विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को आवेदन स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- आवेदन स्थिति के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को यहां अपना आवेदन सँख्या भरनी होगी।
- आवेदन संख्या भरने के बाद आवेदक को यहां कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और खोजें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- खोजें के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने इस योजना की वर्तमान स्थिति आ जाती है।
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना कार्ड डाउनलोड ( Mukhyamantri Sambal Card Download )
मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना के अंतर्गत अपने कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदक व्यक्ति को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले आवेदक को मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को हितग्राही विवरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विवरण के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक को अपना समग्र आईडी दर्ज कर विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- विवरण देखें के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने संबल कार्ड एप्लीकेशन की जानकारी आ जाती है।
- यहाँ आवेदक को संबल कार्ड प्रिंट करने के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- संबल कार्ड प्रिंट करेंगे विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक का कार्ड प्रिंट हो जाता है और आवेदक अब इस कार्ड को डाउनलोड कर अपने पास रख सकता है।
मुख्यमंत्री संभल कार्ड योजना भविष्य
Mukhyamantri Sambal card yojana संपूर्ण मध्य प्रदेश में एक महत्वपूर्ण योजना के रूप में प्रोत्साहित की जा रही है। इस योजना के दूरगामी लाभ को देखते हुए सरकार कोशिश कर रही है कि ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को इस योजना से जोड़ा जाए। इस योजना के अंतर्गत भविष्य में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए केवाईसी प्रक्रिया भी अनिवार्य की जाने वाली है।
वही योजना के माध्यम से यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि गरीबों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिया जा सके। इस योजना के अंतर्गत विभिन्न जिलों को भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है और जागरूकता अभियान चलाए जाने पर भी विचार किया जा रहा है। कुल मिलाकर भविष्य में इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ और ज्यादा से ज्यादा सहायता देने के प्रयास किया जा रहे हैं।
निष्कर्ष संभल कार्ड योजना
इस प्रकार मुख्यमंत्री संबल कार्ड योजना के माध्यम से संपूर्ण मध्य प्रदेश के मजदूरों और संगठित क्षेत्र के श्रमिकों तथा आर्थिक रूप से कमजोर मजदूर वर्ग के नागरिकों को विभिन्न सहायता प्रदान की जा रही है।
इस योजना के अंतर्गत मजदूर वर्ग के परिवारों को भी विभिन्न प्रकार की सहायताओं का लाभ दिया जा रहा है। जिससे प्रदेश में मजदूर वर्ग और उनके परिवारों का उत्थान हो सके और परिवारों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सके। जिससे वह बेहतर जीवन स्तर प्राप्त कर सके कुल मिलाकर यह योजना मध्य प्रदेश के संपूर्ण मजदूर वर्ग और श्रमिकों के लिए काफी लाभकारी योजना सिद्ध हो रही है।
FAQs Sambal Card Yojana
संबल कार्ड योजना क्या है ?
संबल कार्ड योजना मुख्यत मध्य प्रदेश के मजदूरों द्वारा के लिए शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना है। इसके माध्यम से मध्य प्रदेश के असंगठित क्षेत्र और के मजदूरों और श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।
संबल कार्ड योजना मध्य प्रदेश में किसके द्वारा शुरू की गई थी?
संबल कार्ड योजना मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई थी ।
संबल कार्ड योजना क्या केवल मध्य प्रदेश में ही संचालित की जा रही है ?
जी हां संबल कार्ड योजना केवल मध्य प्रदेश के मजदूरों के लिए ही संचालित की जा रही है।
क्या संबल कार्ड योजना में मध्य प्रदेश के बाहर का कोई मजदूर आवेदन कर लाभ उठा सकता है?
जी नहीं इस योजना के अंतर्गत केवल मध्य प्रदेश में रहने वाले मजदूरी लाभ उठा सकते हैं। हालांकि किसी अन्य राज्य से मध्य प्रदेश में स्थानांतरित हुए मजदूर जिन्होंने अपनी समग्र आईडी बनवा ली है वह भी इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
संबल कार्ड योजना के अंतर्गत क्या आवेदकों के आवेदन और उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है?
जी हां इस योजना के अंतर्गत आवेदन प्राप्ति के पश्चात आवेदकों के आवेदन और उनके दस्तावेजों का सत्यापन किया जाता है ।
संबल कार्ड योजना के अंतर्गत मजदूरों को क्या क्या लाभ दिए जाते हैं?
सम्बल कार्ड योजना के अंतर्गत मजदूरों को आर्थिक सुविधा प्रदान की जाती है । उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं ,चिकित्सा सुविधाएं, परिवार की महिलाओं को प्रसूति के समय सुविधा ,बीमा कवर योजना का लाभ और शिक्षा सुविधा प्रदान की जाती है।
क्या संबल कार्ड योजना के अंतर्गत ऐसे मजदूरों को शामिल किया जाता है जिनके परिवार से कोई व्यक्ति संवैधानिक पदों पर कार्यरत है?
जी नहीं इस योजना के अंतर्गत संवैधानिक पदों पर कार्यरत कर मजदूरों के परिवारों को शामिल नहीं किया जाता।
क्या संबल कार्ड योजना के अंतर्गत कृषक मजदूर को योजना का लाभ दिया जाता है?
जी हां इस योजना के अंतर्गत कृषक मजदूर को भी कृषि उपकरण खरीदने और सब्सिडाइजरों पर बी और खाद खरीदने का लाभ दिया जाता है।