Sanchar Saathi Portal 2024: चोरी हुआ या खोया हुआ फोन ट्रैक करे/ढूंढे
नमस्कार दोस्तों meriyojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज हम चर्चा करने वाले हैं एक ऐसे सरकारी पोर्टल की जिसका नाम है संचार साथी पोर्टल (Sanchar Saathi Portal) आपके मोबाइल को सुरक्षा प्रदान करता है ,वही आपको भी साइबर सुरक्षा उपलब्ध करवाता है। इस Sanchar Saathi Portal 2024 के माध्यम से आप चोरी हुआ या खोया हुआ फोन ट्रैक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर मोबाइल उपकरण को ब्लॉक और अनब्लॉक भी कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस पोर्टल के बारे में विस्तार से।
Sanchar Sathi क्या है?
भारत सरकार तथा टेलीकम्युनिकेशन डिपार्मेंट के साझा प्रयास का प्रतिफल है संचार साथी पोर्टल। Sanchar Saathi नागरिक केंद्रित पोर्टल है जो देशभर में मोबाइल इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को सशक्त बनाता है। मोबाइल इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस पोर्टल को लांच किया गया है ।
संचार साथी पोर्टल उपभोक्ता को उनके नाम पर जारी किए गए मोबाइल कनेक्शन के बारे में विस्तृत विवरण उपलब्ध कराता है। वही एक व्यक्ति के नाम पर किसी भी तरह से वैध अवैध जितने भी कनेक्शन लिए गए हैं उनके बारे में भी संपूर्ण विवरण यह पोर्टल उपलब्ध कराता है ।
Sanchar Saathi Know Your Mobile Connection इसी के साथ इस पोर्टल के माध्यम से व्यक्ति उपयोग में ना आने वाले कनेक्शन को बंद करवा सकता है, वही चोरी किए गए या खोए हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक कर उस मोबाइल की लोकेशन का पता लगवा सकता है और मोबाइल वापस प्राप्त कर सकता है। इसी के साथ ही नए खरीदे उपकरणों की वास्तविकता की जांच भी इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है । इस पोर्टल पर पुराने मोबाइल फोन या मोबाइल नंबर से होने वाली धोखाधड़ी भी रोकी जाती है। कुल मिलाकर इस पोर्टल को ग्राहकों को दूर संचार सुरक्षा उपलब्ध करवाने हेतु शुरू किया गया है।
संचार सारथी पोर्टल में विभिन्न मॉड्यूल शामिल किए गए हैं
- chakshu
- ceir
- tafcop
- kym
- ricwin
- kyp
यह सारे मॉड्यूल ग्राहकों को पूरी तरह से जागरूक बनाते हैं और अलग-अलग प्रकार के एक्शन लेने में मदद करते हैं।
Quick Point of Sanchar Sathi 2024
पोर्टल | Sanchar Saathi Portal |
विभाग | भारतीय दूरसंचार विभाग |
उद्देश्य | दूरसंचार और मोबाइल से जुड़े अपराध रोकना |
लाभ | सभी मोबाइल उपभोक्ता |
सेवाएं | Chakshu, CEIR, TAFCOP, KYM ,kYP, RICWIN |
वेबसाइट | Sacharsaathi. gov.in |
Sanchar Saathi किसके द्वारा लॉन्च किया गया है और क्यों?
जैसा कि हम सब जानते हैं आज का यह दौर पूरी तरह से तकनीकी दौर है। आज मोबाइल फोन हमारी एक मुख्य आवश्यकता बन गया है । ऐसे में हर व्यक्ति तकनीकी से जुड़ने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा है। परंतु क्या है आप जानते हैं मोबाइल के माध्यम से कितने सारे अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है ।
कई बार चोरी किए गए मोबाइल का गलत इस्तेमाल किया जाता है । कई बार आपके मोबाइल से कुछ संदिग्ध गतिविधियां भी की जाती है, जिसकी वजह से आप निर्दोष होने के बावजूद भी फंस सकते हैं।
वही आपके मोबाइल नंबर पर गलत जानकारी उपलब्ध कराना या धमकी भरे या अश्लील मैसेज करना इत्यादि प्रकार के विभिन्न क्राइम होना भी आजकल काफी आम बात हो गई है। ऐसे में इन सभी गतिविधियों को रोकने और उपभोक्ताओं को दूरसंचार सुरक्षा उपलब्ध कराने के लक्ष्य से संचार साथी पोर्टल मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की तरफ से की लांच किया गया है।
Sanchar Saathi Modules उपयोग औऱ उद्देश्य
- इस sanchar saathi portal gov in पर उपलब्ध कराए गए विभिन्न मॉड्यूल का इस्तेमाल आप अलग-अलग प्रकार की सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं।
- इस पोर्टल पर सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज CCS को ध्यान में रखकर ग्राहकों की सहायता के लिए मॉड्यूल डिजाइन किए गए हैं जिसके अंतर्गत ग्राहक फ्रॉड मोबाइल नंबर से जुड़ी कंप्लेंट कर सकते हैं।
- या अपने गुम हो चुके मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं। मोबाइल कनेक्शन के बारे में पूरी विस्तारित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, मोबाइल वेरिफिकेशन के बारे में जान सकते हैं ,वही इनकमिंग इंटरनेशनल फ्राड कॉल के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं ।
- इसके साथ ही इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- अर्थात इस एक पोर्टल के माध्यम से ग्राहक दूरसंचार और मोबाइल से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Sanchar Saathi के लाभ और विशेषताएं
संचार साथी पोर्टल दूरसंचार विभाग निगम द्वारा बनाया गया एक ऐसा स्मार्ट पोर्टल है जहां आप मोबाइल के माध्यम से होने वाली सारी धोखाधड़ी सारी क्राइम रोक सकते हैं।
इस Sanchar Saathi Portal के निम्नलिखित फायदे हैं:
- संचार साथी पोर्टल के माध्यम से आप टेलीकॉम सर्विसेज और उनके नियम के बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
- इस पोर्टल के माध्यम से आप पुराना फोन खरीदने से पहले उसका यूजर वेरिफिकेशन कर सकते हैं और यह जान सकते हैं कि फोन सही है या नहीं।
- वही इस पोर्टल के माध्यम से यदि आपको चोरी का फोन बेचा जा रहा है तो आप उसे फोन के माध्यम से की हुई संदिग्ध गतिविधियों के बारे में भी पता लगा सकते हैं।
- संचार साथी पोर्टल के माध्यम से आप अपने नाम पर अब तक चलाए गए सारे अवैध कनेक्शन के बारे में भी विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
- वहीं यदि आपके फोन को क्लोन किया गया है तो उसके बारे में भी पता कर सकते हैं।
- इस पोर्टल के माध्यम से आपके नेटवर्क पर किसी भी प्रकार की होने वाली संदिग्ध गतिविधियों के बारे में भी आप पता कर सकते हैं।
- वही CEIR मॉड्यूल के माध्यम से आप अपने खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक कर उसे वापस प्राप्त कर सकते हैं ।
- वहीं यदि चोरी किए गए मोबाइल के इस्तेमाल को आप ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप अपने हैंडसेट को ब्लॉक कर सकते हैं और हैंडसेट मिलने के बाद उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं।
Sanchar Saathi Citizen Centric Services
संचार साथी पोर्टल पर ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए छह प्रकार की citizen centric services उपलब्ध कराई जा रही है जो इस प्रकार से हैं
Chakshu / चक्षु
संसार सारथी पोर्टल पर उपलब्ध यह सर्विस मॉड्यूल ग्राहकों को साइबर अपराध, वित्तीय धोखाधड़ी, फ्राड फोन कॉल ,फ्रॉड एसएमएस फ्रॉड व्हाट्सएप के माध्यम से होने वाले विभिन्न क्राइम से बचाता है । संचार साथी पोर्टल के इस चक्षु मॉड्यूल के अंतर्गत आप साइबर क्राइम ,फाइनेंशियल धोखाधड़ी , फ्राड कॉल झूठ एसएमएस झूठ व्हाट्सएप के बारे में रिपोर्ट कर सकते हैं।
संचार साथी पोर्टल के चक्षु मॉड्यूल में सस्पेक्ट फ्रॉड कम्युनिकेशन की रिपोर्टिंग किस प्रकार करें
संचार साथी पोर्टल के चक्षु मॉड्यूल में यदि आपको सस्पेक्ट फॉर फ्राड कम्युनिकेशन की रिपोर्ट करनी है तो आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करनी होगी
- सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल पर लॉगिन करना होगा ।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने चक्षु मॉड्यूल विकल्प आ जाता है ।
- इस विकल्प के नीचे आपको रिपोर्ट का ऑप्शन दिखाई देता है ।
- इस रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मीडियम ऑफ सस्पेक्ट फ्रॉड कम्युनिकेशन का विकल्प चुनना होगा जहां आप कॉल, एसएमएस ,व्हाट्सएप जैसे मीडियम चुन सकते हैं ।
- इसके पश्चात आपको कम्युनिकेशन का विकल्प चुनना होगा ।
- इसके बाद आपको कम्युनिकेशन के स्क्रीनशॉट को अपलोड करना होगा।
- इसके बाद आपको कम्युनिकेशन का समय और तारीख भी भरनी होगी और कंप्लेंट की डिटेल लिखनी होगी।
- इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी और कैप्चा कोड भरकर मोबाइल वेरीफिकेशन के अंतर्गत ओटीपी भरना होगा और सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार आप संचार साथी पोर्टल पर चक्षु विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्रॉड कम्युनिकेशन से जुड़ी कंप्लेंट कर सकते हैं।
CEIR सर्विसेज Central Equipment Identity Register
इस मॉड्यूल के माध्यम से आप अपने चोरी हुये या गुम हुए मोबाइल को ब्लॉक कर सकते हैं । इसके बाद यहीं से आप मोबाइल मिलने पर मोबाइल को अनलॉक कर सकते हैं ।
संचार साथी पोर्टल पर CEIR सर्विसेज के अंतर्गत स्मार्टफोन के गुम हो जाने पर ब्लॉक किस तरह करें
संचार साथी पोर्टल पर स्मार्टफोन गुम हो जाने पर यदि आप उसे ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे
- सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल के वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको सिटिजन सेंट्रिक सर्विसेज के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद CEIR मॉड्यूल के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- CEIR मॉडल के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आपको नए पेज पर ब्लॉक स्टोलेन/ लॉस्ट मोबाइल का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन की जानकारी दर्ज करनी होगी ।
- स्मार्टफोन की जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मोबाइल नंबर imei नंबर, मोबाइल डिवाइस का ब्रांड मॉडल इत्यादि की जानकारी अपलोड करनी होगी।
- इसके बाद आपको लॉस्ट इनफॉरमेशन के कॉलम में आपका मोबाइल कहां गुम हुआ ,कौन सी तारीख पर गुम हुआ, आपने इसकी कंप्लेंट कहां करवाई इस बारे में संपूर्ण विवरण भरना होगा ।
- इसके पश्चात आपको मोबाइल के मालिक की डिटेल भरनी होगी और ओटीपी वेरीफाई कर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
संचार साथी पोर्टल पर मोबाइल मिल जाने पर उसे अनब्लॉक कैसे करें?
यदि आपका खोया हुआ या चोरी किया मोबाइल आपको मिल चुका होता है और आप ब्लॉक किए गए फोन को अनलॉक करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले आपको संचार साथी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आपको होम पेज पर CEIRके विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको अनब्लॉक फाउंड मोबाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको नया पेज दिखाई देता है यहां आपके मोबाइल से जुड़ी सारी डिटेल भरनी होगी।
- आपकी रिक्वेस्ट आईडी फोन नंबर और अनब्लॉकिंग का कारण बात कर कैप्चा कोड दर्ज कर ओटीपी वेरीफाई करना होगा और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
- इस प्रकार आप इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हो चुके मोबाइल फोन को अनलॉक कर सकते हैं
KYM मॉड्यूल
Know your mobile मॉड्यूल के माध्यम से आप मोबाइल खरीदने से पहले उस डिवाइस की पूरी वैधता की जांच कर सकते हैं। इसे आप पहले से ही उपयोग में ले गए मोबाइल चोरी किए गए मोबाइल संदिग्ध अपराधों में इस्तेमाल किए गए मोबाइल को खरीदने से बच सकते हैं
KYM मॉड्यूल से किस प्रकार मोबाइल की वैधता जांच करें?
- KYM मोड्यूल का उपयोग कर यदि आप मोबाइल डिवाइस खरीदने से पहले उसकी वैधता को जांचना चाहते हैं तो आपके मोबाइल पैकेजिंग बॉक्स पर IMEI नंबर देखना होगा ।
- इस IMEI नंबर को चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से *# 06 # ई IMEI नम्बर डायल करना होगा ।
- यह नंबर डायल करते ही आपको उस IMEI वाले नम्बर मोबाइल का स्टेटस दिख जाएगा।
- इससे आपको पता चल जाएगा कि यह मोबाइल ब्लैकलिस्टेड है या डुप्लीकेट है या इसका पहले ही उपयोग हो चुका है ।
- ऐसी स्थिति में आप इस प्रकार के इस्तेमाल किए गए या ब्लैकलिस्टेड मोबाइल खरीदने से बच सकते हैं।
- इसके अलावा आप sms के माध्यम से या KYM app के माध्यम से या वेब पोर्टल के माध्यम से भी IMEI नंबर चेक कर सकते हैं और मोबाइल के स्टेटस का पता लगा सकते हैं।
tafcop sanchar saathi माड्यूल
tafcop sanchar saathi मॉड्यूल से आप यह जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितने मोबाइल नंबर या कनेक्शंस खरीदे गए हैं । जैसा कि हम सब जानते हैं आजकल फर्जी आधार कार्ड या फर्जी दस्तावेज दिखाकर कोई भी व्यक्ति किसी के भी नाम पर मोबाइल कनेक्शन खरीद रहा है ऐसे में यदि आप सावधानी बरतना चाहते हैं तो अपने नाम पर लिए गए सारे कनेक्शंस की जानकारी TAFCOP मॉड्यूल के माध्यम से जान सकते हैं।
यहां जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल sanchar saathi portal gov in पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल पर सिटिजन सेंट्रिक सर्विस के विकल्प पर TAFCOP के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प क्लिक करने के बाद आपको अपना 10 डिजिटल मोबाइल नंबर भरना होगा और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा ।
- कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद आपको ओटीपी वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी ।
- यह पूरी होते ही आपके नाम पर अब तक कितने कनेक्शन लिए जा चुके हैं इसका संपूर्ण विवरण आपके सामने आ जाएगा।
RICWIN रिपोर्ट इनकमिंग इंटरनेशनल कॉल विथ इंडियन नंबर
इस मॉड्यूल के माध्यम से आप उन सभी इंटरनेशनल कॉल को रिपोर्ट कर सकते हैं जो इंडियन नंबर का इस्तेमाल कर आपके पास किये जा रहे हैं इससे आप मोबाइल फोन से होने वाले विशेष प्रकार के क्राइम को भी रोक सकते हैं।
इस मॉड्यूल पर रिपोर्ट करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल पर sanchar saathi portal gov in जाना होगा ।
- पोर्टल के होम पेज पर आपको सिटिजन सेंट्रिक सर्विस में आर आई सी डब्ल्यू ई एन RICWINके विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आ जाता है ।
- इस पेज पर सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको कौन से इंडियन नंबर से इंटरनेशनल कॉल आ रहा है वह दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको कॉल आने का समय, तिथि, सारा विवरण भरना होगा और कौन सी कंट्री से कॉल किया जा रहा है वह जानकारी भरनी होगी।
- इसके पश्चात कैप्चा कोड दर्ज कर ओटीपी वेरीफाई करके कंप्लेंट सबमिट कर नहीं होगी ।
- इस प्रकार आप अपने मोबाइल को इन सभी गतिविधियों से सुरक्षित रख सकते हैं।
Kyp Know Your Provider Module
अपने प्रोवाइड के बारे में जाने इस विकल्प के माध्यम से आप अपने वायर लाइन इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के बारे में विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
- इस विवरण को प्राप्त करने के लिए आपको पोर्टल पर लॉगिन कर KYP के सर्विस सेंटर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
- अब यहां आप या तो पिन कोड के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, या एड्रेस के माध्यम से अथवा isp के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- इस प्रकार इस विकल्प से आप अपने मोबाइल नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर के बारे में संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
Sanchar Saathi App
संचार साथी पोर्टल के माध्यम से आप know your mobile app डाउनलोड कर सकते हैं । आपको यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मिल जाती है । संचार साथी पोर्टल के अंतर्गत KYM पोर्टल पर इस ऐप के माध्यम से अपने मोबाइल से संबंधित विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
संचार साथी पोर्टल से KYM app डाउनलोड किस प्रकार करें?
- Sanchar saathi portal KYM app डाउनलोड करने के लिए आपको पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- संचार साथी पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद आपको सिटीजन सेंट्रल सर्विसेज के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको CEIR विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको KYM appका विकल्प दिखाई देगा ।
- आप इस विकल्प पर क्लिक कर इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
- अथवा आप प्ले स्टोर से भी इस ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
संचार साथी पोर्टल KYM app के फायदे
- इस KYM app के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आप जो फोन खरीद रहे हैं वह वैध है या नहीं ?
- या आपको IMEI नंबर से छेड़छाड़ कर फोन बेचा जा रहा है जिसका बाद में गलत इस्तेमाल किया जाएगा ।
- आप इस app के माध्य्म से खुद के पैसों की सुरक्षा कर सकते हैं।
- इस app से आप गलत मोबाइल, संदिग्ध मोबाइल खरीदने से बचते हैं।
Sanchar Saathi Portal Helpline Number और Portal Login
Sanchar saathi portal login के लिए आप sancharsaathi.gov.in वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं और किसी प्रकार का सुझाव या शिकायत दर्ज करने के लिए [email protected]
अथवा CEIR हेल्पडेस्क टेलीफोन 14422 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
Conclusion of Sanchar Saathi Portal
इस प्रकार यदि आप भी दूरसंचार के क्षेत्र में अपने मोबाइल को सुरक्षित रखना चाहते हैं या मोबाइल के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार की फ्रॉड या क्राइम से बचना चाहते हैं तो Sanchar Saathi Portal आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है । जहां आप विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । वही मोबाइल डिवाइस अथवा मोबाइल नंबर के माध्यम से होने वाले वित्तीय फ्राड, मानसिक अपराधों तथा शारीरिक अपराधों से सुरक्षित हो सकते हैं।
FAQs of Sanchar Saathi Portal 2024
✔️ Sanchar Saathi क्या है?
संचार साथी पोर्टल भारत सरकार और दूरसंचार विभाग द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण पोर्टल है ,जिसके माध्यम से आप दूरसंचार और मोबाइल के अंतर्गत होने वाले विभिन्न प्रकार के फ्रॉड से बच सकते हैं और दूरसंचार संबंधित सभी प्रकार की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
✔️ संचार साथी पोर्टल पर कौन-कौन सी कंज्यूमर सर्विस उपलब्ध है?
संचार साथी पोर्टल पर know your mobile, know your provider, खोए हुए मोबाइल को ब्लॉक अनब्लॉक करना ,मोबाइल डिवाइस खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से जानना तथा मोबाइल पर आने वाले कॉल एसएमएस को रिपोर्ट करना जैसी विभिन्न सुविधाओं उपलब्ध हैं।
✔️ क्या संचार साथी पोर्टल का कोई app बनाया गया है ?
जी नहीं संचार साथी पोर्टल का कोई ऐप नहीं बनाया गया, हालांकि संचार साथी पोर्टल के अंतर्गत KYM सुविधा ऐप उपलब्ध करवाया गया है।
✔️ संचार साथी पोर्टल पर CEIR मॉड्यूल क्या है ?
संचार साथी पोर्टल पर CEIR माड्यूल सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर है जिसके माध्यम से आप अपने मोबाइल डिवाइस के खोने पर उसे ब्लॉक कर सकते हैं और उसके बारे में पता लगा सकते हैं।
✔️ संचार साथी पोर्टल पर किसी भी फ्रॉड कम्युनिकेशन को रिपोर्ट आप किस मॉड्यूल के अंतर्गत कर सकते हैं ?
संचार साथी पोर्टल पर फ्रॉड कम्युनिकेशन या फ्रॉड एसएमएस अथवा व्हाट्सएप मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए आप पोर्टल के अंतर्गत सिटिजन सेंट्रिक सर्विस में चक्षु मॉड्यूल में रिपोर्ट कर सकते हैं।
✔️ संचार साथी पोर्टल पर आप अपने नाम पर विभिन्न मोबाइल कनेक्शंस वैध अवैध का पता कैसे लगा सकते हैं?
संचार साथी पोर्टल के माध्यम से आप अपने नाम पर लिए जाने वाले विभिन्न कनेक्शंस वैध अथवा अवैध का पता लगाने के लिए TEFCOP विकल्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।