UAN Login 2024: कर्मचारी भविष्य निधि खाता में लॉगिन कैसे करें?
यदि आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कोई मेंबर हैं या फिर आपका अकाउंट इस निधि में है तो आपके पास UAN नंबर अर्थात Universal Account Number (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) जरूर होगा। यह नंबर प्रत्येक सदस्य को एक बार जारी किया जाता है।
जिसके माध्यम से संबंधित व्यक्ति अपने PF अकाउंट को मैनेज कर सकता है, सर्विस रिकॉर्ड देख सकता है, KYC डीटेल्स देख सकता है, तथा अन्य कई सेवाओं का लाभ ले सकता है। इन सभी सेवाओं का लाभ अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के माध्यम से लॉगिन करके (UAN Login) लिया जा सकता है।
अपने कर्मचारी भविष्य निधि खाता (EPF Account) में Login करने के लिए, अपने व्यक्तिगत विवरण को जानने के लिए, सर्विस रिकॉर्ड को देखने तथा अन्य सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए नीचे दी गई जानकारी को अंत तक पढ़े।
National Cyber Crime Reporting Portal
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN Login)
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर एक 12 अंकों का नंबर होता है, जो श्रम तथा रोजगार मंत्रालय की ओर से जारी किया जाता है। यह एक तरह से व्यक्ति की Provident Fund आईडी है, जो व्यक्ति को उसकी सर्विस के दौरान प्रदान होती है।
Employees’ Provident Fund Organisation अपने सभी नामांकित सदस्यों तथा देश के सभी सरकारी कर्मियों के लिए इसी यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के माध्यम से प्रोविडेंट फंड जैसी सेवाओं का लाभ देता है।
EPFO मेंबर पोर्टल या UAN मेंबर पोर्टल के माध्यम से यह सभी सरकारी कर्मचारी और सदस्य अपने UAN का प्रयोग करके PF अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं, उसको ट्रैक कर सकते हैं, तथा स्टेटस को भी चेक कर सकते है।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)
Employees’ Provident Fund Organisation अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि संगठन भारत सरकार का एक ऐसा संगठन है जिस पर देश के सभी सरकारी कर्मचारियों के भविष्य निधि खाता, पेंशन खाता, तथा बीमा योजनाओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी है। UAN Login के माध्यम से यह सभी कर्मचारी तथा पेंशन भोगी अपने इन्हीं खातों को एक्सेस कर सकते हैं।
किसी भी सरकारी कर्मचारी का सेवा अवधि के दौरान PF के रूप में वेतन का कुछ हिस्सा कटता है। यह सभी राशि संबंधित व्यक्ति के PF अकाउंट में जमा की जाती है। ताकि सेवानिवृत्ति की बाद एकमुस्त रकम के रूप में Provident Fund को दिया जा सके। कोई भी व्यक्ति अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और पासवर्ड का प्रयोग करके कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पोर्टल पर लॉगिन कर सकता है।
UAN Login Portal 2024: Overview
आर्टिकल का नाम | UAN Login |
किसने शुरू किया | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने |
वर्ष | 2024 |
योजना का उद्देश्य | EPFO के सभी नामांकित सदस्यों तथा देश के सभी सरकारी कर्मियों के लिए उनके PF खाते की पहुच प्रदान करना। |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php
https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ |
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) की विशेषताएं
- यह नंबर परमानेंट नंबर है। नौकरी बदलने के बावजूद भी है नंबर FIX रहता है। नौकरी बदलने पर नए नियोक्ता को यही UAN बताना पड़ता है तभी आपका नया PF अकाउंट आपके UAN से लिंक किया जाएगा।
- UAN के माध्यम से सभी कर्मचारी अपने पैसों को आसानी से निकाल सकते हैं और उसको ट्रैक भी कर सकते हैं। क्योंकि सभी अकाउंट, चाहे वह नए हो या पुराने, आपके एक ही UAN से लिंक होते हैं।
- आपका UAN, आपके नियोक्ता के पास भी रहता है। क्योंकि इसके माध्यम से ही वह प्रोविडेंट फंड में पैसे जमा करता है।
- जब भी कोई नियोक्ता कंपनी या संस्था आपके अकाउंट में पैसे जमा करती है या कोई अन्य परिवर्तन करती है तब इस नंबर के माध्यम से ही आपको SMS प्राप्त होता है।
- यदि आप नौकरी बदलते हैं और पुराने फंड को नए PF अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपको बस KYC करनी पड़ती है। फिर ऑटोमेटिक फंड ट्रांसफर हो जाता है।
UAN Login कैसे करें?
- UAN e-service पोर्टल पर Login करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब होम पेज पर मेनू में Services नाम से एक लिंक दिया होगा, जिस पर CLICK कर दें।
- Services के ड्रॉप डाउन मेनू में For Employees’ पर CLICK कर दें।
- अगले पेज पर नीचे Services के Section में Member UAN/Online Service (OCS/OTCP) का विकल्प दिखाई देगा जिस पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही आपको EPF इंडिया के यूनिफाइड पोर्टल पर भेज दिया जाएगा।
- आप चाहे तो https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ इस लिंक के माध्यम से डायरेक्ट यूनिफाइड पोर्टल पर पहुंच सकते हैं।
- इसके बाद दाहिनी तरफ Login का Section दिया होगा, जहां आपसे UAN नंबर और पासवर्ड को पूछा जाएगा।
- अपने UAN और पासवर्ड को दर्ज करके नीचे दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- अंत में Sign in पर CLICK कर दें।
- इस तरह आप उन Login कर पाएंगे।
- यदि आपका UAN गुम गया है या फिर नहीं मिल रहा तो नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से उसे ढूंढ सकते हैं।
अपना UAN Number कैसे जाने?
- UAN नंबर जानने के लिए सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ऊपर दी गई प्रक्रिया से यूनिफाइड पोर्टल तक पहुंचना है।
- या फिर यहां epfindia करके https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ EPF इंडिया के यूनिफाइड पोर्टल के होम पेज पर पहुंचे।
- यहां आपको Important Links का एक Section दिखाई देगा।
- इस Section में Know your UAN के लिंक पर CLICK कर दें।
- अब अगले पेज पर आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके Request OTP पर CLICK करें।
- CLICK करते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे दर्ज करके वेरिफिकेशन कर ले।
- वेरिफिकेशन के बाद आपकी स्क्रीन पर आपकी डिटेल आ जाएगी जहां UAN नंबर भी दर्ज होगा।
अपने UAN Login पासवर्ड तथा मोबाइल नंबर को कैसे बदलें?
यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं या फिर अन्य किसी कारण से पासवर्ड को बदलना चाहते हैं और साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी बदलना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप को Follow करें –
- सबसे पहले EPF इंडिया के यूनिफाइड पोर्टल पर Login Section में जाएं।
- Login Section में नीचे Forgot Password का एक लिंक दिखाई देगा, जिस पर CLICK कर दें।
- अगले पेज पर आपको अपना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर अर्थात UAN दर्ज करना होगा।
- इसके बाद दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट पर CLICK कर दें।
- अब आपके पुराने मोबाइल नंबर पर OTP भेजने के लिए पूछेगा। जिसमें आपको नहीं पर CLICK कर देना है।
- अब अगले पेज पर आपको अपना नाम, जन्मतिथि, आदि को दर्ज करना है।
- इसके बाद Verify पर CLICK कर दें।
- अब आपको अपने पैन नंबर या आधार नंबर की सहायता से विवरण को सत्यापित करना होगा।
- सत्यापन के पश्चात अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करके Send OTP पर CLICK कर दें।
- अब नए नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करके उसे Verify कर ले।
- इसके बाद आपको अपना नया पासवर्ड दो बार दर्ज करना होगा।
- पासवर्ड दर्ज करने के बाद सबमिट पर CLICK कर दें।
- इस तरह आपका नया मोबाइल नंबर और नया पासवर्ड EPFO के पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा।
UAN मेंबर पोर्टल पर रजिस्टर करने या UAN Activation करने की प्रक्रिया
- यदि आप UAN Login Portal पर रजिस्टर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना UAN एक्टिव करना पड़ेगा।
- UAN Activate करने के लिए सबसे पहले EPF इंडिया के यूनिफाइड पोर्टल पर जाएं।
- अब होम पेज पर आपको Important Links के Section में Activate UAN का लिंक दिखाई देगा जिस पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जाएगा, जहां आपको अपनी कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी जैसे- आपका UAN मेंबर आईडी, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, आदि।
- सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद नीचे दी गई शर्तों को पढ़कर उस पर टिक कर दें।
- अंत में Get Autherization Pin पर CLICK कर दें।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक Pin आएगा जिसको दर्ज करके वेरिफिकेशन कर ले।
- Pin Autherization के बाद आपका UAN एक्टिवेट कर दिया जाएगा और आपको एक पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
- इस पासवर्ड तथा अपने उन का उपयोग करके आप EPF अकाउंट में लॉगिन कर पाएंगे।
UAN Service Portal पर UAN Login से मिलने वाली सेवाएं तथा लाभ-
जैसा कि आप जानते हैं कि UAN ई-सेवा पोर्टल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सभी कर्मचारी के लिए UAN Login के माध्यम से कई सुविधाओं का लाभ देती है। इन सुविधाओं में शामिल हैं-
- आप अपने EPF अकाउंट से संबंधित कई जानकारियां देख सकते हैं। जैसे- अपनी प्रोफाइल पर CLICK करके अपनी पर्सनल जानकारी ले सकते हैं, आप अपने जीवन का सर्विस रिकॉर्ड देख सकते हैं, इसमें कंपनियां/संस्था का नाम EPF से जुड़ने तथा खत्म होने की अवधि, आदि की जानकारी मिल जाती है। इसके अलावा EPF की पासबुक को देख सकते हैं, डाउनलोड कर सकते हैं और UAN कार्ड को भी देख सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
- UAN Login के माध्यम से आप अपनी कुछ व्यक्तिगत जानकारी को मैनेज भी कर सकते हैं। जैसे- आप अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को बदल सकते हैं, अपनी KYC की जानकारी को भी बदला जा सकता है।
- प्रोविडेंट फंड से पूरा या फिर थोड़ा पैसा निकालने के लिए फॉर्म नंबर 31, 19 तथा 10c के माध्यम से क्लेम भी कर सकते हैं।
- आप अपने पुराने पीएफ अकाउंट से नए पीएफ अकाउंट में फंड को ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
- यदि आपने अपने EPF को क्लेम किया है तो आप Track Claim Status पर जाकर अपने EPF क्लेम के स्टेटस को चेक भी कर सकते हैं।