Meri Yojana

Rashtriya Vayoshri Yojana 2024: Eligibility, Benefits, Apply & Status

rashtriya vayoshri yojana

आज हम बात करने वाले हैं, Rashtriya Vayoshri Yojana के बारे में हम आपको इसके बारे में सारी जानकारी देंगे इसीलिए आपसे निवेदन है कि आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े । भारतीय सरकार ने भारत के नागरिकों के लिए इस योजना को लाया है । 

नागरिकों के हित को ध्यानपूर्वक देखते हुए बहुत सारी योजना लाई गई है । जिसमें सभी लोगों को शामिल किया गया है, लेकिन यह Rashtriya vayoshri Yojana है, जिसमें राष्ट्रीय वयोश्री, जो गरीब वरिष्ठ नागरिकों को सहायता पहुंच जाएगी। इस योजना के अंतर्गत जो भी लोग अपने वृद्ध उमर में पहुंच चुके हैं, यह योजना उनके लिए लाई गई है । 

इस Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 के अंतर्गत व्हीलचेयर से लेकर के उनकी जितनी भी आवश्यकताओं की चीज हैं, उन्हें निशुल्क प्रदान किया जाएगा और उनकी मदद की जाएगी । इस योजना का लाभ पाने के लिए आपको भारतीय नागरिक होना अति आवश्यक है । 

तथा इसके लिए व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरनी होती है, तभी आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे । आगे इस लेख में हमने आपकी सारे प्रश्नों के उत्तर दिए हैं । जैसे आप कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, किन-किन को इस योजना का लाभ मिलेगा, पंजीकरण के तत्व पश्चात कब तक इस योजना का लाभ मिलेगा, इसीलिए ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

Sahaj Jan Seva Kendra

Swarna Jayanti Gram Swarozgar Yojana

EGramSwaraj

राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या हैं (Rashtriya Vayoshri Yojana Kya Hai)

आपको बता दे की राष्ट्रीय वयोश्री योजना एक ऐसी योजना है, जो की वृद्ध लोगों के लिए लाई गई है, जिससे भारतीय बुजुर्ग को सहायता मिल सके। इस योजना का सबसे बड़ी प्रेरणा यह है कि वृद्ध लोगों की निशुल्क सहायता की जाएगी उनके जरूरत की जितनी भी चीज होगी उन्हें मुफ्त में प्रदान की जाएगी । 

इस Rashtriya Vayoshri Yojana 2024 का लाभ उन लोगों को ही मिलेगा जो आर्थिक रूप से कमजोर होंगे या फिर जो किसी कारणवश अपने जरूरत की चीज नहीं ला सकते। 

इस योजना के माध्यम से भारत सरकार ने उन्हें विभिन्न प्रकार की सहायता और आवश्यक वस्तुओं को देने का फैसला किया है। योजना का लाभ भारतीय नागरिक को आसानी से मिल जाएगा लेकिन आपकी उम्र 60 साल से ऊपर की होनी चाहिए तभी आप इसके लिए योग्य होंगे । 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति के पास बीपीएल या एपीएल कार्ड होना बहुत जरूरी है साथी योजना के लिए जब आवेदन करेंगे तो उनके पास कुछ दस्तावेजों का भी होना जरूरी है जैसे कि आधार कार्ड राशन कार्ड इत्यादि ।

Rashtriya Vayoshri Yojana Overview 

योजना का  नाम राष्ट्रीय वयोश्री योजना (Rashtriya Vayoshri Yojana)
इनके द्वारा शुरू किया गया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लॉन्च की तारीक वर्ष 2017
लाभार्थी गरीब वृद्धजन
उद्देश्य वरिष्ठ नागरिको को सहायक उपकरण प्रदान करना
आवेदन  प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.alimco.in/index.aspx

Rashtriya Vayoshri Yojana का उद्देश (Rashtriya vayoshri Yojana Objective)

Rashtriya vayoshri Yojana उद्देश गरीबों की मदद करने का है, और जो भी लोग गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, और जिनके पास भी आईपीएल और बीपीएल कार्ड है । उनको इस योजना का लाभ मिलेगा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जितने भी बुजुर्ग हैं। 

उन्हें व्हील चेयर दी जाएगी और सरवन यात्रा, चश्मा और अन्य प्रकार की सहायता की जाएगी। 2011 के जनगणना के आंकड़ों के अनुसार भारत में वरिष्ठ नागरिकों की आबादी 10.38 करोड़ है। ऐसे नागरिकों का एक बड़ा हिस्सा बुढ़ापे से जुड़ा हुआ है, और वह सारे किसी न किसी तरीके से विकलांग की तरह से पीड़ित है। 

एक सर्वे के अनुसार पता चला है कि 2026 तक विकलांगों की सूची लगभग 173 मिलियन हो जाएगी। ऐसे में सरकार ने इस योजना को लाया है ताकि सारे बुजुर्ग लोगों को इसका लाभ मिल सके । इस योजना से लगभग देश भर में 520000 विकलांग नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद बताई जा रही है ।

Rashtriya Vayoshri Yojana मुख्य विशेषता (Rashtriya vayoshri Yojana Benefits & Key Feature)

  • विकलांग नागरिकों को सबसे पहले इस योजना का लाभ देना और निशुल्क उपकरणों का वितरण करना ।
  • एक ही व्यक्ति में से एक से अधिक विकलांगता पाए जाने की स्थिति में प्रति एक विकलांगता के संबंध में सहायक उपकरण दी जाएगी ।
  • सभी जिलों में लाभार्थियों को पहचान राज सरकारे संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों द्वारा जिला कलेक्टर के अध्यक्षता वाले समिति के माध्यम से मदद की जाएगी । 
  • इस योजना का लाभ प्रत्येक जिले में 30% से ज्यादा लाभार्थी महिला होनी चाहिए ।
  • Rashtriya vayoshri Yojana में उपकरणों का वितरण कैंप मोड में किया जाएगा ।
  • राज्य सरकार संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन स्तरीय समिति भी बीपीएल श्रेणी से संबंधित विकलांग नागरिकों की पहचान के लिए एनसीईआरटी क्षेत्र के किसी अन्य योजना के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले बीपीएल लाभार्थियों के आंकड़ों का उपयोग कर सकते हैं ।
  • इस Rashtriya vayoshri Yojana का लाभ देश भर के 5,200,00 नागरिकों को नागरिकों को लाभ प्रदान करने का दावा किया जा रहा है ।
  • इन उपकरणों से वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आयु से संबंधित शारीरिक समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी और उन्हें बेहतर जीवन जीने का मौका दिया जाएगा जबकि उनकी परिवार के अन्य सदस्यों पर उनकी निर्भरता को कम किया जाएगा।
  • सन् 2011 की जनगणना अनुसार, भारत में 10.38 करोड़ वरिष्ठ नागरिक हैं। 70 फीसदी से अधिक वरिष्ठ नागरिक ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करते हैं और उनमें से एक बड़ा प्रतिशत वृद्धावस्था से जुड़ी अक्षमताओं से पीड़ित है। राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024 में इन सभी वृद्ध नागरिकों की सहायता करने का लक्ष्य है।
  • प्रारंभ में यह योजना बीपीएल वरिष्ठ नागरिकों के लिए थी, लेकिन अब इसे 15,000 रुपये से अधिक मासिक आय वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी लागू कर दिया गया है ।

Rashtriya Vayoshri Yojana की योग्यता (Rashtriya Vayoshri Yojana Eligibility)

इस योजना का लाभ विद और विशेष नागरिकों को दिया जाएगा भारत सरकार द्वारा लाई गई है यह योजना है । मां का लाभ उठाने के लिए इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आर्थिक रूप से कमजोर होना होगा और आपके पास बीपीएल कार्ड होना चाहिए बाकी जानकारी हमने नीचे सूची में बताइए है। 

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय नागरिक होना जरूरी है ।
  • और आपकी उम्र कम से कम 60 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए ।
  • अगर आपके पास बीपीएल या फिर एपीएल कार्ड है तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं यह योजना सिर्फ बीपीएल और एपीएल कार्ड वालों के लिए लाई गई है ।
  • आर्थिक रूप से कमजोर हैं तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा ।
  • इस योजना के लिए जितनी भी आवश्यकता दस्तावेज है, वह सारी आपके पास होनी चाहिए ।
  • इस योजना का लाभ केवल वरिष्ठ लोगों को ही मिलेगा । विकलांगता सुनने में कमी दातों का गिरना चलने फिरने में क्षमता इत्यादि ।

Rashtriya vayoshri Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज । (Rashtriya Vayoshri Yojana Document List)

योजना के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत है जिसकी तो सहायता से आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे नीचे दिए गए सूची में हमने आपको सारी जानकारी दी है । 

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पेंशन 
  • विकलांगता को मेडिकल रिपोर्ट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो 

Rashtriya Vayoshri Yojana समर्थित उपकरण 

इस योजना के जरिए करोड़ों लोगों की मदद की जाने की आशंका बताई जा रही है हम आपको बताने के इस योजना में लाभार्थी को किस-किस उपकरण से लाभ मिलेगी जितने भी लोग किसी योजना के लिए आवेदन करेंगे उन्हें किस प्रकार की सहायता दी जाएगी ।

  • चलने की छड़ी
  • कोहनी बैसाखी
  • वॉकर / बैसाखी
  • ट्राइपॉड / क्वाडपॉड
  • कान की मशीन
  • व्हीलचेयर
  • कृत्रिम डेन्चर
  • चश्मा

Rashtriya Vayoshri Yojana के अंदर आने वाले जिले। 

  • इस योजना का लाभ देने के लिए कोई 325 जिलों का चयन किया गया है ।
  • लाभार्थियों की पहचान के लिए मूल्यांकन शिविर 135 जिलों में पूरी कर दी जा चुकी है।
  • तो भारत में 77 वितरण कैंप आयोजित की जा चुकी है जिसमें बीपीएल श्रेणी के 70939 विकलांग नागरिकों को लाभ मिल चुका है।

राष्ट्रीय व्योश्री योजना के द्वारा उठाए गए नागरिकों की राज्यवार और वर्षवार संख्या।

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश लाभार्थियों की संख्या 2017-18 लाभार्थियों की संख्या 2018-19
आंध्र प्रदेश 2720 2682
अरुणाचल प्रदेश 38
बिहार 1665 2614
छत्तीसगढ़ 31
दिल्ली 1480 1384
गोवा 2407
गुजरात 2760
हरियाणा 1611 5639
हिमाचल प्रदेश 76 118
झारखंड 2196
कर्नाटका 1316
केरला 687 275
लक्ष्यदीप 528
मध्य प्रदेश 3980 10959
महाराष्ट्र 3126 3217
मेघालय 182 25469
पुडुचेरी 1529
पंजाब 804
राजस्थान 4210
सिक्किम 1814
तमिल नाडु 1152
तेलंगाना 1473
त्रिपुरा 795
उत्तर प्रदेश 4080 2807
उत्तराखंड 1100 1537
कुल लाभार्थियों की संख्या 34069 36870

Rashtriya Vayoshri Yojana ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? (How to Apply for Rashtriya Vayoshri Yojana)

जो भी लोग Rashtriya vayoshri Yojana ka लाभ उठाना चाहते है, उन्हें पहले इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा । आप भी इस योजना का लाभ देना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि किस प्रकार आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं तो नीचे दिए गए सूची को ध्यान से देखे हमने स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप किस तरीके से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं तथा आप किस प्रकार से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • सर्वप्रथम Rashtriya Vayoshri Yojana Online Application के लिए आपको सामाजिक कल्याण विभाग के ऑफिशल साइट पर जाना होगा ऑफिशल साइट पर जाते ही आपको आपके सामने होम पेज देखेगा ।
  • अब आपको इस पेज पर Vayoshri Registration का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प पर क्लिक करना है, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा ।
  • अब इस पेज पे आपको पंजीकरण फार्म दिखेगा, अब आपको पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरना है। जैसे की नाम, पता, राज्य, शहर, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ बर्थ आदि। 
  • सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरने के बाद अब आपको सभी जरूरी दस्तावेज को अपलोड करना है, और कैप्चा कोड को भरना है अंत में आपको अपलोड पे क्लिक करना है।
  • अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं और आपका आवेदन सबमिट हो जाता है ।

Rashtriya Vayoshri Yojana ऑफलाइन आवेदन कैसे करे? 

आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सभी सूची को ध्यान से पढ़ें और आप जान पाएंगे कि आप किस तरीके से ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • पहले आपको सामान्य सेवा केंद्र के निशुल्क पंजीकरण के लिए किसी भी नजदीकी (सीएससी) कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा ।
  • आपको आवेदन प्रक्रिया में मार्गदर्शन मिलेगा और आवश्यक दस्तावेज जमा करने में भी वह आपकी मदद करेंगे ।
  • इस योजना के लिए आवेदन करने हेतु आप जिला प्रशासन कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं ।
  • वहां आपको वहां आपको फॉर्म प्रदान किया जाएगा और आपका मार्गदर्शन कराया जाएगा।
  • आप इस योजना का लाभ स्थानीय सरकारी कार्यालय जैसे नगर निगम या पंचायत में भी जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
  • आपको फॉर्म  दिया जाएगा और आपसे आवश्यक दस्तावेज जमा करने को कहा जाएगा इस तरीके से आप ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे इस योजना के लिए और इस योजना का लाभ उठा सकेंगे ।

Rashtriya Vayoshri Yojana आवेदन की स्थिति (Rashtriya Vayoshri Yojana Status Check)

अगर आपने भी आवेदन कर दिया है और आप जानना चाहते हैं कि आपका आवेदन की प्रक्रिया की स्थिति क्या है तो नीचे दिए गए जानकारी को देखे हमने आपको बताया है कि आप किस प्रकार से इस योजना के आवेदन की स्थिति जान सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना के ऑफिशल साइट पर जाना होगा ऑफिशल वेबसाइट पर जाते ही आपको एक होम पेज दिखेगा ।
  • अब आपके सामने होम पेज पर ट्रैक एंड व्यू का ऑप्शन दिखाई देगा उसे विकल्प को चूज करना है और अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा ।
  • इस पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भर देना है और सर्च बटन पर क्लिक कर देना तुरंत ही आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति दिखाई दे जाएगी ।
  • से आप जान पाएंगे कि आपकी आवेदन की स्थिति फिलहाल क्या है ।

राष्ट्रीय वायोश्री योजना का भविष्य (Rashtriya Vayoshri Yojana Future)

लाभार्थियों का विस्तार 

इस योजना के तहत अभी तक केवल गरीबी रेखा से नीचे वाले वरिष्ठ नागरिकों को ही सहायता प्रदान की जा रही है किंतु भविष्य में गरीबी रेखा से ऊपर वाले वरिष्ठ नागरिकों को भी इस योजना के तहत सब्सिडी के साथ सहायक उपकरण प्रदान किए जाने पर विचार किया जा सकता है। 

उपकरणों की श्रेणी में बढ़ोतरी 

योजना के तहत वर्तमान काल में जितने उपकरण शामिल हैं भविष्य काल में कृत्रिम अंग, स्मरण सहायक उपकरण और टेलीमेडिसिन सुविधाओं को भी शामिल कर इस योजना को और अधिक सफल बनाया जा सकता है। इस योजना के तहत दृश्य नागरिकों के स्वास्थ्य और स्वतंत्रता को और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है 

बाहरी पहुंच में सुधार 

इस योजना को और अधिक सफल बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक रूप में जनप्राचार अभियान चलाए जा सकते हैं इसके साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से और अधिक सुगम बनाया जा सकता है। 

निजी क्षेत्र की भागीदारी 

योजना की सफलता के लिए सरकार को निजी कंपनियों को काम दर पर सहायक उपकरण बनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे कि अधिक मात्रा में उपकरणों की प्राप्ति हो।

डिजिटल निगरानी 

उचित प्रकार से योजना की निगरानी के लिए एक मजबूत तथा सफल डिजिटल मंच की स्थापना की जा सकती है इससे आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने में भी सहायता मिलेगी तथा उपकरणों के सही वितरण पर भी नजर रखी जा सकेगी। 

यदि सरकार इन पहलुओं को लागू करती है तो वह राष्ट्रीय व्यवसाय योजना का दायरा बढ़ाकर देश के अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों तक इस योजना के लाभ को पहुंच पाएंगे। जितने अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा पाएंगे उतने ही अधिक वरिष्ठ नागरिकों को स्वतंत्र जीवन जीने में सहायता प्राप्त होगी।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 2024 हेल्पलाइन नंबर (Rashtriya Vayoshri Yojana Helpline)

यदि आपको राज्य सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना  के माध्यम से लाभ के लिए आवेदन करने में परेशानी हो रही है, तो सहायता उपलब्ध है। सरकार ने सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर प्रदान किया है। इस योजना से सम्भंदित हेल्पलाइन नंबर, 1800-180-5129 हैं। यदि आपको आवेदन प्रक्रिया के दौरान कोई कठिनाई आती है तो बस इस नंबर पर संपर्क करें। 

Conclusion of Rashtriya Vayoshri Yojana

इस लेख में हमने जाना है की, भारतीय सरकार ने विकलांक नागरिकों के लिए Rashtriya Vayoshri Yojana लाया है। जिनका भी उमर 60 से ऊपर है, और आप भी आर्थिक स्थिति से कमजोर है तो उन सभी भारतीय लोगो को इस योजना का लाभ मिलेगा। अगर आपका भी नाम कार्ड में है तो आप आसानी से इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का लाभ के लिए जिन भी दस्ताबेज की जरूरत है हमने इस लेख में बताया है। 

FAQs of Rashtriya Vayoshri Yojana

✔️ राष्ट्रीय वयोश्री योजना क्या है?

राष्ट्रीय वयोश्री योजना भारत सरकार की एक पहल है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान करती है।

✔️ इस योजना का लाभ उठाने के लिए आयु सीमा क्या है?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

✔️ कौन-से सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत मिलते हैं?

योजना के अंतर्गत चलने में सहायता के लिए उपकरण जैसे – छड़ी, बैसाखी, वॉकर, व्हीलचेयर आदि मिलते हैं. इसके अलावा, श्रवण यंत्र, कृत्रिम दांत और चश्मा भी प्रदान किए जा सकते हैं।

✔️ योजना का लाभ लेने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

आवश्यक दस्तावेजों में आयु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड (BPL श्रेणी को इंगित करता हुआ), प photographs और चिकित्सकीय प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) शामिल हो सकते हैं। 

✔️ इस योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया राज्य/संस्थान अनुसार अलग-अलग हो सकती है। आमतौर पर, जिला सामाजिक कल्याण कार्यालय या नामित चिकित्सा संस्थानों में आवेदन जमा किया जा सकता है।

✔️ क्या इस योजना का लाभ महिलाओं को भी मिलता है?

हां, निश्चित रूप से। इस योजना के तहत महिलाओं को भी समान रूप से लाभ मिलता है। सरकार का लक्ष्य यह है कि जहाँ तक संभव हो, प्रत्येक जिले में 30% महिला लाभार्थी बनाए जाएं।

✔️ क्या इस योजना के लिए कोई शुल्क है?

नहीं, यह पूरी तरह से निःशुल्क सरकारी योजना है। सहायक उपकरण निशुल्क प्रदान किए जाते हैं।

✔️ इस योजना के अंतर्गत कितने वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है?

इस योजना के तहत पूरे देश में 5 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

✔️ इस योजना की शुरुआत कब हुई थी?

राष्ट्रीय वयोश्री योजना 1 अप्रैल 2017 को शुरू की गई थी।

✔️ इस योजना को किस मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है?

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस योजना को चलाया जाता है।

✔️ क्या इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसी पहचान पत्र की आवश्यकता होती है?

हां, योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास वैध पहचान पत्र होना चाहिए। (विवरण राज्य/संस्थान अनुसार भिन्न हो सकते हैं)

✔️ क्या इस योजना में कोई आय सीमा निर्धारित है?

हां, इस योजना का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को गरीबी रेखा से नीचे (BPL) जीवन यापन करना चाहिए।

✔️ क्या इस योजना के तहत मिलने वाले उपकरणों का चुनाव हम कर सकते हैं?

नहीं, आपकी आवश्यकता के आधार पर चिकित्सकीय परामर्श के बाद उपकरणों का निर्धारण किया जाएगा।

Other Yojana:

  • All Posts
  • Admit Card
  • Agra
  • Agriculture & Farmer Yojana
  • Agriculture Yojana
  • Ahmedabad
  • Amritsar
  • Andaman and Nicobar Islands Ration Card
  • Andaman and Nicobar Islands Sarkari Yojana
  • Andhra Pradesh Ration Card
  • Andhra Pradesh Sarkari Yojana
  • Arunachal Pradesh Ration Card
  • Arunachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Assam Ration Card
  • Assam Sarkari Yojana
  • Aurangabad
  • Banking Yojana
  • Bengaluru
  • Bhopal
  • Bihar Ration Card
  • Bihar Sarkari Yojana
  • Business Fund Yojana
  • Central Government Sarkari Yojana
  • Chandigarh Ration Card
  • Chandigarh Sarkari Yojana
  • Chemical & Fertilizer Yojana
  • Chennai
  • Chhattisgarh Ration Card
  • Chhattisgarh Sarkari Yojana
  • Coimbatore
  • Commerce & Industry Yojana
  • CSC Digital Seva Portal
  • Dadra & Nagar Haveli Sarkari Yojana
  • Daman & Diu Ration Card
  • Daman & Diu Sarkari Yojana
  • Delhi Ration Card
  • Delhi Sarkari Yojana
  • Education & Learning Yojana
  • Education Yojana
  • Entrepreneur Yojana
  • Faridabad
  • Finance & Banking Yojana
  • Finance Yojana
  • Forest & Climate Yojana
  • Goa Ration Card
  • Goa Sarkari Yojana
  • Gramin Vikas Yojana
  • Gujarat Ration Card
  • Gujarat Sarkari Yojana
  • Guwahati
  • Haryana Ration Card
  • Haryana Sarkari Yojana
  • Health & Wellness Yojana
  • Himachal Pradesh Ration Card
  • Himachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Hyderabad
  • Indore
  • IT & Technology Yojana
  • Jaipur
  • Jammu and Kashmir Ration Card
  • Jammu and Kashmir Sarkari Yojana
  • Jamshedpur
  • Jharkhand Ration Card
  • Jharkhand Sarkari Yojana
  • Jodhpur
  • k
  • Karnataka Ration Card
  • karnataka Sarkari Yojana
  • Kerala Ration Card
  • Kerala Sarkari Yojana
  • Kisan Vikas Yojana
  • Kochi
  • Kolkata
  • Ladakh Ration Card
  • Ladakh Sarkari Yojana
  • Lakshadweep Ration Card
  • Lakshadweep Sarkari Yojana
  • Law & Justice Yojana
  • Lucknow
  • Ludhiana
  • Madhya Pradesh Ration Card
  • Madhya Pradesh Sarkari Yojana
  • Maharashtra Ration Card
  • Maharashtra Sarkari Yojana
  • Mangaluru
  • Manipur Ration Card
  • Manipur Sarkari Yojana
  • Meerut
  • Meghalaya Ration Card
  • Meghalaya Sarkari Yojana
  • Mizoram Ration Card
  • Mizoram Sarkari Yojana
  • MSME Schemes Yojana
  • Mumbai
  • Nagaland Ration Card
  • Nagaland Sarkari Yojana
  • Nagpur
  • Nasik
  • New Delhi
  • Odisha Ration Card
  • Odisha Sarkari Yojana
  • Parivahan
  • Patna
  • PM Awas Yojana
  • PM Kisan Yojana
  • PM Kishan Yojana
  • PM Modi Yojana
  • PM Rojgar Yojana
  • Puducherry Ration Card
  • Puducherry Sarkari Yojana
  • Pune
  • Punjab Ration Card
  • Punjab Sarkari Yojana
  • Rajasthan Ration Card
  • Rajasthan Sarkari Yojana
  • Rajkot
  • Ration Card
  • Rural Yojana
  • Sarkari Yojana
  • Sarkari Yojana Notification
  • Scholarship Yojana
  • Sikkim Ration Card
  • Sikkim Sarkari Yojana
  • State Wise Sarkari Yojana
  • Student Yojana
  • Surat
  • Tamil Nadu Ration Card
  • Tamil Nadu Sarkari Yojana
  • Telangana Ration Card
  • Telangana Sarkari Yojana
  • The Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu Ration Card
  • Tripura Ration Card
  • Tripura Sarkari Yojana
  • Uncategorized
  • Urban Yojana
  • Uttar Pradesh Ration Card
  • Uttar Pradesh Sarkari Yojana
  • Uttarakhand Ration Card
  • Uttarakhand Sarkari Yojana
  • Vadodara
  • Varanasi
  • Vishakhapatnam
  • West Bengal Ration Card
  • West Bengal Sarkari Yojana