Bhunaksha Odisha 2024: Village List, Plot Details, App Download & Map
Bhunaksha Odisha Kya Hai? उड़ीसा सरकार के द्वारा चलाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल जिसका नाम भू-नक्शा ओडिशा है जिसे आसान भाषा में “भूनाक्ष” भी कहा जाता है। बता दे की उड़ीसा राज्य सरकार इस पोर्टल के जरिए राज्य में रहने वाले लोगों के भूमि का रिकॉर्ड इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान करती है, उड़ीसा राज्य में रहने वाले आम नागरिक इस पोर्टल का उपयोग करके अपने जमीनके बारे में हर एक छोटी से छोटी तथा बड़ी से बड़ी जानकारी को बेहद आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो भुनक्षा एक ऑनलाइन पोर्टल वेबसाइट है जिसके जरिए उड़ीसा में रहने वालेआम नागरिक इस पोर्टल के उपयोग से अपने जमीन से जुड़े दस्तावेज, साथ ही जमीन का मालिकाना हक से संबंधित जानकारी एवं जमीन का नक्शा तथा तहसील इत्यादि जानकारी को बेहद आसानी से इस पोर्टल के जरिए प्राप्त कर सकते हैं यह पोर्टल बिल्कुल मुफ्त में यह सभी सेवाएं प्रदान करती है।
Bhunaksha Odisha Overview
विशेषता | विवरण |
परिभाषा | ओडिशा राज्य सरकार द्वारा भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण और ऑनलाइन वितरण के लिए विकसित एक पोर्टल |
उद्देश्य | नागरिकों को आसानी से और पारदर्शी रूप से भूमि रिकॉर्ड तक पहुंच प्रदान करना |
सेवाएं | भूमि अभिलेख (ROR) देखें, भू-नक्शा (Map View) देखें, तहसील जानकारी प्राप्त करें |
वेबसाइट | bhunaksha odisha nic in |
मोबाइल ऐप | https://bhulekh.ori.nic.in/ |
Bhunaksha Odisha Map
Bhu Naksha Odisha उड़ीसा राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया यह एक ऑनलाइन पोर्टल है जो कि ओडिशा में रहने वाले आम नागरिक को कब जमीन के रिकॉर्ड को ऑनलाइन देखनाकी अनुमति प्रदान करता है, इस bhunaksha odisha map के जरिए उड़ीसा राज्य में रहने वाले आम जनता अपने जमीन का नक्शा या नहीं मानचित्र का दृश्य बिलकुल आसानी से देख सकते हैं।
यहां तक की इस पोर्टल का एक मोबाइल एप्लीकेशन भी है जिसेउड़ीसा राज्य के गांव में रहने वाले आम जनता अपने फोन में डाउनलोड करके और इस वेबसाइट bhunaksha odisha nic in के जरिए अपने जमीन संबंधित कार्य का लाभ बेहद आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
Bhunaksha Odisha – उदेश्य तथा लाभ
उद्देश्य
- भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल के जरिएउड़ीसा राज्य में रहने वाले जमीन के मालिक अपने जमीन के दसतबेजो को डिजिटल रूप से डाउनलोड व देख सकते हैं, यानी कि अब आपके दस्तावेज का डिजिटलीकरण भी इस पोर्टल के जरिए कर दिया गया है।
- अब उड़ीसा राज्य के गांव में रहने वाले आम किसान तथा जमीन के मालिक बिल्कुल पारदर्शित रूप से अपने जमीन के अभिलेखों को देख सकते है।
- वही इस पोर्टल को काफी ज्यादायूजर फ्रेंडली एवं भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन को अधिक कुशल एवं प्रभावी रूप से बनाया गया है जो की उपयोगकर्ता के लिए काफी ज्यादा सहूलियत का कार्य कर रहा है।
- इस पोर्टल को लांच होने के बाद से भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी बहुत ज्यादा काम हो गया है, क्योंकि सरकारी दफ्तर में जब भी जमीन के मालिक जाते थे तो उन्हें रिश्वतों का सामना भी करना पड़ता था।
- अब जमीन के दस्तावेजों को ढूंढने के लिए सरकारी दफ्तर जाने का कोई भी जरूरत नहीं है अब उम्मीदवार घर बैठे ही जमीन के दस्तावेज को ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी वजह से भूमि विवाद का समाधान कर पाना बहुत ज्यादा आसान हो गया है।
लाभ
- भू नक्शा उड़ीसा ऑनलाइन पोर्टल को लांच होने के बाद से ही आम नागरिक कोकी परेशानी बहुत ज्यादा काम हो गई है क्योंकि अब आम नागरिक घर बैठे ही अपने जमीन यानी भूमि से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
- यहां तक की भू नक्शा पोर्टल जब से उड़ीसा राज्य ने लांच किया है उसके बाद से ही उड़ीसा राज्य के गांव में रहने वाले जमीन के मालिकों का समय और धन दोनों का बचत होने लगा है।
- यहां तक की इस पोर्टल के जरिए भूमि स्वामित्व का पता लगाना एवं जमीन से संबंधित विवादों को कम करनाइस पोर्टल का मुख्य लाभ माना जा रहा है क्योंकि इस पोर्टल के जरिए जमीन से जुड़ी सभी दस्तावेजों को आसानी से डाउनलोड करके देखा जा सकता है।
- भूमि रिकॉर्ड को ढूंढने के लिए बिल्कुल आसान से तरीके को अपना कर जमीन के मालिक अपने दस्तावेज को ढूंढ सकते हैं यानी की भूमि रिकॉर्ड प्रबंधन ने बिल्कुल प्रदर्शित के साथ कार्य को किया है।
- भू नक्शा उड़ीसा ऑनलाइन पोर्टल आम किसान अपने जमीन के सभी प्रकार के दस्तावेज इस पोर्टल के जरिए निकाल सकते हैं एवं उनके साथ होने वाले भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी भी नहीं होगी।
- अगर दस्तावेज सही सलामत ऑनलाइन के माध्यम से मिल जाता है तो ग्राम में रहने वाले आम किसान के बीच में जमीन संबंधी विवाद होने का चांस भी बहुत कम रह जाता है।
Bhu Naksha Odisha मे उपलब्ध सेवाएं
जानकारी के लिए बता दे की भू नक्शा उड़ीसा ऑनलाइन पोर्टल पर नीचे दिए गए निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध है जिनके जरिए उड़ीसा में रहने वाले किसान इस पोर्टल का लाभ अपने जमीन संबंधित कार्य हेतु बिलकुल आसानी से उठा सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है:-
- भूमि अभिलेख (ROR) देखें
- भू-नक्शा (Map View) देखें
- तहसील जानकारी प्राप्त करें
- नामांतरण
- रिकार्ड ऑफ राइट्स (ROR)
- उत्परिवर्तन
Bhunaksha Odisha – हानी क्या है
भू नक्शा उड़ीसा ऑनलाइन पोर्टल जो उड़ीसा में रहने वाले आम नागरिकों एवं आम किसानों के जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन दिखाने में सुविधा प्रदान करता है लेकिन इस पोर्टल का कुछ नुकसान भी है जिसे नीचे दर्शाया गया है तो उम्मीदवार इन नुकसानों को ध्यान में रखते हुए ही इस पोर्टल का उपयोग करें।
हानियां:
- डेटा सुरक्षा: डाटा चोरी या गलत इस्तेमाल होने का खतरा इस पोर्टल पर हो सकता है इसीलिए उम्मीदवार अपने डाटा का सुरक्षा खुद करें।
- तकनीकी समस्याएं: हालांकि भू नक्शा का ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल एप्लीकेशन खराब भी हो सकती है इसका खास ध्यान जरूर रखें।
- जानकारी की कमी: कुछ लोगों को उड़ीसा सरकार द्वारा लांच की गई भू नक्शा का ऑनलाइन पोर्टल तथा मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करने में कठिनाई भी हो सकती है, हालांकि यह पोर्टल काफी ज्यादा यूजर फ्रेंडली और रेस्पॉन्सिव भी है।
- भ्रष्टाचार: जमीन के स्वामी अपने जमीन संबंधित सभी दस्तावेजों को कृपया कर गुप्त ही रखें आपकी जमीन के दाता के साथ में गलत कार्य भी किया जा सकता है यानी कि आपका दस्तावेज को ऑनलाइन के माध्यम से चुराया भी जा सकता है।
- अवैध कब्जा: अगर आपके जमीन का सारा का सारा रिकॉर्ड ऑनलाइन है तो इससे ऑनलाइन की वजह से अवैध कब्जा का खतरा भी बढ़ सकता है तो उम्मीदवार इसका खास ध्यान रखें और अपने डाटा को गुप्त ही रखें।
- अवैध खनन: भूमि रिकॉर्ड ऑनलाइन होने से अवैध खनन का खतरा बढ़ सकता है।
Bhunaksha Odisha Village Map
आपको जानकर हैरानी होगा कि भूलेख ओडीशा ऑनलाइन पोर्टल आपको सीधे तौर पर पूरे गांव के खेतों का नक्शा प्रधान बिल्कुल भी नहीं करता है हालांकि यह आपका मदद कर सकता है, बता दे कि आप जिस जमीन के भूखंड के विशिष्ट हिस्सा को पता लगाना चाहते हैं आप उसे बिलकुल आसानी से पता लगा सकते हैं।
नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करके उम्मीदवारतथा ग्राम निवासी अपने जमीन से जुड़े हुए भूखंड का पता बिलकुल आसानी से लगा सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है।
- उम्मीदवार सबसे पहले भूलेख उड़ीसा के आधिकारिक वेबसाइट https://bhunakshaodisha.nic.in/ पर जाएं
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद नक्शा वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- सही विकल्प पर क्लिक करने के बाद ड्रॉप डाउन मेनूवाले विकल्प पर क्लिक करें।
- ड्रॉप डाउन मेनू वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार अपने जिले का नाम, अपने तहसील का नाम, तथा गांव का नाम एवं राजस्व विभाग का चयन करें।
- मांगे के सभी जानकारी को ध्यान पर दर्ज करने के बाद उम्मीदवार सर्च वाले बटन पर क्लिक कर दें।
- सर्च वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी जमीन से जुड़े विशिष्ट भूमि खंड के क्षेत्र की जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
Bhunaksha Odisha Plot Details को कैसे देखे?
नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करके उम्मीदवार भूलेख ओडीशा पोर्टल की मदद से अपने प्लॉट का विवरण ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते हैं बता दे कीअपने जमीन का विवरणकी पुष्टि करने हेतु उम्मीदवार को मांगे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
प्लॉट विवरण देखने के लिए:
- भुलेख ओडिशा की वेबसाइट पर जाएं: bhunaksha odisha nic in
- “भूमि अभिलेख (ROR)” टैब चुनें।
- अपनी पसंद का तरीका चुनें:
- खातियान संख्या: यदि आप अपनी खातियान संख्या जानते हैं, तो इसे “खातियान संख्या” क्षेत्र में दर्ज करें।
- प्लॉट संख्या: यदि आप अपनी प्लॉट संख्या जानते हैं, तो इसे “प्लॉट संख्या” क्षेत्र में दर्ज करें।
- किरायेदार का नाम: यदि आप किरायेदार का नाम जानते हैं, तो इसे “किरायेदार का नाम” क्षेत्र में दर्ज करें।
- “खोज” बटन पर क्लिक करें।
- यह आपको आपके प्लॉट का विवरण दिखाएगा, जिसमें शामिल हैं:
- खातियान संख्या
- प्लॉट संख्या
- किरायेदार का नाम
- भूमि का प्रकार
- क्षेत्रफल
- स्वामित्व का विवरण
ऊपर दिए गए सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक उड़ीसा भू नक्शा के ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करने के बाद उम्मीदवार तथा जमीन के मालिक अपने जमीन से संबंधित सभी प्रकार के जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।
Bhunaksha Odisha App को डाउनलोड कैसे करें?
भू नक्शा उड़ीसा हेतु ऑनलाइन पोर्टल (www bhunaksha odisha) के साथ-साथ में मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किए गए हैं जिसका नियंत्रण उड़ीसा के सरकार के पास में है बता दे कि यह मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड केवल स्टोर तथा आईफोन के एप स्टोर पर उपलब्ध है उम्मीदवार अगर आईफोन यूजर है तो वह एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड करें अगर उम्मीदवार एंड्रॉयड यूजर है तो वह मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड के प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
भूलेख उड़ीसा का मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड फोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करें।
- भूलेख उड़ीसा का मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड प्ले स्टोर में डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
- गूगल के प्ले स्टोर को खोलने के बाद “उड़ीसा लैंड रिकॉर्ड इनफॉरमेशन ऐप” को खोजें।
- आपको एक आइकन दिखाई देगा उसके नीचे इंस्टॉल का एक विकल्प दिखाई देगा उसे विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
- इंस्टॉल वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारमोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।
- मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बादअपने प्लॉट का विवरण बिल्कुल आसानी से देख सकते हैं।
अगर जमीन के मालिक आईफोन में उड़ीसा भू नक्शा को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गएकुछ चरणों का पालन करना होगा कभी भी मोबाइल एप्लीकेशन को बिल्कुल आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
- आईफोन मेंएप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर एप स्टोर को खोलें।
- एप स्टोर को खोलने के बाद उम्मीदवार सर्च बार में “उड़ीसा लैंड रिकॉर्ड इनफॉरमेशन” को सर्च करें।
- सर्च करने के बाद इंस्टॉल वाले विकल्प पर क्लिक करें।
- इंस्टॉल होने के बाद मोबाइल एप्लीकेशन को खोले और जमीन से जुड़ी सभी जानकारी कोएक-एक करके प्राप्त करें।
Bhunaksha Odisha Village List को कैसे देखे?
आपको जानकर बेहद हैरानी होगी किभू नक्शा उड़ीसा मोबाइल एप्लीकेशन तथा ऑनलाइन पोर्टल आपको सीधा तौर पर पूरे गांव की सूची प्रदान नहीं करता है लेकिन आपगांव से जुड़ी सभी जानकारी को नीचे दिए गए चरणों को पालन करते हुए प्राप्त कर सकते हैं:-
- “भूमि अभिलेख (ROR)” टैब का उपयोग:
- उम्मीदवार सबसे पहले भूलेख उड़ीसा के आधिकारिक वेबसाइट https://bhunakshaodisha.nic.in/ पर
- आधिकारिक वेबसाइट पर विकसित करने के बाद “भूमि अभिलेख” वाले विकल्प का चयन करें।
- विकल्प का चयन करने के बाद उम्मीदवार “ग्रामवार खोज” वाले विकल्प को चुने।
- साथ ही अपनी पसंद का जिला और तहसील चुनें।
- उसके बाद “खोज” बटन पर क्लिक करें।
- यह आपको उस जिले और तहसील के सभी गांवों की सूची दिखाएगा।
- “भू-नक्शा (Map View)” टैब का उपयोग:
- गाँव की सूची को प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार सबसे पगले भुलेख ओडिशा वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद “भू-नक्शा (Map View)” टैब को चुनें।
- उसके बाद अपनी पसंद का जिला और तहसील चुनें।
- वही वेबसाईट को ज़ूम इन करें और आप गांवों को मानचित्र पर देख पाएंगे।
- “जिला/तहसील/ग्रामवार जानकारी” टैब का उपयोग:
- उम्मीदवार सबसे पहले भुलेख ओडिशा वेबसाइट पर जाएं।
- थिसक उसके बाद “जिला/तहसील/ग्रामवार जानकारी” टैब चुनें।
- अपनी पसंद का जिला और तहसील चुनें।
- “ग्राम सूची” लिंक पर क्लिक करें।
- यह आपको उस जिले और तहसील के सभी गांवों की सूची दिखाएगा।
- जिसे आप देखना चाहते है
ऊपर दिखाए गए कुछ विकल्पों का पालन करके उड़ीसा में रहने वाले किसान तथा जमीन के मालिक अपने जमीन से जुड़े सभी प्रकार के दस्तावेज को देखो डाउनलोड करके अपने जमीनी विवादों को खत्म कर सकते हैं और अपने स्वामित्व को दर्शा सकते हैं।
Bhunaksha Odisha Registration कैसे करें?
अगर उम्मीदवार चाहते हैं कि भुनक्सा ओडीशा के ऑनलाइन पोर्टल पर खुद को रजिस्टर्ड करें तो नीचे दिए गए कुछ चरणों के पालन करके उम्मीदवार खुद को पंजीकृत कर सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार है:-
- उम्मीदवार सबसे पहले भूलेख उड़ीसा के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं https://bhunakshaodisha.nic.in/।
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद नया पंजीकरण वाले विकल्प का चयन करें।
- नया पंजीकरण वाले विकल्प का चयन करने के बाद नीचे मांगी गई निम्नलिखित जानकारी को दर्ज करें जैसे की:-
- पंजीकरण करता है का मोबाइल नंबर,
- ईमेल ऐड्रेस
- पासवर्ड
- सुरक्षा प्रश्न और उत्तर
- पता
- ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा मांगे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद जमीन के मालिक “सबमिट” वाले बटन पर क्लिक करें
- जैसे ही आप सबमिट वाला बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपके पंजीकरण के लिए पुष्टिकरण का मैसेज दर्ज किए गए ईमेल पर भेज दिया जाएगा।
- भेजी गई ईमेल में आपको एक लिंक मिलेगा उसे लिंक पर क्लिक करके आप अपने खाता को सक्रिय कर सकते हैं।
- वही जब आपका खाता सक्रिय हो जाएतो आप नीचे दिए गए इन निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ बिलकुल आसानी से उठा सकते हैं।
- भूमि अभिलेख (ROR) देखना
- भू-नक्शा (Map View) देखना
- नामांतरण और अन्य भूमि रिकॉर्ड से संबंधित सेवाओं का उपयोग करना
Bhunaksha Odisha Login कैसे करें?
भूलेख के उड़ीसा के ऑफिसियल वेबसाइट में लोगिन करने के लिए नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा जिसके बाद उम्मीदवार लोगों प्रक्रिया को संपन्न कर भूलेख के वेबसाइट पर मिल रहा है सुविधाओं का लाभ है बिलकुल आसानी सेउठा सकते हैं।
सबसे पहले उम्मीदवार भूलेख उड़ीसा के ऑफिसियल वेबसाइट https://bhunakshaodisha.nic.in/ पर विज़िट करें
ऑफिशल वेबसाइट को विकसित करने के बाद आपके सामने लॉगिन का एक बटन दिखाई देगा।
उस बटन पर आपको क्लिक कर देना है।
बटन पर क्लिक करने के बाद आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दिखाइए ईमेल एड्रेस एवं पासवर्ड को दर्ज करना है।
मांगे के सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करने के बाद उम्मीदवार “लॉगिन” वाले बटन पर क्लिक कर दें।
नोट: यदि आपने पहले पंजीकरण नहीं किया है, तो आपको पहले “नया पंजीकरण (New Registration)” लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
Bhunaksha Odisha Balasore
Odisha Bhulekh ऑनलाइन पोर्टल जो कि उड़ीसा सरकार के द्वारा लांच किया गया है यह पोर्टल जिले के अनुसार जमीन से जुड़ी जानकारी को प्रदान करता है अगर उम्मीदवार बालेश्वर से है तो वह नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करके अपने जमीन की विशिष्ट जानकारी को प्राप्त कर सकता है जो कि कुछ इस प्रकार है।
उम्मीदवार सबसे पहले भूलेख उड़ीसा के ऑफिसियल वेबसाइट पर विकसित करें https://bhunakshaodisha.nic.in/
Odisha Bhulekh ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करने के बाद अपने मनपसंद तरीके को छूने आप किस तरीके से अपने जमीन से जुड़े दस्तावेज को ढूंढना चाहते हैं।
- भूमि अभिलेख (ROR): यदि आप अपनी खातियान संख्या, प्लॉट संख्या या किरायेदार का नाम जानते हैं, तो “भूमि अभिलेख (ROR)” टैब को चुनें।
- भू-नक्शा (Map View): यदि आप अपने भूखंड का स्थान देखना चाहते हैं, तो “भू-नक्शा (Map View)” टैब को चुनें।
उसके बाद आवश्यक जानकारी को दर्ज करें:
- चुने गए टैब के अनुसार, आपको जिला बालासोर, तहसील, गांव, खातियान संख्या, प्लॉट संख्या या किरायेदार का नाम जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
- फिर “खोज” बटन पर क्लिक करें।
Bhulekh Odisha Receipt Download
जानकारी के लिए बता दे की उल्लेख उड़ीसा के ऑनलाइन पोर्टल पर ग्राम निवासी सीधे तौर पर भू राजस्वके रसीद को डाउनलोड करने का कोई भी सुविधा प्रदान नहीं किया गया है यानी की उम्मीदवारभू राजस्व प्रसिद्ध को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं हालांकि बाकी अन्य कार्य को किया जा सकता है। पर भविष्य में ऐसा विकल्प सरकार के द्वारा जोड़ा जा सकता है।
कन्क्लूशन भूलेख ओडिशा
आज किस आर्टिकल में हमने बताया है कि भूलेख उड़ीसा ऑनलाइन पोर्टल का माध्यम सेजमीन के मालिक अपने जमीन से जुड़े हुए दस्तावेज को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तथाउड़ीसा के ऑनलाइन पोर्टल में कैसे खुद को पंजीकृत यानी रजिस्टर्ड कर सकते हैं। साथ ही उड़ीसा का मोबाइल एप्लीकेशन सरकार के द्वारा लांच किया गया हैमोबाइल एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करना है यह सभी तमाम जानकारी आपको इस आर्टिकल में देखने को मिल जाएगा।
FAQs of Bhulekh Odisha
✔️ भुलेख ओडिशा क्या है?
ऐसा ऑनलाइन जो कि उड़ीसा में रहने वाले किसने की जमीन के बारे में एवं उनकी जमीन के सभी के सभी रिकॉर्ड्स को रखता है किसान जब भी चाहेवह अपने जमीन से जुड़ी सभी जानकारी को बिल्कुल आसानी से प्राप्त कर सकता है।
✔️ क्या भूलेख उड़ीसा पोर्टल निशुल्क है?
जी हां बिल्कुल भूलेख उड़ीसा का ऑनलाइन पोर्टल तथा मोबाइल एप्लीकेशन बिल्कुल निशुल्क है।
✔️ अपने दसतबेजो को कैसे चेक करें?
उम्मीदवार सबसे पहले भूलेख के आधिकारिक वेबसाईट पर विज़िट करें, उसके बाद मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें जैसे की:- खातियान संख्या/प्लॉट संख्या/किरायेदार का नाम।
✔️ अपने गांव का पूरा नक्शा कैसे देखे?
किसी भी एक गाँव का पूरा नक्सा देख पाना अभी ऊडिसा के भूलेख पोर्टल पर संभव नहीं है, अभी उम्मीदवर भूलेख पोर्टल के लिए सिर्फ व्यतिगत जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
✔️ उड़ीसा मोबाइल ऐप को डाउनलोड कैसे करें?
उड़ीसा मोबाईल एप को डाउनलोड अरने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल ऐप्लकैशन के प्ले स्टोर मे “ओडिशा Land Record Information” को सर्च करना है ओर डाउनलोड कर लेना है।
✔️ उड़ीसा भूलेख पोर्टल मे पंजीकरण कैसे करें?
उड़ीसा भूलेख पोर्टल मे पंजीकरण करना जरूरी नहीं है, लेकिन कुछ सेवाओ के लिए यह जरूरी है।
✔️ उड़ीसा भूलेख पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उड़ीसा भूलेख पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर +91-674-2545200 पर संपर्क करें।