Meri Yojana

Jagananna Ammavodi Scheme 2024: Benefits, Eligibility, Documents, Apply Online & Helpline

Jagananna Ammavodi

नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज हम बात करेंगे आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई जगन्न अम्मावोड़ी स्कीम के बारे में Jagananna Ammavodi आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है। 

जिसके माध्यम से संपूर्ण आंध्र प्रदेश में शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए छात्र छात्राओं की माताओं के खाते में बच्चों को स्कूल भेजने के लिए 13000 रुपए की मासिक सहायता भेजी जाती है। आज हम इसी योजना के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

 Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana

 Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

 Sahaj Jan Seva Kendra

 Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana

Jagananna Ammavodi Scheme के बारे मे जानकारी 

योजना Jagananna Ammavodi Scheme
राज्य आंध्रप्रदेश
मंत्री मुख्यमंत्री जगन रेड्डी
योजना आरंभ वर्ष 2020
योजना की लाभ राशि 15000 सालाना
उद्देश्य कक्षा 1 से 12 तक छात्रों को पढाई के लिए प्रेरित करना
लाभर्थी आंध्र प्रदेश के आर्थिक रूप से कमज़ोर छात्र
आवेदन मोड ऑफलाइन
आवेदन केंद्र आंध्रप्रदेश सरकारी कार्यालय और सरकारी स्कूल
वेबसाइट Jaganannaammavodi.ap.gov.in

क्या है Jagananna Ammavodi Scheme?

जगन अन्ना अम्मावोड़ी स्कीम आंध्र प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है । यह आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा 9 जनवरी 2020 को लॉन्च की गई थी। इस योजना के नाम के अनुसार ही यह साथ पता चल जाता है कि यह जगन अन्ना अर्थात मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी द्वारा शुरू की गई योजना है।

Jagananna Ammavodi

अम्मावोड़ी का अर्थ होता है मां की गोद अर्थात बच्चों को मां की गोद की तरह ही हर जगह सुरक्षित और आरामदायक शिक्षा का माहौल उपलब्ध करवाना। इस योजना क्या मुख्य उद्देश्य भी यही है कि बच्चों को जीवन में मां की गोद की तरह ही सुख प्राप्त हो सके जिसके अंतर्गत उन्हें शिक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक आवेदक छात्र की माता के खाते में ₹13000 की वित्तीय सहायता भेजी जाती थी । पाठकों की जानकारी के लिए बता दे वर्ष 2023 से इस योजना की राशि को बढ़ाकर ₹15000 कर दिया गया है। 

Jagananna Ammavodi Scheme में लाभार्थी की मां के खाते में अब ₹15000 भेजे जाते हैं ,जिससे योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले सभी आवेदक छात्रों सरकारी निजी गैर सहायता प्राप्त आवासीय स्कूल और जूनियर कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी कर सके ।

इस योजना का मूलभूत लक्ष्य संपूर्ण आंध्र प्रदेश में शिक्षा स्तर को बेहतर करना है जिससे आंध्र प्रदेश के बच्चे प्राथमिक शिक्षक जैसी मूलभूत सुविधा प्राप्त कर सकें और उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर हो सके।

Jagananna Ammavodi Scheme के उद्देश्य

  • जगणन्ना अम्मावोड़ी स्कीम का मुख्य उद्देश्य संपूर्ण आंध्र प्रदेश में शिक्षा स्तर को बेहतर करना है।
  •  इस योजना के माध्यम से यह कोशिश की जा रही है के संपूर्ण आंध्र प्रदेश में छात्रों को प्राथमिक शिक्षक जैसी मूलभूत सुविधा प्राप्त हो सके।
  •  योजना में उन माताओं को प्रोत्साहित किया जाता है जिनके बच्चे प्राथमिक शिक्षण प्राप्त करने के योग्य हैं।
  •  ऐसे में माओं के खाते में ₹15000 तक की सालाना राशि भेजी जाती है जिससे वह अपने  बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेज सके।
  •  योजना के अंतर्गत बच्चों को कक्षा पहली से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है ।
  • वहीं बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए इसी बात को देखते हुए माता के खाते में भी ₹15000 सालाना भेजे जाते हैं जिससे राज्य में प्राथमिक शिक्षा स्तर और बेहतर हो रहा है।

Jaga Nanna Amma Vodi Scheme Andhra Pradesh में शिक्षा स्तर में सुधार के आंकड़े

  • जैसा  कि हम सब जानते हैं प्राथमिक शिक्षण प्रत्येक बच्चे की मूलभूत आवश्यकता होती है।
  •  ऐसे में देश में आज भी कई सारे ऐसे राज्य हैं जहां अभिभावक बच्चों को प्राथमिक शिक्षा नहीं पूरा नहीं करते ,जिससे बच्चों की नींव कमजोर हो जाती है। 
  • इसी बात को ध्यान में रखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार ने जगन अन्ना अम्मा वोड़ी स्कीम जैसी एजुकेशनल वेलफेयर प्रोग्राम को लांच किया है जिसके माध्यम से आंध्र प्रदेश में ग्रॉस एनरोलमेंट रेशों अर्थात दाखिले के अनुपात में वृद्धि होने की उम्मीद जताई जा रही है।
  •  आंकड़ों की माने तो आंध्र प्रदेश में यह स्कीम के लांच होने के पश्चात प्रायमरी एजुकेशन में दाखिले के अनुपात में वृद्धि भी हुई है।
  •  स्कीम लांच होने से पहले यह आंकड़ा 84.48 था ,वही स्कीम लांच होने के पश्चात यह आंकड़ा 99.31 प्रतिशत हो गया। 
  • वही समय के साथ इस आंकड़े में और भी वृद्धि देखी जा रही है। वर्ष 2023 की बात करें तो राज्य में ग्रॉस एनरोलमेंट रेशों हम 100% हो गया था।
  • इस आंकड़े से यह साफ पता चलता है कि आर्थिक सुविधा उपलब्ध करवाने के पश्चात माताएं अपने बच्चों को नियमित रूप से प्राथमिक शिक्षण हेतु स्कूल भेज रही है।
  •  जिससे प्रदेश में शिक्षा स्तर भी बेहतर हो रहा है और बच्चे पहले से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई भी निर्वाण रूप से पूरी कर पा रहे हैं।
  • इसी के साथ इस योजना के शुरू होते ही राज्य में कक्षा दसवीं के दाखिले में भी वृद्धि देखी गई। 
  • वे सभी छात्र जो दसवीं में फेल होने की वजह से फिर से दसवीं कक्षा में नहीं दाखिला ले रहे थे इस योजना के शुरू होते ही उन सभी छात्रों ने दसवीं कक्षा में दाखिला लेना शुरू कर दिया जिससे कि आंध्र प्रदेश में दसवीं उत्तीर्ण्य छात्रों का अनुपात बढ़ गया है। 
  • इस Jagananna Ammavodi Scheme के शुरू होते ही आंध्र प्रदेश में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है। 
  • वहीं उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में यह योजना आंध्र प्रदेश के शिक्षा स्तर को और बेहतर तथा और मजबूत कर देगी।

Andhra Pradesh Yojana के लाभ और विशेषताएं 

  • जगन्न अन्ना अम्मावोड़ी योजना आंध्र प्रदेश में शुरू होते ही संपूर्ण आंध्र प्रदेश में शिक्षा स्तर बेहतर होता हुआ दिखाई दे रहा है।
  •  इस Jagananna Ammavodi Yojana के माध्यम से बालिकाओं के शिक्षा स्तर में भी बेहतरीन दिखाई दे रही है।
  •  योजना शुरू होते ही प्रदेश की महिलाएं अपने बच्चियों को स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करती हुई दिखाई दे रही है।
  •  वहीं योजना शुरू होते ही प्रदेश में बालिका छात्राओं के दाखिले में वृद्धि दिखाई दे रही है।
  • योजना के वजह से प्रदेश में बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले छात्रों में कमी आई है अर्थात ड्रॉपआउट रेशों में काफी कमी दिखाई दे रही है।
  • इस योजना के शुरू होते ही माता को आर्थिक सहायता मिल रही है जिससे माताएं भी बच्चों की पढ़ाई पर आसानी से खर्च कर पा रही है और उच्च शिक्षा के लिए उन्हें प्रेरित कर रही है।
  • इस योजना के अंतर्गत माता को भी आर्थिक सुविधा दी जाती है जिससे वह भी आर्थिक रूप से सबल और सशक्त बन सकती है।
  •  जगन् अन्ना अम्मा वोड़ी योजना के अंतर्गत अभिभावकों पर बच्चों की पढ़ाई का बोझ कम हो जाता है जिससे अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए खुद सामने आते हैं।
  • वही बाल मजदूरी जैसे अपराधों में भी कमी दिखाई दे रही है।
  • इस योजना के अंतर्गत बच्चों को आवश्यकता अनुसार स्टडी मैटेरियल और अन्य महत्वपूर्ण पढ़ाई के सामान उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
  • वहीं इस योजना के अंतर्गत संपूर्ण आंध्र प्रदेश में लिंग भेद में कमी आई है और बेटों और बेटियों की पढ़ाई को लेकर अभिभावक सजग होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
  • इस योजना के प्रदेश में शुरू होते ही कक्षा पहली से 12वीं तक के शिक्षा स्तर में बेहतरीन सुधार दिखाई दे रहा है।
  • वही दाखिलों में भी वृद्धि हो रही है जिसे आंध्र प्रदेश में दाखिला अनुपात अब 100% तक देखा जा रहा है।

जगनअन्ना अम्मावोड़ी स्कीम लाभ राशि ( Jagan Anna Amma Vodi Scheme Benefit Amount )

  • जगनअन्ना अम्मावोड़ी योजना के अंतर्गत प्रदेश के पहले से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों की माता को आर्थिक रूप से सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
  •  जिसमें माता के खाते में प्रत्येक वर्ष 15000 रुपए की आर्थिक सहायता डिपॉजिट की जाती है।
  •  इस योजना के अंतर्गत बच्चों की माता के अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से संपूर्ण राशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
  •  इसके अलावा इस योजना में माता को बालकों की ट्यूशन फीस किताबें यूनिफॉर्म ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट जैसी विभिन्न सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है।
  •  योजना के अंतर्गत माता के बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस में जनवरी के अंत तक ₹15000 डीबीटी के द्वारा ट्रांसफर कर दिए जाते हैं।
  •  जिससे माताएं अगले स्कूली शैक्षणिक सत्र में किसी प्रकार की परेशानी से सामना न करना पड़े।

जगन अन्ना अम्मा वोड़ी स्कीम पात्रता मापदंड (Jagananna Ammavodi Scheme Eligibility Criteria)

  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला आवेदक आंध्र प्रदेश का निवासी होना जरूरी है।
  •  इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवार यदि ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखते हैं तो ₹10000 प्रति महीने से कम होनी चाहिए।
  •  वहीं यदि शहरी क्षेत्र से आते हैं तो उनकी मासिक आय ₹12000 प्रति माह से कम होनी आवश्यक है ।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली माता के पास में राशन कार्ड और वैलिड आधार कार्ड होना जरूरी है ।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले माता का बालक कक्षा पहली से 12वीं तक का छात्र होना आवश्यक है ।
  • छात्र किसी भी सरकारी गैर सरकारी निजी आवासीय या जूनियर कॉलेज का छात्र हो सकता है ।
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली माता के पास में बीपीएल सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
  • आवेदक माता के पास में केवाईसी संबंधित संपूर्ण दस्तावेज होने आवश्यक है।
  •  योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली माता का बिजली का उपयोग 300 यूनिट से कम होना आवश्यक है।
  • अर्थात इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली माता को बिजली बिल भी उपलब्ध करवाना होगा।
  •  वही योजना के अंतर्गत यदि आवेदक के पास में खुद का कोई घर है तो वह 1000 स्क्वायर फीट से अधिक नहीं होना चाहिए ।
  • इस योजना के अंतर्गत छात्र को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी अटेंडेंस स्कूल में 75% से अधिक हो।
  • योजना के अंतर्गत वे सारे छात्र आवेदन नहीं कर सकते जिनके परिवार से कोई संवैधानिक पदों पर कार्य कर रहा है।
  • इस योजना के अंतर्गत राजनीतिक पदों पर तथा किसी प्रोफेशनल पदों पर काम करने वाले आवेदक भी आवेदन नहीं कर सकते।
  •  योजना के अंतर्गत सरकारी पदों पर सफाई कर्मचारी के रूप में काम करने वाले आवेदक का आवेदन कर सकते हैं।
  •  योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवार के पास में कर टैक्सी ट्रैक्टर ऑटो जैसे चार पहिया या तिपहिया वहां नहीं होने चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले परिवार में से कोई भी व्यक्ति करदाता नहीं होना चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की एज लिमिट की आवश्यकता नहीं है।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली माता के पास में खुद का बैंक अकाउंट अथवा पोस्ट ऑफिस अकाउंट होना जरूरी है और उसे अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना बेहद आवश्यक है।
  • योजना के अंतर्गत एकल माताएं , विधवा, तलाकशुदा, डोमेस्टिक वायलेंस झेल रही माताएं, गंभीर बीमारी झेल रही माताएं तथा अनपढ़ माताएं भी आवेदन कर सकती है।
  • योजना के अंतर्गत वे सभी बच्चे जो स्कूल बीच में छोड़ चुके हैं और अभी फिर से स्कूल पढ़ना चाहते हैं वह भी आवेदन कर सकते हैं।
  •  योजना के अंतर्गत दसवीं कक्षा के वे सभी छात्र जो भविष्य में IT ,पॉलिटेक्निक ,IIT, ITI करना चाहते हैं वह भी योजना का लाभ उठा सकते हैं और उसके पश्चात अन्य योजनाओं में भी आवेदन कर सकते हैं।

जगन अन्ना अम्मा वोड़ी स्कीम कार्यान्वन (Jagananna Ammavodi Scheme Implementation)

  • जगनाअन्ना अम्मा वोड़ी योजना के माध्यम से सबसे पहले एजुकेशन डिपार्टमेंट या बोर्ड ऑफ़ इंटरमीडिएट डिपार्टमेंट से बच्चे की जानकारी हासिल की जाती है।
  •  इसके पश्चात आवेदक बालक की संपूर्ण जानकारी का सत्यापन किया जाता है।
  •  जिसके लिए 6 चरणों की प्रक्रिया गठित की जाती है।
  •  जिसके अंतर्गत वेलफेयर एंड एजुकेशन असिस्टेंट और वार्ड एजुकेशन डाटा प्रोसेसिंग सेक्रेट्री सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करता है।
  •  जिसके अंतर्गत यह निर्धारित किया जाता है कि छात्र इस योजना में शामिल करने योग्य पात्र है या नहीं।
  • यदि वह शामिल करने योग्य पात्र होता है तो छात्र का नाम फाइनल लिस्ट में जोड़ दिया जाता है।
  •  फाइनल लिस्ट के बाद में लिस्ट को अप्रूवल जिला कलेक्टर के द्वारा दिया जाता है।
  •  जिला कलेक्टर के द्वारा अप्रूवल मिलने के पश्चात माता के संपूर्ण दस्तावेजों का ई केवाईसी और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवाया जाता है।
  •  इसके पश्चात प्रत्येक साल बालक की माता के खाते में लाभराशि ट्रांसफर कर दी जाती है।
  •  वहीं माता को SMS अथवा अन्य माध्यम से खाते के बारे में अपडेट भी पहुंचा दिया जाता है।

जगन अन्ना अम्मा वोड़ी स्कीम आवश्यक दस्तावेज ( Jagananna Ammavodi Important Document List)

Jagananna Ammavodi के अंतर्गत आवेदन करने के लिए बालक की माता के पास में निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है ।योजना के अंतर्गत दस्तावेजों की सूची इस प्रकार से संलग्न करनी होती है।

  • आवेदक माता का आधार कार्ड 
  • आवेदक माता का राशन कार्ड 
  • आवेदक माता का वोटर आईडी कार्ड
  • आवेदक माता का बैंक खाता विवरण
  • आवेदक माता का आयु प्रमाण पत्र 
  • आवेदक माता का जाति प्रमाण पत्र 
  • आवेदक माता का आय प्रमाण पत्र 
  • आवेदक माता यदि तलाकशुदा है तो तलाक प्रमाण पत्र 
  • आवेदक माता यदि एकल माता है तो उससे जुड़े संपूर्ण दस्तावेज
  • बालक का जन्म प्रमाण पत्र 
  • बालक का आयु प्रमाण पत्र
  • बालक के शैक्षणिक दस्तावेज 
  • और स्कूल की दाखिला दस्तावेज 
  • आवेदक माता यदि डोमेस्टिक वायलेंस झेल रही है तो पुलिस की FIR
  • आवेदक माता को यदि किसी प्रकार की कोई गहन या गंभीर बीमारी है तो उसके संपूर्ण दस्तावेज

जगन अन्ना अम्मा वोड़ी स्कीम में आवेदन प्रक्रिया (Application Process in Jagan Anna Amma Vodi Scheme)

जगन अन्ना अम्मा वोड़ी योजना के अंतर्गत आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से ही स्वीकारे जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए माता को नजदीकी सरकारी कार्यालय में एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करने होंगे। स्कूल के अध्यापक तथा प्रिंसिपल के माध्यम से योजना में आवेदन करना होगा। जिसके लिए माता को निम्नलिखित चरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

  • सबसे पहले आवेदक माता को पात्रता मापदंड तथा अन्य महत्वपूर्ण विवरण प्राप्त करने होंगे।
  •  इसके पश्चात यदि माता इस योजना में आवेदन करने हेतु योग्य और इच्छुक पात्र है तो उन्हें नजदीकी सरकारी कार्यालय अथवा स्कूल के प्रिंसिपल इंटर कॉलेज प्रिंसिपल से इस योजना की संपूर्ण जानकारी हासिल करनी होगी और आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन फार्म में संपूर्ण विवरण सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए सारे जरूरी दस्तावेज की जेरोक्स कॉपी फार्म के साथ संलग्न करनी होगी।
  •  इसके पश्चात माता को बच्चों के भी सारे जरूरी दस्तावेज इस फार्म के साथ संलग्न करने होंगे।
  •  और योजना के अंतर्गत कार्य करने वाले अधिकारी को यह सारे दस्तावेज सौंपने होंगे।
  • इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा संपूर्ण दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाता है और चयनित उम्मीदवारों का गांव और वार्ड के आधार पर एक लिस्ट तैयार की जाती है।
  • फाइनल लिस्ट तैयार होने के पश्चात आवेदक माता को बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन और ई केवाईसी के पश्चात योजना की राशि मिलनी शुरू हो जाती है।

जगनअन्ना अम्मावोड़ी स्कीम का भविष्य 

  • Jagananna Ammavodi Scheme के भविष्य की बात करें तो यह योजना वर्तमान में बहुत ही बेहतर तरीके से संपूर्ण आंध्र प्रदेश में शिक्षा स्तर को बेहतर बना रही है।
  • वहीं भविष्य में इस योजना के कई प्रभाव देखने को मिलेंगे जिससे संपूर्ण आंध्र प्रदेश का शिक्षा परिवेश बदलने की उम्मीद जताई जा रही है।
  • माना जा रहा है कि जल्द ही आंध्र प्रदेश इस योजना के चलते पूर्ण साक्षर प्रदेश में बदल जाएगा।
  •  वही योजना की वजह से पढ़ाई छोड़ने वाले आंकड़ों में और कमी आएगी और उच्च शिक्षण हासिल करने वाले बालकों के दर में भी वृद्धि देखी जाएगी।
  • इसी के साथ ही अम्मावोड़ी स्कीम के साथ-साथ छात्रों को अन्य महत्वपूर्ण योजना का भी साथ में ही फायदा उपलब्ध कराया जाता है जैसे की जगन् अन्ना विद्या दीवेना, जगन् अन्ना वस्तीदिवेन स्कीम जिसके माध्यम से छात्र आईआईटी आईआईएम पॉलिटेक्निक जैसे विभिन्न कोर्सेज भी पूरे कर सकते है।
  •  जिसको देखते हुए यह कहना आसान होगा कि भविष्य में जगन्  अम्मावोड़ी स्कीम का दूरगामी प्रभाव संपूर्ण आंध्र प्रदेश में जरूर दिखाई देगा।

जगनअन्ना अम्मावोड़ी योजना हेल्पलाइन नंबर

इस स्कीम के अंतर्गत यदि किसी माता को आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी झेलनी पड़ रही है या कोई असुविधा दिखाई दे रही है तो माताएं हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर कांटेक्ट कर सकती है। 

हेल्पलाइन नंबर 

1902 

9705655349

9705454869 

ईमेल आईडी:  apsc@ap.gov.in | Info@ gsws.ap.gov.in

FAQs of Jagananna Ammavodi Scheme

✔️ जगन अन्ना अम्मावोड़ी स्कीम क्या है?

जगन् अन्ना अम्मावोड़ी स्कीम आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से संपूर्ण आंध्र प्रदेश की माता को उनके बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कक्षा पहली से 12वीं तक में दाखिला स्वीकारे जा रहे हैं।

✔️ जगन् अन्ना अम्मा वोड़ी स्कीम के अंतर्गत कितनी आर्थिक राशि दी जाती है?

इस पुरी स्कीम के अंतर्गत माता को प्रत्येक वर्ष 15000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।

✔️ जगन अन्ना अम्मावोड़ी स्कीम क्या तेलंगाना में भी उपलब्ध कराई जा रही है?

जी नहीं ,यह स्कीम केवल आंध्र प्रदेश के बालकों के लिए ही शुरू की गई है।

✔️ क्या इस स्कीम का लाभ सरकारी वर्ग के बच्चे उठा सकते हैं?

जी नहीं, इस योजना के अंतर्गत सरकारी पदों पर कार्यरत अभिभावकों के बच्चों को  कोई लाभ नहीं मिलता।

✔️ जगन अन्ना अम्मावोड़ी योजना के अंतर्गत क्या एकल माता के बच्चों को लाभ मिलता है?

जी हां, इस स्कीम के अंतर्गत एकल माताएं भी योजना का लाभ उठा सकती है।

✔️ अम्मा वोड़ी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

जगन अन्ना योजना के अधिकारी वेबसाइट  jaganannaammavodi.ap.gov.in

✔️ इस योजना के साथ क्या लाभार्थी छात्र किसी अन्य योजना का भी लाभ उठा सकता है?

जी हां इस  योजना के साथ साथ यदि छात्र को इस योजना का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है और छात्र उच्च शिक्षा के लिए अन्य स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेना चाहता है तो छात्र आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं में भी आवेदन कर सकता है।

Other Yojana:

  • All Posts
  • Admit Card
  • Agra
  • Agriculture & Farmer Yojana
  • Agriculture Yojana
  • Ahmedabad
  • Amritsar
  • Andaman and Nicobar Islands Ration Card
  • Andaman and Nicobar Islands Sarkari Yojana
  • Andhra Pradesh Ration Card
  • Andhra Pradesh Sarkari Yojana
  • Arunachal Pradesh Ration Card
  • Arunachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Assam Ration Card
  • Assam Sarkari Yojana
  • Aurangabad
  • Banking Yojana
  • Bengaluru
  • Bhopal
  • Bihar Ration Card
  • Bihar Sarkari Yojana
  • Business Fund Yojana
  • Central Government Sarkari Yojana
  • Chandigarh Ration Card
  • Chandigarh Sarkari Yojana
  • Chemical & Fertilizer Yojana
  • Chennai
  • Chhattisgarh Ration Card
  • Chhattisgarh Sarkari Yojana
  • Coimbatore
  • Commerce & Industry Yojana
  • CSC Digital Seva Portal
  • Dadra & Nagar Haveli Sarkari Yojana
  • Daman & Diu Ration Card
  • Daman & Diu Sarkari Yojana
  • Delhi Ration Card
  • Delhi Sarkari Yojana
  • Education & Learning Yojana
  • Education Yojana
  • Entrepreneur Yojana
  • Faridabad
  • Finance & Banking Yojana
  • Finance Yojana
  • Forest & Climate Yojana
  • Goa Ration Card
  • Goa Sarkari Yojana
  • Gramin Vikas Yojana
  • Gujarat Ration Card
  • Gujarat Sarkari Yojana
  • Guwahati
  • Haryana Ration Card
  • Haryana Sarkari Yojana
  • Health & Wellness Yojana
  • Himachal Pradesh Ration Card
  • Himachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Hyderabad
  • Indore
  • IT & Technology Yojana
  • Jaipur
  • Jammu and Kashmir Ration Card
  • Jammu and Kashmir Sarkari Yojana
  • Jamshedpur
  • Jharkhand Ration Card
  • Jharkhand Sarkari Yojana
  • Jodhpur
  • k
  • Karnataka Ration Card
  • karnataka Sarkari Yojana
  • Kerala Ration Card
  • Kerala Sarkari Yojana
  • Kisan Vikas Yojana
  • Kochi
  • Kolkata
  • Ladakh Ration Card
  • Ladakh Sarkari Yojana
  • Lakshadweep Ration Card
  • Lakshadweep Sarkari Yojana
  • Law & Justice Yojana
  • Lucknow
  • Ludhiana
  • Madhya Pradesh Ration Card
  • Madhya Pradesh Sarkari Yojana
  • Maharashtra Ration Card
  • Maharashtra Sarkari Yojana
  • Mangaluru
  • Manipur Ration Card
  • Manipur Sarkari Yojana
  • Meerut
  • Meghalaya Ration Card
  • Meghalaya Sarkari Yojana
  • Mizoram Ration Card
  • Mizoram Sarkari Yojana
  • MSME Schemes Yojana
  • Mumbai
  • Nagaland Ration Card
  • Nagaland Sarkari Yojana
  • Nagpur
  • Nasik
  • New Delhi
  • Odisha Ration Card
  • Odisha Sarkari Yojana
  • Parivahan
  • Patna
  • PM Awas Yojana
  • PM Kisan Yojana
  • PM Kishan Yojana
  • PM Modi Yojana
  • PM Rojgar Yojana
  • Puducherry Ration Card
  • Puducherry Sarkari Yojana
  • Pune
  • Punjab Ration Card
  • Punjab Sarkari Yojana
  • Rajasthan Ration Card
  • Rajasthan Sarkari Yojana
  • Rajkot
  • Ration Card
  • Rural Yojana
  • Sarkari Yojana
  • Sarkari Yojana Notification
  • Scholarship Yojana
  • Sikkim Ration Card
  • Sikkim Sarkari Yojana
  • State Wise Sarkari Yojana
  • Student Yojana
  • Surat
  • Tamil Nadu Ration Card
  • Tamil Nadu Sarkari Yojana
  • Telangana Ration Card
  • Telangana Sarkari Yojana
  • The Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu Ration Card
  • Tripura Ration Card
  • Tripura Sarkari Yojana
  • Uncategorized
  • Urban Yojana
  • Uttar Pradesh Ration Card
  • Uttar Pradesh Sarkari Yojana
  • Uttarakhand Ration Card
  • Uttarakhand Sarkari Yojana
  • Vadodara
  • Varanasi
  • Vishakhapatnam
  • West Bengal Ration Card
  • West Bengal Sarkari Yojana