Jagananna Smart Town Scheme 2024

नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज हम बात करेंगे आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जाने वाली महत्वपूर्ण योजना Jagananna Smart Town Scheme (जगन अन्ना स्मार्ट टाउनशिप योजना) के बारे में। स्मार्ट टाउन योजना के माध्यम से संपूर्ण आंध्र प्रदेश के नागरिकों को कम कीमत पर सरकार की तरफ से सब्सिडाइज्ड दरों पर घर आंबटित किये जा रहे हैं।
इस JaganAnna Smart Town Yojana में स्मार्ट टाउन परियोजना को ध्यान में रखकर घरों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मध्यम आय वालों और न्यूनतम आय वाले नागरिकों को कम दामों में बेहतर सुविधा पूर्ण घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आज के इस लेख में हम Jagananna Smart Town Scheme 2024 के बारे में विस्तारित रूप से चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।
Overview of Jagananna Smart Town Scheme
योजना | जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना ( Jagananna Smart Town Scheme ) |
राज्य | आंध्र प्रदेश |
विभाग | आंध्र प्रदेश लैंड डिवेलपमेंट डिपार्टमेंट |
उद्देश्य | कम आय वाले परिवारों की कम दाम पर घर उपलब्ध करवाना |
स्कीम | MIG1, MIG 2,MIG3 |
प्लाट क्षेत्रफल | 150 SQ FT,200 SQ FT,240 SQ FT |
भुगतान | 10% ,30%,30%,30% चार चरणों मे भुगतान |
पात्रता | 18 लाख से कम आय वाले आंध्र प्रदेश निवासी |
सरकारी आरक्षण | कर्मचारी 10% पेंशनभोगी 5% |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
वेबसाइट | https://migapdtcp.ap.gov.in/ |
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना क्या है? ( Jagananna Smart Town Scheme Kya Hai? )
जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक राज्य सरकार लगातार यह कोशिश करती है कि उस राज्य में रहने वाले सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के पास में उनका खुद का घर हो। ऐसे में सरकार सुनिश्चित करती है कि कि प्रत्येक नागरिक के पास में बेहतर सुख सुविधा पूर्ण घर होना आवश्यक है। जिसके अंतर्गत साफ सुथरा रसोई घर, स्वच्छ शौचालय ,पीने के पानी की व्यवस्था इत्यादि महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखते हुए घर उपलब्ध करवाए जाते हैं।
ऐसे में आंध्र प्रदेश की सरकार ने इन्हीं सब महत्वपूर्ण घटकों को ध्यान में रखते हुए बेहतर टाउनशिप के अंतर्गत जरूरतमंद नागरिकों को रहने के लिए बेहतर जगह उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना शुरू की गई है।
JaganAnna Smart Town Scheme के माध्यम से संपूर्ण आंध्र प्रदेश के मध्यम और न्यूनतम आय वर्ग के परिवारों को काफी कम दामों पर रहने के लिए प्लॉट तथा घर दिए जा रहे हैं । यह योजना पूरी तरह से नो प्रॉफिट नो लॉस बेसिस पर शुरू की गई है। जिससे राज्य में 30 लाख से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचेगा। इस योजना के अंतर्गत बेहतर टाउनशिप विकसित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है ।
टाउनशिप का अर्थ है रहने के लिए ऐसी जगह की उपलब्धि करवाना जहां पर बेहतर रोड हो, बेहतर फुटपाथ ,बच्चों के खेलने के लिए और पब्लिक यूटिलिटी के लिए खुली जगह, साफ पानी का सप्लाई हो ,बेहतर ड्रेनेज की सुविधा हो, वही वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा ,आसपास में हरियाली, स्ट्रीट लाइटिंग और साफ सुथरा किचन और शौचालय की व्यवस्था हो।
इन सब महत्वपूर्ण घटकों को ध्यान में रखते हुए आंध्र प्रदेश की सरकार ने जगन अन्ना स्मार्ट टाउनशिप योजना का संचालन राज्य में शुरू किया है। जिसके अंतर्गत प्लॉट की बिक्री काफी कम दामों पर शुरू की गई है।
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना के मुख्य उद्देश्य (JaganAnna Smart Town Scheme Objective)
- Jagan Anna Smart Town Scheme 2024 आंध्र प्रदेश में इस उद्देश्य के साथ शुरू की गई है कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को रहने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।
- प्रत्येक नागरिक का खुद का घर होने का सपना इस योजना के माध्यम से सरकार किया जा रहा है।
- वही जरूरतमंद नागरिकों को न्यूनतम दामों पर प्लाट उपलब्ध करवा के जीवन स्तर में भी सुधार किया जा रहा है ।
- इस JaganAnna Smart Town के अंतर्गत बेहतर सुविधायुक्त घर उपलब्ध करवा कर सरकार प्रदेश में बेघर लोगों की समस्याओं का निदान कर रही है ।
- वहीं बढ़ती हुई भीड़ और झुग्गी झोपड़ियां और गंदे देहाती इलाकों से छुटकारा भी इस योजना के माध्यम से नागरिकों को दिया जा रहा है ।
- इस Jagananna Smart Town के अंतर्गत यह सुनिश्चित किया जा रहा है की रहने वाले व्यक्ति को केवल सर छुपाने के लिए जगह नहीं बल्कि असली मायने में एक बेहतर घर मिल सके जहां उन्हें सारी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।
- इसके अंतर्गत बच्चों के खेलने के लिए मैदान, स्कूल ,आसपास में बैंक ,बेहतर रास्ते ,स्ट्रीट लाइटिंग, हरियाली इत्यादि का भी ध्यान रखा जाएगा।
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना का संक्षिप्त विवरण
जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक व्यक्ति का यह सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो। ऐसे में व्यक्ति जब अपने घर की कल्पना करता है तो घर में मूलभूत जरूरत को ध्यान में रखते हुए घर बनाने का सपना देखता है।
जहां पर खुले कमरे, अच्छी रोशनी, बेहतर सुख सुविधा वाला रसोई घर ,साफ सुथरा शौचालय, रहने के लिए एक दो कमरे, आसपास में बच्चों के खेलने के लिए खुली जगह ,एक बालकनी, आसपास में हरियाली ,स्ट्रीट लाइटिंग, पीने के पानी की व्यवस्था ,बेहतर निकासी की व्यवस्था ,रेनवाटर हार्वेस्टिंग की सारी मूलभूत जरूरत , 24 घंटे बिजली का सप्लाई जैसी बातों को ध्यान में रखकर घर का निर्माण करने का सपना देखता है।
ऐसे में इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आयअनुसार मूलभूत जरूरत के साथ घर उपलब्ध करवाने के लिए ही इस योजना का संचालन शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश के लगभग 30 लाख नागरिकों को बेहतर भूखंड उपलब्ध करवाए जाएंगे जहां आवेदक आसान किस्तों में भूखंड के दाम का भुगतान कर अपने लिए घर का निर्माण कर सकता है।
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना में भूखंड का मानक आकार (Standard size of plot in Jagananna Smart Town Scheme)
Jagananna Smart Town Scheme की बात करें तो इसमें प्रत्येक आवेदक को तीन अलग-अलग कैटिगरीज के भूखंड उपलब्ध करवाने की योजना बनाई गई है।
- MIG 1,MIG 2 और MIG 3 यहां MIG का अर्थ है मिडल इनकम ग्रुप,
- मिडल इनकम ग्रुप पहली श्रेणी के लिए 150 वर्ग फीट का प्लॉट उपलब्ध करवाया जाएगा।
- वही मिडल इनकम ग्रुप 2 के लिए 200 वर्ग फीट का घर उपलब्ध करवाया जाएगा।
- इसी के साथ मिडल इनकम 3 ग्रुप के लिए 240 स्क्वायर फीट का प्लॉट उपलब्ध करवाया जाएगा।
- वही इस पूरे भूखंड के मानक आकार के अंतर्गत इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यदि प्लॉट के आकार में कुछ भिन्नता हो रही है तो अनुपातिक लागत का भुगतान आवेदक कर दे।
- अर्थात यदि प्लॉट के आकार में कुछ स्क्वायर फीट कम है या कुछ स्क्वायर फीट ज्यादा है तो उसके अनुसार आवेदक को भुगतान करने की छूट दी जा रही है।
- वहीं आंध्र प्रदेश राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए इन प्लॉट की खरीदी पर सरकार 20% की छूट भी दे रही है।
- वहीं प्लॉट के साइट पर कर्मचारियों को 10% तक का आरक्षण भी दिया जा रहा है।
- अर्थात आवेदनों की स्वीकृति के दौरान इन भूखंडों की बिक्री के समय 10% तक का आरक्षण राज्य कर्मचारियों को दिया जाएगा जिसके अंतर्गत उन्हें 20% तक की अतिरिक्त छूट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना की भुगतान अनुसूची (Payment Schedule of Jagananna Smart Town Scheme)
- जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना की भुगतान अनुसूची की बात करें तो इसमें आवेदक को संपूर्ण राशि का भुगतान एक साथ नहीं करना होता है ।
- आवेदक को चरण दर चरण भुगतान की प्रक्रिया पूरी करनी होती है ।
- जिसमें जब आवेदक आवेदन करने वाला होता है तब उसे राशि का 10% का भुगतान करना होता है ।
- वही जब प्लॉट आंबटित हो जाते हैं तो आंबटन की तिथि से लेकर 1 महीने के अंतर्गत आवेदक को प्लॉट एग्रीमेंट की सारी फॉर्मेलिटी पूरी करनी पड़ती है ।
- एग्रीमेंट होने के पश्चात 1 महीने के अंदर आवेदक को 30% की राशि का भुगतान करना पड़ता है।
- इसके बाद एग्रीमेंट से लेकर 6 महीने के भीतर आवेदक को अगली 30% की राशि का भुगतान करना पड़ता है ।
- और अगले 12 महीना के अंतर्गत आवेदक को अगले 30% की राशि का भुगतान करना पड़ता है ।
- इस प्रकार आवेदन से लेकर एग्रीमेंट तक केवल 10% और एग्रीमेंट से लेकर पूरे रजिस्ट्रेशन तक लेकर अगले 90% की राशि का भुगतान चरण दर चरण प्रक्रिया में आवेदक को करना पड़ता है।
- इस प्रकार चरण दर चरण भुगतान की वजह से आवेदक की जेब पर भी प्रभाव नहीं पड़ता ।
- वहीं आवेदक आसान भुगतान प्रक्रिया की वजह से धीरे-धीरे भुगतान चरणों का पालन करते हुए प्लॉट अपने नाम पर कर लेता है और रहने के लिए एक बेहतर घर प्राप्त कर लेता है।
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना की मुख्य विशेषताएं और लाभ (Jagananna Smart Town Scheme Key Feature & Benefits)
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना की विशेषताएं और लाभ इस प्रकार से हैं:-
- इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को रहने के लिए एक सुनियोजित लेआउट उपलब्ध करवाया जाएगा।
- इस लेआउट में उपलब्ध प्लॉट को तीन अलग-अलग कैटिगरीज में बांटा गया है।
- जिसमें आवेदक अपनी जरूरत के अनुसार और अपने बजट के अनुसार प्लॉट का चयन कर सकता है और उसका भुगतान आसान और सस्ती कीमतों में कर सकता है ।
- इसके अलावा इस पूरे लेआउट में एमेनिटीज और अन्य सुविधाओं के रखरखाव के लिए कॉरपस फंड भी एकत्रित किए जाएंगे ।
- जिससे भविष्य में रखरखाव के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी ना आए ।
- यह पूरी योजना डीसीपी स्वीकृत है ।
- वहीं इस पूरी योजना को रेरा द्वारा पंजीकृत करवा लिया गया है ।
- जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना के अंतर्गत कोशिश की जाएगी कि आंध्र प्रदेश के लगभग 30 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को किफायती कीमतों पर घर उपलब्ध करवाए जा सके।
- यह योजना पूरी तरह से नो प्रॉफिट नो लॉस बेसिस पर चलाई जा रही है ।
- अर्थात इस योजना के अंतर्गत प्लाट बेचने पर सरकार और भूमि विभाग को किसी प्रकार का कोई फायदा तथा कोई नुकसान नहीं होगा ।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों को भी घर लेने की पूरी सुविधा दी जा रही है।
- यहां सरकारी कर्मचारियों को 20% तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना के अंतर्गत आंध्र प्रदेश के इलाकों में सरकार द्वारा प्लॉट वितरीत किया जा रहे हैं जिसके अंतर्गत 150 स्क्वायर फीट 200 स्क्वायर फीट और 240 स्क्वायर फीट के प्लाट का आम बटन शुरू किया गया है ।
- इस योजना के पहले चरण के अंतर्गत बेचे गए प्लाट में घरों का निर्माण भी शुरू कर दिया जा चुका है।
- इस योजना में निर्माण होने वाले सारे घर बेहतर क्वालिटी और मूलभूत सुविधाओं से लैस होंगे जिससे रहने वाले परिवारों को निश्चित रूप से भविष्य में फायदा देखने को मिलेगा।
Jagananna smart town Yojana : उपलब्ध बुनियादी सुविधाएं और योजना का ढांचा
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना के अंतर्गत उपलब्ध करवाई जाने वाली बुनियादी सुविधाएं और बुनियादी ढांचे इस प्रकार से तैयार किए गए हैं
- इस Jagananna Smart Town के अंतर्गत सारे टाउनशिप 60फीट बीटी रोड और 40 सेट सीसी रोड को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी ।
- इस Jagananna Smart Town Scheme के अंतर्गत टाउनशिप में पैदल चलने के लिए फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा ।
- इस योजना में बच्चों के खेलने और सार्वजनिक उपयोग के लिए खुली जगह का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।
- योजना में साफ पानी की जलापूर्ति को पूरी प्राथमिकता दी जाएगी ।
- इस योजना के अंतर्गत भूमिगत जल निकासी की सुविधा का भी ध्यान रखा जाएगा जिससे बारिशों में बाढ़ जैसी स्थिति ना तैयार हो।
- इस योजना में तूफान के दौरान पानी के निकासी की भी व्यवस्था रखी जाएगी ।
- योजना में हरियाली का भरपूर ध्यान रखा जाएगा प्रत्येक टाउनशिप में पेड़ पौधे लगाए जाएंगे।
- इस योजना में रास्तों पर स्ट्रीट लाइटिंग भी ध्यान में रखकर लगाई जाएगी ताकि पर्याप्त रोशनी टाउनशिप में हो।
- वही योजना के अंतर्गत प्रत्येक टाउनशिप में मूलभूत सुविधाएं जैसे स्कूल, बैंक ,ग्रॉसरी स्टोर ,बगीचे, बुजुर्गों के चलने के लिए वॉक करने के लिए वॉकिंग स्ट्रीट्स इत्यादि महत्वपूर्ण सुविधाओं को ध्यान में रखकर टाउनशिप का निर्माण किया जाएगा।
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना के पात्रता मापदंड ( Jagananna Smart Town Scheme Eligibility Criteria )
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना के पात्रता मापदंड इस प्रकार से निर्धारित किए गए हैं:-
- इस Jagananna Smart Town Scheme में आवेदन करने वाला आवेदक व्यक्ति आंध्र प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक के पास में आधार कार्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज होने जरूरी है।
- आवेदक की वार्षिक आय 18 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पूरी हो चुकी होनी चाहिए ।
- इस योजना में प्रत्येक परिवार को केवल एक प्लॉट ही अलॉट किया जाएगा अर्थात एक परिवार से एक व्यक्ति ही इस प्लॉट को खरीद सकता है ।
- इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार के सभी कर्मचारी भी प्लॉट खरीदने के लिए आवेदन कर सकते हैं ।
- वहीं सामान्य वर्ग के कर्मचारी यदि आवेदन करना चाहते हैं तो योजना के अंतर्गत महिला आवेदकों और विकलांग परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- योजना के अंतर्गत यदि एक परिवार से एक से अधिक आवेदन प्राप्त हुए तो आवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा ।
- इस योजना के अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को प्लॉट में 10% कोटा और 20% छूट दी जाएगी वहीं पेंशन भोगियों को 5% कोटा का लाभ दिया जाएगा।
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना आवश्यक दस्तावेज ( Jagan Anna Smart Town Scheme Important Documents )
Jagan Anna Smart Town Scheme के अंतर्गत आवेदक यदि आवेदन प्रक्रिया पूरी करना चाहता है तो उसे निम्नलिखित दस्तावेज मूल्यरूप से संलग्न करने होंगे
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक फॉर्म नंबर 16 या अपनी सैलेरी स्लिप्स संलग्न कर सकता है।
- आवेदक का आयु प्रमाण पत्र इसमें आवेदक आधार कार्ड पासपोर्ट चिकित्सा प्रमाण पत्र ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र संलग्न कर सकता है।
- आवेदक का मौजूदा निवास प्रमाण पत्र
- आवेदक का सरकारी रोजगार प्रमाण पत्र
- आवेदक यदि सामान्य वर्ग से है तो आवेदक का बिजनेस विवरण का प्रमाण पत्र अथवा आवेदक का रोजगार प्रमाण पत्र
- आवेदक यदि पेंशन भोगी है तो आवेदक के पेंशन के दस्तावेज
स्मार्ट टाउन योजना में आंबटन के लिए ऑनलाइन लॉटरी आयोजित करने की प्रक्रिया (Procedure for conducting online lottery for allotment in Smart Town Scheme)
- Jagananna Smart Town Scheme के अंतर्गत आंबटन के लिए ऑनलाइन लॉटरी आयोजित की जाती है।
- इस ऑनलाइन लॉटरी के अंतर्गत आंबटन पारदर्शिता को ध्यान में रखकर किया जाता है।
- इस पूरे लॉटरी का आयोजन आवेदक को जनप्रतिनिधियों और पत्रकारों की उपस्थिति में किया जाता है।
- इस लॉटरी आयोजन के अंतर्गत तीनों प्लॉट श्रेणी अर्थात 150 स्क्वायर फीट 200 स्क्वायर फीट और 240 स्क्वायर फीट के लिए अलग-अलग लॉटरी के आयोजन किए जाते हैं।
- सबसे पहले बड़े आकार के प्लाट की लॉटरी का आयोजन किया जाता है।
- उसके पश्चात 200 स्क्वायर फीट और उसके बाद 150 स्क्वायर फीट के प्लाट की लॉटरी का आयोजन किया जाता है।
- इस पूरी योजना के अंतर्गत आयोजन के दौरान 10% भूखंड सरकारी कर्मचारियों को रिजर्व कोटा में दिए जाते हैं।
- बाकी 90% बचे हुए भूखंड पर लॉटरी का आयोजन किया जाता है जिसमें से 5% सेवानिवृत कर्मचारी और पेंशन भोगियों के लिए लॉटरी निकाली जाती है।
- और अन्य 85% बची हुई प्लॉट पर सामान्य श्रेणी के लिए तीसरी लॉटरी आयोजित की जाती है।
आंध्र प्रदेश जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना प्लॉट एलॉटमेंट प्रक्रिया (Andhra Pradesh JaganAnna Smart Town Scheme Plot Allotment Process)
- आंध्र प्रदेश जगन् अन्ना स्मार्ट टाउन योजना में लॉटरी हो जाने के पश्चात प्लॉट का एलॉटमेंट शुरू होता है।
- प्लांट के आंबटन के साथ ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाती है और धीरे-धीरे भुगतान करने के पश्चात आवेदक को प्लॉट पर मालिकाना हक दिया जाता है।
- यदि किसी वजह से आवेदक आवेदन की तारीख से 1 महीने के भीतर भुगतान करने में असमर्थ होता है तो प्रारंभिक भुगतान जप्त कर लिया जाता है और आंबटन रद्द कर दिया जाता है।
- इस पूरी योजना के अंतर्गत जिन आवेदकों को लॉटरी में भूखंड आंबटित नहीं हुए हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन के दौरान किए हुए 10% प्रारंभिक भुगतान की राशि को एक महीने के भीतर ब्याज सहित वापस कर दिया जाता है।
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना आवेदन प्रक्रिया (Jagananna Smart Town Scheme Apply Online Step by Step Guide)
JaganAnna Smart Town Scheme के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदकों को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी
- सबसे पहले आवेदक को जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को प्लॉट के लिए आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इस विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक के सामने एक नया पेज आ जाता है आवेदक को यहां पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करते ही आवेदक को लॉगिन क्रैडेंशियल्स मिल जाते हैं ।
- आवेदक को इस लॉगिन क्रैडेंशियल्स के साथ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
- पोर्टल पर लोगिन करने के बाद में आवेदक को मांगा गया आवेदन फार्म सावधानीपूर्वक भरना होगा और सारे दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे।
- आवेदन करते समय आवेदक को मूलभूत जानकारी बेहद ही सावधानी पूर्वक भरनी होगी अर्थात आवेदक को यदि सरकारी कर्मचारी है तो अलग आवेदन करना होगा, वहीं सामान्य कर्मचारी है तो अलग आवेदन करना होगा ।
- आवेदन के दौरान सारे दस्तावेज स्कैन करते समय आवेदक को ध्यान रखना होगा की स्कैनिंग क्वालिटी बेहतर हो और अन्यथा आवेदक का आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।
- दस्तावेज अपलोड होने के पश्चात आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना होगा और प्रारंभिक 10% भुगतान राशि का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से कर देना होगा।
- इस प्रकार आवेदक आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा आंबटित किए जाने वाले तीन अलग-अलग श्रेणी के प्लाट में अपनी जरूरत के अनुसार प्लॉट के लिए आवेदन कर सकता है।
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना वेटिंग लिस्ट (Jagananna Smart Town Scheme Waiting List)
- Jagananna Smart Town Scheme के अंतर्गत आवेदन करने के पश्चात यदि ऐसे मामले जहां आवेदन भूखंड की संख्या से अधिक हो जाते हैं तो ऐसे मामले में 15% श्रेणी वार प्रतीक्षा सूची का चयन ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से एक साथ किया जाता है।
- इस प्रतीक्षा सूची के अंतर्गत अन्य व्यक्तियों की प्रतीक्षा सूची क्रम अनुसार आमंत्रित की जाती है।
- इस प्रतीक्षा सूची से यदि कोई व्यक्ति बाहर निकलना चाहता है तो आंबटन के लिए अपना दावा छोड़कर बिना ब्याज के प्रारंभिक राशि मांग कर प्रतीक्षा सूची से अपना नाम निकाल सकता है।
Conclusion of Jagananna Smart Town Scheme
इस प्रकार वे सभी आंध्र प्रदेश के मुख्य निवासी जो आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा एमआईजी 1 एमआईजी 2 और एमआईजी 3 इन तीन अलग-अलग कैटेगरी में अपनी जरूरत अनुसार प्लॉट खरीद कर बेहतर जीवन स्तर के साथ रहने की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं।
वह म्युनिसिपल एडमिनिस्ट्रेशन एंड अर्बन डेवलपमेंट ऑफ़ आंध्र प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Jagananna Smart Town योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आवेदकों से निवेदन है कि Jagananna Smart Town Scheme के आधिकारिक पेज पर एमआईजी लेआउट लोकेशन के पूरे ब्यौरे को विस्तारित रूप से देखें और जिस प्लॉट के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे प्लॉट के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
FAQs of Jagananna Smart Town Scheme
✔️ जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना क्या है?
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से आंध्र प्रदेश के मध्यम वर्गीय आय वाले नागरिकों को रहने की मूलभूत सुविधा के साथ घर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
✔️ जगन्अन्ना स्मार्ट टाउन योजना के अंतर्गत कितने प्रकार के प्लाट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं?
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना के अंतर्गत एमआईजी 1 एमआईजी 2 और एमआईजी 3 यह तीन प्रकार के प्लाट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ।
✔️ जगनअन्ना स्मार्ट टाउन योजना के अंतर्गत आवेदक की वार्षिक आय कितनी होनी चाहिए?
जगन स्मार्ट टाउन योजना में आवेदक यदि आवेदन करना चाहता है तो उसकी वार्षिक आय 18 लाख से कम होनी आवश्यक है ।
✔️ जगन स्मार्ट टाउन योजना के अंतर्गत क्या सरकारी कर्मचारियों को कोटा के अंतर्गत प्लॉट उपलब्ध करवाए जाते हैं?
जी हां स्मार्ट टाउन योजना में सरकारी कर्मचारियों के लिए 10% तक का कोटा रिजर्व रखा गया है ।
✔️ जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना में पेंशनधारी लोगों के लिए क्या सुविधा उपलब्ध कराई गई है?
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना में पेंशन भोगी कर्मचारियों को 5% तक का रिजर्व कोटा उपलब्ध कराया जाता है।
✔️ जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना के अंतर्गत भूखंड का भुगतान किस प्रकार करना होता है ?
जगन अन्ना स्मार्ट टाउन योजना के अंतर्गत आम बजट भूखंड का भुगतान 10% 30% 30% 30% के आधार पर आंबटन से लेकर रजिस्ट्रेशन के दौरान करना होता है।
✔️ स्मार्ट टाउन योजना के अंतर्गत आवेदकों का एलॉटमेंट किस प्रकार किया जाता है?
जगन् अन्ना स्मार्ट टाउन योजना के अंतर्गत आवेदन को प्लाट का अलॉटमेंट करने के लिए लॉटरी का आयोजन किया जाता है ,जिसमें सरकारी कोटा के 10% पेंशन भोगियों का 5% निकालने के पश्चात अन्य 85 प्रतिशत पर सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए लॉटरी आयोजित की जाती है ।