Meri Yojana

Land Record Jharkhand 2024: Register 2, Naksha, Khatiyan, Mutation & Pratilipi

नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है! झारभूमि झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही है एक ऑनलाइन पोर्टल है, या पोर्टल झारखंड राज्य के सभी नागरिकों के भूमि अभिलेख का  डिजिटल रूप को संग्रहित करता है तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें ऑनलाइन के माध्यम से उपलब्ध भी करवाता है।

JharBhoomi Online Portal के माध्यम से झारखंड के नागरिक भूमि संबंधित सभी प्रकार के कार्यों कर सकते हैं जैसे की:- अपने जमीन के खाता संख्या, खसरा संख्या, जमीन के प्रकार, जमीन के नक्शा, दाखिल खारिज का स्थिति, या अभिलेख की प्रतिलिपि तथा भू लगान इत्यादि सभी प्रकार के सेवाएं JharBhoomi Online Portal पर प्रदान की जाती है। 

वहीं इस पोर्टल के माध्यम से सभी प्रकार के जमीन संबंधित कार्य जमाबंदी का अभी लेखन एवं किसी भी दस्तावेज के लिए आवेदन किए गए की स्थिति का जांच JharBhoomi Jharkhand Online Portal पर उपलब्ध है, वहीं इस पोर्टल के उपयोग से आप कैसे अपने दस्तावेज के लिए किए गए आवेदन की स्थिति का जाँच, पंजीकरण प्रक्रिया, ऑनलाइन के माध्यम से म्यूटेशन देखना हो इत्यादि सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य कैसे करना है इसका चरण दर चरण प्रक्रिया हमने नीचे बता रखा है। 

Jharkhand Abua Awas Yojana

Jharkhand Guruji Credit Card Yojana

 e kalyan jharkhand

 Mukhyamantri Sukha Rahat Yojana

Quick Point of Land Record Jharkhand 

आर्टिकल का नाम Land Record Jharkhand
Portal का नाम  झारभूमि
किसने शुरू किया Land record Jharkhand पोर्टल “झारभूमि” को झारखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया था
राज्य Jharkhand
विभाग राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग
लाभार्थी झारखंड के नगरीक
क्या Land record Jharkhand Portal Free है  जी हाँ बिल्कुल
महत्वपूर्ण दस्ताबेज अलग-अलग सेवाओ पर निर्भर करती है
क्या आवेदन को ट्रैक कर सकते है  जी हाँ बिल्कुल
आधिकारिक पोर्टल https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in 
हेल्पलाइन नंबर +91 0651-2446066
ई-मेल पता dolrjh@gmail.com

Land Record Jharkhand का उपयोग

Land Record Jharkhand Online Portal जिसका नाम झारभूमि है, इस पोर्टल का उपयोग कई अलग अलग कार्यों के लिए किया जाता है। नीचे दिए गए मुख्य बिंदुओं में आप देख पाएंगे किJharBhoomi Online Portal के माध्यम से कौन-कौन से महत्वपूर्ण कार्य किए जा सकते हैं, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • जमीन के खाते का विवरण: जमीन के मालिक अपने जमीन के खाते का संख्या, खाता धारक का नाम, जमीन के प्रकार, जमीन का क्षेत्रफल, खसरा संख्या तथा लगन का विवरण इत्यादि का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • भूमि का नक्शा: आप अपनी जमीन का डिजिटल नक्शा JharBhoomi Online Portal के माध्यम से देख पाएंगे जिसमें जमीन के सीमाओं का पता चल जाएगा। 
  • दाखिल खारिज की सेवाएं: दाखिल खारिज का मतलब जमीन का हस्तांतरण होता है जिसका स्थिति आप झारभूमि के ऑनलाइन पोर्टल परदेख सकते हैं तथा इसके लिए आप आवेदन भी कर सकते हैं। 
  • म्यूटेशन की सुविधा: आप म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन तथा उसकी स्थिति देख सकते हैं। म्यूटेशन विरासत बिक्री आदि के कारण जमीन की अभिलेखों को अद्यतन करने की प्रक्रिया को ही म्यूटेशन कहा जाता है। 
  • लगान की भुगतान: अपने जमीन से संबंधित लग्न की भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कर पाएंगे, लग्न का मतलब वही जो आप सरकार को अपने के अनुसार प्रदान करते हैं। 

Land Record Jharkhand के लिए योग्यता

यदि आप JharBhoomi Online Portal का उपयोग करके अपने Land Record Jharkhand की जांच करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ बुनियादी योग्यताएं आपके पास में होनी चाहिए, जिसके माध्यम से आप अपने जमीन के सभी विवरण की जांच कर पाएंगे, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • Jharbhoomi Jharkhand आवेदन करने वाले आवेदक झारखंड राज्य के नागरिक होने चाहिए। 
  • जिस जमीन के दस्तावेज को देखना चाहते हैं उसे जमीन के मालिक या फिर सामाजिक का उपस्थित होना अनिवार्य है जिसके लिए आप जमीन के अभिलेखों को खंगाल रहे हैं। 
  • यदि आप वास्तव में जमीन के मालिक नहीं है तो आपके पास में जमीन के कानूनी हित होने चाहिए जैसे की:- पट्टेदार या गिरवीदार।
  • यदि आप अपने जमीन की अभिलेखों को देखना चाहते हैं तो आपके पास में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां होनी चाहिए जैसे की:-
    • जमीन के खाता संख्या। 
    • खसरा संख्या। 
    • मौजे का नाम। 
    • जमीन किस जिले में पड़ता है। 
    • प्रखंड का नाम। 
  • इन सभी जानकारी के साथ में आपको JharBhoomi Online Portal पर खाता बनाना होगा। 
  • झारभूमि के ऑनलाइन पोर्टल पर खाता बनाने के लिए आपको अपना नाम, ईमेल पता, संपर्क सूत्र समेत अन्य आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा। 
  • वही आपके खाते को सक्रिय करने के लिए दर्ज किया की जानकारी के आधार पर आपके सक्रिय मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। 
  • ओटीपी दर्ज करके आप अपने खाता को सक्रिय कर सकते हैं। 
  • यह सभी विस्तृत जानकारी नीचे प्रदान की गई है। 

Land Record Jharkhand पोर्टल पर उपलब्ध सेवाए

झारखंड सरकार के द्वारा चलाई जा रही JharBhoomi Online Portal जिस पर जमीन संबंधी सभी प्रकार के सेवाएं प्रदान की जाती हैं, उन सेवाओं की सूची नीचे दी गई है जो कि कुछ इस प्रकार है:-

सेवाओं की सूची:

  • जमीन के खाते का विवरण:- झारभूमि पोर्टल के माध्यम से आप खाताधारक का नाम, जमीन के प्रकार, खसरा संख्या, लगान विवरण इत्यादि को देख सकते हैं। यह सभी तमाम जानकारी देखने के बाद जमीन के स्वामित्व को जमीन की स्थिति समझने में काफी मदद मिलती है। 
  • जमीन के नक्शा: यहां तक कि आप अपने जमीन के डिजिटल नक्शा को भी झारभूमि के पोर्टल के माध्यम से देख सकते हैं जिसकी वजह से आपको अपने जमीन के सीमाओं का विस्तृत विवरण पता लग जाता है। यह डिजिटल नक्शा जमीन को लेकर होने वाले विवादों को हल करने के लिए बनाया गया है। 
  • दाखिल खारिज की सुविधा: दाखिल खारिज का मतलब जमीन का हस्तांतरण होता है, आप दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं साथ ही आवेदन किए गए दाखिल खारिज का स्थिति भी आप ऑनलाइन के माध्यम से जांच पाएंगे, दाखिल खारिज का सेवा स्वामित्व परिवर्तन को कानूनी रूप से दर्ज करने में सहायता प्रदान करती है। 
  • म्यूटेशन देखने व डाउनलोड करने की सुविधा: आप अपने म्यूटेशन के स्थिति का जांच JharBhoomi Online Portal के माध्यम से कर सकते हैं तथा इसके लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन भी कर सकते हैं, म्यूटेशन जिसे विरासत, बिक्री आदि के कारण जमीन के अभिलेखों को अध्यापन करने की प्रक्रिया भी कहा जाता है। 
  • जमीन के प्रतिलिपि प्राप्त करें: आप अपने जमीन के रिकार्ड्स यानी अभिलेखों के एक प्रतिलिपि ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, यह प्रतिलिपि जमीन के लेनदेन या कानूनी कार्य एवं के लिए प्रमाण के रूप में उपयोगी होती है। 
  • लगान भुगतान करने की सुविधा: आप अपने जमीन के अनुसार लगन का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कर सकते हैं, या सेवा आपको समय पर लगन का भुगतान करने तथा जुर्माना से बचाने में बहुत मदद करती है। 

Land Record Jharkhand Portal Registration

झारखंड सरकार के द्वारा संचालित JharBhoomi Online Portal, जो की जमीन संबंधित कार्यों को पूर्ण करने के लिए विकसित किया गया है इस पोर्टल के माध्यम से उम्मीदवार खुद को पंजीकृत करके, जमीन संबंधित अलग-अलग सुविधाओं को प्राप्त कर सकता है वहीं पंजीकरण की प्रक्रिया बेहद सरल है जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • नागरिक सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र को खोलें। 
  • ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करें “JharBhoomi” इसके बाद इंटर दबाए। 
  • “JharBhoomi” सर्च करने के बाद प्राप्त हुई पहली लिंक https://jharbhoomi.jharkhand.gov.in/ पर क्लिक कर दें। 
  • पहले लिंक पर क्लिक कर देने के बाद आप पोर्टल के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। 
  • जहां आपको पोर्टल के भाई ओर “ऑनलाइन आवेदन” का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 

Land Record Jharkhand

  • “ऑनलाइन आवेदन” विकल्प पर क्लिक करते ही आपको एक नया पेज पर ले जाया जाएगा। 
  • नए पेज पर आपको “पंजीकरण” का विकल्प दिखाई देगा। 
  • “पंजीकरण” विकल्प का चयन करने के बाद आपके सामने एक फार्म खोलकर आएगा। 
  • फार्म के अंदर मांगे गए सभी जानकारी को दर्ज कर देना है, जैसे की:- नागरिक का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, प्रखंड, जिला खाता संख्या तथा खसरा संख्या शामिल रहेगा। 
  • मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद नागरिक “कैप्चा कोड” को भारी, और “आगे बढे” पर क्लिक करें। 
  • आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर सत्यापन के प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु ओटीपी भेजा जाएगा जिसे आपको आवेदन पत्र के अंदर सावधानी पूर्वक दर्ज कर देनी है। 
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद “जमा करें” बटन पर क्लिक कर दें। 
  • दिए गए सभी चरणों को पूर्ण कर लेने के बाद इच्छुक उम्मीदवार का पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न हो जाएगा। 
  • वही आपको पोर्टल के अंदर लोगिन करने हेतु उपयोगकर्ता नाम तथा पासवर्ड सेट करने के लिए निर्देश प्राप्त होंगे। 

Land Record Jharkhand रजिस्ट्रेशन के लाभ

Jharbhoomi Land Record Jharkhand की पंजीकरण प्रक्रिया के बाद आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं:

  • पंजीकरण कर लेने के बाद नागरिक अपने खाते का विवरण देख सकते हैं। 
  • नागरिक अपने भूमि के नक्शा को देख सकते हैं। 
  • दाखिल खारिज की स्थिति की जांच तथा ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन भी कर सकते हैं। 
  • म्यूटेशन के लिए आवेदन तथा इसकी स्थिति का जांच भी कर सकते हैं। 
  • साथ ही नागरिक भूमि रिकॉर्ड्स यानी अभिलेख की एक छाया प्रति भी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • पंजीकरण प्रक्रिया को संपन्न कर लेने के बाद ऑनलाइन के माध्यम से लगान का भुगतान भी पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

Land Record Jharkhand के महत्वपूर्ण दस्ताबेज (Jharbhoomi Jharkhand Document List)

यदि आपको अपनी जमीन की जानकारी पंजीकरण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद प्राप्त करनी है तो नीचे दिए गए कुछ दस्तावेजों को अपने पास रखना होगा, जो की कुछ इस प्रकार है:-

  • नागरिक का मोबाइल नंबर। 
  • जमीन का जिला। 
  • प्रखंड का नाम। 
  • खाता संख्या (यदि उपलब्ध हो तो)। 
  • खसरा संख्या (यदि उपलब्ध हो तो)। 

Land Record Jharkhand Portal Login

यदि आप JharBhoomi JharKhand Online Portal पर पहले से ही पंजीकरण प्रक्रिया को संपन्न कर चुके हैं तो आप इस पोर्टल के माध्यम से खुद को लॉगिन करके विभिन्न प्रकार के भूमि संबंधित सेवाओं को प्राप्त कर सकते हैं, वहीं JharBhoomi Online Portal पर लोगिन करने का प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-

  • इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले झारभूमि के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं।
  • JharBhoomi Online Portal पर जाने के बाद इच्छुक उम्मीदवार पोर्टल के होम पेज पर स्थित “अपना खाता देखें” विकल्प का चयन करें। 
  • विकल्प का चयन कर लेने के बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर या फिर उपयोगकर्ता का नाम तथा पासवर्ड को पोर्टल के अंदर दर्ज करें (यह वही नाम तथा पासवर्ड होना चाहिए जिसे आप पंजीकरण करते समय क्रिएट किए होंगे)। 
  • यदि यह सभी जानकारी दर्ज कर देने के बाद आपके सामने कैप्चा कोड का विकल्प आता है तो उसे भी आपको ध्यानपूर्वक भर देना है।
  • इसके बाद उम्मीदवार “लॉगिन करें” बटन पर क्लिक कर दें। 

Land Record Jharkhand Login प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद

यदि आप JharBhoomi Online Portal के अंदर सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाते हैं तो आपको अपने खाते का डैशबोर्ड दिखाई देगा, जहां से आप अपने जमीन से संबंधित विभिन्न प्रकार के सेवाओं का लाभ बेहद आसानी से उठा सकते हैं, झारभूमि के माध्यम से भूमि संबंधित लाभ कैसे उठाना है इसका चरण दर चरण प्रक्रिया नीचे बताया गया है:-

  • भूमि संबंधित खाते का विवरण देखना: JharBhoomi Online Portal के माध्यम से आप अपने खाता संख्या, खसरा संख्या, जमीन के प्रकार, जमीन के स्वामी का नाम, जमीन के लगान का भुगतान का विवरण इत्यादि को देख पाएंगे। 
  • नक्शा का विवरण: आप अपने भूमि के नक्शा का संपूर्ण विवरण तथा नक्शा को डाउनलोड भी कर सकते हैं, जिसकी वजह से आपको यह पता लग जाएगा कि आपका पड़ोसी कौन है तथा आपके जमीन का संपूर्ण क्षेत्रफल क्या है। 
  • दाखिल खारिज की सेवाएं: जमीन के हस्तांतरण का विवरण तथा जमीन एक स्वामी के नाम से दूसरे स्वामित्व पर बदलना हो इसके लिए आप ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 
  • म्यूटेशन की सुविधा: यदि आपका जमीन विरासत में मिला है या फिर बिक्री आदि के वजह से जमीन के अभिलेखों का अद्यतन करने की स्थिति को देखने तथा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप म्यूटेशन विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • भूमि रिकॉर्ड्स कीप्रति प्राप्त करना: जमीन के सभी अभिलेखों का ऑनलाइन प्रतिलिपि आप यूजर डैशबोर्ड के थ्रू प्राप्त कर सकते हैं। 
  • ऑनलाइन भुगतान करना है: आप अपने जीवन से संबंधित देव राशि का भुगतान JharBhoomi Online Portal के माध्यम से कर सकते हैं। 

Land Record Jharkhand West Singhbhum

यदि आप झारखंड सरकार के द्वारा जारी “झारभूमि” ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से खुद को पंजीकृत करके पोर्टल के अंदर लॉगिन कर लिया है तो आप किसी भी राज्य के लिए भूमि अभिलेख के आवेदन कर सकते हैं, चाहे वह झारभूमि के माध्यम से पश्चिम सिंहभूम जिला हो या फिर पलामू हो इन सबके लिए आप JharBhoomi Online Portal का उपयोग कर सकते हैं, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले झारखंड सरकार के द्वारा जारी “झारभूमि” ऑनलाइन पोर्टल पर जाए।
  • झारभूमि के ऑनलाइन पोर्टल पर जाने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर बाय और स्थित “अपना खाता देखें” विकल्प का चयन करें। 
  • अपना खाता देखें विकल्प पर क्लिक करने के बाद जिला मानचित्र दिखेगा। 
  • पारदर्शित हुए मानचित्र में से आपको अपना राज्य चुन लेना है जैसे की “श्चिम सिंहभूम”। 
  • जैसे ही अपने जिले का चयन करेंगे ठीक उसके बादउम्मीदवार अपने संबंधित ब्लाक का चयन करें। 
  • ब्लॉक का चयन करने के बाद आपसे आपका “हल्का” या फिर “लाइट” विकल्प का चयन करना होगा। 
  • के बाद आपको ड्रॉप डाउन मेनू में से भूमि के प्रकार का चयन करना होगा। 
  • भूमि के प्रकार का चयन कर लेने के बाद इच्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए निम्नलिखित विकल्प में से किसी एक का चयन करें:-
    • मौजे का नाम। 
    • खाता संख्या। 
    • खसरा संख्या (मौज के अनुसार)। 
    • खाताधारक का नाम। 
  • इत्यादि विकल्पों में से किसी एक का चयन कर लेने के बाद उम्मीदवार “खोजें” बटन पर क्लिक कर दें। 
  • आप जैसे ही “खोजें” बटन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके जमीन से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। 

Land Record Jharkhand Bhu Naksha

JharBhoomi Online Portal के माध्यम से आप अपने जमीन से जुड़ी हर एक जानकारी को देख सकते हैं जैसे की Land Record Jharkhand Bhu Naksha (jharbhoomi naksha) ही क्यों न निकालना हो नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप भू-नक्शा देख सकते हैं, जो कि कुछ इस प्रकार है:- 

जानकारी के लिए बता दे की भू नक्शा आपके जमीन का एक डिजिटल नक्शा होता है जिसमें आप अपने जमीन से संबंधित सभी प्रकार के विवरण को देख सकते हैं साथ ही आप अपने जमीन के सीमाओं तथा उससे जुड़े विवादों को भी डिटेल नक्शा के जरिए सुधार सकते हैं, भू नक्शा के अंदर आपको खाताधारक के नाम, खसरा संख्या, खाता संख्या, क्षेत्रफल संख्या इत्यादि का विवरण प्रदान किया जाता है। 

  • सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार झारभूमि के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं। 
  • JharBhoomi Online Portal पर जाने के बाद वेबसाइट के होम पेज के बाय और स्थित “अपना खाता देखें” अनुभाग पर क्लिक करें। 

jharbhoomi naksha

  • आप जैसे ही विकल्प का चयन कर लेंगे इसके बाद जिला मानचित्र आपके स्क्रीन पर पारदर्शित होगा। 
  • पारदर्शित हुए मानचित्र में से आप उसे जिले का चयन करें जहां आपकी जमीन स्थित है। 
  • आपको मानचित्र को जूम करके अपने संबंधित ब्लाक का चयन कर लेना है। 
  • ब्लॉक का चयन करते ही आपसे आपका “हल्का” पूछा जाएगा जिसका चयन आपको करना होगा। 
  • इसके बाद उम्मीदवार मेनू में से भूमि के प्रकार का चयन करें। 
  • नीचे दिए गए इन निम्नलिखित विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करके इच्छुक उम्मीदवार अपने भूमि का नक्शा प्राप्त कर सकते हैं:-
    • मौजे का नाम। 
    • खाता धारक का नाम। 
    • खाता संख्या। 
    • खसरा संख्या। 
  • इन सभी जानकारी में से किसी एक का चयन करने के बाद उम्मीदवार “खोज” बटन पर क्लिक कर दें। 
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपकी जमीन से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। 
  • जिसमें आपकी जमीन का संपूर्ण विवरण रहेगा, जमीन के विवरण के नीचे आपको “भू नक्शा देखें” जैसा विकल्प मिलेगा उसका चयन कर लेना है। 
  • इसके बाद आपको अपनी जमीन का डिजिटल नक्शा दिख जाएगा, साथ ही आप उसे डिटेल नक्शा के जरिए अपने जमीन के अंतिम सीमाओं का भी पता लगा पाएंगे एवं जमीनी विवाद को भी सुलझा पाएंगे। 

भू-नक्शा (Bhu Naksha) या भू-पट्टा (Bhu Patta) क्या होता है?

भू नक्शा का सीधा मतलब जमीन के नक्शा, इस नशे के अंदर आपकी जमीन का कुल क्षेत्रफल, खसरा, खाता संख्या इत्यादि बिलकुल आसानी से दिख सकता है हालांकि झारखंड सरकार फिलहाल JharBhoomi Online Portal के माध्यम से सीधे भू नक्शा प्रधान नहीं करती है। 

Land Record Jharkhand Register 2 क्या है? (Jharbhoomi Register 2 Kya Hai?)

झारखंड में, भूमि अभिलेखों को देखने के लिए झारभूमि (JharBhoomi) पोर्टल का उपयोग किया जाता है। वहां आपको रजिस्टर 2 (Register 2) नाम से एक अनुभाग मिलेगा, जिसमें आपके भूमि की सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है।

jharbhoomi

Jharbhoomi register 2 अनुभाग के अंदर के जमीन से जुड़ी सभी प्रकार के जानकारियां शामिल होती हैं जिसका सूची नीचे दिया गया है:-

  • खसरा की जानकारी: या आपके द्वारा चयनित किए गए इलाके की जमीन का एक विशिष्ट पहचान संख्या होता है जिसका विवरण रजिस्टर दो में मिल जाएगा। 
  • खाता संख्या: यह एक यूनिक खाताधारक से जुड़े भूखंडों की संख्या को दर्शाता है जो की एक विशिष्ट जमीन का पहचान के रूप में भी माना जाता है। 

jharbhoomi register 2

  • जमीन का प्रकार: रजिस्टर दो के अंतर्गत आपको यह पता चलता है कि आपका जमीन किस प्रकार का है जैसे की:- कृषि भूमि, आवासीय भूमि इत्यादि शामिल है। 
  • क्षेत्रफल की जानकारी: इसके अंतर्गत आपकी जमीन का कुल क्षेत्रफल का जानकारी प्राप्त होती है। 
  • खाताधारक का नाम: व्यक्ति का नाम या संस्था का नाम जिसके नाम के ऊपर जमीन पहले से ही पंजीकृत है। 
  • लगान का संपूर्ण विवरण: यह विकल्प आपकी जमीन से संबंधित है संपूर्ण देय राशि का जानकारी प्रदान करता है। 

Land Record Jharkhand Online Apply For Dakhil Kharij

आप सभी के महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बता दे की दाखिल खारिज पुराने जमीन के स्वामित्व को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर हस्तांतरित यानी ट्रांसफर करने की एक प्रक्रिया है, जिसे दाखिल खारिज के नाम से जाना जाता है आप JharBhoomi Online Portal के माध्यम से दाखिल खारिज के प्रक्रिया को संपन्न कर सकते हैं, जो की चरण दर चरण नीचे दिया गया है:-

  • दाखिल खारिज की प्रक्रिया को संपन्न करने हेतु इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले झारभूमि के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं। 
  • JharBhoomi Online Portal पर जाने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज के दाएं और स्थित “लॉगिन” का एक बटन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 
  • यदि आपने पहले से ही झारभूमि पोर्टल के अंदर पंजीकरण प्रक्रिया को संपन्न नहीं कर रखा है तो आप लॉगिन नहीं कर पाएंगे। 
  • लोगिन करने हेतु उम्मीदवार को सबसे पहले JharBhoomi Online Portal के अंदर “खाता बनाएं” बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • एवं मांगी गई जानकारी को पोर्टल के अंदर दर्ज करने के बाद आप पंजीकरण प्रक्रिया को संपन्न कर लें इसके बाद आप लॉगिन करने के लिए योग्य हो जाएंगे। 
  • अपने उपयोगकर्ता नाम तथा पासवर्ड के जरिए पोर्टल के अंदर लॉगिन होने के बाद पोर्टल के दाएं और स्थित ”आपकी आवेदन” मेनू पर क्लिक करें। 
  • मेनू पर क्लिक करने के बाद “दाखिल खारिज” का विकल्प चुने। 
  • दाखिल खारिज विकल्प चुन लेने के बाद में आपको कुछ आवश्यक जानकारी को दर्ज करना होगा जिसका सूची नीचे दिया गया है:-
    • अपने जिले का नाम। 
    • आंचल या तहसील। 
    • मौजे का नाम। 
    • खाता संख्या। 
    • आवेदक का नाम। 
    • संपर्क जानकारी। 
  • जमीन के हस्तांतरण से संबंधित विवरण इत्यादि
  • यह सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज को पोर्टल के अंदर अपलोड करें जैसे की जमीन के स्वामित्व का प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, पंजीकरण शुल्क इत्यादि शामिल है। 
  • सभी जानकारी को पोर्टल के अंदर दर्ज कर देने के बाद तथा दस्तावेज को अपलोड कर देने के बाद उम्मीदवार “आवेदन जमा करें” बटन पर क्लिक कर दें। 
  • जब आप बटन पर क्लिक कर देंगे उसके बाद आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी, उसे आवेदन संख्या को भविष्य संदर्भ हेतु कहीं पर नोट करके रख ले। 

Land Record Jharkhand Online Apply For Mutation

विरासत, बिक्री इत्यादि के कारण मिली हुई जमीनों के अभिलेखों को अधिकतम करने के प्रक्रिया को ही म्यूटेशन कहा जाता है, जानकारी के लिए बता दे कि आप JharBhoomi Online Portal के जारी ऑनलाइन के माध्यम से म्यूटेशन हेतु आवेदन कर सकते हैं, नीचे दिए गए चरण दर चरण प्रक्रिया को पालन करके आप म्यूटेशन के लिए आवेदन कर पाएंगे, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • आवेदक सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र को खोलें। 
  • ब्राउज़र को खोलने के बाद सर्च बार में टाइप करें “JharBhoomi” प्राप्त हुई पहले लिंक पर क्लिक करें। 
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आप बिहार भूमि के आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर चले जाएंगे। 
  • होम पेज पर जाने के बाद वेबसाइट के दाएं और स्थित “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें। 
  • यदि आपके पास पहले से “झारभूमि” पर पंजीकरण प्रक्रिया को संपन्न नहीं किया है तो आप खुद को पंजीकृत कर ले, जिसका प्रक्रिया ऊपर बताया गया है। 
  • JharBhoomi Online Portal के अंदर खुद को “लॉगिन” करने के बाद ड्रॉप डाउन मेनू से “म्यूटेशन” विकल्प का चयन करें। 
  • “म्यूटेशन” विकल्प का चयन करने के बाद मांगी गई आवश्यक जानकारी को पोर्टल के अंदर दर्ज करें जैसे की:- अंचल का नाम, जिलेका नाम, खसरा संख्या, मौजे का नाम, आवेदक का नाम, संपर्क सूत्र तथा म्यूटेशन का कारण पोर्टल के अंदर दर्ज करें। 

land record jharkhand online

  • उपयुक्त सभी जानकारी को दर्ज कर देने के बाद आवश्यक दस्तावेज को पोर्टल के अंदर अपलोड करें जैसे की:- जमीन के स्वामित्व का प्रमाण पत्र, विलेख (यदि बिक्री के कारण म्यूटेशन कर रहे हैं तो), पहचान प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र (विरासत में मिली हुई जमीन के लिए), शुल्क भुगतान रसीद। 
  • सभी दस्तावेज एवं जानकारी को पोर्टल के अंदर दर्ज कर देने के बाद “आवेदन जमा करें” बटन पर क्लिक कर दें। 
  • “आवेदन जमा करें” बटन पर क्लिक करने के बाद आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी जिसे भविष्य के उपयोग हेतु संभाल कर रख ले। 

Land Record Jharkhand Online Apply For Bhumi Abhilekhon ki Pratilipi

आपको जानकर बेहद खुशी होगा कि “JharBhoomi Online Portal“ के माध्यम से आप भूमि अभिलेख की प्रतिलिपि के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे, आवेदन करने का चरण दर चरण प्रक्रिया नीचे दिया गया है, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • आवेदक सबसे पहले Online Land Record Jharkhand पर जाएं। 
  • JharBhoomi Online Portal के होम पेज पर जाने के बाद आपको वेबसाइट के दाएं और स्थित “लॉगिन” बटन पर क्लिक करें। 
  • हालांकि हम यह मन कर चल रहे हैं कि आप JharBhoomi Online Portal पर पहले से खाता बना चुके हैं तथा पंजीकरण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कर चुके हैं। 
  • वेबसाइट के अंदर सफलता पूर्वकर लॉगिन प्रक्रिया को संपन्न कर लेने के बाद इच्छुक उम्मीदवार “भूमि अभिलेख की प्रतिलिपि” विकल्प का चयन करें। 
  • इसके बाद आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को दर्ज करना होगा, जैसे की:- तहसील का नाम, जिले का नाम, मोजे का नाम, आवेदक का नाम, खसरा संख्या तथा संपर्क सूत्र शामिल है। 
  • ऊपर दी गई सभी जानकारी को दर्ज कर देने के बाद इच्छुक उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। 
  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर देने के बाद “आवेदन जमा करें” विकल्प पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी, उसे आवेदन संख्या को भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित नोट में लिख लें। 
  • जब आपका आवेदन पत्र स्वीकार हो जाएगा तब आपको JharBhoomi Online Portal या फिर संबंधित कार्यालय में अपनी जमीन के अभिलेखों की एक प्रतिलिपि को आप प्राप्त कर सकते हैं। 

Land Record Jharkhand Application Status

झारखंड सरकार के द्वारा संचालित “JharBhoomi Online Portal” जिसके माध्यम से आप दाखिल खारिज, म्यूटेशन जैसे भूमि से जुड़े आवेदनों की स्थिति को जांच सकते हैं, हालांकि यह सुविधा अभी सभी संस्थाओं के लिए उपलब्ध नहीं किया गया है, स्थिति का जांच कैसे करना है इसका चरण दर चरण भीम नीचे बताया गया है, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • उम्मीदवार सबसे पहले झारभूमि के ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं। 
  • झारभूमि के ऑनलाइन पोर्टल पर जाने के बाद पोर्टल के अंदर लॉगिन हो जाए। 
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के बाय और स्थित विकल्पों में से “आवेदन स्थिति” विकल्प का चयन कर लेना है। 

jharbhoomi land record jharkhand

  • यदि आपका स्थान पर “आवेदन स्थिति” विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है तो इसका मतलब यह है कि अभी आपका स्थान पर स्थिति जांच नहीं किया जा सकता है। 
  • हालांकि जब आपका स्थान पर आवेदन स्थिति जांच करने का विकल्प दिखाई दे तो आपको अपने जिला का नाम, तहसील का नाम, आवेदन वर्ष तथा आवेदन संख्या (यदि उपलब्ध हो तो) दर्ज करनी होगी इसके बाद आप अपने आवेदन की वर्तमान स्थिति को देख पाएंगे। 

Land Record Jharkhand Online by Name

जानकारी के लिए बता दे कि आप सीधे तौर पर जमीन के मालिक का नाम से ऑनलाइन जमीन की जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते हैं, जमीन के दुरुपयोग और गोपनीयता बनाए रखने के लिए ऐसे विकल्प वेबसाइट के अंदर नहीं जोड़ा गया है। हालांकि आप जमीन के संस्थान और कुछ विवरण का उपयोग करके अपने जमीन की जानकारी विस्तृत पूर्वक देख सकते हैं इसके लिए आपको झारखंड सरकार के द्वारा संचालित आधिकारिक पोर्टल जिसका नाम “JharBhoomi Online Portal” है.। 

How to Pay Land Record Jharkhand Online Lagan

यदि आप JharBhoomi Online Portal के माध्यम से जमीन के ऊपर लगने वाले भु-लगन को ऑनलाइन के माध्यम से जमा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरण दर चरण प्रक्रियाओं का पालन करें, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • उम्मीदवार अपने डिवाइस के ब्राउज़र को खोलें। 
  • ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करें “झारभूमि” प्राप्त हुई पहले लिंक पर क्लिक करें। 
  • पहले लिंक पर क्लिक करने के बाद आप झारभूमि के होम पेज पर पहुंच जाएंगे। 
  • जहां आपको सीधे तौर पर “ऑनलाइन लगन” का विकल्प नहीं मिल सकता है। 
  • “ऑनलाइन लगन” विकल्प को ढूंढने हेतु आपको नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा, क्योंकि कुछ इस प्रकार है:-
    • पहला तरीका: होमपेज पर कहीं न कहीं “भूलेख” या “भूमि विवरण” (Bhumi विवरण) से जुड़ा कोई सेक्शन हो सकता है। वहां आपको “ऑनलाइन लगान भुगतान” का विकल्प मिल सकता है।
    • दूसरा तरीका: होमपेज पर कहीं न कहीं “सेवाएं” से जुड़ा कोई सेक्शन हो सकता है। वहां आपको “भू-लगान ऑनलाइन भुगतान” का विकल्प मिल सकता है।
  • यदि ऊपर दिए गए इन दोनों चरणों का पालन करने के बाद भी आपको “ऑनलाइन लगन” का विकल्प नहीं मिलता है तो आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर सहायता अनुभाग पर क्लिक करना होगा। 
  • सहायता अनुभव पर क्लिक करने के बाद हेल्पलाइन नंबर पर आप संपर्क कर सकते हैं। 
  • संपर्क सूत्र पर संपर्क करने के बाद आपको “ऑनलाइन लगन” का विकल्प मिल जाएगा जहां आपको अपनी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी को दर्ज करनी होगी। 
  • जैसे की:- जिले का नाम, तहसील का नाम, खसरा संख्या, रैयत का नाम, प्लॉट संख्या, खाता संख्या इत्यादि शामिल है। 
  • जानकारी के लिए बता दे कि आप जितना अधिक जानकारी पोर्टल को प्रदान करेंगे उतना ही विस्तृत विवरण के साथ आप अपनी जमीन से जुड़ी जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं। 
  • जमीन का विवरण जब सही-सही मिल जाए तो आप अपनी जमीन से जुड़ी लगान का भुगतान कर सकते हैं। 
  • जमीन के भू लगान कब भुगतान करने हेतु आपको अपने जमीन से जुड़ी भू लगान राशि को देखना होगा। 
  • भू लगान राशि का जांच करने के बाद आप निम्नलिखित पेमेंट गेटवे का उपयोग कर सकते हैं, जिसमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या यूपीआई जैसे विकल्प शामिल रहेंगे। 
  • इनमें से किसी एक विकल्प का चयन कर लेने के बाद आप भुगतान रसीद को प्राप्त कर सकते हैं। 

Land Record Jharkhand Jamabandi

झारखंड राज्य के अंदर जमाबंदी शब्द का अर्थ भूमि अभिलेख के उसे रजिस्टर से है जिसे आप रजिस्टर भाग दो के नाम से जानते हैं, यह रजिस्टर आपके जमीन से जुड़ी सभी प्रकार के विवरण को एक साथ समेटे हुए होता है, जिसका उपयोग से आप अपने जमीन से जुड़ी सभी जानकारी को बेहद सफलता पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं, जमाबंदी का उपयोग करके आप अपने स्वामित्व का दावा कर सकते हैं या फिर जमीन के ऊपर लेनदेन के लिए जमाबंदी दस्तावेज का इस्तेमाल अच्छे तरीके से कर सकते हैं:-

  • झारखंड सरकार द्वारा संचालित झारभूमि ऑनलाइन पोर्टल पर आप रजिस्टर भाग 2 (जमाबंदी) देखने हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • Bhumi Land Record Jharkhand आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद खुद को पोर्टल के अंदर लॉगिन कर लें। 
  • मॉडल के अंदर लॉगिन होने के बाद वेबसाइट के भाई और स्थित “अपना खाता देखें” विकल्प का चयन करें। 
  • जिसके बाद आपके सामने “मानचित्र” प्रदर्शित होगा। 
  • मानचित्र में से आप उसे जिले का चयन करें जहां आपकी जमीन स्थित है। 
  • मानचित्र के जरिए जमीन को देखने हेतु आप मानचित्र को जमीन कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आपको अपने संबंधित ब्लाक का भी चयन करना होगा। 
  • ब्लॉक का चयन कर लेने के बाद आपको अपने जमीन से संबंधित “हल्का” का चयन करें। 
  • ऊपर दिए की जानकारी का चयन कर लेने के बाद आपको खाता संख्या या फिर खसरा संख्या को पोर्टल के अंदर दर्ज करना होगा। 
  • फिर दिए गए “खोजें” बटन पर क्लिक कर दें। 
  • जिसके बाद आपको आपकी जमीन से जुड़ी सभी जानकारी रजिस्टर भाग 2 के अंतर्गत प्रदर्शित हो जाएगी। 

झारखंड के रजिस्टर भाग 2 में दर्ज होने वाली जानकारी का सूची नीचे दिया गया है, जो कि कुछ इस प्रकार है:-

  • जमीन का प्रमुख स्थान जैसे की:- जिला, आंचल तथा मौज। 
  • खसरा संख्या जिसे खेत की पहचान भी कहा जाता है। 
  • रकबा जिसे भूमि का कुल क्षेत्रफल भी कहा जाता है। 
  • फसल की जानकारी (फसल से संबंधित जानकारी किसी भी प्रकार की हो)। 
  • भू लगान राशि। 
  • जमीन के मालिक का नाम दर्ज करना पड़ सकता है हालांकि कुछ मामलों में यह गोपनीय भी होता है। 

How to Check Land Ownership in Jharkhand

झारखंड के JharBhoomi Online Portal के माध्यम से जमीन के मालिक का नाम ऑनलाइन के माध्यम से नहीं देख सकते हैं, ऐसा इसलिए किया गया है ताकि जमीन के दुरुपयोग एवं गोपनीयता को बनाए रखा जा सके, हालांकि आप जमीन के स्थान तथा कुछ विवरण को जरूर देख सकते हैं इसके लिए आपको झारखंड सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और जाने के बाद नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी को चरण दर चरण प्रक्रियाओं का पालन करके दर्ज करना होगा, जो कि कुछ इस प्रकार होने वाला है:-

  • जमीन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हो तो देखने हेतु झारभूमि ऑनलाइन पोर्टल पर जाए। 
  • JharBhoomi Online Portal पर जाने के बाद सबसे पहले उम्मीदवार पोर्टल के अंदर लॉगिन प्रक्रिया को संपन्न करें। 
  • पोर्टल के अंदर खुद को लोगिन करने के बाद वेबसाइट के होम पेज के बाएं और स्थित “अपना खाता देखें” विकल्प पर क्लिक करें। 
  • जिसके बाद बाद आपके स्क्रीन पर जिला मानचित्र प्रदर्शित होगा। 
  • प्रदर्शित हुए मानचित्र में आप उसे जमीन के जिले का चयन करें इसके बारे में आप जानकारी एकत्रित करना चाहते हैं। 
  • मानचित्र ब्लॉक ध्यानपूर्वक देखने हेतु आप मानचित्र को जमीन कर सकते हैं। 
  • मानचित्र के अंदर आप अपना ब्लॉक का चयन कर ले। 
  • इसके बाद आपको “हल्का” जैसा एक विकल्प दिखाई देगा। 
  • हल्का विकल्प का चयन कर लेने के बाद उम्मीदवार मेनू में से मूवी के प्रकार का चयन करें। 
  • फिर नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भर दें, यदि वह जानकारी आपके पास में उपलब्ध है तो। 
  • फिर आपको “खोजें” बटन पर क्लिक कर देना है। 

यदि आपने पोर्टल के अंदर जानकारी को ध्यानपूर्वक सही-सही दर्ज किए हैं तो आपको जमीन से जुड़ी सभी प्रकार का विवरण कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसमें भूमिका क्षेत्रफल, फसल की जानकारी तथा अन्य जमीन से जुड़ी जानकारी शामिल रहेगी। 

आवश्यक जानकारी जिसे पोर्टल के अंदर दर्ज करनी है:

  • जिले का नाम
  • अंचल/तहसील का नाम 
  • मौजा नाम (गांव का नाम)
  • खसरा संख्या (खेत की पहचान संख्या) (यदि उपलब्ध हो तो)
  • खाता संख्या (खाताधारक की पहचान संख्या) (यदि उपलब्ध हो)

ध्यान रखे: आप जितनी भी जानकारी को पोर्टल के ऊपर दर्ज कर सकते हैं आप उतनी ही जानकारी को दर्ज करेंजिससे आपको और सटीक रूप से पोर्टल के माध्यम से जानकारी प्रदान की जाएगीतथा आपके जमीन के अभिलेख भी सही ढंग से डिस्प्ले किए जाएंगे। 

Conclusion of Land Record Jharkhand

आज के इस आर्टिकल में हमने विस्तृत रूप से यह चर्चाएं की हुई है कि आप कैसे JharBhoomi Online Portal के माध्यम से अपने जमीन से जुड़ी अभिलेखो को ढूंढ सकते हैं तथा JharBhoomi Online Portal का उपयोग करके आप अपने जमीन से जुड़ी ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं जैसे कि म्यूटेशन एवं दाखिल खारिज जैसे महत्वपूर्ण विकल्प शामिल है, कि आप अपने जमीन के ओनरशिप का दावा कैसे कर पाएंगे तथा जमाबंदी, लगान का भुगतान, भूमि अभिलेख की प्रतिलिपि इत्यादि से जुड़ी जानकारी आप कैसे प्राप्त कर सकते हैं यह सब के बारे में हमने इस आर्टिकल के अंदर बेहद विस्तृत रूप से चर्चाएं की हुई है आर्टिकल से को एक बार ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें। 

FAQs of Land Record Jharkhand

✔️ How to Check Land Record on JharBhoomi Online Portal?

आपको सबसे पहले JharBhoomi Online Portal पर जाना होगा, जहां जाने के बाद उम्मीदवार को सबसे पहले पंजीकरण प्रक्रिया को संपन्न करने के बाद पोर्टल के अंदर लॉगिन करना होगा, इसके बाद उम्मीदवार अपने जमीन से जुड़ी जानकारी को पोर्टल के अंदर दर्ज करके मानचित्र के जरिए अपने जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

✔️ Jharkhand Land Record Importance Documents?

जानकारी के लिए बता दे कि आप जितना अत्यधिक जानकारी JharBhoomi ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करेंगे ठीक उतना ही सटीक जानकारी आपकोपोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी जैसे कि:- जिले का नाम, तहसील, मजे का नाम, खसरा संख्या तथा खाता संख्या आपको वेबसाइट के अंदर दर्ज करनी होगी। 

✔️ JharBhoomi Online Portal पर बहु-नक्शा कैसे देखे?

जानकारी के लिए बता दे की JharBhoomi Online Portal अभी सीधे तौर पर भू नक्शा प्रदान नहीं करती है, हालांकि आप अन्य सरकारी विभागों से संपर्क साध सकते हैं या किसी विश्वसनीय गैर सरकारी व्यक्ति के साथ में अपने जमीन नक्शा प्राप्त करने का प्रयास आप कर सकते हैं। लेकिन यह एक सुझाव मात्र है इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। 

✔️ JharBhoomi पर भू-लगान का भुगतान कैसे करें?

झारभूमि पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने हेतु उम्मीदवार पोर्टल पर विकसित करके “ऑनलाइन लगान” विकल्प का चयन कर ले इसके बाद आप अपनी जमीनके लिए कर का भुगतान ऑनलाइन के माध्यम से कर पाएंगे इसके लिए आपको निम्नलिखित पेमेंट करने का विकल्प प्रदान किया जाएगा जैसे की:- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई इत्यादि। 

✔️ जमीन के स्वामित्व का प्रमाण कैसे प्राप्त करें?

अभी सीधे तौर पर JharBhoomi Online Portal के माध्यम से जमीन के स्वामित्व का सीधा प्रमाण पत्र प्राप्त करना संभव नहीं है, वहीं यदि आप जमीन के स्वामित्व का पक्के सबूत प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको जमीन के संबंध दस्त भेजो की आवश्यकता होगी जैसे कीरजिस्ट्री की प्रतिलिपि या फिर नामांतरण जिसे म्यूटेशन दस्तावेज भी कहा जाता है। 

✔️ झारखंड में जमीन के अभिलेखों की प्रतिलिपी कैसे प्राप्त करे?

JharBhoomi Online Portal के माध्यम से जमीन के अभिलेख हो के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं जिसमें जमाबंदी के प्रति सभी विकल्प का चयन किया जा सकता है, वही आवेदन स्वीकार होने के बाद आप पोर्टल से या संबंधित कार्यालय से जमाबंदी की प्रति को डाउनलोड या फिर प्राप्त कर सकते हैं। 

✔️ JharBhoomi से दाखिल खारिज के लिए आवेदन कैसे करें?

दाखिल खारिज का सीधा मतलब यह है कि आप जमीन के स्वामित्व को किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे हैं जिसे दाखिल खारिज आवेदन भी कहा जाता है जिसमें आपको JharBhoomi Online Portal पर जाना होगा और जाने के बाद दाखिल खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

✔️ Mutation के लिए आवेदन कैसे करें?

म्यूटेशन का सीधा मतलब जमीन के बिक्री या फिर विरासत में मिली हुई जमीन से तार जुड़ता है जिसका अभिलेखों का अद्यतन करने के लिए आप JharBhoomi Online Portal पर खाता बनाकर म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।  

Other Yojana:

  • All Posts
  • Admit Card
  • Agra
  • Agriculture & Farmer Yojana
  • Agriculture Yojana
  • Ahmedabad
  • Amritsar
  • Andaman and Nicobar Islands Ration Card
  • Andaman and Nicobar Islands Sarkari Yojana
  • Andhra Pradesh Ration Card
  • Andhra Pradesh Sarkari Yojana
  • Arunachal Pradesh Ration Card
  • Arunachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Assam Ration Card
  • Assam Sarkari Yojana
  • Aurangabad
  • Banking Yojana
  • Bengaluru
  • Bhopal
  • Bihar Ration Card
  • Bihar Sarkari Yojana
  • Business Fund Yojana
  • Central Government Sarkari Yojana
  • Chandigarh Ration Card
  • Chandigarh Sarkari Yojana
  • Chemical & Fertilizer Yojana
  • Chennai
  • Chhattisgarh Ration Card
  • Chhattisgarh Sarkari Yojana
  • Coimbatore
  • Commerce & Industry Yojana
  • CSC Digital Seva Portal
  • Dadra & Nagar Haveli Sarkari Yojana
  • Daman & Diu Ration Card
  • Daman & Diu Sarkari Yojana
  • Delhi Ration Card
  • Delhi Sarkari Yojana
  • Education & Learning Yojana
  • Education Yojana
  • Entrepreneur Yojana
  • Faridabad
  • Finance & Banking Yojana
  • Finance Yojana
  • Forest & Climate Yojana
  • Goa Ration Card
  • Goa Sarkari Yojana
  • Gramin Vikas Yojana
  • Gujarat Ration Card
  • Gujarat Sarkari Yojana
  • Guwahati
  • Haryana Ration Card
  • Haryana Sarkari Yojana
  • Health & Wellness Yojana
  • Himachal Pradesh Ration Card
  • Himachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Hyderabad
  • Indore
  • IT & Technology Yojana
  • Jaipur
  • Jammu and Kashmir Ration Card
  • Jammu and Kashmir Sarkari Yojana
  • Jamshedpur
  • Jharkhand Ration Card
  • Jharkhand Sarkari Yojana
  • Jodhpur
  • k
  • Karnataka Ration Card
  • karnataka Sarkari Yojana
  • Kerala Ration Card
  • Kerala Sarkari Yojana
  • Kisan Vikas Yojana
  • Kochi
  • Kolkata
  • Ladakh Ration Card
  • Ladakh Sarkari Yojana
  • Lakshadweep Ration Card
  • Lakshadweep Sarkari Yojana
  • Law & Justice Yojana
  • Lucknow
  • Ludhiana
  • Madhya Pradesh Ration Card
  • Madhya Pradesh Sarkari Yojana
  • Maharashtra Ration Card
  • Maharashtra Sarkari Yojana
  • Mangaluru
  • Manipur Ration Card
  • Manipur Sarkari Yojana
  • Meerut
  • Meghalaya Ration Card
  • Meghalaya Sarkari Yojana
  • Mizoram Ration Card
  • Mizoram Sarkari Yojana
  • MSME Schemes Yojana
  • Mumbai
  • Nagaland Ration Card
  • Nagaland Sarkari Yojana
  • Nagpur
  • Nasik
  • New Delhi
  • Odisha Ration Card
  • Odisha Sarkari Yojana
  • Parivahan
  • Patna
  • PM Awas Yojana
  • PM Kisan Yojana
  • PM Kishan Yojana
  • PM Modi Yojana
  • PM Rojgar Yojana
  • Puducherry Ration Card
  • Puducherry Sarkari Yojana
  • Pune
  • Punjab Ration Card
  • Punjab Sarkari Yojana
  • Rajasthan Ration Card
  • Rajasthan Sarkari Yojana
  • Rajkot
  • Ration Card
  • Rural Yojana
  • Sarkari Yojana
  • Sarkari Yojana Notification
  • Scholarship Yojana
  • Sikkim Ration Card
  • Sikkim Sarkari Yojana
  • State Wise Sarkari Yojana
  • Student Yojana
  • Surat
  • Tamil Nadu Ration Card
  • Tamil Nadu Sarkari Yojana
  • Telangana Ration Card
  • Telangana Sarkari Yojana
  • The Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu Ration Card
  • Tripura Ration Card
  • Tripura Sarkari Yojana
  • Uncategorized
  • Urban Yojana
  • Uttar Pradesh Ration Card
  • Uttar Pradesh Sarkari Yojana
  • Uttarakhand Ration Card
  • Uttarakhand Sarkari Yojana
  • Vadodara
  • Varanasi
  • Vishakhapatnam
  • West Bengal Ration Card
  • West Bengal Sarkari Yojana