Meri Yojana

PM Internship Yojana 2025: Eligibility, Documents, Registration, Online Apply & Selection Process

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आप सभी का स्वागत है।  दोस्तों आज जिस योजना की हम चर्चा करने वाले हैं उस योजना का नाम है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना। इस PM Internship Yojana को देश के बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू किया गया है जिसके माध्यम से आने वाले समय में करीबन एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा ।

इस PM Internship Scheme 2025 के माध्यम से एक करोड़ युवाओं को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी ताकि युवा कौशल प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सके और साथ ही साथ उन्हें मासिक वजीफा भी मिल सके ।आज के इस लेख में PM Internship Scheme in Hindi के बारे में विस्तारित रूप से चर्चा करने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

PM Free Dish TV Yojana

Mukhyamantri Alpasankhyak Scholarship

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana

Free Laptop Yojana

क्या है प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (What is the Prime Minister Internship Scheme?)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना भारत के वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा शुरू की गई महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से देश भर में बेरोजगार युवाओं का रोजगार सुनिश्चित किया जाने वाला है। योजना के अंतर्गत हाल ही में यह निर्णय पारित किया गया कि इस योजना के माध्यम से युवाओं को विभिन्न कंपनियों में काम करने और सीखने का मौका दिया जाएगा ताकि युवा बेहतर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सके और रोजगार हेतु अनुभव भी हासिल कर सके। इसके पश्चात इंटर्नशिप की अवधि पूरी होने के बाद युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के माध्यम से केंद्र सरकार करीबन एक करोड़ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष निर्धारित कर चुकी है। आने वाले 5 सालों में इस योजना के अंतर्गत सभी बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप उपलब्ध कराई जाएगी। 

इस PM Internship के अंतर्गत यह ध्यान दिया जाएगा कि वह सभी युवा जो 12वीं उत्तीर्ण कर चुके हैं अथवा ग्रेजुएशन में अध्यनरत है और ग्रेजुएशन की शिक्षा पूरी कर चुके हैं उन्हें इस योजना का लाभार्थी घोषित किया जाए। अर्थात इस योजना में 21 से 27 साल के युवाओं को शामिल किया जाएगा और उन्हें विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा।

PM INTERNSHIP YOJANA की आवश्यकता (PM Internship Yojana Requirements)

जैसा कि हम सब जानते हैं देश भर में बेरोजगारी की समस्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में पढ़ाई पूरी करने के पश्चात युवा जब बेहतर रोजगार नहीं प्राप्त कर पाते तो वह गलत रास्ते की ओर चल निकलते हैं जिसकी वजह से देश में क्राइम रेट भी बढ़ता जा रहा है और बेरोजगारी की दर में भी वृद्धि देखी जा रही है। युवाओं को 12वीं अथवा ग्रेजुएशन के पश्चात बेहतर मार्गदर्शन की बेहद ज्यादा आवश्यकता होती है। 

ऐसे में ऐसी कई सारी कंपनियां भी होती है जिन्हें कार्य कुशल और कार्य संपन्न युवाओं की जरूरत होती है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए डिमांड और सप्लाई दोनों ही मुद्दों का ध्यान रखते हुए सरकार एक ऐसे पोर्टल को डिजाइन कर चुकी है जहां बेरोजगार युवकों के साथ-साथ ऐसी कंपनियां भी पंजीकरण करवाएगी। जहां कंपनियां 12वीं उत्तीर्णे और ग्रेजुएशन उत्तीर्ण युवाओं को नियुक्त करना चाहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल भी डिजाइन किया गया है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के माध्यम से युवाओं को तथा देशभर की कंपनियों को एक पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होती है। इस पोर्टल के माध्यम से कंपनियां युवाओं का चयन कर सकती है। वही युवा विभिन्न कंपनियों का चयन कर वहां जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

इस प्रकार कंपनियों को कार्य संपन्न करने हेतु ह्यूमन रिसोर्स भी प्राप्त हो जाता है साथ ही साथ युवाओं को समय रहते ही काम सीखने का मौका अर्थात इंटर्नशिप करने का मौका भी प्राप्त हो जाता है। दोनों ही परिस्थितियों में दोनों पक्षों को फायदा भी पहुंचता है वहीं युवाओं को काम सीखने के साथ-साथ मासिक वजीफा भी दिया जाता है। मासिक वजीफा के अंतर्गत युवाओं को कंपनियों द्वारा भी वजीफा प्रदान किया जाता है वहीं सरकार से भी युवाओं को स्टाइपेंड दिया जाता है। 

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का संपूर्ण विवरण (Complete Details of PM Internship Scheme)

देशभर में बेरोजगार युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन उपलब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की शुरुआत की गई है। इस PM Internship Scheme को भारत के कॉर्पोरेट मंत्रालय और वित्त मंत्रालय ने मिलकर शुरू किया है । योजना के सुचारू रूप से संचालन के लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप पोर्टल भी शुरू कर दिया गया है। 

इस PM Internship Scheme को जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। वही 3 अक्टूबर 2024 से इस योजना को पोर्टल पर शुरू कर दिया गया है। Pradhan Mantri Internship Yojana के अंतर्गत आवेदनों के चरण निर्धारित किए जाएंगे जिसमें सबसे पहले कंपनियां पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करेंगे। उसके बाद उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीद की जा रही है कि अगले 5 साल में एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ हर राज्य तथा हर ग्रामीण क्षेत्र के युवा को उपलब्ध कराया जाएगा। वे सभी युवा जो 12वीं उत्तीर्ण अथवा ग्रेजुएशन में अध्यनरत है उन्हें इस योजना का लाभार्थी घोषित किया जाएगा। हालांकि इसके लिए सरकार ने पात्रता मापदंड अलग से निर्धारित कर दिए हैं। 

इस पूरी योजना के अंतर्गत उम्मीदवार को संपूर्ण पात्रता मापदंड जाँचने होंगे और आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार का चयन कंपनी द्वारा किया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत 500 कम्पनियों को शुरुआती चरण में जोड़ा गया है ताकि यह 500 कंपनियां उम्मीदवारों को इंटर्नशिप प्रदान कर सके।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य (PM Internship Yojana Objective)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का मुख्य उद्देश्य कॉरपोरेट जगत में युवाओं को सीखने के लिए प्रेरित करना है । काफी सारे युवा ऐसे होते हैं जो पढ़ाई पूरी करने के पश्चात सरकारी जॉब ढूंढने के चक्कर में अपना पूरा भविष्य दांव पर लगा देते हैं। ऐसे में युवाओं को इस दौरान पैसे की भी अत्यधिक आवश्यकता होती है । हायर एजुकेशन में कैरियर ना तलाशने वाले युवा आमतौर पर 12वीं के बाद में सरकारी नौकरी तलाश में लग जाते हैं और विभिन्न परीक्षाओं में सम्मिलित होते हैं। 

ऐसे में इन सभी युवाओं का चयन यदि सरकारी विभागों में नहीं हुआ तो यह युवा पथ भ्रष्ट हो जाते हैं। वहीं देश में 12वीं और ग्रेजुएट उम्मीदवारों की संख्या भी बहुत ज्यादा है और बेरोजगारी दर भी अत्यधिक है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है ताकि 12वीं उत्तीर्ण और ग्रेजुएट में अध्यनरत छात्र अपनी पढ़ाई तथा अन्य कंपनियों में जॉब की करने  के साथ आवेदन भी करें वही साथ ही साथ उन्हें कॉरपोरेट जगत में 1 साल का इंटर्नशिप भी प्राप्त हो। 

इस पूरी इंटर्नशिप अवधि के दौरान उम्मीदवारों को ₹5000 मासिक वजीफा भी दिया जाएगा वहीं आवेदकों को ₹6000 एकमुश्त सहायता भी दी जाएगी। साथ ही साथ इंटर्नशिप की अवधि समाप्त होने पर युवा को कंपनी के द्वारा इंटर्नशिप सर्टिफिकेट भी मिलेगा। ऐसे में युवाओं को दैनिक खर्चों के लिए किसी अन्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और युवा गलत रास्ते पर न जाते हुए सही तरीके से अपने भविष्य को संवार सकेंगे और कंपनियों में काम करते-करते काफी कुछ सीख भी सकेंगे।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पात्रता मापदंड (Prime Minister Internship Yojana Eligibility Criteria)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं ।

  • इस PradhanMantri Internship Yojana के अंतर्गत आवेदन करने वाला उम्मीदवार भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच होनी आवश्यक है।
  • आवेदक पहले से ही किसी रोजगार में संलग्न नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक 12वीं उत्तीर्ण्य होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा आवेदन किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट भी हो सकता है ।
  • वहीं इस योजना के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से आईटीआई प्रमाण पत्र पॉलिटेक्निक डिप्लोमा बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए,फार्मा जैसी स्नातक डिग्री के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले छात्र के परिवार से कोई भी सरकारी स्तर पर पदोन्नत नहीं होना चाहिए ।
  • इस योजना के अंतर्गत उन छात्रों को भी सम्मिलित नहीं किया जाएगा जो आईआईटी आईआईएम तथा किसी राष्ट्रीय स्तर की कोर्स में अध्यनरत है।
  • इस योजना के अंतर्गत का की एमबीबीएस, एमसीए, पीएचडी मास्टर की डिग्री धारक भी आवेदन नहीं कर पाएंगे ।
  • योजना के अंतर्गत छात्र यदि फेलोशिप की शिक्षा भी प्राप्त कर रहे हैं तो उन्हें भी इस योजना में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।
  • योजना के अंतर्गत छात्र यदि पहले से ही किसी इंटर्नशिप कार्यक्रम सरकारी कौशल या प्राइवेट इंटर्नशिप में है तो उन्हें भी इस योजना का लाभार्थी घोषित नहीं किया जाएगा।
  • Pradhan mantri internship yojana के अंतर्गत यदि छात्र NATS/ NAPSके अंतर्गत अध्यनरत है तो उसे भी इस योजना में शामिल नहीं किया जाएगा।
  • इस pm internship scheme 2024 के अंतर्गत यदि छात्र के पारिवारिक वार्षिक है 8 लाख से अधिक है तो उसे भी इस योजना में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लाभ (PM Internship Yojna Benefits)

  • प्रधानमंत्री इंटरव्यू योजना के माध्यम से देश भर के बेरोजगार युवाओं को बेहतर मार्गदर्शन प्रदान किए जाने वाला है।
  • इस योजना के अंतर्गत युवा समय रहते ही विभिन्न कंपनियों में इंटरव्यू के अवसर प्राप्त कर सकता है और कार्य अनुभव प्राप्त कर सकते हैं।
  • योजना के अंतर्गत युवाओं को 12वीं तथा स्नातक की पढ़ाई उत्तीर्ण होने के पश्चात विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे जिससे युवा खुद को तराश सकता है और कंपनियों में काम सीख सकता है।
  •  इस PM Internship Yojna के माध्यम से युवाओं को खुद का खर्च चलाने के लिए कंपनी से द्वारा मासिक वजीफा भी दिया जाएगा।
  • वहीं सरकार द्वारा भी स्टाइपेंड उपलब्ध कराया जाएगा।
  •  इस योजना के माध्यम से भारत भर के 500 कंपनियों में युवाओं को कम करने का अवसर प्रदान होगा जिससे युवा विभिन्न प्रकार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
  •  योजना के अंतर्गत पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, आईटीआई डिप्लोमा छात्रों को भी विभिन्न प्रकार के फर्म में शामिल होकर काम करने का मौका दिया जाएगा जिससे इन युवाओं को भी समय रहते ही कौशल प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा।
  •  इस Pradhan Mantri Internship Scheme के अंतर्गत युवाओं को अपने मन पसन्द विभाग में काम करने का मौका मिलता है जिससे युवा अपना मनपसंद विषय में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर अनुभव प्राप्त कर सकते हैं और भविष्य में इस क्षेत्र में नौकरी तलाश कर सकते हैं।
  • इस योजना के अंतर्गत पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रूप से सुनिश्चित की जा रही है ताकि कंपनियां निष्पक्ष रूप से उम्मीदवारों का चयन कर सके।
  • योजना के अंतर्गत देशभर से करीबन एक करोड़ छात्रों को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत कंपनियों से साझेदारी भी की जा रही है ताकि भविष्य में उम्मीदवारों को पूर्णकालीन रोजगार भी उपलब्ध करवाया जा सके।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम : कंपनियों की सूची (Prime Minister Internship Scheme List of Companies)

 प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत भारत की बड़ी कंपनियों द्वारा पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है ,जहां उम्मीदवारों को इंटर्नशिप का मौका मिलेगा। यह कंपनियां का पूरा विवरण आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है। छात्र कंपनियों का चयन कर अपनी लोकेशन के आधार पर इन कंपनियों में जॉब हेतु अप्लाई कर सकता है। उम्मीदवार आधिकारीक वेबसाइट के माध्यम से कंपनी के विकल्प पर क्लिक कर टॉप कंपनी की लिस्ट प्राप्त कर सकता है। 

जहां 500 से अधिक कंपनियों का पंजीकरण किया जा चुका है। पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध कराए गया यह पूरा विवरण विभिन्न कंपनियों के नाम दर्शाता है ताकि उम्मीदवार अपनी मनपसंद कंपनी में अपने विभाग को चुनकर आवेदन कर सके।

 इन टॉप कंपनियों में निम्नलिखित कंपनियां मूल रूप से शामिल है। 

  • रिलायंस इंडस्ट्री 
  • टाटा कंसलटेंसी सर्विस
  • एचडीएफसी बैंक
  • ओएनजीसी
  • इंफोसिस 
  • एनटीपीसी स्टील
  • Hcl
  • विप्रो
  • आईसीआईसीआई बैंक 
  • एक्सिस बैंक 
  • जिंदल स्टील 
  • टेक महिंद्र 
  • मारुति सुजुकी
  • वेदांत 
  • सेरम इंस्टिट्यूट 
  • बजाज फाइनेंस 
  • कोल इंडिया 
  • कोटक महिंद्रा
  • ग्रासिम इंडस्ट्री 
  • अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनामिक जोन ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज
  • सन टीवी नेटवर्क 
  • टाइटन कंपनी
  • हुंडई मोटर 
  • भारत अल्युमिनियम
  • जामनगर यूटिलिटीज 
  • पिरामल कैपिटल 
  • इत्यादि,

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना महत्वपूर्ण सेक्टर (PM Internship Yojana Important Sectors)

 प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत उम्मीदवार निम्नलिखित सेक्टर में काम करने हेतु आवेदन कर सकता है । 

  • एविएशन 
  • डिफेंस 
  • बैंकिंग
  • फाइनेंशियल
  • सीमेंट बिल्डिंग 
  • केमिकल इंडस्ट्री
  • कंसलटेंसी सर्विसेज 
  • डायवर्सिफाइड प्रॉब्लम मेरिटस
  • एफएमसीजी 
  • जेम्स एंड ज्वैल्स
  • हेल्थ केयर 
  • हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन 
  • आईटी 
  • सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट
  • मैन्युफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्रियल
  • मीडिया एंटरटेनमेंट एंड एजुकेशन
  • मेटल एंड माइनिंग 
  • ऑयल गैस एनर्जी 
  • फार्मास्यूटिकल 
  • रीटेल्स एंड कंज्यूमर ड्यूरेबल 
  • टेलीकॉम 
  • टैक्सटाइल 
  • मैन्युफैक्चरिंग
  • ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी
  • एग्रीकल्चर
  • आटोमोटिव इत्यादि

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना अनुसूची (PM Internship Schedule)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव देश में जुलाई के महीने में पारित कर दिया गया था। इस योजना को 3 अक्टूबर 2024 से भारत में लॉन्च किया जा रहा है। 3 अक्टूबर से इस योजना के पोर्टल को भी संचालित किया जा रहा है। कंपनियां 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक इस पोर्टल पर इंटर्नशिप पदों हेतु पंजीकरण कर चुकी है और 12 अक्टूबर से अभ्यर्थियों के लिए इंटर्नशिप आवेदन स्वीकार्य जाने वाले हैं।

इसके पश्चात आवेदन स्वीकृत प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और उन्हें 1 साल के लिए विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप दी जाएगी। इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को काम भी सिखाया जाएगा वहीं उन्हें मासिक वजीफा भी दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की विशेषताएं (PM Internship Yojana Key Feature)

  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत भारत की शीर्ष 500 कंपनियां पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर चुकी है ।
  • इन कंपनियों के लिस्ट के अंतर्गत रिलायंस डाटा महिंद्रा कोटक आईसीसी बजाज फाइनेंस टाइटन कंपनी पिरामिड फार्मास्यूटिकल्स जैसी अग्रणी कंपनियों पंजीकरण पूरा कर चुके हैं।
  • इस योजना के माध्यम से 12वीं उत्तीर्ण और स्नातक अभ्यर्थियों को 500 से अधिक कंपनियों में पंजीकरण करने का मौका मिलेगा।
  • जहां कंपनियां उम्मीदवारों को अपने यहां इंटर्नशिप के अवसर देंगे।
  • इस योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया है।
  • जहां पर कंपनियों के साथ-साथ उम्मीदवारों का पंजीकरण भी स्वीकार हो जाएगा।
  • इस पोर्टल पर 500 कंपनियां पंजीकरण पूरा कर चुकी है जिससे इस योजना में प्रशिक्षण की गुणवत्ता विश्व सुनिश्चित की जा रही है।
  • वही  कंपनियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर उम्मीदवारों में भी कौशल विकास होगा।
  • Internship Scheme के अंतर्गत अगले 5 वर्ष में एक करोड़ उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे ताकि कोई भी युवा बिना अनुभव के ना रहे।
  • वहीं उसे समय रहते ही बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो जाए।
  • साथ ही साथ इंटर्नशिप के दौरान उसे मासिक वजीफा भी मिलेगा।
  • PM Internship 2025 के अंतर्गत प्रत्येक युवक को कम से कम 6 महीने इंटर्नशिप पूरी करनी होगी।
  • हालांकि इंटर्नशिप की अवधि 1 साल निर्धारित की गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत कंपनियां अपनी अनुमति से इंटर्नशिप को बढ़ा भी सकती है।
  • वही संस्थाओं के साथ सहयोग कर इंटर्नशिप को पूर्ण कालीन रोजगार में भी बदल सकती हैं।

Pradhanmantri Internship Yojana वित्तीय सहायता (PM Internship Yojana Financial Assistance)

  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को कार्य अनुभव के साथ-साथ वित्तीय सरकारी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से उम्मीदवारों को कीजिए द्वारा मासिक वजीफा ट्रांसफर किया जाएगा ।
  • pm internship mca.gov in के अंतर्गत इंटर्नशिप के पूरे 12 महीने के दौरान इंटर्न को हर महीने ₹5000 की मासिक राशि दी जाएगी ।
  • योजना के अंतर्गत 4500 सरकार द्वारा इंटर्नशिप के रूप में इंटर्न के खाते में भेजे जाएंगे वहीं ₹500 हर माह कंपनी देगी।
  • ऐसे में कंपनी चाहे तो इंटर्न्स को अतिरिक्त भुगतान भी कर सकती है।
  • हालांकि यह भुगतान पूरी तरह से इंटर्न की कार्य कुशलता और कार्य संपन्नता पर निर्भर करता है।
  • कुल मिलाकर न्यूनतम ₹5000 तक की मासिक सहायता इंटर्न के खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • वहीं इंटर्न जब इंटर्नशिप शुरू करेंगे तो उन्हें सरकार की तरफ से ₹6000 एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा ताकि इंटर्न इस पैसे से ट्रांसपोर्ट ,आना जाना, यूनिफॉर्म ,जरूरी साधन इत्यादि खरीद सके।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रशिक्षण लागत (PM Internship Scheme Training Cost)

  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत इंटर्न को फिलहाल खुद की तरफ से किसी भी लागत का भुगतान नहीं करना होगा।
  • योजना का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
  • PM internship mca.gov in के अंतर्गत कंपनी द्वारा कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व फंड का उपयोग कर सरकार खर्च का वहन करेगी जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को 4500 रुपए सरकार द्वारा दिए जाएंगे।
  •  वहीं ₹500 कंपनी के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • इस योजना के अंतर्गत कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व फंड का उपयोग किया जा रहा है जो सरकार रिजर्व फंड के रूप में इस्तेमाल कर सकती है।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना बीमा कवरेज (Pradhan Mantri Internship Yojana Insurance Coverage)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत इंटर्न को बीमा कवरेज भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत इंटर्न को जीवन ज्योति बीमा ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनियों द्वारा भी अपने कर्मचारियों के लिए दुर्घटना बीमा कवरेज उपलब्ध कराया जाएगा। इस संपूर्ण बीमा पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। वहीं कंपनी द्वारा शुरू की गई बीमा पॉलिसी के खर्चे का वाहन कंपनी द्वारा किया जाएगा।

Pradhanmantri internship Yojana चयन प्रक्रिया (Prime Minister Internship Scheme Selection Process)

  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को अलग-अलग चरणों में लागू किया जाएगा ।
  • सबसे पहले पहले चरण की शुरुआत हो चुकी है जो 2 वर्षों के लिए शुरू किया गया है ।
  • कंपनियों के पंजीकरण और उम्मीदवारों के पंजीकरण संचालित किए जाएंगे ।
  • 2 वर्षों के अंतर्गत 3 मिलियन युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  •  वहीं दूसरे की शुरुआत तीसरे वर्ष में शुरू की जाएगी जहां 7 मिलियन युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर दिए जाएंगे ।
  • इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत दो चरणों में एंट्रेंस का सेलेक्शन किया जाएगा और एक करोड़ इंटर्न को इंटर्नशिप का लाभ दिया जाएगा ।
  • इसके साथ ही इस पूरी प्रक्रिया के अंतर्गत यदि कोई कंपनी इंटर्न को ज्यादा समय के लिए अपनी कंपनी में जॉब देना चाहती है तो यह कंपनी के निर्णय पर निर्भर करेगी कंपनी चाहे तो इंटर्न को ज्यादा वजीफे का भी भुगतान।

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना आवश्यक दस्तावेज (PM Internship Yojana Documents List)

PM Internship Scheme 2024 Registration के लिए निम्नलिखित दस्तावेज उम्मीदवार को मूल रूप से संलग्न करने होंगे 

  • उम्मीदवार का आधार कार्ड 
  • उम्मीदवार का निवास प्रमाण पत्र 
  • उम्मीदवार का पैन कार्ड 
  • उम्मीदवार का राशन कार्ड 
  • उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र 
  • उम्मीदवार के पारिवारिक आय प्रमाण पत्र उम्मीदवार का वैध मोबाइल नंबर 
  • उम्मीदवार की वैध ईमेल आईडी

PM internship Yojana

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना आवेदन प्रक्रिया (PM Internship Yojana Online Apply Process)

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत यदि उम्मीदवार को आवेदन करना है तो उसे निम्नलिखित चरण प्रक्रिया फॉलो करनी होगी 

  • सबसे पहले उम्मीदवार को प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के आधिकारिक पोर्टल पीएम इंटर्नशिप (pm internship portal) डॉट https://pminternship.mca.gov.in/ पर जाना होगा।
  •  इस पोर्टल के होम पेज पर उम्मीदवार को रजिस्टर नाव के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

pm internship yojana

  • रजिस्टर नाव के विकल्प पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज़ आ जाता है।
  • इस पेज पर उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया कंप्लीट करनी होगी।
  •  रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवार को लॉगिन क्रेडेंशियल हासिल हो जाते हैं।

Internship Yojana

  •  लॉगिन डिटेल्स प्राप्त होने के बाद उम्मीदवार को यहां लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर अपना यूजर नेम पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  •  जरूरी विवरण दर्ज करने के बाद उम्मीदवार के सामने पीएम इंटर्नशिप योजना का आवेदन फॉर्म आ जाता है ।
  • इस आवेदन फार्म के माध्यम से उम्मीदवार संपूर्ण आवेदन फॉर्म भर सकते हैं और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं।
  •  इसके बाद उम्मीदवार को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • इस तरह उम्मीदवार प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

Conclusion of PM Internship Yojana 

इस प्रकार वे सभी बेरोजगारी हुआ जो 12वीं उत्तेजना कर चुके हैं अथवा स्नातक की डिग्री हासिल कर चुके हैं और अब तक रोजगार की तलाश कर रहे हैं वे सभी युवा प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के पात्रता मापदंड जाँचने के पश्चात आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर योजना में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के माध्यम से आवेदक बेहतरीन कंपनी में जब हासिल कर सकता है वही अनुभव के साथ-साथ मासिक वजीफा अर्थात स्टाइपेंड भी प्राप्त कर सकता है।

कुल मिलाकर यह pm internship portal देश के बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान सिद्ध हो सकती है यदि इस योजना पर सरकार पारदर्शी रूप से अमल करती है तो यह योजना देश से बेरोजगारी को भी दूर कर सकती है।

FAQs of PM Internship Yojana

✔️ प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना क्या है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजना है जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओं को विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका दिया जा रहा है।

✔️ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में इंटर्नशिप की अवधि क्या निर्धारित की गई है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में इंटर्न को कम से कम एक साल के लिए इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी वहीं यदि इंटर्न समय से पहले जब छोड़ना चाहता है तो उसे कम से कम 6 महीने इंटर्नशिप के रूप में काम करना होगा।

✔️ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत क्या इंटर्न की इंटर्नशिप की अवधि को बढ़ाया जा सकता है?

जी हां कंपनी यदि चाहे तो उम्मीदवार की इंटरशिप के पीरियड को बढ़ा सकती है वहीं कंपनी चाहे तो उम्मीदवार के इंटर्नशिप स्टाइपेंड को भी बढ़ा सकती है।

✔️ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत उम्मीदवार को कितने रुपए का फायदा पहुंचाया जाता है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत सरकार 4500 रुपए अपनी तरफ से देती है और ₹500 कंपनी उपलब्ध कराती है वहीं यदि किसी कंपनी को उम्मीदवार का काम पसंद आ जाए तो कंपनी इस वजीफे को ज्यादा भी कर सकती है।

✔️ क्या प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में उम्मीदवार को पूर्ण कालीन जब भी मिल सकती है?

जी हां इस योजना के अंतर्गत कंपनी यदि चाहे तो उम्मीदवारों को पूर्णकालीन जॉब के लिए भी अपनी कंपनी में नियुक्त कर सकती है।

✔️ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत योजना को कितने चरण में संपूर्ण किया जाएगा?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत एक करोड़ उम्मीदवारों को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा जिसे दो चरणों में पूरा किया जाएगा पहले 2 सालों में पहले चरण को संचालित किया जाएगा वहीं अगले तीन सालों में दूसरे चरण में 7 मिलियन लोगों को जब दी जाएगी।

✔️ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत क्या उम्मीदवारों को कोई बीमा योजना का भी फायदा दिया जाता है?

जी हां इस योजना के अंतर्गत उम्मीदवारों को बीमा योजना कवरेज भी प्रदान किया जाता है।

✔️ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत क्या उम्मीदवारों को अलग से किसी प्रकार की आर्थिक सहायता दी जाती है?

जी हां इस योजना के अंतर्गत कंपनी ज्वाइन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से ₹6000 एकमुश्त प्रदान किए जाते हैं ताकि वह जरूर का सामान खरीद सके अथवा आकस्मिक खर्चों का निदान कर सके।

✔️ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत क्या उम्मीदवारों को कंपनी का चयन करने की सुविधा दी जाती है?

जी हां इस योजना में उम्मीदवारों को पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है जहां उम्मीदवार अपनी मनचाही कंपनी में अपने सेक्टर के आधार पर जॉब का चयन कर सकता है।

✔️ प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के अंतर्गत अब तक कितनी कंपनियां पंजीकरण कर चुकी है?

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना में अब तक 500  कंपनियां पंजीकरण पूरा कर चुकी है जिसकी सारी जानकारी उम्मीदवार अधिकारी वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में प्राप्त कर सकता है।

✔️ PM Internship Scheme 2024 Last Date कोन्सी है?

PM Internship Scheme 2024 Registration Date की अंतिम तिथि 15 नवंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है। PM Internship Scheme 2024 Rgistration Last Date और भी बढ़ सकते है ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

Other Yojana:

  • All Posts
  • Admit Card
  • Agra
  • Agriculture & Farmer Yojana
  • Agriculture Yojana
  • Ahmedabad
  • Amritsar
  • Andaman and Nicobar Islands Ration Card
  • Andaman and Nicobar Islands Sarkari Yojana
  • Andhra Pradesh Ration Card
  • Andhra Pradesh Sarkari Yojana
  • Arunachal Pradesh Ration Card
  • Arunachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Assam Ration Card
  • Assam Sarkari Yojana
  • Aurangabad
  • Banking Yojana
  • Bengaluru
  • Bhopal
  • Bihar Ration Card
  • Bihar Sarkari Yojana
  • Business Fund Yojana
  • Central Government Sarkari Yojana
  • Chandigarh Ration Card
  • Chandigarh Sarkari Yojana
  • Chemical & Fertilizer Yojana
  • Chennai
  • Chhattisgarh Ration Card
  • Chhattisgarh Sarkari Yojana
  • Coimbatore
  • Commerce & Industry Yojana
  • CSC Digital Seva Portal
  • Dadra & Nagar Haveli Sarkari Yojana
  • Daman & Diu Ration Card
  • Daman & Diu Sarkari Yojana
  • Delhi Ration Card
  • Delhi Sarkari Yojana
  • Education & Learning Yojana
  • Education Yojana
  • Entrepreneur Yojana
  • Faridabad
  • Finance & Banking Yojana
  • Finance Yojana
  • Forest & Climate Yojana
  • Goa Ration Card
  • Goa Sarkari Yojana
  • Gramin Vikas Yojana
  • Gujarat Ration Card
  • Gujarat Sarkari Yojana
  • Guwahati
  • Haryana Ration Card
  • Haryana Sarkari Yojana
  • Health & Wellness Yojana
  • Himachal Pradesh Ration Card
  • Himachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Hyderabad
  • Indore
  • IT & Technology Yojana
  • Jaipur
  • Jammu and Kashmir Ration Card
  • Jammu and Kashmir Sarkari Yojana
  • Jamshedpur
  • Jharkhand Ration Card
  • Jharkhand Sarkari Yojana
  • Jodhpur
  • k
  • Karnataka Ration Card
  • karnataka Sarkari Yojana
  • Kerala Ration Card
  • Kerala Sarkari Yojana
  • Kisan Vikas Yojana
  • Kochi
  • Kolkata
  • Ladakh Ration Card
  • Ladakh Sarkari Yojana
  • Laghu Udyog
  • Lakshadweep Ration Card
  • Lakshadweep Sarkari Yojana
  • Law & Justice Yojana
  • Lucknow
  • Ludhiana
  • Madhya Pradesh Ration Card
  • Madhya Pradesh Sarkari Yojana
  • Maharashtra Ration Card
  • Maharashtra Sarkari Yojana
  • Mangaluru
  • Manipur Ration Card
  • Manipur Sarkari Yojana
  • Meerut
  • Meghalaya Ration Card
  • Meghalaya Sarkari Yojana
  • Mizoram Ration Card
  • Mizoram Sarkari Yojana
  • MSME Schemes Yojana
  • Mumbai
  • Nagaland Ration Card
  • Nagaland Sarkari Yojana
  • Nagpur
  • Nasik
  • New Delhi
  • Odisha Ration Card
  • Odisha Sarkari Yojana
  • Parivahan
  • Patna
  • PM Awas Yojana
  • PM Kisan Yojana
  • PM Kishan Yojana
  • PM Modi Yojana
  • PM Rojgar Yojana
  • Puducherry Ration Card
  • Puducherry Sarkari Yojana
  • Pune
  • Punjab Ration Card
  • Punjab Sarkari Yojana
  • Rajasthan Ration Card
  • Rajasthan Sarkari Yojana
  • Rajkot
  • Ration Card
  • Rural Yojana
  • Sarkari Yojana
  • Sarkari Yojana Notification
  • Scholarship Yojana
  • Sikkim Ration Card
  • Sikkim Sarkari Yojana
  • State Wise Sarkari Yojana
  • Student Yojana
  • Surat
  • Tamil Nadu Ration Card
  • Tamil Nadu Sarkari Yojana
  • Telangana Ration Card
  • Telangana Sarkari Yojana
  • The Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu Ration Card
  • Tripura Ration Card
  • Tripura Sarkari Yojana
  • Urban Yojana
  • Uttar Pradesh Ration Card
  • Uttar Pradesh Sarkari Yojana
  • Uttarakhand Ration Card
  • Uttarakhand Sarkari Yojana
  • Vadodara
  • Varanasi
  • Vishakhapatnam
  • West Bengal Ration Card
  • West Bengal Sarkari Yojana