Meri Yojana

PM Kisan Yojana 2024: Eligibility, Benefits, Document List, Registration, ekyc, Installments, Status & Helpline

PM Kisan Yojana

भारत में किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए समय-समय पर कई योजनाएं चलाई गई। इसी क्रम में 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसने की आय को दुगना करने के लिए डायरेक्ट वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया था। बाद में देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देने के लिए फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई, जिसे लोकप्रिय रूप में PM Kisan Yojana कहा जाता है।

यदि आप किसान वर्ग से संबंधित हैं और पीएम किसान योजना में आवेदन करके इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। आगे हमने PM Kisan Yojana के सभी लाभ तथा इसकी आवेदन प्रक्रिया और e-KYC प्रक्रिया को STEP BY STEP बताया है।

PM Kisan Next Installment

Kisan Shiksha Protsahan Yojana

PM Kisan FPO Yojana

PM Kisan Beneficiary Status

पीएम किसान योजना क्या है? (PM Kisan Yojana Kya Hai)

पीएम किसान योजना देश के आर्थिक रूप से गरीब वर्ग के किसानों को डायरेक्ट वित्तीय सहायता देने वाली योजना है। इसका पूरा नाम Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana है, जिसके माध्यम से सभी पात्र किसानों को हर साल 6000 रूपए, तीन सामान किस्तों में प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक क़िस्त राशि हर 4 महीने में लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी।

इस PM Kisan Yojana 2024 का सीधा सा उद्देश्य किसानों को छोटी-मोटी जरूरतें पूरी करने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। पीएम किसान योजना के तहत हर वर्ष लगभग 75000 करोड रुपए की राशि किसानों के खाते में भेजी जाती है। हर साल लाभार्थियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। केंद्र सरकार द्वारा अब तक इस योजना के लिए 17 किस्त जारी की जा चुकी है। 17वीं किस्त के रूप में 2000 रूपए की धनराशि जून के महीने में भेजी गई थी, अब इसके ठीक 4 महीने बाद योजना की 18वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

PM Kisan Yojana 2024: Overview

आर्टिकल का नाम  PM Kisan Yojana
किसने शुरू किया केंद्र सरकार ने
वर्ष 2019
योजना का उद्देश्य देश के किसानों की आय को बढ़ने के लिए डायरेक्ट वित्तीय सहायता प्रदान करना।     
धनराशी 6000 रूपए प्रतिवर्ष
लाभार्थी देश के सभी किसान।
आवेदन का तरीका ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/

PM Kisan Yojana के लाभ तथा विशेषताएं (PM Kisan Yojana Benefits & Key Feature)

  1. यह योजना सभी पात्र किसानों को हर वर्ष 6000 रूपए की डायरेक्ट वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
  2. दी जाने वाली आर्थिक सहायता तीन सामान किस्तों में ट्रांसफर की जाएगी, जिसकी प्रत्येक किस्त 2000 रुपए की होगी।
  3. यह PM Kisan Yojana 2023 कृषि पर आश्रित देश की 75% जनसंख्या कि आय को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
  4. PM Kisan Yojana के तहत दी जाने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के तहत भेजी जाएगी।
  5. विशेष श्रेणी के अंतर्गत आने वाले राज्यों के लिए पीएम किसान योजना कुछ विशेष प्रावधान भी करती है।
  6. इस योजना में आवेदन करने तथा लाभार्थी सूची देखने के लिए सरकार ने पीएम किसान पोर्टल को भी लॉन्च किया है।

पीएम किसान योजना के लिए पात्रता / PM Kisan Yojana Eligibility

  1. आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  2. आवेदक किसान के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  3. आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
  4. ऐसे किसान जिनकी पेंशन 10000 रुपए प्रति माह या इससे अधिक है वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  5. वेतन भोगी किसान तथा सरकारी पेंशन भोगी किसान भी इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
  6. ऐसे किसान जिनके परिवार का कोई सदस्य किसी संवैधानिक पद पर है, वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
  7. इसके अलावा इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, जैसे पेशेवर समूह भी योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।

PM Kisan Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज (PM Kisan Yojana Document List)

  1. आधार कार्ड
  2. मतदाता पहचान पत्र या ड्राइविंग लाइसेंस
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. कृषि योग्य भूमि की से संबंधित कोई दस्तावेज
  6. खेत का विवरण
  7. आधार से लिंक बैंक खाते का विवरण
  8. आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  9. पासपोर्ट साइज फोटो

PM Kisan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें? / PM Kisan Yojana Registration (PM Kisan Yojana Apply Online)

पीएम किसान योजना (pm kisan yojana 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया (pm kisan.gov.in registration) पूरी तरह से ऑनलाइन है और यह सबसे सरल तथा आसान है आप घर पर अपने मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से आवेदन कर सकते हैं या फिर अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर भी आवेदन कर सकते हैं खुद से आवेदन करने के लिए इस प्रक्रिया को Follow करें –

  • सबसे पहले PM Kisan योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होम पेज पर New Farmer Registration का एक लिंक मिलेगा जिस पर CLICK कर दें
  • यदि शुरुआत में New Farmer Registration का लिंक नहीं मिलता है तो थोड़ा नीचे FARMERS CORNER में New Farmer Registration के टैब पर CLICK करना है।

pm kisan

  • इस तरह आपकी स्क्रीन पर एक FARMER REGISTRATION FORM खुल जाएगा।
  • अब इस फार्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यान से दर्ज करें, जैसे- आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Rural Farmer Registration पर टिक करें और अर्बन क्षेत्र से हैं तो Urban Farmer Registration पर टिक कर दें।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करके अपने राज्य का चयन करें।
  • अंत में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करके गेट OTP पर CLICK कर दें।
  • अब प्राप्त OTP को दर्ज करके वेरीफिकेशन पूरा करें तथा सबमिट पर CLICK कर दें।

pm kisan yojana 2023

  • अगले पेज पर आपसे पंजीकरण के लिए पूछा जाएगा यहां आपको Yes पर CLICK करना है।
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जाएगा।
  • अब इस फॉर्म में मांगे गए सभी विवरण को ध्यान से दर्ज करें तथा दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
  • इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट के बटन पर CLICK कर दें।
  • इस तरह रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन ID प्राप्त होगी जिसे संभाल कर रखें।

पीएम किसान योजना आवेदन स्टेटस देखने की प्रक्रिया / Pm Kisan Yojana Status

  • पीएम किसान योजना में किए गए ऑनलाइन आवेदन का स्टेटस (pm kisan yojana status) देखने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर FARMERS CORNER वाले सेक्शन में दिए गए Know Your Status के लिंक पर CLICK कर दें।

pm kisan yojana 2024

  • अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर अर्थात रजिस्ट्रेशन आईडी दर्ज करके दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें तथा Get OTP पर CLICK कर दें।
  • यदि आपका रजिस्ट्रेशन नंबर या रजिस्ट्रेशन आईडी खो गई है या आप भूल चुके हैं तो Know Your Registration Number पर CLICK करके अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी देख सकते हैं।

pm kisan yojana beneficiary status

  • अब रजिस्टर्ड नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके सबमिट पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके आवेदन का स्टेटस आ जाएगा ।

पीएम किसान योजना किस्त / PM Kisan Yojana List of Kist

PM Kisan Yojana के तहत दी जाने वाली 6000 रूपए की धनराशि तीन अलग-अलग किस्तों में दी जाती है। इसकी पहली किस्त योजना कीके प्रारंभ होने के साथ ही फरवरी 2019 को जारी की गई थी। इस तरह अब तक कुल 17 क़िस्त जारी की जा चुकी हैं।

pm kisan yojana status

17वीं किस्त के माध्यम से 18 जून 2024 को देश के लगभग 9.3 करोड़ किसानों के खाते में 2000 रूपए की धनराशि भेजी गई थी। लाभ प्राप्त करने वाले सभी किसान PM Kisan Yojana List में अपना नाम देख सकते हैं ।

पीएम किसान योजना 18वीं किस्त / PM Kisan 18th Installment Date

जो किसान, PM Kisan Yojana 18th Kist का इंतजार कर रहे हैं उनको कुछ समय तक इंतजार करना होगा। क्योंकि 18वीं किस्त जून की ठीक 4 महीने बाद अर्थात अक्टूबर माह में जारी की जाएगी। इसका लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने पीएम किसान e-KYC करवा ली है।

पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे देखें? / PM Kisan Beneficiary Status

  • PM Kisan Yojana Beneficiary में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आप होम पेज पर FARMERS CORNER वाले सेक्शन में Benificiary List के लिंक पर CLICK करें।
  • अगले पेज पर अपने राज्य, जिला, गांव, आदि का चुनाव करके Get Report पर CLICK करें।
  • CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर आपके गांव से संबंधित सभी लाभार्थियों की सूची आ जाएगी, जिसमें से आप अपना नाम भी देख सकते हैं ।
  • इस तरह से आप pm kisan yojana check all list (pm kisan.gov.in status ) कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना e-KYC कैसे करें? / PM Kisan e KYC Process

e-KYC करने की प्रक्रिया थोड़ी कठिन है। इसके लिए कुछ आवश्यक उपकरणों की जरूरत पड़ सकती है। यदि आप चाहे तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर ई- केवाईसी कर सकते हैं। स्वयं से e-KYC करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें-

  • ऑनलाइन PM Kisan Yojana KYC करने के लिए PM Kisan Official Website पर जाएं।

pm kisan yojana

  • होम पेज पर FARMERS CORNER वाले सेक्शन में e-KYC के टैब पर CLICK कर दें।
  • अगले पेज पर अपना आधार नंबर दर्ज करके सर्च पर CLICK करें।

pm kisan yojana kyc

  • CLICK करते ही आपके सामने आपसे संबंधित सभी जानकारी आ जाएगी।
  • इसी पेज पर मांगे गए अन्य विवरण को दर्ज करते हुए e-KYC कंप्लीट करें।

यदि पीएम किसान योजना की किस्त नहीं आई हो तो क्या करें?

  • यदि आपके खाते में पीएम किसान योजना की किस्त के पैसे नहीं आ रहे हैं तो हो सकता है आपको अपात्रता सूची में शामिल कर दिया गया हो। यह जानने के लिए सबसे पहले आपके ऊपर दी गयी प्रक्रिया से Beneficiary List चेक करनी चाहिए।
  • यदि Benificiary List में आपका नाम शामिल है और फिर भी पैसे नहीं आये हैं तो आपको ऑनलाइन शिकायत दर्ज करनी होगी।
  • इसके अलावा आप चाहे तो पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर 01206025 109 या 01124300606 पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए पीएम किसान पोर्टल के होम पेज पर Help Desk के टैब पर CLICK करें।
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर तथा कैप्चा कोड को दर्ज करके OTP वेरीफिकेशन पूरा करें।
  • इसके बाद अपनी समस्या को बताएं और समस्या से संबंधित पूरा विवरण दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर CLICK कर दें।

पीएम किसान योजना हेल्पलाइन नंबर / PM Kisan Helpline

  • हेल्पलाइन नंबर:- 01206025109 या 011 24300606 या 155261 या 01123381092 या 23382401
  • इसके अलावा आप PM Kisan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Chatbot से भी हेल्प ले सकते हैं।

PM Kisan Mobile App Download

  • PM Kisan Yojana Mobile App Download करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर FARMERS CORNER वाले सेक्शन में Download PM Kisan Mobile App पर CLICK कर दें।
  • CLICK करते ही आपको सीधा गूगल प्ले स्टोर पर भेज दिया जाएगा, जहां से आप मोबाइल ऐप को डाउनलोड इंस्टॉल कर पाएंगे।
  • आप चाहे तो अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाकर सीधा PMKISAN GoI सर्च करके इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

FAQs of PM Kisan Yojana

✔️ पीएम किसान योजना क्या है?

पीएम किसान योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है, जिसे वर्ष 2018 में लागू किया गया था। यह योजना सभी पात्र किसानों को हर साल तीन सामान किस्तों में 6000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

✔️ पीएम किसान स्टेटस कैसे चेक करें?

जो लाभार्थी पीएम किसान योजना में आवेदन का स्टेटस देखना चाहते हैं वह सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां Know Your Status पर CLICK करके जानकारी दर्ज करते हुए आप अपना स्टेटस देख सकते हैं।

✔️ पीएम किसान योजना में 2000 ऑनलाइन कैसे चेक करें?

2000 रूपए की आपकी किस्त आई है या नहीं, यह चेक करने के लिए पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं। यहां आपको Benificiary List पर CLICK करके आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। उसके बाद आपको प्राप्त हुई धनराशि की लिस्ट आ जाएगी ।

✔️ पीएम किसान के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?

पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर ‘फार्मर कॉर्नर’ पर जाएं। ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें, आधार नंबर डालें और कैप्चा भरें। पीएम-किसान आवेदन पत्र 2024 को पूरा भरें, जानकारी को सेव करें और उसका प्रिंटआउट भी ले लें।

✔️ पीएम किसान की 18वीं किस्त कब आएगी?

पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली ₹2000 की 17वीं किस्त जून के महीने में जारी की गई थी। इसीलिए 18वीं किस्त ठीक 4 महीने बाद अर्थात अक्टूबर में जारी की जाएगी ।

✔️ पीएम किसान की 19वीं किस्त कब आएगी?

पीएम किसान की 19वीं किस्त वर्ष 2025 के फरवरी माह में जारी की जा सकती है।

✔️ मोबाइल से पीएम किसान ई-केवाईसी कैसे करें?

पीएम किसान की KYC करने के लिए अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में जाएं और वहां पीएम किसान सर्च करें। अब ऑफिशल वेबसाइट पर CLICK करके होम पेज पर e-KYC पर CLICK करें और मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करते हुए की केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें। इसके अलावा आप पीएम किसान मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके भी के ई-केवाईसी कर सकते हैं।

✔️ प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पीएम किसान योजना से संबंधित किसी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए आप इसके हेल्पलाइन नंबर 0112430606 तथा 155261 पर संपर्क कर सकते हैं।

✔️ पीएम किसान मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर में जाएं अब वहां पीएम किसान मोबाइल एप सर्च करके आप संबंधित ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं ।  इसके अलावा ऑफिसियल वेबसाइट पर भी App को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक दिया है।

✔️ पीएम किसान में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

मोबाइल नंबर बदलने या फिर अपडेट करने के लिए पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Update Mobile Number पर CLICK कर दें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर दर्ज करके आगे की प्रक्रिया पूरी करें ।

✔️ पीएम किसान योजना में अपने नाम में सुधार कैसे करें?

यदि पीएम किसान योजना में दर्ज किया गया आपका नाम, आपका आधार कार्ड में दिए गए नाम से अलग है तो सुधार करना जरूरी है। इसके लिए पीएम किसान की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर Name Correction as per Aadhaar पर CLICK करके मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करते हुए सुधार प्रक्रिया पूरी करें।

Other Yojana:

  • All Posts
  • Admit Card
  • Agra
  • Agriculture & Farmer Yojana
  • Agriculture Yojana
  • Ahmedabad
  • Amritsar
  • Andaman and Nicobar Islands Ration Card
  • Andaman and Nicobar Islands Sarkari Yojana
  • Andhra Pradesh Ration Card
  • Andhra Pradesh Sarkari Yojana
  • Arunachal Pradesh Ration Card
  • Arunachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Assam Ration Card
  • Assam Sarkari Yojana
  • Aurangabad
  • Banking Yojana
  • Bengaluru
  • Bhopal
  • Bihar Ration Card
  • Bihar Sarkari Yojana
  • Business Fund Yojana
  • Central Government Sarkari Yojana
  • Chandigarh Ration Card
  • Chandigarh Sarkari Yojana
  • Chemical & Fertilizer Yojana
  • Chennai
  • Chhattisgarh Ration Card
  • Chhattisgarh Sarkari Yojana
  • Coimbatore
  • Commerce & Industry Yojana
  • CSC Digital Seva Portal
  • Dadra & Nagar Haveli Sarkari Yojana
  • Daman & Diu Ration Card
  • Daman & Diu Sarkari Yojana
  • Delhi Ration Card
  • Delhi Sarkari Yojana
  • Education & Learning Yojana
  • Education Yojana
  • Entrepreneur Yojana
  • Faridabad
  • Finance & Banking Yojana
  • Finance Yojana
  • Forest & Climate Yojana
  • Goa Ration Card
  • Goa Sarkari Yojana
  • Gramin Vikas Yojana
  • Gujarat Ration Card
  • Gujarat Sarkari Yojana
  • Guwahati
  • Haryana Ration Card
  • Haryana Sarkari Yojana
  • Health & Wellness Yojana
  • Himachal Pradesh Ration Card
  • Himachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Hyderabad
  • Indore
  • IT & Technology Yojana
  • Jaipur
  • Jammu and Kashmir Ration Card
  • Jammu and Kashmir Sarkari Yojana
  • Jamshedpur
  • Jharkhand Ration Card
  • Jharkhand Sarkari Yojana
  • Jodhpur
  • k
  • Karnataka Ration Card
  • karnataka Sarkari Yojana
  • Kerala Ration Card
  • Kerala Sarkari Yojana
  • Kisan Vikas Yojana
  • Kochi
  • Kolkata
  • Ladakh Ration Card
  • Ladakh Sarkari Yojana
  • Lakshadweep Ration Card
  • Lakshadweep Sarkari Yojana
  • Law & Justice Yojana
  • Lucknow
  • Ludhiana
  • Madhya Pradesh Ration Card
  • Madhya Pradesh Sarkari Yojana
  • Maharashtra Ration Card
  • Maharashtra Sarkari Yojana
  • Mangaluru
  • Manipur Ration Card
  • Manipur Sarkari Yojana
  • Meerut
  • Meghalaya Ration Card
  • Meghalaya Sarkari Yojana
  • Mizoram Ration Card
  • Mizoram Sarkari Yojana
  • MSME Schemes Yojana
  • Mumbai
  • Nagaland Ration Card
  • Nagaland Sarkari Yojana
  • Nagpur
  • Nasik
  • New Delhi
  • Odisha Ration Card
  • Odisha Sarkari Yojana
  • Parivahan
  • Patna
  • PM Awas Yojana
  • PM Kisan Yojana
  • PM Kishan Yojana
  • PM Modi Yojana
  • PM Rojgar Yojana
  • Puducherry Ration Card
  • Puducherry Sarkari Yojana
  • Pune
  • Punjab Ration Card
  • Punjab Sarkari Yojana
  • Rajasthan Ration Card
  • Rajasthan Sarkari Yojana
  • Rajkot
  • Ration Card
  • Rural Yojana
  • Sarkari Yojana
  • Sarkari Yojana Notification
  • Scholarship Yojana
  • Sikkim Ration Card
  • Sikkim Sarkari Yojana
  • State Wise Sarkari Yojana
  • Student Yojana
  • Surat
  • Tamil Nadu Ration Card
  • Tamil Nadu Sarkari Yojana
  • Telangana Ration Card
  • Telangana Sarkari Yojana
  • The Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu Ration Card
  • Tripura Ration Card
  • Tripura Sarkari Yojana
  • Uncategorized
  • Urban Yojana
  • Uttar Pradesh Ration Card
  • Uttar Pradesh Sarkari Yojana
  • Uttarakhand Ration Card
  • Uttarakhand Sarkari Yojana
  • Vadodara
  • Varanasi
  • Vishakhapatnam
  • West Bengal Ration Card
  • West Bengal Sarkari Yojana