SBI Customer Care Number 2024: ATM, Credit Card, Account Opening, Balance Enquiry & Complaint
नमस्कार दोस्तों MeriYojana.com में आप सभी का स्वागत है । आज हम आपको भारतीय स्टेट बैंक के कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे जैसे की SBI Customer Care Number, Enquiry, Toll Free Number तो आप सभी इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पूरे विस्तार से पढ़ें । भारतीय बैंकिंग सेवा में सबसे पुराना बैंक एस बी आई को कहा जाता है जिसका पूरा नाम भारतीय स्टेट बैंक है। भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना 1921 में हुई।
इससे पहले भारत में सबसे पुराने तीन बैंक थे जो सबसे पहला बैंक ,बैंक आफ कोलकाता का स्थापना 1806 में हुई थी उसके तत्पश्चात 1840 में बैंक आफ मुंबई का स्थापना हुआ फिर 1843 में बैंक ऑफ मद्रास की स्थापना की गई यह तीनों बैंक , बैंक ऑफ प्रेसिडेंट कहा जाता था।
प्रथम विश्व युद्ध के बाद यह तीनों प्रेसिडेंट बैंक कोआपस में मर्ज कर दिया गया उसे समय नए स्थापित बैंक का नाम इंपीरियल बैंक आफ इंडिया था जोअभी के समय में भारतीय स्टेट बैंक के नाम से जाना जाता है यह स्थापना1921 में हुई थी तब से लेकर आज तक भारतीय स्टेट बैंक के नाम से जाने जाने वाला बैंक सबसे पुराना बैंक है।
भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना इंडियन बैंकिंग एक्ट के पहले हो चुकी थी। यह बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के राष्ट्रीयकरण होने से पहले से है। भारत में भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना1949 ईस्वी में हुई थी तब से भारतीय बैंकिंग एक्ट भी लागू कर दिया गया था।
Quick Points of State Bank Of India (SBI Bank)
Article का नाम | SBI Customer Care Number |
पूरा नाम | भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) |
स्थापना | 1921 |
मुख्यालय | मुंबई, भारत |
क्षेत्र | सरकारी बैंक |
सेवाएं | बचत खाते, चालू खाते, ऋण, क्रेडिट कार्ड, निवेश योजनाएं, ऑनलाइन बैंकिंग आदि |
शाखा नेटवर्क | भारत में सबसे बड़ा |
वेबसाइट | https://sbi.co.in/ |
ग्राहक सेवा नंबर | 1800 180 1290 |
SBI – कुछ प्रमुख सेवाएं
भारतीय स्टेट बैंकनिम्न सेवाएं प्रदान करती है।
- खाता खोलना
- लोन की सुविधा देना
- लॉकर सुविधा
- एटीएम सुविधा
- क्रेडिट कार्ड की सुविधा
- कस्टमर सपोर्ट
1. खाता खोलना :
भारतीय स्टेट बैंकअपने कस्टमर के लिए विभिन्न प्रकार की खाता की सुविधा रखी है जिससे सभी ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक में अपना बैंक खाता ओपन कर चालू कर बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जिसके लिए भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा बचत खाता चालू खाता वेतन खाता ओवर ड्राफ्ट खाता और सीसी लिमिट की भी खाता खोले जाते हैं। इन सभी खाता से ग्राहक अपने जरूरत के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक में अपना बैंकिंग खाता खोल सकते हैं और बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
किसी भी ग्राहक को यदि भारतीय स्टेट बैंक में अपनी बैंकिंग खाता चालू करनी है तो उनका सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा पर जाना होगा और जाकर वहां से एक बैंक खाता खोलने के लिए फॉर्म भरना होगा , फार्म में पूछे गए सभी जानकारी पर ध्यानपूर्वक पढ़कर ग्राहक अपने फार्म में जानकारी दर्ज कर दें उसके बाद शाखा के कर्मचारियों को फार्म जमा कर दें । जमा करने के कुछ समय बाद ग्राहक की खाता उसकी जरूरत के मुताबिक खोल दी जाएगी।
2. लोन की सुविधा
भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से अपने ग्राहकों के लिएनिम्नलिखित लोन की सुविधा प्रदान की जाती है।
- बिजनेस लोन
- पर्सनल लोन
- एजुकेशन लोन
- होम लोन
- लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी
- एग्रीकल्चर लोन
- कमर्शियल लोन
- कॉरपोरेट लोन
- टू व्हीलर लोन
- कर लोन
भारतीय स्टेट बैंक उपरोक्त दी गई सभी लोन की सुविधा अपने ग्राहक को देती है जिससे ग्राहक अपने जरूरत के हिसाब से भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेकर अपने काम को पूरा कर सकते हैं। यह सुविधा बहुत ही लाभदायक है सभी ग्राहकों के लिए।
3. लॉकर की सुविधा
भारतीय स्टेट बैंक के द्वाराअपने सभी ग्राहकों के लिए लॉकर की सुविधा प्रदान की जाती है जिससे ग्राहक अपने कीमती वस्तुओं को बैंक में जमा कर सके। यह सुविधा सभी ग्राहकों के लिए बहुत ही लाभदायक है इस सुविधा के माध्यम से ग्राहक अपनी सभी कीमती वस्तुओं को बैंक में जमा करके सुरक्षित महसूस करते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के लॉकर में रखे गए वस्तु सुरक्षित मानी जाती है यदि कोई वस्तु क्षति हो जाती है तो उसका जिम्मेवार बैंक होता है जिससे ग्राहक अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं और उनकी कीमती वस्तुएं सुरक्षित रहती है।
4. एटीएम कार्ड की सुविधा
भारतीय स्टेट बैंक के द्वाराअपने सभी ग्राहकों के लिए एटीएम कार्ड की सुविधा प्रदान की जाती है जिससे ग्राहक कभी भीअपने पैसे का निकासी किसी भी एटीएम मशीन के द्वारा कर सकते हैं। इस सुविधा से कस्टमर को बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं पड़ती है वह किसी भी एटीएम मशीन से पैसों की निकासी कर सकता है और अपनी जरूरत को पूरा कर सकता है। यह सुविधा सभी ग्राहकों के लिए बहुत ही लाभदायक मानी जाती है। एटीएम कार्ड के माध्यम से ग्राहक सिर्फ पैसे की निकासी ही नहीं साथ मेंऑनलाइनशॉपिंग भी कर सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से ग्राहक अपनी भुगतान भी कर सकते हैं।
5. क्रेडिट कार्ड की सुविधा
भारतीय स्टेट बैंकअपने ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करती है जिसके माध्यम से ग्राहकअपनी जरूर को पूरा करते हैं यह एक व सुविधा है कि ग्राहक छोटे टाइम के लिए कुछ पैसे बैंक से उधार ले सकता है और उसकी एक निश्चित समय के अंदर जमा कर सकता है। इस सुविधा में ग्राहक के बैंक खाते में पैसा होने की जरूरत नहीं होती है यह एक ऐसा सुविधा है जिसमें बैंक द्वारा कस्टमर को छोटे टाइम के लिए लोन दिया जाता है और एक निश्चित समय के अंदर उपयोग की गई पैसों का भुगतान कर देना होता है।
6. कस्टमर सपोर्ट
भारतीय स्टेट बैंक के द्वाराअपने सभी ग्राहकों के लिए एक कस्टमर सपोर्ट पोर्टल बनाई गई है जिस पर कस्टमर अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज कर सकते हैं।
SBI Customer Care
SBI customer care का मतलब होता है कस्टमर सपोर्ट जिसमें भारतीय स्टेट बैंक के द्वाराअपने सभी ग्राहकों को 24 * 7 की सपोर्ट दी जाती है ।
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग सुविधा के लिए अलग-अलग कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध कराए जाते हैं। तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि किसी सुविधा के लिए कौन से नंबर भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं।
SBI Customer Care Number
भारतीय स्टेट बैंक अपने सभी ग्राहकों के लिए एक नंबर जारी किया है जिस पर ग्राहक अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं। 18001234 यह नंबर भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जारी किया गया है। यह भारतीय स्टेट बैंक का कस्टमर सपोर्ट नंबर है जिसे हेल्पलाइन नंबर भी कहा जाता है इस नंबर पर कस्टमर अपना कोई भी समस्या का समाधान के लिए कॉल कर सकते हैं और भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अपने ग्राहक की समस्या का समाधान की जाएगी।
SBI Customer Care Number Jaipur
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अपने सभी ग्राहकों के लिए शहर के आधार पर भी कस्टमर केयर नंबर उपलब्ध कराए गए हैं जिसके माध्यम से उसे शहर के ग्राहकअपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं जैसे कि आप देख सकते हैं जयपुर शहर के लिए भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा जारी किया गया कस्टमर केयर नंबर यह 18002100 है। इस SBI Customer Care Number पर जयपुर के आस पास रहने वाले ग्राहक अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं।
SBI Customer Care Number Helpline
भारतीय स्टेट बैंकअपने ग्राहकों को उनके पसंदीदा भाषा में 24 घंटा समय प्रदान करती है जिसके लिए ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रदान की गई हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके और अपनी पसंदीदा भाषा को चुनकर अपनी सेवा समस्या का समाधान ले सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा उपलब्ध कराई की कराई गई टोल फ्री नंबर पर किसी भी जगह से ग्राहक कॉल करके अपने पसंदीदा भाषा मेंअपने समस्या का समाधान ले सकते हैं। यह टोल फ्री नंबर24 * 7 उपलब्ध रहते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक कभी भी किसी समय अपनी समस्या का समाधान टोल फ्री नंबर के माध्यम से ले सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा उपलब्ध कराई गईटोल फ्री नंबर निम्न प्रकार से हैं।
- 18001234
- 18002100
- 1800112211
- 18004253800
वर्तमान समय में भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा उपलब्ध कराई गई टोल फ्री नंबर भारत के 12 भाषाओं में उपलब्ध है जैसे की हिंदी ,अंग्रेजी, बंगाली ,तेलुगू ,तमिल, कन्नड़ ,मलयालम ,उड़ीसा मराठी ,असमिया ,गुजराती और पंजाबी में भी सेवाएं प्रदान करती है।
SBI Balance Enquiry Number
भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक टोल फ्री नंबर की सुविधा प्रदान की गई है जिससे भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अपने बैंक खाते में मौजूदा राशि का पता लगा सकते हैं । भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्रदान की गई टोल फ्री नंबर निम्न प्रकार से है।
1800 1234
उपरोक्त दी गई नंबर एक टोल फ्री नंबर है इस नंबर पर कॉल करने वाले ग्राहकों से कॉल की कोई शुल्क नहीं ली जाएगी और सभी जानकारी यहां मुफ्त में दी जाएगी, भारतीय स्टेट बैंक खाते की जमा राशि जानने के लिए कोई व्यक्ति निम्नलिखित टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।
180021000
SBI Missed Call Banking Number
भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक अपने खाते में उपलब्ध राशि की जानकारी एसएमएस बैंकिंग के द्वारा भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सभी ग्राहक को अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के द्वारा उपलब्ध कराई गई नंबर पर मिस्ड कॉल या एसएमएस करने की आवश्यकता होती है जिससे ग्राहक को अपने खाते की उपलब्ध धनराशि की जानकारी एसएमएस के द्वारा प्राप्त हो जाती है ।
यदि आप भीअपने खाते में उपलब्ध धनराशि की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं या SMS “BAL” लिखकरभेज दें ।
SBI Customer Care Number – 09223766666
यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक खाते के धनराशि की मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर मिस कॉल दे सकते हैं या SMS “MSTMT” लिखकर भेज दें.
SBI Customer Care Number – 09223766666
SBI Missed Call Banking – पंजीकरण कैसे करे?
यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा शुरू की गई मिस्ड कॉल बैंकिंग सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा।
इस प्रक्रिया को मात्र एक बार करने की जरूरत होती है जिसमें ग्राहक को 0922348888 पर ‘REG<स्पेस> अकाउंट नंबर लिखते हुए एक एसएमएस भेजने की जरूरत होगी। एसएमएस भेजने के बाद बैंक की तरफ से एक कन्फर्मेशन का मैसेज ग्राहक को प्राप्त हो जाएगी इसमें यह बताया जाएगा की सेवा आपके अकाउंट में शुरू कर दी गई है।
SBI Balance Enquiry – अन्य तरीके
यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है तो आप अपने खाते की में मौजूद धनराशि की जानकारी के लिए निम्नलिखित दिए गए मध्य का उपयोग कर सकते हैं।
- एटीएम
- नेट बैंकिंग
- एसबीआई कार्ड बैलेंस इंक्वारी
- पासबुक प्रिंटिंग
- एसएमएस बैंकिंग
भारतीय स्टेट बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप के द्वारा
- SBI YONO
- SBI online
- SBI m-passbook
- Missed call Banking
SBI Balance Enquiry – ATM के माध्यम से कैसे चेक करें?
भारतीय स्टेट बैंक अपने सभी ग्राहक को एटीएम के माध्यम से भी अपने खाते में उपलब्ध धनराशि की जानकारी प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करती है। जिसके लिए सभी ग्राहक को नीचे दी गई चरण का पालन करना होगा।
- भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्राप्त कराई गई एटीएम कार्ड कोएटीएम मशीन में स्वाइप करें।
- फिरचार डिजिट वाला एटीएम पिन कोड डाल दें ।
- डिस्प्ले परबैलेंस इंक्वारी के विकल्प को चुने
- ऐसे करने पर आपके खाते में मौजूद धनराशि मशीन में आ जाएगा।
सभी ग्राहक एटीएम में मिनी स्टेटमेंट की विकल्प को चुनकर अपने पिछले 10 ट्रांजैक्शन की विवरण प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही प्राप्त की गई स्टेटमेंट की प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। अगर किसी ग्राहक के पास भारतीय स्टेट बैंक का खाता नहीं है तब भी वह भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम मशीन से अपने दूसरे बैंक के खाते की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसमें सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात यह है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी एटीएम कार्ड पर ट्रांजैक्शन की संख्या को सीमित कर दी है। जिसमें खाते का विवरण को भी एक ट्रांजैक्शन का रूप माना जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा निर्धारित की गई लिमिट को समाप्त करने पर ट्रांजैक्शन फीस देनी पड़ती है। भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम या अन्य एटीएमकार्ड पर भी फीस देनी होती है।
सभी ग्राहक को यह निर्देश दिया जाता है कि यदि वह फीस देने से बचना चाहते हैं तो एटीएम मशीन का उपयोग सिर्फ धनराशि के निकासी के लिए करें। यदि वह अपना खाते में मौजूद धनराशि की जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो वह मोबाइल या ऑनलाइन तरीके का उपयोग करें । क्योंकि यह सबसे सस्ता और सरल काम है। और इस माध्यम के उपयोग करने से ग्राहक को किसी प्रकार की शुल्क नहीं देनी होती है। यह सुविधा बिल्कुल ही मुक्त है।
SBI Balance Enquiry – नेट बैंकिंग के माध्यम से कैसे चेक करें?
भारतीय स्टेट बैंक के जिन खाता धारकों के पास नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन है वह भारतीय स्टेट बैंक के नेट बैंकिंग के आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपने खाते में मौजूद धन राशि का विवरण प्राप्त कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक नेट बैंकिंग के माध्यम से कई सुविधाएं प्रदान करती है जैसे की बैलेंस इंक्वारी ,होम लोन पर्सनल लोन, व्हीकल लोन, फंड ट्रांसफर,प्रॉपर्टी अगेंस्ट लोन, मॉर्टगेज लोन,आदि सुविधाएं प्रदान करती है।
SBI Balance Enquiry -मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से कैसे चेक करें?
भारतीय स्टेट बैंक अपने सभी ग्राहकों को भिन्न-भिन्न मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने खाते का विवरण जानने की सुविधा प्रदान करती है जैसे कि एसबीआई योनो ,एसबीआई ऑनलाइन और एसबीआई जैसे मोबाइल ऐप के माध्यम से एसबीआई के सभी ग्राहक अपने भारतीय स्टेट बैंक खाते का विवरण अपने स्मार्टफोन के जरिए प्राप्त कर सकते हैं । नीचे दिए गए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने फोन के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के खाते में मौजूद धनराशि चेक कर सकते हैं।
SBI YONO
- भारतीय स्टेट बैंक अपने सभी ग्राहकों के लिए मोबाइल बैंकिंग सुविधा प्रदान करती है जिसके लिए भारतीय स्टेट बैंक के कस्टमर को अपने मोबाइल फोन में एसबीआई योनो एप को डाउनलोड करना होगा ।
- सभी ग्राहकअपने मोबाइल बैंकिंग डिटेल्स के जरिए भी एसबीआई योनो को लॉगिन कर सकते हैं।
- इस एप्लीकेशन के माध्यम से ग्राहक कई तरह के बैंकिंग सुविधा का फायदा उठा सकते हैं जैसे कि बैलेंस इंक्वारी, अकाउंट स्टेटमेंट और फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
SBI Online
- भारतीय स्टेट बैंक अपने सभी ग्राहकों के लिएऑनलाइन पोर्टल की सुविधा प्रदान करती है जिससे भारतीय स्टेट बैंक के खाता धारक एसबीआई बैंकिंग सेवाएं का लाभ उठा सकती है जैसे कि फंड ट्रांसफर , बैलेंस चेक ,अकाउंट स्टेटमेंट आइएमपीएस नेफ्ट आदि कर सकते हैं।
- यह एप्लीकेशनभारतीय स्टेट बैंक के वेबसाइट की तरह ही काम करती है।
SBI Balance Enquiry – USSD के माध्यम से कैसे चेक करें?
भारतीय स्टेट बैंक के सभी खाताधारक जिनके अकाउंट करंट या सेविंग है वह यूएसएसडी के उपयोग करके अपने खाते में मौजूद धनराशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। USSD एक डाटा संचार तकनीक है जो स्ट्रक्चर्स सप्लीमेंट की सर्विस डाटा को एक जीएसएम ट्रांसफर करती है इसके उपयोग से मोबाइल फोन और एप्लीकेशन प्रोग्राम के बीच सूचना प्रदान की जाती है ।
USSD – विशेषताए
- इसके माध्यम से ग्राहकअपने खाते में मौजूद धन राशि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- पिछले पांच ट्रांजैक्शन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।
- अपने खाते से दूसरे खाते में धनराशि ट्रांसफर कर सकते हैं ।
- मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
USSD – पंजीकरण कैसे करे?
भारतीय स्टेट बैंक के सभी खाताधारक जो यूएसएसडी सेवा का उपयोग करना चाहते हैं तो उनको इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए सभी इच्छुक ग्राहक नीचे दिए गए एसएमएस फॉरमैट का उपयोग करेंगे।
<MBSREG> कर इनमें से किसी एक नंबर पर भेज दें, 9223440000 या 567676
भारतीय स्टेट बैंक के सभी खाताधारक को एसएमएस के माध्यम से एक “User ID” और डिफॉल्ट “MPIN” प्राप्त हो जाएगा ।
सबसे बड़ी ध्यान देने वाली बात यह है कि उस का उपयोग करके भारतीय स्टेट बैंक की खाते की जानकारी के लिए सभी ग्राहक को प्राप्त हुए MPIN को बदलना होगा औरअपने नजदीकी एटीएम या बैंक शाखा से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करना अनिवार्य है। जिसके लिए आप सभी नीचे दिए गए चरण को पालन कर सकते हैं।
- सबसे पहले *595# को डायल करें ।
- फिर 4 ऑप्शन दर्ज करें और भेज दें।
- पूछे गए सभी नियम में और शर्तों को स्वीकार करें।
- Answer दबाए और ऑप्शन 1 को दर्ज कर दें।
- प्राप्त पुराने MPIN को दर्ज करें और सेंड कर दें।
- नए MPIN में दर्ज करें और सेंड कर दें।
ऐसे करने से आपके MPIN को बदल दिया जाएगा और ग्राहक को भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से एक एसएमएस प्राप्त होगी जो वेरिफिकेशन का संदेश होगा। एसएमएस प्राप्त होने के बाद ग्राहक को अपने नजदीकी एटीएम या बैंक शाखा जाना होगा।
यदि आप ATM में एक्टिवेट करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करें?
- एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड स्वाइप करें और ‘Mobile Registration’ के विकल्पको चुन ले
- ATM पी दर्ज करे मोबाइल बैंकिंग चुन ले
- Registration का चयन करें और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कर दें
- दर्ज करने के बाद ‘Yes’ के विकल्प कोचुने और फिर ‘Confirm’ कर दें
- कंफर्म करने के बाद मोबाइल रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल का संदेश प्राप्त होगाजिसका स्लिप प्राप्त कर ले
SBI Complaint
भारतीय स्टेट बैंक अपने सभी ग्राहकों के लिए शिकायत समाधान की सुविधा प्रदान करती है। भारतीय स्टेट बैंक के सभी ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा प्राप्त कराई गई शिकायत समाधान कक्षा पते और हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है तो नीचे दिए गए स्थानीय पता या हेल्पलाइन नंबर पर अपने शिकायत दर्ज कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा शिकायत के लिए पता है और हेल्पलाइन नंबर निम्न प्रकार से है।
यदि आप भी अपना शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए कुछ प्रमुख स्थानों का संपर्क सूत्र दिया गया है, जिसके जारिए आप अपना समस्या के समाधान हेतु शिकायत दर्ज करा सकते है।
Email: [email protected]
अहमदाबाद के लिए संपर्क सूत्र
- गुजरात राज्य एवं दमन व दादरा व नगर हवेली संघ शासित क्षेत्र
महाप्रबंधक - SBI Customer Care Number : (079) 25506050, 25509103
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय , भद्रा-380001
अमरावती के लिए संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर : (040) 23387350, 23387268
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय ,अमरावती मण्डल,
गनफौंड्री,हैदराबाद-500001
बेंगलुरु महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर :(080) 25943126
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय-65, सैंट मार्क्स रोड, बेंगलुरु-560001।
भोपाल महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर :(0755) 2575226, 2575229
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय ,होशंगाबाद रोड ,
भोपाल-462011।
भुवनेश्वर महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर :(0674)2600554, 2600682
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, 111/1, पंडित जवाहर लाल नेहरू मार्ग
भुवनेश्वर , उड़िशा -751 001।
चंडीगढ़ महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर :(0172)4567120, 4567075
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, सेक्टर-17-बी, चंडीगढ़-160 017।
चेन्नई महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर :(044) 28308409, 28308488
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, सर्कल टॉप हाउ 16 , कॉलेज लेन चेन्नई-600 006।
दिल्ली महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर :(011)23407121, 23407227
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, 11, संसद मार्ग, नई दिल्ली-110 001.
गुवाहाटी महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर :(0361)2237663, 2237513
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, ए .टी. रोड , भरालुमुख,डाक पेटी सं 103, गुवाहटी-781 009।
हैदराबाद महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर :(040)23466513, 24751010
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, बैंक स्ट्रीट, कोठी हैदराबाद – 500 095।
जयपुर के महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर :(0141)2256326
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, तिलक मार्ग, सी-स्कीम , जयपुर – 302 00।
कोलकाता महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर . :91 3322489333, 9674710403
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय Samriddhi Bhavan, 1, स्ट्रैंड रोड, कोलकाता-700001।
लखनऊ महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर : (0522) 2295391, 2295392, 2295395
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, नया प्रशासनिक भवन मोतिमहल मार्ग, हजरतगंज, लखनऊ-226 001।
महाराष्ट्र महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर : 022 26445626, 67514142, 67514137
स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, बांद्रा –कुर्ला काम्प्लेक्स मुंबई-400 051।
मुंबई महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर: (022) 6445525, 26445524, 26445863, 26445864
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, बांद्रा –कुर्ला काम्प्लेक्स मुंबई-400 051।
पटना महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- हेल्पलाइन नंबर :(0612) 2219469
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, जज्स कोर्ट रोड पटना-800 001।
तिरुवनंतपुरम महाप्रबंधक संपर्क सूत्र
- SBI Customer Care Number : (0471)2192666, 91 945701600
- स्थाई पता: भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, पूजापुरा तिरुवनन्तपुरम -695 012।
Conclusion of SBI Customer Care Number
इस आर्टिकल में हमनेआपको भारतीय स्टेट बैंक के द्वाराअपने सभी खाताधारकों को खाते में मौजूदा धनराशि की जानकारीऑनलाइन के माध्यम से देने की सुविधा प्रदान की गई है इसके बारे में बताया है, साथ ही आप कैसे एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं तथा क्रेडिट कार्ड क्या होता है और आप अपने शिकायत कैसे और कहां दर्ज कर सकते हैं इसके लिए मैंने संपर्क सूत्र भी प्राप्त कराया है।
FAQ’s of SBI Customer Care Number
Q. 1 भारतीय स्टेट बैंक का ग्राहक सेवा नंबर (SBI Customer Care Number) क्या है?
Ans: भारतीय स्टेट बैंकअपने ग्राहकों के लिए के लिए कई ग्राहक सेवा नंबर हैं, जो आपकी आवश्यकता के अनुसार भिन्न होते हैं। कुछ मुख्य नंबर निम्न प्रकार हैं ।
- सभी पूछताछ के लिए: 1800 1234 या 1800 2100 (टोल-फ्री)
- 24×7 ग्राहक सेवा: 080-2659 9990
- व्हाट्सएप सहायता: 90226 90226
- अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन की रिपोर्टिंग के लिए: 94491 12211
Q. 2 मैं किस नंबर पर अपने खाते की धनराशि की जानकारी प्राप्त कर सकता हूं?
Ans: यदि आप अपनी खाते की धनु राशि की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए ग एमध्य का उपयोग कर सकते हैं । :
- आईवीआर मेन्यू का उपयोग करके: 1800 1234 या 1800 2100 पर कॉल करें और “1” दबाएं।
- एसबीआई योनो ऐप या इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना।
- अपना मोबाइल नंबर बैंक में पंजीकृत करा के “BAL” को 92237 66666 पर कॉल या एसएमएस कर के।
Q. 3 मैं अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहता हूं, तो मुझे किस नंबर पर कॉल करना चाहिए?
Ans: यदिआपकाएटीएम कार्ड खो गया है या कुछ प्रॉब्लम है तोआप अपना एटीएम कार्ड, यूपीआई या इंटरनेट बैंकिंग को ब्लॉक करने के लिए SBI Customer Care Number 1800 1234 / 1800 2100 पर कॉल कर सकते हैं और “0” दबा सकते हैं।
Q. 4 क्या भारतीय स्टेट बैंक के पास हिंदी में ग्राहक सेवा उपलब्ध है?
Ans: जी हां दोस्तों भारतीय स्टेट बैंकअपनी ग्राहक सेवा में हिंदी सहित कई भाषाओं का समर्थन करता है। आप कॉल करते समय वांछित भाषा का चयन कर सकते हैं या हिंदी में बात करने का अनुरोध कर सकते हैं।
Q. 5 मैं एसबीआई से अन्य किस प्रकार से संपर्क कर सकता हूं?
Ans: आप एसबीआई से इन तरीकों से भी संपर्क कर सकते हैं:
- एसबीआई की वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाकर।
- अपनी निकटतम एसबीआई शाखा का दौरा करना।