Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan 2024: Eligibility, Documents, Benefits, Apply Online & Status

राजस्थान के ऐसे युवा जो ठीक-ठाक पढ़ाई करने के बावजूद अभी तक बेरोजगारी की स्थिति से जूझ रहे हैं, उनके लिए सरकार एक बहुत अच्छी खबर लेकर आई है। राजस्थान सरकार ऐसे पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों तथा युवतियों के लिए 4000 रुपए तथा 4500 रुपए तक का बेरोजगारी भत्ता दे रही है। इस योजना का नाम बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान (Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan) है।
जो बेरोजगार लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनको नौकरी ढूंढने में सक्षम बनाने तथा उनके कौशल विकास पर काम कर रही है। यदि आप इस बेरोजगारी भत्ता योजना के अन्य सभी लाभों तथा आवेदन प्रक्रिया को जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
CM Kisan Shiksha Protsahan Yojana
Rajasthan Free Food Packet Yojana
Mukhyamantri Nishulk Dava Yojana
बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान क्या है? (Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Kya Hai?)
राजस्थान सरकार ने अपने राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को डायरेक्ट वित्तीय सहायता देने के लिए राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना (Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan) की शुरुआत की थी। जिसके माध्यम से बेरोजगार पुरुषों को 3000 रुपए प्रति महीने के हिसाब से बेरोजगारी भत्ता दिया जाता था।
यह भत्ता महिलाओं तथा ट्रांसजेंडर लोगों के लिए 3500 रुपए प्रति महीने था। बाद में सरकार ने इसमें 1000 रुपए की बढ़ोतरी करके इस भत्ते की राशि को क्रमशः 4000 रुपए तथा 4500 रुपए कर दिया। इस प्रकार वर्तमान समय में बेरोजगार युवकों को 4000 रुपए प्रति महीने तथा युवतियों और ट्रांसजेंडर समुदाय के बेरोजगार लोगों को 4500 रुपए प्रति महीने दिए जाते हैं।
एक ऐसा राज्य जहां बेरोजगारी की दर वर्ष 2023 में लगभग 26.35% थी, वहां इस तरह की योजनाओं का लागू होना बहुत ही जरूरी भी है। क्योंकि नौकरियों की संख्या, जनसंख्या वृद्धि दर के हिसाब से लगातार कम हो रही है। ऐसे में Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan 2024 के युवाओं को नौकरी ढूंढने में मदद करने से लेकर उनकी कुछ बुनियादी जरूरत को पूरा करेगी। प्रत्येक पात्र बेरोजगार युवा को इस योजना का लाभ 2 साल तक दिया जाएगा ।
Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan 2024: Overview
आर्टिकल का नाम | Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana |
किसने शुरू किया | राजस्थान सरकार ने |
वर्ष | 2024 |
योजना का उद्देश्य | राज्य के बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना। |
लाभार्थी | राजस्थान के बेरोजगार युवा |
आवेदन का तरीका | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in/ |
बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान के लिए पात्रता (Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Eligibility)
- आवेदक को राजस्थान का निवासी होना चाहिए।
- लाभ देने के लिए आवेदक को कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य है तथा इसके बाद वह किसी डिग्री यह डिप्लोमा कोर्स के लिए अध्यनरत हो।
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।
- परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक ना हो।
- एक परिवार से अधिकतम दो सदस्य ही इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
- आवेदक के पास भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो।
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज (Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Document List)
- आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र
- जन आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज जैसे- मार्कशीट
- SSO आईडी
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान के लाभ तथा विशेषताएं (Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Benefits & Key Feature)
- यह योजना प्रत्येक पात्र बेरोजगार पुरुष को 4000 रूपए प्रति महीना तथा महिला एवं ट्रांसजेंडर समुदायों को 4500 रुपए प्रति महीना की धनराशि प्रदान करती है।
- यह समस्त धनराशि प्रत्येक लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से भेजी जाती है।
- योजना का लाभ लाभार्थी केवल 2 साल तक ले सकेंगे।
- बेरोजगारी भत्ता योजना से बेरोजगार युवाओं का मानसिक तनाव कम होगा।
- रोजगार न मिलने की स्थिति में यह योजना बेरोजगार लोगों की आर्थिक तथा सामाजिक स्थिति में सुधार करेगी।
- इसके माध्यम से सभी पात्र लोगों को 3 महीने का कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
- इसके साथ ही यह योजना कई कंपनियों में Internship का मौका भी देती है।
- प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सभी लाभार्थियों को सर्टिफिकेट या प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।
बेरोजगारी भत्ता योजना राजस्थान के लिए आवेदन कैसे करें? (Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Apply Online)
Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana 2024 का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा इसके लिए-
- सबसे पहले कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जिसका लिंक ऊपर टेबल में दिया है।
- होम पेज पर आपको नीचे की तरफ Job Seeker का Segment दिखाई देगा।
- इस Segment में Apply for Unemployment Allowance के ऑप्शन पर CLICK कर दें।
- यदि ऐसा कोई ऑप्शन अभी नहीं मिल रहा है तो ऐसा हो सकता है कि कुछ समय के लिए आवेदन बंद कर दिए गए हो, लेकिन इसे दोबारा जरूर शुरू किया जाएगा।
- इसके बाद अगले पेज पर आपको अपनी SSO आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना होगा।
- आईडी पासवर्ड दर्ज करने के पश्चात दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और लॉग इन पर CLICK कर दें।
- अब अगले पेज पर Employment Application पर CLICK करें।
- CLICK करते ही आपके सामने राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का फॉर्म आ जाएगा।
- इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड कर दें।
- अंत में सबमिट बटन पर CLICK कर दें।
- इस तरह आप राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे
Note- इसके अलावा आप जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरकर उसकी रजिस्ट्रेशन आईडी का उपयोग करके SSO पोर्टल के माध्यम से Unemployment Allowance अर्थात बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार इन दोनों प्रक्रिया में से किसी एक का प्रयोग कर सकते हैं।
अपने आवेदन की स्थिति कैसे देखें? (Berojgari Bhatta Yojana Rajasthan Status Check)
योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा इसके लिए-
- आवेदन की स्थिति देखने के लिए कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर जॉब सीकर वाले क्षेत्र में Unemployment Allowance पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही ड्रॉप डाउन मेनू में Check Status का विकल्प मिलेगा, जिस पर CLICK कर दें।
- अब नए पेज पर आपको अपना जॉब सीकर रजिस्ट्रेशन नंबर तथा जन्म तिथि या मोबाइल नंबर में से किसी एक को दर्ज करना होगा।
- सभी जानकारी को सही से दर्ज करके Search पर CLICK कर दें।
- CLICK करते ही आपकी स्क्रीन पर बेरोजगारी भत्ता योजना में आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी।