Meri Yojana

Gujarat E Samaj Kalyan 2024: Eligibility, Registration, Login, Apply Online & Status

e samaj kalyan

नमस्कार दोस्तों Meri yojana.com में आप सभी का स्वागत है। आज हम चर्चा करने वाले हैं गुजरात सरकार के सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्मेंट द्वारा शुरू किए गए Gujarat E Samaj Kalyan के बारे में। इस पोर्टल की शुरुआत गुजरात सरकार और गुजरात सरकार के सोशल जस्टिस विभाग द्वारा मिलकर की गई है। 

E Samaj Kalyan के माध्यम से संपूर्ण गुजरात के पिछड़े हुए वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े हुए बैकवर्ड क्लासेस, माइनॉरिटी कम्युनिटीज ,फिजिकल और मेंटली डिसएबल लोगों के लिए वेलफेयर स्कीम का संचालन किया जाता है । आज के इस लेख में हम आपको E Samaj Kalyan Gujarat के बारे में विस्तारित वर्णन उपलब्ध कराने वाले हैं ताकि आप पोर्टल के बारे में विशेष रूप से जान सके तो चलिए शुरू करते हैं।

 Laptop Sahay Yojana

 Manav Kalyan Yojana

 Ration Card Gujarat

 Mafat Plot Yojana

Quick Point of E Samaj Kalyan 

पोर्टल  ई समाज कल्याण (E Samaj Kalyan)
राज्य गुजरात
विभाग सम्पूर्ण गुजरात का सामाजिक विभाग
उद्देश्य गुजरात राज्य के नागरिकों को योजनाओं के लाभ एक ही छत के निचे उपलब्ध करवाना
लाभार्थी शेड्यूल कास्ट, डेवलपिंग कास्ट, छात्र छात्रएं, आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्ति, निराश्रितजन, वृद्धजन,सफाई कर्मचारी, विकलांगजन
योजनाएं लोन, छात्रवृत्ति,आर्थिक सहायता, फ़ंड उपलब्धि, ngo ,चाइल्ड केयर फ़ंड, सामूहिक विवाह
पोर्टल स्थिति सक्रिय
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
पोर्टल भाषा इंग्लिश और गुजराती
पोर्टल साइट https://esamajkalyan.gujarat.gov.in/

गुजरात ई समाज कल्याण क्या है? ( Gujarat E Samaj Kalyan Kya hai? )

गुजरात सरकार और गुजरात सोशल जस्टिस एंड एंपावरमेंट डिपार्मेंट द्वारा शुरू किया गया यह E Samaj Kalyan संपूर्ण गुजरात राज्य की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद नागरिक तक पहुंचाने के लिए शुरू किया गया है। 

गुजरात ई समाज कल्याण के पोर्टल को गुजरात सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर के साथ मिलकर विकसित किया है । इस पोर्टल के माध्यम से गुजरात सरकार राज्य के पिछड़े वर्ग तथा जरूरतमंद लोगों तक सारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने की कोशिश करती है।

सरकार द्वारा शुरू किए गए E Samaj Kalyan पर वंचित समाज के वंचित वर्ग ,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग  विकलांग ,मानसिक रूप से कमजोर ,अल्पसंख्यक समुदाय ,शारीरिक रूप से कमजोर तथा पिछड़े हुए निराश्रित लोग ,बुजुर्ग ,भिखारी, अनाथ लोगों को  इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न लाभ पहुंचाने की कोशिश की जाती है। समाज के पिछड़े वर्ग के उत्थान की दिशा में इस पोर्टल की शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से विभिन्न सेवाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिक तक पहुंचाया जाता है।

E Samaj Kalyan के लाभ और विशेषताएं (E Samaj Kalyan Key Feature & Benefits)

  • गुजरात E Samaj Kalyan के लाभ और विशेषताओं की बात करें तो यह पोर्टल संपूर्ण गुजरात के पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए शुरू किया गया है।
  • इस E Samaj Kalyan Portal के माध्यम से पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति जनजाति तथा आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्र से आने वाले लोगों को सारी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कोचिंग के लिए भी सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
  • पोर्टल पर पिछड़ा वर्ग से आने वाले छात्र-छात्राएं कोचिंग के लिए लोन हेतु भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल के माध्यम से जरूरतमंद छात्राओं को विदेशों में पढ़ने के लिए भी लोन उपलब्ध कराया जाता है।
  • गुजरात ई समाज कल्याण के पोर्टल माध्यम से समूहिक लग्न अर्थात सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं का भी संचालन किया जाता है।
  • इस पोर्टल पर पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए पशुपालन योजनाओं के लिए लोन भी उपलब्ध करवाया जाता है।
  • इस E Samaj Kalyan Portal के माध्यम से सामाजिक शिक्षण शिविर 11वीं तथा 12वीं की ट्यूशन की फीस चुकाने के लिए भी महत्वपूर्ण प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है।
  • इस E Samaj Kalyan के माध्यम से पशु कल्याण विभाग द्वारा भी विभिन्न प्रकार की लोन स्कीम पशुपालकों को उपलब्ध कराई जाती हैं।
  • E Samaj Kalyan के पोर्टल पर शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग छात्र-छात्राओं को भी विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की जाती है।
  •  पोर्टल पर हैंडिकैप्ड तथा शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को मुफ्त उपचार तथा मुफ्त प्रोस्थेटिक अंग अथवा नकली अंग भी उपलब्ध कराए जाते हैं ।
  • Gujarat E Samaj Kalyan Portal के माध्यम से विकलांग लोग अपने खुद के कल्याण के लिए लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • पोर्टल पर मानासिक रूप से विकलांग लोगों के लिए भी विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे वे भी आत्मनिर्भर बन सके।
  • इस पोर्टल के माध्यम से अनाथ, निराश्रित और बुजुर्ग लोगों के उत्थान के लिए भी विभिन्न प्रकार के योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
  • पोर्टल पर ओल्ड एज होम तथा अनाथालयूम में रहने वाले लोगों के लिए भी विभिन्न प्रकार की मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।

E Samaj Kalyan का उद्देश्य (E Samaj Kalyan Objective)

Gujarat E Samaj Kalyan के माध्यम से संपूर्ण गुजरात राज्य में जरूरतमंद व्यक्ति तक सभी योजनाओं का लाभ पहुंचचाने की कोशिश की जा रही है । इस पोर्टल पर समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जाता है। जिसके माध्यम से संपूर्ण गुजरात के वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है । 

इस E Samaj Kalyan Portal के माध्यम से गुजरात के छात्र-छात्राओं को भी विभिन्न प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने की कोशिश की जा रही है। पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की योजनाओं और परियोजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिससे गुजरात राज्य के सभी निवासी बिना किसी झंझट और बिना की सुविधा के सभी योजनाओं का लाभ उठा सके।

जैसा कि हम सब जानते हैं प्रत्येक राज्य में ऐसे कई सारे जरूरतमंद लोग रहते हैं जिन्हें समय-समय पर वित्तीय सुविधाओं की आवश्यकता पड़ती है। वहीं राज्य सरकार भी यह सुनिश्चित करती है कि राज्य में रहने वाले गरीब वंचित वर्ग तथा निराश्रित लोग इसके अलावा प्रवासी मजदूर तथा आर्थिक रूप से पिछड़े हुए लोग पिछड़ी जनजाति तथा छात्र-छात्राओं को समय-समय पर विभिन्न प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

इन्हीं सारी सुविधाओं को एक छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए गुजरात E Samaj Kalyan Portal की शुरुआत की गई । ताकि जरूरतमंद व्यक्ति बिना किसी दफ्तरों के चक्कर लगाए सारी सुविधाओं का लाभ एक ही पोर्टल के माध्यम से उठा सके।

 E Samaj Kalyan के पोर्टल पर समाज के विभिन्न वर्गों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं और परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजना और परियोजनाओं के माध्यम से कोशिश की जा रही है के जरूरतमंद नागरिक को जोड़ा जा सके और उन्हें सारी सुविधाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा सके।

इस पोर्टल पर Director Scheduled Caste Welfare, Director Developing Castes Welfare & Director Social Defense जैसी विभिन्न सुविधाएं शुरू की गई है । इन सभी सुविधाओं के अंतर्गत अलग-अलग वर्ग के लोगों को विभिन्न प्रकार की परियोजनाओं से जोड़ने की कोशिश की जा रही है।  जिससे की समाज के सभी वर्ग के नागरिक को बेहतर अवसर और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके

 E Samaj Kalyan के पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं (Service Available On E Samaj Kalyan Portal)

 गुजरात ई कल्याण पोर्टल पर निम्नलिखित सुविधाओं का संचालन किया जा रहा है

  •  डायरेक्टर शेड्यूल कास्ट वेलफेयर
  •  डायरेक्टर डेवलपिंग कास्ट वेलफेयर 
  • डायरेक्टर सोशल डिफेंस वेलफेयर 
  • गुजरात सफाई कामदार डेवलपमेंट कॉरपोरेशन 
  • गुजरात स्टेट हैंडिकैप्ड दिव्यांग फाइनेंस एंड डेवलपमेंट 
  • गुजरात अनरिजर्व्ड एजुकेशन एंड इकोनॉमिकल डेवलपमेंट

E Samaj Kalyan डायरेक्टर शेड्यूल कास्ट वेलफेयर विभिन्न योजनाएं (Director Schedule Caste Welfare Various E Samaj Kalyan Yojana)

E Samaj Kalyan डायरेक्टर शेड्यूल कास्ट वेलफेयर विभाग के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षण के अवसर मिल सके। डायरेक्टर शेड्यूल केस वेलफेयर के अंतर्गत निम्नलिखित E Samaj Kalyan Yojana का संचालन किया जा रहा है।

E Samaj Kalyan डायरेक्टर डेवलपिंग कास्ट वेलफेयर योजनाएं (Director Developing Caste Welfare E Samaj Kalyan Yojana)

Gujarat E Samaj Kalyan पर डेवलपिंग कास्ट के लिए भी विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत निम्नलिखित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

  • कोचिंग अस्सिटेंस स्कीम फॉर प्रे प्रिपरेशन रिक्रूटमेंट 
  • कोचिंग असिस्टेंट फ्री स्कीम फॉर एक्जाम प्रिपरेशन 
  • कमर्शियल पायलट योजना
  • डीसी आदर्श निवासी शाला एडमिशन
  • डीसी गवर्नमेंट छात्रालय एडमिशन
  • लोन फॉर फॉरेन स्टडी 
  • मानव गरिमा योजना 
  • पंडित दीनदयाल आवास योजना 
  • रवि शंकर महाराज अवार्ड योजना 
  • स्टूडेंट असिस्टेंट कोचिंग क्लास( आईआईएम cet, निफ्ट ,आईईएलटीएस ,टाफेल ओर ग्रे)
  • स्टूडेंट असिस्टेंट  कोचिंग क्लास neet jee यूजीसीईटी 
  • नालंदा अवार्ड सोशल एजुकेशन कैंप 
  • सात फेरा समूह लग्न योजना

E Samaj Kalyan डायरेक्टर सोशल डिफेंस योजनाएं (E Samaj Kalyan Director Social Defense Schemes)

Gujarat E Samaj Kalyan के पोर्टल पर सोशल डिफेंस के विभाग द्वारा भी विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की गई है जिसमें निम्नलिखित सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है

  • दिव्यांग लग्न सहाय 
  • पोस्ट पेरेंट्स ऑफ आईडी एंड ट्रेवल पास
  • प्रोस्थेटिक एड एंड अप्लायंसेज 
  • संत सूरदास योजना 
  • अकोमोडेशन फैसिलिटी फॉर सीनियर सिटीजन 
  • ओल्ड एज होम अपील वेलफेयर 
  • पैरंट एंड सीनियर सिटीजन वेलफेयर 
  • पेरेंट्स एंड सीनियर सिटिजन रजिस्ट्रेशन
  •  एनजीओ वर्किंग फॉर डिसेबल्ड पर्सन 
  • रजिस्ट्रेशन of एनजीओ वर्किंग फॉर गुजरात चाइल्ड केयर

गुजरात सफाई कामदार डेवलपमेंट कॉरपोरेशन योजनाएं (Gujarat Safai Kamdar Development Corporation E Samaj Kalyan Yojana)

Gujarat E Samaj Kalyan के पोर्टल अंतर्गत गुजरात सफाई कामदार डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से भी विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है यह योजना इस प्रकार से है।

  • डेरी यूनिट 
  • पशुपालन योजनाएं 
  • डेरी यूनिट पशुपालन एग्रीमेंट योजनाएं
  •  महिला अधिकारिता योजना 
  • महिला समृद्धि योजना 
  • माइक्रो क्रेडिट फाइनेंस योजनाएं 
  • टर्म लोन योजनाएं 
  • व्हीकल लोन योजनाएं
  •  डॉ आंबेडकर सफाई कामदार आवास योजना महिला अधिकारी योजना 
  • प्राइस स्कीम फॉर सफाई कामदार एंड देयर चिल्ड्रन

गुजरात स्टेट हैंडिकैप्ड दिव्यांग फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन योजनाएं (Gujarat State Handicapped Divyang Finance and Development Corporation Schemes)

गुजरात E Samaj Kalyan Portal पर गुजरात स्टेट हैंडिकैप्ड दिव्यांग लोगों के लिए भी फाइनेंस एंड  डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है यह योजना इस प्रकार से है

  • दिव्यांगजन टर्म लोन योजना 
  • दिव्यांगजन स्वालंबन योजना 
  • एचडीएफसी दिव्यांगजन लोन योजना

गुजरात अनरिजर्व्ड एजुकेशन एंड इकोनॉमिकली डेवलपमेंट कॉरपोरेशन योजनाएं (Gujarat Unreserved Education and Economic Development Corporation Schemes)

गुजरात अनारक्षित एजुकेशन और इकोनॉमिकल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन योजना के अंतर्गत निम्नलिखित योजनाओं का संचालन किया जा रहा है

  • एजुकेशनल स्टडी लोन 
  • एजुकेशनल स्टडी लोन सेकंड लेवल 
  • सेल्फ एंप्लॉयमेंट स्कीम लोन 
  • फॉरेन स्टडी लोन 
  • फॉरेन स्टडी लोन सेकंड लेवल

Gujarat E Samaj Kalyan पर पंजीकरण प्रक्रिया (E Samaj Kalyan Gujarat Registration)

गुजरात E Samaj Kalyan Gujarat Registration करने के लिए आवेदन  को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

  • सबसे पहले E Samaj Kalyan Gujarat Registration के लिए आवेदक को गुजरात ई समाज कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

e samaj kalyan

  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को न्यू यूजर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • न्यू यूजर के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को यहां पंजीकरण करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

e samaj kalyan gujarat registration

  •  पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करने के पश्चात आवेदक को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आवेदक को कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आवेदन इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेता है।

E Samaj Kalyan लॉगिन प्रक्रिया (E Samaj Kalyan Login)

गुजरात E Samaj Kalyan Portal पर लॉगिन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  •  सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  •  आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर आवेदक को लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आवेदन को सारा जरूरी विवरण भरकर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।

e samaj kalyan Login

  • पोर्टल पर लोगिन करते ही आवेदन गुजरात की समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत शुरू की गई सारी योजनाओं का लाभ उठा सकता है।

E Samaj Kalyan आवेदन स्थिति (E Samaj Kalyan Application Status)

गुजरात ई समाज कल्याण के पोर्टल पर आवेदक यदि किसी योजना के अंतर्गत आवेदन कर चुका है और उसे आवेदन स्थिति देखनी है तो आवेदन को E Samaj Kalyan Application Status निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

  • सबसे पहले E Samaj Kalyan Application Status के लिए आवेदक को गुजरात की समाज कल्याण पोर्टल के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।

e samaj kalyan portal

  • आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आवेदक को आवेदन स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदन स्थिति के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक के सामने एक नया पेज आ जाता है आवेदक को यहां एप्लीकेशन नंबर ,जन्म तारीख जैसे विवरण भरने होंगे।

e samaj kalyan application status

  • जरूरी विवरण करने के पश्चात आवेदन को प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • प्रोसीड के विकल्प पर क्लिक करते ही आवेदक ने जिस योजना के अंतर्गत आवेदन किया था उसे योजना की आवेदक स्थिति आवेदक के सामने आ जाती है।

Gujarat E Samaj Kalyan एनजीओ पंजीकरण प्रक्रिया (E Samaj Kalyan NGO Registration Process)

गुजरात ई समाज कल्याण के पोर्टल पर आप एनजीओ के रूप में भी पंजीकरण करवा सकते हैं। इस पोर्टल पर आप अपने डिस्ट्रिक्ट के एनजीओ का पंजीकरण कर समाज सेवा में भी हाथ बंटा सकते हैं। एनजीओ पंजीकरण पूरी करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

  •  सबसे पहले आपको गुजरात E Samaj Kalyan Portal के अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको एनजीओ पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

e samaj kalyan gujarat

  • एनजीओ पंजीकरण के लिए आपको  न्यू रजिस्ट्रेशन का विकल्प चुनना होगा।
  • यहां आपको एक फार्म उपलब्ध कराया जाएगा।

e samaj kalyan yojana

  •  इस फॉर्म को आपको सावधानीपूर्वक भरना होगा और ओटीपी सत्यापित करना होगा।
  •  ओटीपी सत्यापित करते ही आपका एनजीओ पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

गुजरात की समाज कल्याण पर सिटीजन हेल्प मैन्युअल (Citizen Help Manual on Social Welfare of Gujarat)

E Samaj Kalyan Gujarat पर यदि आपको किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अथवा आप इस पोर्टल के बारे में विस्तारित रूप से जानना चाहते हैं तो आप सिटीजन हेल्प मैन्युअल को भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

\E Samaj Kalyan Gujarat के पोर्टल पर उपलब्ध करवाये इस मैन्युअल को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सिटीजन हेल्प मैन्युअल डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

  • सबसे पहले आपको गुजरात ई समाज कल्याण पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  •  आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आपको सिटीजन हेल्प मैन्युअल केमिकल पर क्लिक करना होगा।
  • इस विकल्प पर क्लिक करते ही आप सिटीजन हेल्प मैन्युअल का पीडीएफ फॉर्मेट अपने फोन पर डाउनलोड कर लेते हैं।
  •  इस हेल्प मैनुअल के माध्यम से आप गुजरात ई समाज कल्याण पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न जानकारियां का लाभ उठा सकते हैं तथा विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन भी कर सकते हैं।

Gujarat E Samaj Kalyan एनजीओ वर्किंग फॉर डिसेबल्ड पीपल  (E Samaj Kalyan NGO Working for Disabled People)

E Samaj Kalyan के पोर्टल पर आप एनजीओ वर्किंग फॉर डिसेबल्ड पीपल भी देख सकते हैं। इस पोर्टल पर आपको संपूर्ण गुजरात में डिसएबल पीपल अर्थात विकलांग लोगों के लिए ngo का संपूर्ण विवरण उपलब्ध करवाया गया है। 

इस विकल्प के अंदर आप संपूर्ण एनजीओ के रजिस्ट्रेशन नंबर एनजीओ का नाम उनका पता ,ngoकौन से जिले में है कौन से  तालुका में है और ngo कौन सी तारीख पर शुरू हुआ है तथा एनजीओ का सर्टिफिकेट कौन सी तारीख तक वैलिड है इस बारे में संपूर्ण विवरण भी प्राप्त हो जाता है। इन एनजीओ का विवरण देखने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी

  • सबसे पहले आपको गुजरात ई समाज पोर्टल पर जाना होगा ।
  • गुजरात ई समाज पोर्टल के होम पेज पर आपको एनजीओ वर्किंग फॉर डिसएबल पीपल का विकल्प दिखाई देगा आपको उस विकल्प को क्लिक करना होगा ।
  • इस विकल्प को क्लिक करते ही आपके सामने ngo की एक पूरी सूची आ जाती है ।
  • इस सूची में आप संपूर्ण गुजरात राज्य के विभिन्न जिलों और विभिन्न तालुकाओं के ngo का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

E Samaj Kalyan संपर्क विवरण (E Samaj Kalyan Contact Details)

गुजरात ई समाज कल्याण के माध्यम से अलग-अलग विभागों के डायरेक्टर्स को संपर्क कर सकते हैं । इस विकल्प के माध्यम से आप 

  • डायरेक्टर शेड्यूल कास्ट वेलफेयर
  •  डायरेक्टर डेवलपिंग कास्ट वेलफेयर,
  •  डायरेक्टर सोशल डिफेंस ,
  • गुजरात सफाई कामदार डेवलपमेंट कॉरपोरेशन 
  • गुजरात स्टेट हैंडीकैप्ड फाइनेंस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन 
  • गुजरात अनरिजर्व एजुकेशन एंड इकोनॉमिकल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन 

विभागों के अलग-अलग अधिकारियों को संपर्क कर सभी योजनाओं की सारी जानकारी तथा सारे विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकते हैं। इन अधिकारियों को संपर्क करने के लिए आप उनके संपूर्ण विवरण को आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं । संपर्क विवरण देखने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया पूरी करनी होगी 

  • सबसे पहले आपको E Samaj Kalyan के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पोर्टल के होम पेज पर आपको कांटेक्ट अस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  •  कांटेक्ट अस के विकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने संपूर्ण विभागों की एक लिस्ट आ जाती है।
  •  इस विभाग लिस्ट के अंतर्गत आप जिस विभाग के जिस अधिकारी को संपर्क करना चाहते हैं आप उस जिला के अधिकारी को संपर्क कर सकते हैं।

Conclusion of E Samaj Kalyan

इस प्रकार E Samaj Kalyan के माध्यम से संपूर्ण गुजरात राज्य के शेड्यूल कास्ट डेवलपिंग का इकोनॉमिकली पिछड़ी हुई वर्ग माइनॉरिटी कम्युनिटीज शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्ति तथा विभिन्न जाति जनजाति तथा निराश्रितों गरीब और अनाथ लोगों को विभिन्न योजनाओं परियोजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। 

इस पोर्टल के माध्यम से विभिन्न वर्ग के लोगों को विभिन्न योजनाएं के माध्यम से लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आवेदन करने की पूरी सुविधा उपलब्ध कराई गई है । वहीं आवेदन करने के पश्चात आवेदन स्थिति देखने का भी संपूर्ण विवरण इस पोर्टल पर उपलब्ध करवाया गया है। कुल मिलाकर गुजरात ई समाज कल्याण पोर्टल के माध्यम से संपूर्ण गुजरात के सामाजिक कल्याण को सुनिश्चित किया जा रहा है।

FAQs of E Samaj Kalyan

✔️ गुजरात ई समाज कल्याण क्या है?

गुजरात ई समाज कल्याण पोर्टल के माध्यम से संपूर्ण गुजरात राज्य में पिछड़ी जनजाति जाति शेड्यूल कास्ट डेवलपिंग का आर्थिक रूप से कमजोर पिछड़े वर्ग तथा शारीरिक रूप से विकलांग मानसिक रूप से विकलांग निराश्रित अनाथ तथा वृद्ध जनों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाता है।

✔️ गुजरात ई समाज कल्याण के माध्यम से कौन-कौन सी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है?

इस पोर्टल के माध्यम से शेड्यूल कास्ट योजनाएं, डेवलपिंग कास्ट योजनाएं ,सोशल डिफेंस योजनाएं ,कॉरपोरेशन लेवल पर सफाई कामदार ,दिव्यांग लोगों के लिए योजनाएं तथा अनारक्षित लोगों के लिए विभिन्न प्रकार की एजुकेशनल और इकोनॉमिकली योजनाएं संचालित की जा रही है।

✔️ Gujarat E Samaj Kalyan के माध्यम से शेड्यूल कास्ट वेलफेयर के अंतर्गत 11वीं 12वीं के छात्रों के लिए कौन सी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है?

गुजरात ई समाज कल्याण पोर्टल के अंतर्गत शेड्यूल कास्ट वेलफेयर के अंतर्गत माध्यम से 11वीं और 12वीं ट्यूशन सहाय योजना का संचालन किया जा रहा है।

✔️ गुजरात ई समाज कल्याण पर संपूर्ण गुजरात राज्य के पिछड़ी हुई जनजाति के लिए कौन सी विवाह योजना का संचालन किया जा रहा है ?

गुजरात ई कल्याण पोर्टल पर संपूर्ण गुजरात राज्य में पिछड़ी जनजाति जाति के विवाह के लिए सात फेरा समूह लग्न योजना का संचालन किया जा रहा है।

✔️ गुजरात ई समाज कल्याण पर क्या छात्रों को फॉरेन स्टडी लोन की उपलब्धि कराई जाती है?

जी हां इस पोर्टल के माध्यम से डेवलपिंग कास्ट वेलफेयर और कास्ट शेड्यूल कास्ट वेलफेयर के अंतर्गत छात्रों को फॉरेन स्टडी लोन उपलब्ध कराया जाता है।

✔️ ई समाज कल्याण पर दिव्यांग जनों के लिए कौन-कौन सी योजना का संचालन किया जा रहा है?

Gujarat E Samaj Kalyan के पोर्टल पर दिव्यांग जनों के लिए चिकित्सा संबंधित योजनाएं, दिव्यांग लग्न योजनाएं ,दिव्यांग जनों को बिजनेस लोन योजनाएं ,दिव्यांग लोगों के लिए चाइल्ड केयर फंड ,दिव्यांग लोगों के लिए एनजीओ वर्किंग योजनाएं तथा प्रोस्थेटिक और कृत्रिम अंगों की सुविधाओं हेतु विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।

Other Yojana:

  • All Posts
  • Admit Card
  • Agra
  • Agriculture & Farmer Yojana
  • Agriculture Yojana
  • Ahmedabad
  • Amritsar
  • Andaman and Nicobar Islands Ration Card
  • Andaman and Nicobar Islands Sarkari Yojana
  • Andhra Pradesh Ration Card
  • Andhra Pradesh Sarkari Yojana
  • Arunachal Pradesh Ration Card
  • Arunachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Assam Ration Card
  • Assam Sarkari Yojana
  • Aurangabad
  • Banking Yojana
  • Bengaluru
  • Bhopal
  • Bihar Ration Card
  • Bihar Sarkari Yojana
  • Business Fund Yojana
  • Central Government Sarkari Yojana
  • Chandigarh Ration Card
  • Chandigarh Sarkari Yojana
  • Chemical & Fertilizer Yojana
  • Chennai
  • Chhattisgarh Ration Card
  • Chhattisgarh Sarkari Yojana
  • Coimbatore
  • Commerce & Industry Yojana
  • CSC Digital Seva Portal
  • Dadra & Nagar Haveli Sarkari Yojana
  • Daman & Diu Ration Card
  • Daman & Diu Sarkari Yojana
  • Delhi Ration Card
  • Delhi Sarkari Yojana
  • Education & Learning Yojana
  • Education Yojana
  • Entrepreneur Yojana
  • Faridabad
  • Finance & Banking Yojana
  • Finance Yojana
  • Forest & Climate Yojana
  • Goa Ration Card
  • Goa Sarkari Yojana
  • Gramin Vikas Yojana
  • Gujarat Ration Card
  • Gujarat Sarkari Yojana
  • Guwahati
  • Haryana Ration Card
  • Haryana Sarkari Yojana
  • Health & Wellness Yojana
  • Himachal Pradesh Ration Card
  • Himachal Pradesh Sarkari Yojana
  • Hyderabad
  • Indore
  • IT & Technology Yojana
  • Jaipur
  • Jammu and Kashmir Ration Card
  • Jammu and Kashmir Sarkari Yojana
  • Jamshedpur
  • Jharkhand Ration Card
  • Jharkhand Sarkari Yojana
  • Jodhpur
  • k
  • Karnataka Ration Card
  • karnataka Sarkari Yojana
  • Kerala Ration Card
  • Kerala Sarkari Yojana
  • Kisan Vikas Yojana
  • Kochi
  • Kolkata
  • Ladakh Ration Card
  • Ladakh Sarkari Yojana
  • Lakshadweep Ration Card
  • Lakshadweep Sarkari Yojana
  • Law & Justice Yojana
  • Lucknow
  • Ludhiana
  • Madhya Pradesh Ration Card
  • Madhya Pradesh Sarkari Yojana
  • Maharashtra Ration Card
  • Maharashtra Sarkari Yojana
  • Mangaluru
  • Manipur Ration Card
  • Manipur Sarkari Yojana
  • Meerut
  • Meghalaya Ration Card
  • Meghalaya Sarkari Yojana
  • Mizoram Ration Card
  • Mizoram Sarkari Yojana
  • MSME Schemes Yojana
  • Mumbai
  • Nagaland Ration Card
  • Nagaland Sarkari Yojana
  • Nagpur
  • Nasik
  • New Delhi
  • Odisha Ration Card
  • Odisha Sarkari Yojana
  • Parivahan
  • Patna
  • PM Awas Yojana
  • PM Kisan Yojana
  • PM Kishan Yojana
  • PM Modi Yojana
  • PM Rojgar Yojana
  • Puducherry Ration Card
  • Puducherry Sarkari Yojana
  • Pune
  • Punjab Ration Card
  • Punjab Sarkari Yojana
  • Rajasthan Ration Card
  • Rajasthan Sarkari Yojana
  • Rajkot
  • Ration Card
  • Rural Yojana
  • Sarkari Yojana
  • Sarkari Yojana Notification
  • Scholarship Yojana
  • Sikkim Ration Card
  • Sikkim Sarkari Yojana
  • State Wise Sarkari Yojana
  • Student Yojana
  • Surat
  • Tamil Nadu Ration Card
  • Tamil Nadu Sarkari Yojana
  • Telangana Ration Card
  • Telangana Sarkari Yojana
  • The Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu Ration Card
  • Tripura Ration Card
  • Tripura Sarkari Yojana
  • Uncategorized
  • Urban Yojana
  • Uttar Pradesh Ration Card
  • Uttar Pradesh Sarkari Yojana
  • Uttarakhand Ration Card
  • Uttarakhand Sarkari Yojana
  • Vadodara
  • Varanasi
  • Vishakhapatnam
  • West Bengal Ration Card
  • West Bengal Sarkari Yojana